5nance Loan:- नमस्ते मित्रो आज हम बात करेंगे हमारे नए लेख के बारे में तो दोस्तों आज का हमारा नया लेख हैं “5nance App” जी हाँ दोस्तों आज हम इस खास Topic के बारे में चर्चा करेंगे। वैसे तो हमने बहुत से Loan App के बारे में जाना हैं और सब में कोई न कोई खास बात अवश्य ही थी ठीक उसी प्रकार इस Loan App में भी आपके लिए बहुत फायदे हैं तो उन फायदों को जानने के लिए या इस App के Features को जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
5nance Loan – Urgent Loan App
5nance Personal Loan App instant personal loan देने वाली एक online application है। इस app से आप ₹5,000 से लेकर 2 lakh तक का loan ले सकते है। यह app salaried व self employed दोनों को ही personal loan प्रदान करती है। वो भी बिना किसी extra paperwork के। यह loan लेने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है। यह loan आप घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते है।
5nance app की शुरूआती interest rate minimum 10.99% से शुरू होती है। 5nance app आपको 60 days से लेकर 5 years के लिए आपको repayment अवधि के साथ loan offer करती है। और अब तक google play store पर इसकी rating 4.5 हो चुकी है। इस app से loan लेने की प्रक्रिया बिलकुल सरल व आसान है और यह loan लेने के लिए आपको ज्यादा भटकना नहीं पड़ता है।
इस loan का उपयोग आपकी किसी भी personal financial आवश्यकता के लिए किया जा सकता है। जिसमे – Travel, Medical Emergency, Education or Any Other Emergency शामिल है। साथ ही यह loan app बिलकुल safe व् secure loan app है। और इस app में किसी प्रकार की कोई धोखादड़ी नहीं की जाती है।
5nance Personal Loan App Highlights
App name | 5nance App |
Loan amount | ₹5,000 to ₹2 lakhs |
Loan Tenure | 60 days to 5 years |
Age | 18-65 Years |
Interest rate | 10.99% – 24% |
Developer | Visit Website |
Offered By | 5nance.com |
5nance Personal Loan Example (Urgent Loan 500000)
- यदि 3 साल की repayment अवधि के साथ 15.5% की interest rate पर 4.5 लाख, EMI रुपये 15,710 होगी। तो total pay-out यह होगा:
- Principal Amount: ₹4,50,000
- Interest Charges (@15.5%): ₹1,15,560
- Loan Processing Fees (@2%): ₹9000
- Documentation charges: ₹500
- Amortization Schedule charges: ₹200
- The total cost of the loan: ₹5,75,260
5nance Personal Loan Benefits & Features
5nance Personal Loan Eligibility Criteria | पात्रता मानदंड
5nanace Personal Loan Documents Required | आवश्यक दस्तावेज़
5nance Personal Loan App Personal Loan Apply Online
- सबसे पहले 5nance पर्सनल लोन App को Play store से Download करे.
- इसके बाद आपको sign-up करना है। इसके लिए आपको अपना full name, mobile number, email id, password आदि और sign-up पर click करना है.
- फिर आपके mobile number पर के OTP आएगा उसे आपको enter करना है। और login करना है.
- फिर आपको कुछ permissions को allow करना है.
- इसके बाद आपको loan type select करना है। और आपकी details भरनी है। जैसे – date of birth, gender, city, employment type, salary mode, monthly salary, company name, work experience in the company, residence type आदि.
- फिर आपको loan का offer मिलेगा। उसे select करना है.
- इसके बाद आपकी request review में चली जाएगी। इसमें आपको loan amount select करना है, EMI select करनी है।
- इसके बाद जिस bank से आपको loan चाहिए उसे आपको select करना है। और apply करना है.
- इसके बाद आपकी details verify की जाएगी।
- फिर यदि आपकी सभी details सही पायी जाती है तो आपकी loan approve हो जायेगा।
- इसके बाद अगले कुछ घंटो में या 24 घंटो में आपकी loan राशि सीधे आपके bank अकाउंट में transfer कर दी जाएगी।
5nance Personal Loan Customer Care
Customer Care Number | +91-7045599000 |
customercare@5nance.com | |
Customer Support Address | A 703/ 704 , Eureka Towers, Mindspace, Malad(West) Mumbai-400064 |
FAQs:
5nance App क्या है?
5nance पर्सनल लोन App instant personal loan देने वाली एक online application है। इस app से आप Rs. 5,000 से लेकर 2 lakh तक का loan ले सकते है। यह app salaried व् self employed दोनों को ही personal loan प्रदान करती है। वो भी बिना किसी extra paperwork के। यह loan लेने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है। यह loan आप घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते है।
5nance App की Interest rate क्या है?
5nance App की Interest rate 10.99% – 24% ।
5nance पर्सनल लोन ऐप की विशेषताएं बताइये?
पर्सनल लोन एक असुरक्षित ऋण होते हैं, जिसका अर्थ है कि आपको धन प्राप्त करने के लिए अपने घर या शेयरों को संपार्श्विक के रूप में रखने की आवश्यकता नहीं है। आपको ऑनलाइन आवेदन करना हैं अर्थात आप कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं, घर से ऑफिस से या रस्ते पर भी।
5nance लोन ऐप के लिए पात्रता मानदंड बताइये?
रोजगार का प्रकार – वेतनभोगी और स्व-नियोजित उम्र – 18-65 साल
ऋण अवधि – 60 दिन से 5 वर्ष तक वार्षिक प्रतिशत दर (न्यूनतम और अधिकतम): 10.99% – 24% न्यूनतम मासिक आय – ₹15,000/- वर्क Experience – वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए न्यूनतम 6 महीने का अनुभव और स्वरोजगार के लिए 3 वर्ष।
5nance लोन ऐप के लिए आवश्यक दस्तावेज बताइये?
आधार कार्ड, पैन कार्ड
पहचान प्रमाण (पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र)
पता प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल, फोन बिल)
आय प्रमाण (वेतन पर्ची, बैंक खाता विवरण)।