पतंजलि क्रेडिट कार्ड:- नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एक और नयी जानकारी लेकर आ गए हैं। पतंजलि ने हाल ही में 2 नए Credit Cards को Launch किया है। पतंजलि भारत देश की एक बहुत ही बड़ी Brand हैं। जो कि हमेशा लोगो के लिए कुछ न कुछ नया करती रहती हैं।
पतंजलि के Founder बाबा रामदेव जी का कहना है कि हमें स्वदेशी वस्तु का प्रयोग करना चाहिए और “Go Local For Vocal” हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्धारा कथित उद्देश्य है। ऐसे में आप लोगो की सुविधा के लिए रामदेव बाबा जी के द्वारा Patanjali Credit Card लांच किया जा रहा हैं।
Patanjali Credit Card अन्य कार्ड्स की तुलना में आपको बहुत सारी सुविधाएँ देने वाला हैं। रामदेव बाबा ने इस Credit Card को बनाने के लिए Punjab National Bank के साथ Collaboration करके Patanjali Credit Card को स्वदेशी बनाया है ताकि Middle Class Family Members को Patanjali Credit Card का फायदा मिल सके । विस्तार से जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।
- 1
- 1.1 PNB Patanjali Rupay Credit Card
- 1.2 Patanjali Credit Card
- 1.3 PNB Patanjali Credit Card Eligibility
- 1.4 Patanjali Credit Card Document Required
- 1.5 Patanjali Credit Card Benefits
- 1.6 पतंजलि सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड के लाभ
- 1.7 Features of Patanjali Credit Card
- 1.8 Patanjali Credit Card Apply Online
- 1.9 FAQs:
पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है?
स्वदेशी वस्तुओं और Local Four Vocal के नामों से Famous Patanjali Company अब आम नागरिको के लिए Patanjali Credit Card लेकर आने वाली है | इस Credit Card को आम नागरिको को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है, और साथ ही इस कार्ड से आम नागरिको को बहुत सारे फायदे होंगे।
Patanjali और भारत के Famous Bank Punjab National Bank और NPCI के द्धारा Rupay की मदद से Patanjali Card को Launch किया जायेगा जो कि बाकी cards की तुलना में काफी premium होगा। दूसरे कार्ड्स की कमियों को ध्यान में रखते हुए बाबा रामदेव जी ने इस कार्ड को बनवाया हैं। इस काम को Punjab National Bank द्धारा किया जाएगा।
Patanjali credit card पूरी तरह से एक स्वदेशी कार्ड हैं जो कि Credit Card Provide करने वाली company Rupay ( NPCI ) के platform पर offer किये जायेगा । Rupay द्वारा जारी किये गए क्रेडिट कार्ड भारत देश में ही मान्य होते हैं, अन्य किसी देश में ये कार्ड्स मान्य नहीं हैं।
PNB Patanjali Rupay Credit Card
Credit Card Details | PNB Patanjali Rupay Select Card | PNB Patanjali Rupay Platinum Card |
---|---|---|
Segment | Entry-Level | Entry-Level |
Card Network | RuPay Card | RuPay Card |
Joining Fees | ₹500 | Nil |
Annual Fees | NIL ( If card is used once in a quarter ) | Nil |
Best For | Shopping | Shopping |
Patanjali Credit Card
- Patanjali RuPay Platinum Card
- Patanjali RuPay Select Card
PNB Patanjali Credit Card Eligibility
- आवेदक भारत का निवासी हो।
- For Salaried Person
- आवेदक की आयु 21-65 वर्ष के बीच हो।
- उम्मीदवार की Average Income 30,000 Every Month रुपए होनी चाहिए।
For Self Employed Person
- सम्बंधित Pआवेदक की आयु 21-65 वर्ष के बीच हो।
- आय: आवेदक का Income Tax Return सालाना 3 लाख रुपए से ज्यादा होना चाहिए।
- एक Excellent Credit Score आपको इस Patanjali Credit Card पर एक अच्छी Credit सीमा प्राप्त करने में सहायता करेगा।
Patanjali Credit Card Document Required
Patanjali Credit Card Benefits

पतंजलि सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड के लाभ
Features of Patanjali Credit Card
Patanjali Credit Card Apply Online
Patanjali Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए आप दो विकल्प चुन सकते हैं पहला आप सीधे Patanjali Credit Card की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और दूसरा आप पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन की प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई हैं जिन्हे देख आप आवेदन पूरा कर सकते हैं और क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।
1- Patanjali Credit Card की ऑफिसियल वेबसाइट
- सबसे पहले आप Patanjali Credit Card की वेबसाइट पर जायेंगे।

- अब यहाँ आपको “Apply Now” पर क्लिक करना हैं।
- यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर हैं तो आपको सिर्फ पैन नंबर और अपना अकाउंट नंबर देना हैं।
- यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर नहीं हैं तो आपको पैन नंबर,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी है और सबमिट पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जहा पर आपको तीन चरणों में यह प्रोसेस कम्प्लीट करना हैं:
- Applicant Details
- View Card
- Upload Document
- पहले चरण में आपको बेसिक जानकारी दर्ज करनी हैं जैसे: आवेदक की आय, नाम, जन्मदिनांक, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड, अड्रेस इत्यादि।
- दूसरे चरण में आपको कार्ड के बारे में साडी जानकारी दी जाएगी जैसे: कार्ड की विशेषता, लाभ, और फीस एंड चार्जेस इत्यादि उसके बाद आपको Confirm & Next पर क्लिक करना हैं।
- तीसरे चरण में आपको पूछे गए दस्तावेज अपलोड करना हैं जैसे कोई भी एक आईडी प्रुफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि।), सैलरी स्लिप इत्यादि।
- अब आपको वीडियो KYC परक्लिक करने ह प्रक्रिया भी पूरी करनी हैं।
- इस तरह से आप क्रेडिट कार्ड की प्रक्रिया पूरी करके आवेदन पूरा कर लेंगे।
FAQs:
पतंजलि कार्ड के प्रकार?
Patanjali RuPay Platinum Card
Patanjali RuPay Select Card।
फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें?
Patanjali Credit Card को Apply करने के लिए अभी इसका कोई Link Activate नहीं किया गया है| सूत्रों के अनुसार Punjab National Bank की Official Website पर हीं एक Link दिया जाएगा |जहां से आप Patanjali Credit Card को Apply कर सकते हैं।
पतंजलि कार्ड क्या है?
स्वदेशी वस्तुओं और Local Four Vocal के नामों से Famous Patanjali Company अब आम नागरिको के लिए Patanjali Credit Card लेकर आने वाली है |इस Credit Card को आम नागरिको को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है, और साथ ही इस कार्ड से आम नागरिको को बहुत सारे फायदे होंगे
स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए पात्रता ?
आवेदक की आयु 21-65 वर्ष के बीच हो।
आय: आवेदक का Income Tax Return सालाना 3 लाख रुपए से ज्यादा होना चाहिए।
एक Excellent Credit Score आपको इस Patanjali Credit Card पर एक अच्छी Credit सीमा प्राप्त करने में सहायता करेगा।
Patanjali Credit Card PNB के लिए आवेदन कैसे करे?
सबसे पहले Patanjali Credit Card की वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रकारी पर क्लिक करेंगे। अब आपको पैन नंबर,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी है और सबमिट पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जहा पर आपको तीन चरणों में यह प्रोसेस कम्प्लीट करना हैं: Applicant Details , View Card, Upload Document। अब आपको वीडियो KYC परक्लिक करने ह प्रक्रिया भी पूरी करनी हैं।