5 Best Credit Card For Credit Score Improvement In India

Best Credit Card For Credit Score: क्रेडिट कार्ड आपके credit score को बढ़ाने का एक आसान और कारगर तरीका हैं। क्रेडिट स्कोर लोन लेने या बीमा करवाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। अगर आप क्रेडिट स्कोर काफी है तो आपको ज्यादा राशि और कम ब्याज दरों के साथ आसानी से लोन मिल सकता हैं।

क्रेडिट स्कोर एक चिह्न के रूप में काम करता हैं जो ये दर्शाता हैं की भुगतान को लेकर कितने जिम्मेदार हैं। अगर आपका क्रेडिट क्रेडिट स्कोर ज्यादा हैं तो आपको जिम्मेदार माना जाता हैं, यानी की आपने समय पर अपनी बकाया राशि का भुगतान किया हैं।

अगर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हैं तो इसे ठीक करना काफी मुश्किल हो सकता हैं। हालांकि, ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं। इन्हीं में से एक तरीका हैं – क्रेडिट कार्ड्स। अगर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हैं तो आप एक कम फीस वाला क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं जो आपको FD पर मिल सकता हैं, और क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने की शुरुआत कर सकते हैं।

लेकिन, मार्किट में इतने सारे क्रेडिट कार्ड्स मौजूद हैं की आपके लिए एक सही क्रेडिट कार्ड को चुनना काफी मुश्किल काम हो सकता हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हमने उन क्रेडिट कार्ड्स को शामिल किया हैं जो कम फीस के साथ आते हैं और जिन्हे लेना काफी आसान हैं।


Best Credit Card For Credit Score (Best Credit Card In India)

आमतौर पर 750 या इससे ज्यादा का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से कम हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड या लोन मिलने की उम्मीद काफी कम होती हैं। हालांकि, कई बैंक कम cibil score पर भी क्रेडिट कार्ड दे देते हैं, लेकिन इसके बदले में वो आपसे ज्यादा interest rates चार्ज करते हैं.

आपको क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए लोन के बजाय केडिट कार्ड लेना चाहिए, क्योंकि क्रेडिट कार्ड्स आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स, discount और cashback जैसे फायदे देते हैं। इसके अलावा कई केडिट कार्ड्स की joining और annual काफी कम होती हैं। कई बार offer period में ये क्रेडिट कार्ड lifetime free में भी मिल जाते हैं.

अगर आप एक student, graduates या कोई भी ऐसी व्यक्ति हैं जिनका क्रेडिट स्कोर ख़राब हैं और आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताये गए किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.


Best Credit Card for a 650 Credit Score

Credit CardJoining FeeAnnual FeeBest For
SBI SimplyCLICK Credit Card₹499 + taxes₹499 + taxesShopping
SBI SmplySAVE Credit Card₹499₹499 (2nd year onwards)Shopping
HSBC Visa Platinum Credit CardNilNilShopping
HDFC Money Back Credit Card₹499 + taxes₹499 + taxesTravel, Shopping
AmazonPay ICICI Credit CardNilNilShopping

Best Credit Card for Low Credit Score

#1. SBI SimplyCLICK Credit Card

SBI SimplyCLICK Credit Card
  • Joining Fee: ₹499 + taxes
  • Annual Fee: ₹499 + taxes

SBI SimplyCLICK Credit Card एक एंट्री लेवल शॉपिंग क्रेडिट कार्ड हैं और एक शानदार low cibil score credit card । यह SBI Bank के सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्डों में से एक हैं खासकर उनके लिए जो पहली क्रेडिट कार्ड लेते हैं। यह क्रेडिट कार्ड शॉपिंग और रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए सबसे अच्छा हैं, क्योंकि शॉपिंग पर आपको 2.5% की रिवॉर्ड रेट मिलती हैं.

यह क्रेडिट कार्ड Apollo24X7, BookMyShow, Cleartrip, Eazydiner और Netmeds जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शॉपिंग करने पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं और बाकी सभी खर्चों 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं.

SBI SimplyCLICK एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं इसलिए ये आपको travel और dining benefits नहीं प्रदान करता हैं, लेकिन अगर आप पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो क्रेडिट कार्ड आपके लिए best रहेगा.

Best Credit Card in India Features & Benefits:

  • Welcome Benefit के रूप में ये क्रेडिट कार्ड ₹500 का Amazon का गिफ्ट वाउचर प्रदान करता हैं।
  • Apollo24X7, BookMyShow, Cleartrip, Eazydiner और Netmeds जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शॉपिंग करने पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • बाकी सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • एक साल में ₹1 लाख और ₹2 लाख का milestone पूरा करने पर ₹2000 का Cleartrip e-voucher मिलता हैं।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹500 से ₹3000 हज़ार के लेनदेन पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं।
  • एक साल में ₹1,00,000 लाख खर्च करने पर annual fee माफ़ हो जाती हैं।

Fee & Charges:

Joining Fee₹499 + taxes
Annual Fee₹499 + taxes
Interest Rate 3.5% प्रति माह
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

#2. SBI SmplySAVE Credit Card

SBI SmplySAVE Credit Card
  • Joining Fee: ₹499
  • Annual Fee: ₹499 (2nd year onwards)

SBI SimplySAVE Credit Card भी एक एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड हैं जो 499 की ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं। यह क्रेडिट कार्ड welcome Benefit के रूप में 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं।

SBI का यह क्रेडिट कार्ड ग्रोसरी, मूवीज और डिपार्टमेंटल स्टोर्स आदि पर खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं और बाकी सभी खर्चों पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं। अगर आप रोजमर्रा के खर्चों पर पैसे बचाना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।

अगर आप एक साल में 1 लाख खर्च कर देते हैं तो इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं। यह भी एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं इसलिए travel और dining जैसी श्रेणियों पर आपको लाभ नहीं मिलते हैं। अगर आप एक beginner हैं और अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।

Best Credit Card in India Features & Benefits:

  • कार्ड जारी होने के 60 दिनों के अंदर ₹2000 खर्च करने पर आपको 2000 बोनस पॉइंट्स मिलते हैं।
  • Dining, Movies, Departmental Stores and Grocery जैसी श्रेणियों में प्रति ₹150 खर्च पर आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • बाकी सभी श्रेणियों में प्रति ₹150 खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं।
  • एक साल में 1 लाख खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ़ हो जाती हैं।
  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹500 से ₹3000 के लेनदेन पर 1% फ्यूल सरचार्ज की सुविधा मिलती हैं।

Fee & Charges:

Joining Fee₹499
Annual Fee₹499 (2nd year onwards)
Interest Rate3.50 प्रति माह
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

#3. HSBC Visa Platinum Credit Card

HSBC Visa Platinum Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil

HSBC Visa Platinum Credit Card एक एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड जिसकी कोई भी ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस नहीं हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को ₹6,350 का introductory benefit मिलता हैं। इसके अलावा कार्डधारकों को domestic और international airport lounge की सुविधा भी मिलती हैं और इसी के साथ 3 meal vouchers भी मिलते हैं।

Welcome Benefit के रूप में कार्डधारक ₹2500 का बोनस प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा airmiles को आप intermiles में भी convert कर सकते हो। अगर आप एक अच्छे एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड की तलाश में हो जिसकी कोई भी joining और annual fee न हो तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं।

Best Credit Card in India Features & Benefits:

  • इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी ज्वॉइनिंग और वार्षिक फ़ीस नहीं हैं।
  • शुरुआती लाभों में आपको Amazon और Swiggy के वाउचर मिलते हैं। इसके अलावा कार्डधारक को 3 domestic और international एयरपोर्ट लाउन्ज की सुविधा मिलती हैं।
  • इस क्रेडिट के जरिये आप airmiles को intermiles में बदल सकते हो।
  • इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ईंधन पर एक साल में ₹3000 तक बचा सकते हैं।
  • एक साल में ₹4,00,000 खर्च का माइलस्टोन पर आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स और 15000 accelerated reward points मिलते हैं।

Fee & Charges:

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.49% प्रति माह
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.50%

#4. HDFC MoneyBack Credit Card

HDFC Money Back Credit Card
  • Joining Fee: ₹499 + taxes
  • Annual Fee: ₹499 + taxes

HDFC Moneyback भी एक शानदार क्रेडिट कार्ड है जो आपको सभी प्रकार के खर्चों पर बचत करने में मदद करता है। Welcome Benefit के रूप में कार्डधारकों को ये क्रेडिट कार्ड 500 cashpoints प्रदान करता हैं। अगर आप एक साल में ₹50,000 खर्च करते हो तो इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं।

Fuel और wallets जैसी श्रेणियों को छोड़कर ये क्रेडिट कार्ड प्रति ₹150 खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं और हर बार ₹150 ऑनलाइन खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं। इसके अलावा कार्डधारकों को हर एक quarter में ₹50,000 खर्च करने पर ₹500 का एक गिफ्ट वाउचर मिलता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड से प्राप्त रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप कैशबैक, होटल या फ्लाइट बुकिंग और वाउचर में रिडीम कर सकते हैं।

Best Credit Card in India Features & Benefits:

  • Welcome gift के रूप में कार्डधारक को 500 cashpoints मिलते हैं।
  • हर बार ऑनलाइन ₹150 खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स और बाकी श्रेणियों में हर बार ₹150 खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • हर एक quarter में ₹50,000 खर्च करने पर ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैशबैक और SmartBuy के products में रिडीम किया जा सकता हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹400 से ₹5000 के लेनदेन पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं।
  • कार्डधारकों को dining पर 20% छूट का लाभ मिलता हैं।

Fee & Charges:

Joining Fee₹499 + taxes
Annual Fee₹499 + taxes
Interest Rate3.6% प्रति माह
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5% प्रति माह

#5. AmazonPay ICICI Credit Card

AmazonPay ICICI Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जिसे ICICI बैंक ने Amazon के साथ पार्टनरशिप करके लांच किया हैं। यह क्रेडिट कार्ड Visa platform के साथ आता हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों की पहली पसंद हैं।

यह एक बहुत ही लोकप्रिय शॉपिंग क्रेडिट कार्ड हैं जो Amazon Prime के मेंबर्स को अमेज़न पर शॉपिंग करने पर 5% कैशबैक प्रदान करता है और non-prime मेंबर्स को 3% कैशबैक प्रदान करता हैं। इसके अलावा पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 15% का discount भी मिलता हैं। फ्यूल लाभ में आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज भी मिलता हैं।

अगर आप सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग Amazon से करती हैं तो क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा।

Features & Benefits:

  • Welcome benefit के रूप में कार्डधारकों को 3 महीने की Amazon Prime की मेम्बरशिप मिलती हैं।
  • Amazon Prime मेंबर्स को अमेज़न पर शॉपिंग करने पर 5% कैशबैक मिलता हैं।
  • Non-prime मेंबर्स को amazon पर 3% का कैशबैक मिलता हैं।
  • Amazon Pay के पार्टनर के साथ shopping करने पर 2% का कैशबैक मिलता हैं।
  • ईंधन को छोड़कर सभी retail खर्चों पर 1% कैशबैक मिलता हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज मिलता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड्स के रिवॉर्ड पॉइंट को आप कैशबैक के रूप में Amazon Pay balance में ट्रांसफर कर सकते हो।
  • Culinary test programme के तहत कार्डधारक 15% का discount प्राप्त कर सकते हैं।

Fee & Charges:

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate 3.5% – 3.8% प्रति माह
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Best Credit Card for Good Credit Score | एक अच्छा सिबिल स्कोर कितना होता हैं?

आमतौर पर 750 या इससे ज्यादा का Cibil Score अच्छा माना जाता हैं। अगर आप सिबिल स्कोर 750 या इससे ज्यादा हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड या लोन काफी जल्दी मिल जाता हैं। एक अच्छे सिबिल स्कोर से ये पता लगता हैं की अपने समय पर अपने बिलों का भुगतान किया हैं और क्रेडिट को सही से मैनेज किया हैं।


How To Improve Credit Score With Credit Cards | क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं?

Credit Bureaus अक्सर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंकों से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट की जानकारी लेता रहता हैं। इसके बाद Credit Bureaus एक रिपोर्ट तैयार करता हैं जो आपके क्रेडिट स्कोर में बदलाव के बारे में बताते हैं। अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान करती हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता हैं।

तो चलिए, अब कुछ ऐसे tips & tricks के बारे में बात करते हैं जिनसे आप अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं:

  • क्रेडिट कार्ड के बिल या लोन का भुगतान समय पर कर दे।
  • अगर आप बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो बची हुई राशि को EMI में बदल दे।
  • एक समय में एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड्स या लोन लेने से बचें।
  • अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा राशि का इस्तेमाल न करें।
  • अपने क्रेडिट स्कोर पर नज़र रखे।

Conclusion (निष्कर्ष)

क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर को व्यवस्थित रखने और बढ़ाने का एक शानदार तरीका हैं. अगर आप एक क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल करते हैं समय पर बिलों का भुगतान करते हैं तो क्रेडिट कार्ड्स आपके cibil score को बढ़ाने में बहुत मदद करेंगे.

अगर आप भी अपनी credit history की शुरुआत करने के लिए एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं ऊपर बताये गए सभी क्रेडिट कार्ड आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.

Frequently Asked Questions

क्या एक क्रेडिट कार्ड से cibil score को बढ़ा सकते हैं?
best credit card for credit score

क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर को व्यवस्थित रखने और बढ़ाने का एक शानदार तरीका हैं। अगर आप एक क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल करते हैं और समय पर बिलों का भुगतान करती हैं तो क्रेडिट कार्ड्स आपके cibil score को बढ़ाने में बहुत मदद करेंगे।

लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कितना Cibil score होना चाहिए?
best credit card for credit score

आमतौर पर 750 या इससे ज्यादा का Cibil Score अच्छा माना जाता हैं। अगर आप सिबिल स्कोर 750 या इससे ज्यादा हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड या लोन काफी जल्दी मिल जाता हैं। एक अच्छे सिबिल स्कोर से ये पता लगता हैं की अपने समय पर अपने बिलों का भुगतान किया हैं और क्रेडिट को सही से मैनेज किया हैं।

Cibil Score के लिए सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड कोनसे हैं?
best credit card for credit score

– SBI SimplyCLICK Credit Card
– SBI SimplySAVE Credit Card
– HSBC Visa Platinum Credit Card
– HDFC Moneyback Credit Card

Cibil Score कैसे बढ़ाये?
best credit card for credit score

– क्रेडिट कार्ड के बिल या लोन का भुगतान समय पर कर दे।
– अगर आप बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो बची हुई राशि को EMI में बदल दे।
– एक समय में एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड्स या लोन लेने से बचें।
– अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा राशि का इस्तेमाल न करें।
– अपने क्रेडिट स्कोर पर नज़र रखे।

कम सिबिल स्कोर के लिए SBI का अच्छा क्रेडिट कार्ड कोनसा हैं?
best credit card for credit score

SBI SimplyCLICK Credit Card एक एंट्री लेवल शॉपिंग क्रेडिट कार्ड हैं और एक शानदार low cibil score credit card । यह SBI Bank के सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्डों में से एक हैं खासकर उनके लिए जो पहली क्रेडिट कार्ड लेते हैं। यह क्रेडिट कार्ड शॉपिंग और रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए सबसे अच्छा हैं, क्योंकि शॉपिंग पर आपको 2.5% की रिवॉर्ड रेट मिलती हैं।

Best credit card for low credit score कौनसा हैं?
BALANCE TRANSFER

Low क्रेडिट स्कोर के लिए निम्न क्रेडिट कार्ड हैं:
SBI SimplyCLICK Credit Card
SBI SmplySAVE Credit Card
HSBC Visa Platinum Credit Card.

Best card for credit score कोनसे हैं?
CIBIL Score

SBI SimplyCLICK Credit Card
SBI SmplySAVE Credit Card
HSBC Visa Platinum Credit Card
HDFC Money Back Credit Card
AmazonPay ICICI Credit Card.

best card for credit score of 700 कोनसे हैं?
Flipkart Axis Bank Credit Card

SBI SimplyCLICK Credit Card
SBI SmplySAVE Credit Card
HSBC Visa Platinum Credit Card
HDFC Money Back Credit Card
AmazonPay ICICI Credit Card.

Leave a Comment