Axis Bank RuPay Credit Cards – एक्सिस बैंक रूपए क्रेडिट कार्ड्स, ऑनलाइन आवेदन करें

Axis Bank RuPay Credit Cards: आजकल फाइनेंस के क्षेत्र में RuPay Credit Cards का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं, क्योंकि इन क्रेडिट कार्ड के साथ आपको UPI (Unified Payment Interface) से लिंक करने की सुविधा मिलती हैं।

अब सभी बैंक RuPay प्लेटफार्म पर क्रेडिट कार्ड्स लांच कर रहे हैं जैसे HDFC बैंक ने हाल ही में UPI RuPay Credit Card लांच किया हैं, जिसे आप अब UPI से लिंक कर सकते हैं और कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं। अब Axis बैंक ने भी Indian Oil के साथ मिलकर Indian Oil Axis Bank Credit Card लांच कर दिया हैं जोकि एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं।

यह एक्सिस बैंक का पहला ऐसा क्रेडिट कार्ड हैं जो RuPay Platform पर आधारित हैं जिसे आप किसी ही UPI app से लिंक कर सकते हैं। फिलहाल तो Axis Bank ने RuPay प्लेटफार्म पर आधारित एक ही क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Indian Oil Credit Card) लांच किया हैं, लेकिन Axis Bank आने वाले समय में और RuPay आधारित क्रेडिट कार्ड लांच करेगा।

आज इस आर्टिकल में हम आपको एक्सिस बैंक के RuPay क्रेडिट कार्ड Indian Oil Axis Bank Credit Card के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, जिसमे आपको इस क्रेडिट कार्ड के फायदे, fees & charges, विशेषताओं, आवेदन प्रक्रिया और सबसे जरुरी की इस क्रेडिट कार्ड को आपको किसी भी UPI app से कैसे लिंक करना हैं?


Axis Bank RuPay Credit Cards (Axis Bank Indianoil Rupay Credit Card)

Axis Bank के द्वारा जारी IndianOil Axis Bank Credit Card एक co – branded क्रेडिट कार्ड हैं जिसे एक्सिस बैंक और इंडियन ऑयल में मिलकर लांच किया है। यह एक fuel credit card (best rupay credit cards) हैं जो आपको हर बार फ्यूल भरवाने पर बचत करने में मदद करेगा.

यह एक entry level RuPay क्रेडिट कार्ड हैं जो मात्र ₹500 की annual fee के साथ आता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की सबसे ख़ास बात ये हैं की Indian Oil के फ्यूल स्टेशन पर ईंधन भरवाने पर आपको 5% की reward rate प्रदान करता हैं और सभी प्रकार के ऑनलाइन खर्चों पर आपको 1% की reward rate प्रदान करता हैं.

हालांकि, ये एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड, फिर भी ये क्रेडिट कार्ड आपको movies और dining जैसी श्रेणियों में तुरंत लाभ प्रदान करता हैं। इसके अलावा आपको fuel surcharge का लाभ भी मिलता हैं.

indian oil axis bank credit card link with upi

What Is a RuPay Credit Card?

RuPay खुद कोई क्रेडिट कार्ड नहीं हैं बल्कि, यह एक भुगतान प्रक्रिया हैं जिसे भारत सरकार ने देश में भुगतान करने के लिए लांच किया हैं। जैसे Visa और MasterCard एक payment network हैं जिसे बाहर के देशों में इस्तेमाल किया जाता हैं, ठीक इसी तरह RuPay भी एक payment network हैं जिसे भारत में इस्तेमाल किया जाता हैं।

जो भी बैंक RuPay को payment network के रूप में चुनता हैं वो RuPay Credit Card या डेबिट कार्ड लांच करता हैं। इन्हीं क्रेडिट कार्ड्स को RuPay Credit Cards और Debit Cards कहा जाता हैं।

RuPay Credit Card Axis Bank

Credit CardJoining FeeKey Features
Kiwi Axis Bank RuPay Credit CardNilScan & Pay करने से आपको हर पेमेंट पर 2X कैशबैक मिलता है
Axis Bank Kwik RuPay Credit CardNil₹200 के domestic और international transaction पर आपको 2 EDGE Reward Points मिलते हैं
IndianOil Axis Bank RuPay Credit Card ₹500 + taxesIOCL के फ्यूल स्टेशन पर 20 reward points यानी की 4% value back मिला हैं।

1. Kiwi Axis Bank RuPay Credit Card

Kiwi Axis Bank RuPay Credit Card
  • Card Name: Kiwi Axis Bank RuPay Credit Card
  • Issuer: Axis Bank & Gokiwi
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil

यह एक co-branded क्रेडिट कार्ड है जिसे Axis Bank और Kiwi ने मिलकर लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड की कोई जॉइनिंग और annual फीस नहीं है यानी कि यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।

इस क्रेडिट कार्ड से upi पेमेंट्स करने पर आपको कैशबैक और रिवार्ड्स प्वाइंट्स मिलते हैं। इस तरह आप हर एक ट्रांजैक्शन पर 2X रीवार्ड प्वाइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा यह एक virtual credit card है यानी आपको फिजिकल कार्ड नहीं मिलेगा। एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड होने की वजह से आपको ज्यादा सिक्योरिटी मिलेगी।

Features & Benefits

अब जानते हैं कि इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको क्या-क्या बेनिफिट्स और फीचर्स मिलते हैं:

1. Virtual Credit Card

  • Kiwi Axis Bank RuPay Credit Card एक इसके अलावा यह एक virtual credit card है यानी आपको फिजिकल कार्ड नहीं मिलेगा। एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड होने की वजह से आपको ज्यादा सिक्योरिटी मिलेगी।

2. Reward Points

  • इस क्रेडिट कार्ड से scan & Pay करने से आपको हर पेमेंट पर 2X कैशबैक मिलता है।
  • 2 Reward points = Rs.50

3. Other Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड से आप सभी तरह के upi payment कर सकते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड को आप सभी यूपीआई एप्स से लिंक कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी फीस नहीं है। यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
  • सभी तरह के scan & Pay ट्रांजैक्शन पर आपको 2X कैशबैक मिलता है। इस कैशबैक को आप तुरंत अपने अकाउंट में क्रेडिट भी कर सकते हैं।

Kiwi Axis Bank RuPay Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate 3.6% per month (43.2% per year)
Add-on card FeeNil
Cash Advance FeeN/A
Forex Markup Fee3.5% of transaction amount

Kiwi Axis Bank RuPay Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • यह एक लाइफटाइम फ्री और वर्चुअल क्रेडिट कार्ड है।
  • Sacn & Pay ट्रांजैक्शन पर आपको 1% कैशबैक मिलता है।
  • ₹200 खर्च करने पर आपको 2 Edge Rewards मिलते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड को आप सभी UPI app से लिंक कर सकते हैं।

Cons:

  • कैशबैक के अलावा और कोई ख़ास लाभ नहीं मिलता हैं।

2. Axis Bank Kwik RuPay Credit Card

Axis Bank Kwik RuPay Credit Card
  • Card Name: Axis Bank Kwik RuPay Credit Card
  • Issuer: Axis Bank & Kwik
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil

Kwik RuPay credit card एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जिसे एक्सिस बैंक के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है। इस क्रेडिट कार्ड को भी आप यूपीआई एप्स से लिंक करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

यह भी एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड है यानी कि आपको कोई फिजिकल क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा। Kiwi app से आप अप पेमेंट कर सकते हैं और रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।

Features & Benefits

इसे यूपीआई क्रेडिट कार्ड के फीचर्स और बेनिफिट्स कुछ इस प्रकार है:

1. UPI Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको दोगुने लाभ मिलने वाले हैं। पहले तो ये की आप इसे upi apps से लिंक करके upi payment कर सकते हैं और दूसरा यह पेमेंट करने पर आपको हर बार रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। Kiwi mobile app से आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

2. EDGE Reward Points

  • इस क्रेडिट कार्ड से ₹200 के domestic और international transaction पर आपको 2 EDGE Reward Points मिलते हैं।

इन केटेगरी में आपको रिवार्ड्स प्वाइंट्स नहीं मिलते हैं:

  • Wallet reloads
  • Rental payments
  • Cash withdrawals
  • Fuel spends
  • Jewelry
  • Government services
  • Education
  • EMI transactions
  • 2000 से कम के upi transaction पर

3. Virtual Credit Card

  • यह एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड है जिसका अप्रूवल आपको बहुत ही जल्दी मिल जाता है। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ज्यादा सिक्योरिटी मिलती है।

4. Fuel Surchargw Waiver

  • इस क्रेडिट कार्ड से फ्यूल स्टेशन पर ₹400 से ₹4000 के लेनदेन पर आपको 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।

5. Lifetime Free Credit Card

  • यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं यानी इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कोई joining या joining फीस नहीं देनी होगी।

Axis Bank Kwik RuPay Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate 3.6% per month (43.2% per annum)
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Charges N/A
Forex Markup Fee3.5% of transaction amount

Axis Bank Kwik RuPay Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
  • इस क्रेडिट कार्ड का approval बहुत जल्दी मिल जाता है।
  • ₹200 खर्च करने पर आपको 2 EDGE Reward Points मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को 1% fuel surcharge waiver का लाभ भी मिलता हैं।

Cons:

  • किसी भी प्रकार के ट्रैवल नाम नहीं मिलते हैं।
  • कैशबैक का लाभ भी नहीं मिलता है।

3. Indian Oil Axis Bank Rupay Credit Card

axis bank rupay credit cards
  • Card Name: IndianOil Axis Bank Credit Card
  • Issuer: Axis Bank
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes

Indian Oil Axis Bank RuPay Credit Card एक co-branded क्रेडिट कार्ड जिसे Axis Bank और Indian Oil ने मिलकर लांच किया हैं। यह एक fuel credit Card हैं ईंधन पर शानदार लाभ प्रदान करता हैं.

यह क्रेडिट कार्ड movies tickets और partner restaurant के साथ dining पर भी शानदार लाभ प्रदान करता हैं। Welcome gift के रूप में कार्डधारकों को कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर ₹250 का ईंधन भरवाने पर 100% कैशबैक मिलता हैं.

Axis Bank का यह क्रेडिट कार्ड फ्यूल स्टेशन पर ₹200 से ₹5000 के लेन-देन पर 1% फ्यूल सरचार्ज भी प्रदान करता हैं। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको हर Indian Oil के फ्यूल स्टेशन हर बार ₹100 का ईंधन भरवाने पर 4% की रिवॉर्ड रेट मिलती हैं.

Features & Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न बेनिफिट्स और फीचर्स मिलते हैं:

1). Welcome Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको 250 के पहले fuel transaction पर 100% cashback मिलता है।
  • यह फ्यूल ट्रांजैक्शन आपको कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर करना होगा।

2). Reward Points Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं:

Spend CategoryReward Points
IOCL fuel transaction (4% value back)20 RPs/₹100
Online Shopping5RPs/₹100
Other spend1 RP/₹100

Reward Redemption:

इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप Axis Bank EDGE Rewards Portal पर shopping और travel vouchers में रिडीम कर सकते हैं।

3. Movie/BookMyShow Benefits

  • Bookmyshow app या movie ticket बुक करने पर आपको 10% discount मिलता हैं।
  • मूवी टिकट्स पर डिस्काउंट के लिए आपको Bookmyshow website या app में ऑफर्स के सेक्शन में जाना होगा।

4. Dining Benefits

  • EazyDiner program के जरिए आपको बैंक के पार्टनर रेस्टोरेंट पर dining के बिलों पर 15% discount मिलता है।

5. Annual Fee Waiver

  • इस क्रेडिट कार्ड से पिछले 1 साल में ₹50,000 खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ हो जाती है।

6. Fuel Surcharge Waiver

  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर ₹200 से ₹5000 की फ्यूल ट्रांजैक्शन पर आपको 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।
  • एक statement cycle में आप अधिकतम ₹50 का fuel surcharge waiver प्राप्त कर सकते हैं।

Indian Oil Axis Bank Rupay Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.6% per year (43.2% per year)
Add-on card feeNil
Forex markup fee3.5% of transaction fee
Cash withdrawal fee2.5% of withdrawal amount
Over limit Penalty2.5% of amount

Indian Oil Axis Bank Rupay Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • Fuel transaction के यह सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड में से एक है।
  • IOCL के फ्यूल स्टेशन पर आप 20 Reward points यानी की 4% value back तक प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग पर ₹100 खर्च करने पर आपको 5 reward points मिलते हैं।
  • BookMyShow से मूवी टिकट बुक करने पर आपको 10% डिस्काउंट मिलता है।

Cons:

  • किसी भी प्रकार के ट्रैवल बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।
  • वेलकम बेनिफिट्स कुछ खास नहीं है।

Eligibility For Axis RuPay Credit Cards | पात्रता

अगर आप Axis Bank RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का निवासी या NRI होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 70 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • Add – on कार्ड होल्डर की उम्र 15 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

Documents Required

Axis Bank RuPay Credit Card आवेदन के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पैन कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– राशन कार्ड
– बिजली या गैस का बिल
– Salary slip
– Bank Statement
– ITR
– Form 16

Axis Bank RuPay Credit Card Apply (RuPay Credit Card Apply)

आप अपने हिसाब से Axis Bank के Rupay Credit Card के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए steps को फॉलो कर सकते हैं।

  • आप ऊपर दिए गए Apply Now के बटन पर क्लिक कर सकते हैं या इसकी official वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • इसके बाद आपको Explore Products के सेक्शन में जाना हैं और Credit Card के option पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे क्रेडिट कार्ड्स आ जायेंगे जिनमें से आपको IndianOil Axis Bank Credit Card को चुन लेना हैं।
  • इसके बाद आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

How To Link Axis RuPay Credit Cards With UPI App (Axis Bank Credit Card Activation)?

अगर आप अपने Axis Bank RuPay क्रेडिट कार्ड को BHIM UPI App या किसी दूसरे UPI App ( Phone Pe, Google pay, Paytm ) से लिंक करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए steps को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर किसी भी UPI app को डाउनलोड कर लेना हैं।
  • अगर आप पहली बार UPI app का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पहले registration करना होगा।
  • अगर आप एक नए user हैं तो आपको पहले registration करना होगा।
  • इसके बाद आपको login करना हैं और बैंक अकाउंट को चुनना होगा।
  • अब आपको क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक को चुनना होगा और उसी बैंक के क्रेडिट कार्ड को भी चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको confirm पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको view accounts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसे बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड UPI से लिंक हो जायेगा।

How To Pay With Axis Bank RuPay Credit Card On UPI?

  • सबसे पहले आपको किसी भी दुकानदार या व्यापारी के QR code को scan कर लेना हैं या उसकी UPI ID को ड़ाल देना हैं।
  • अब amount भरे जितना आप भेजना चाहते हैं या फिर आप auto fetched amount को भी pay कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको Axis Bank RuPay Credit Card अकाउंट को चुनना होगा।
  • अब UPI PIN दर्ज करें और confirm करें।
  • इसके बाद आपका पैसा ट्रांसफर हो जायेगा।

Axis Bank Credit Card Customer Care

अगर आपको Axis Bank RuPay क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आप निचे बताये गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Helpline Number: 860 – 419 – 5555/800 – 419 – 5577
  • Corporate Office: Axis Bank Limited, ‘Axis House’, C-2, Wadia International Centre, Pandurang Budhkar Marg, Worli, Mumbai – 400 025

Frequently Asked Questions

RuPay Credit Card क्या होता हैं?

axis bank rupay credit cards

RuPay खुद कोई क्रेडिट कार्ड नहीं हैं बल्कि, यह एक भुगतान प्रक्रिया हैं जिसे भारत सरकार ने देश में भुगतान करने के लिए लांच किया हैं। जैसे Visa और MasterCard एक payment network हैं जिसे बाहर के देशों में इस्तेमाल किया जाता हैं, ठीक इसी तरह RuPay भी एक payment network हैं जिसे भारत में इस्तेमाल किया जाता हैं।

क्या Axis Bank RuPay क्रेडिट कार्ड्स की पेशकश करता हैं?

axis bank credit card

हाँ, फिलहाल तो Axis Bank ने RuPay प्लेटफार्म पर आधारित एक ही क्रेडिट कार्ड (Indian Oil Axis Bank Credit Card) लांच किया हैं, लेकिन Axis Bank आने वाले समय में और RuPay आधारित क्रेडिट कार्ड लांच करेगा।

Axis Bank Credit Card Status कैसे चेक करें?

axis bank rupay credit cards

– सबसे पहले आप Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
– इसके बाद track your application ऑप्शन पर क्लिक करें।
– इसके बाद मोबाइल नंबर या PAN No डालें।
– इसके बाद submit पर क्लिक कर दें।
– अब आपको application status दिख जायेगा।

Axis bank rupay credit card की पात्रता क्या हैं?

axis bank credit card

– आवेदक भारत का निवासी या NRI होना चाहिए।
– आवेदक की उम्र 18 साल से 70 साल के बीच में होनी चाहिए।
– Add – on कार्ड होल्डर की उम्र 15 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

क्या RuPay Credit Card को UPI से लिंक कर सकते हैं?

axis bank rupay credit cards

हाँ बिल्कुल, अब से आप किसी भी RuPay प्लेटफार्म आधारित किसी भी क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक कर सकते हैं और आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। वैसे ये सुविधा अभी केवल HDFC बैंक ने ही शुरू की हैं और जल्द ही बाकी बैंक भी इसे शुरू कर देंगे।

Leave a Comment