Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits – लाभ, फीचर्स, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया

Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits: Axis Bank अपने ग्राहकों को सुविधाओं के साथ-साथ कई तरह के क्रेडिट कार्ड्स भी प्रदान करता हैं। ये सभी क्रेडिट कार्ड्स अलग-अलग प्रकार के लाभ प्रदान करते हैं जिनका उपयोग आप शॉपिंग, यात्रा और जीवन शैली के खर्चों के लिए कर सकते हो।

ICICI Bank ने Amazon के साथ साझेदारी करके ICICI Amazon Pay Credit Card लॉन्च किया था, इसी तरह अब Axis Bank और Flipkart ने साझेदारी करके एक co-branded क्रेडिट कार्ड Flipkart Axis Bank Credit Card लॉन्च कर दिया हैं।

तो आज इस लेख में, हम आपको Flipkart Axis Bank Credit Card के कैशबैक लाभ, welcome bonus, fuel benefits, रिवार्ड्स, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने वाले हैं। अधिक जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।


Flipkart Axis Bank Credit Card in Hindi

Flipkart Axis Bank Credit Card भारत में सबसे अच्छे कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक हैं, क्योंकि कार्डधारकों को Flipkart और Myntra जैसे पार्टनर प्लेटफार्म पर 5% तक unlimited cashback और अन्य सभी खर्चों पर 1.5% कैशबैक मिलता हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card एक ऐसा क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको Flipkart और Myntra पर शॉपिंग करने पर आपको अब से 5% unlimited cashabck प्रदान करता हैं। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौक़ीन हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता हैं। कैशबैक के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको घरेलू हवाई अड्डों के lounge के उपयोग की सुविधा प्रदान करता हैं.

Flipkart Axis Bank Credit Card, यात्रा, भोजन और fuel benefits के अलावा कई लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे की Swiggy, PVR, Uber आदि पर भी कैशबैक प्रदान करता हैं.


Flipkart Axis Bank Credit Card Key Highlights – मुख्य विशेषताएं

Type Of CardEntry Level
Best ForShooping & Cashback
Joining Fees₹500
Annual Fees₹500
Welcome BenefitsFlipkart, Swiggy और Myntra से रु1,100 की ज्वाइनिंग और एक्टिवेशन का लाभ
Cashback Rate– Flipkart और Myntra पर 5% unlimited cashback
– Swiggy, Cleartrip, PVR, Uber और Cure पर 4% कैशबैक
– अन्य श्रेणियों पर 1.5% कैशबैक
Flipkart Axis Bank Credit Card

Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits & Features – लाभ और विशेषताएँ

1. Welcome Benefits (स्वागत लाभ)

Flipkart Bank Axis Credit Card मात्र ₹500 रुपये की annual fees के साथ आता हैं। यह क्रेडिट कार्ड ₹1100 रुपये का एक शानदार welcome benefit package प्रदान करता हैं जिसमें ये सभी लाभ ग्राहकों को मिलते हैं:

  • क्रेडिट कार्ड से पहले लेनदेन पर आपको ₹500 रुपये का Flipkart Voucher मिलता हैं.
  • Myntra पर पहले ₹500 रुपये के ट्रांसैक्शन पर 15% cashback मिलता हैं.
  • Swiggy पर नए ग्राहकों द्वारा ₹100 रुपये का लेन-देन करने पर 50% की छूट। इसके लिए ग्राहकों को कोड “AXISFKNEW“ का इस्तेमाल करना होगा.

2. Cashback Benefit (कैशबैक लाभ)

Spend Category/PlatformCashback
Flipkart & Myntra 5% unlimited cashback
Preferred Merchants (Cleartrip, cult.fit, PVR, Swiggy, TATA PLAY, Uber)4%
Other Merchants1.5%
  • ये कैशबैक सीधे आपके क्रेडिट कार्ड statement में जमा किया जाता हैं.

3. Flipkart Axis Bank Credit Card Lounge Access (एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस)

  • Flipkart Axis Bank Credit Card से आप हर कैलेंडर वर्ष में 4 घरेलु airport lounge का उपयोग कर सकते है.

4. Fuel Surcharge Waiver (ईंधन अधिभार छूट)

  • भारत के सभी Fuel station पर ईंधन पर 1% छूट.
  • ईंधन पर यह छूट केवल ₹400 रुपये से ₹4000 रुपये के बीच लागू होती हैं.
  • Fuel surcharge पर लगाया गया GST non-refundable होता हैं.

5. Dining Delights (डाइनिंग डिलाइट्स)

  • Flipkart Axis Bank Credit Card के साथ इनके पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको भोजन पर 20% की छूट मिलती हैं.

6. EMI Benefits (ईएमआई लाभ)

  • Flipkart पर ₹2500 रुपये से अधिक के लेन-देन या किसी महंगे सामान की कीमत को आप EMI में बदलकर, किश्तों में उसकी कीमत का भुगतान कर सकते हो.
flipkart axis bank credit card cashback

Flipkart Axis Bank Credit Card Devaluation (12 August 2023 से लागू)

Axis Bank ने अपने एक बहुत ही पॉपुलर क्रेडिट कार्ड Flipkart Axis Bank credit card के बेनिफिट्स का अव्मूल्यन (Devaluation) कर दिया हैं। अब ये सभी बदलाव 12 अगस्त से लागू हो जायेंगे। इस क्रेडिट कार्ड में किये बदलावों की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

1) Only 1.5% Cashback

  • 12 अगस्त से Flipkart और Myntra प्लेटफार्म पर फ्लाइट और होटल्स आदि का पेमेंट करने पर आपको अब 1.5% unlimited cashback मिलेगा, जबकि पहले cardholders को 5% cashback मिलता था। ऐसे में अब इस क्रेडिट कार्ड को लेने का कोई फायदा नहीं हैं.

2) Government Services पर अब cashback नहीं मिलेगा

  • अब से government services (MCCs – 9399) के लिए किये गए पेमेंट पर cashback नहीं मिलेगा।
  • इसके अलावा fuel spends, EMI transactions, wallet load, cash advance, rental payments और Flipkart और Myntra से गिफ्ट खरीदने पर भी आपको कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।

3) Annual fee Waiver

  • अब इस क्रेडिट कार्ड की annual fee को माफ़ करने के लिए आपको एक साल में 3,50,000 रुपये खर्च करने होंगे जबकि पहले यह लिमिट 2 लाख ही थी।
  • इसके अलावा rent transactions और wallet load transactions अब से annual fee waiver के लिए एलिजिबिल नहीं हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card Charges & Fee

Type Of Feeराशि
Joining Fees₹500
Annual Fees₹500
Interest Rate3.4% प्रति माह (49.36% प्रति माह)
Late Payment Fee₹500 रुपये से कम: शून्य
₹501 से ₹5000: ₹500
₹5001 से ₹1000: 750
₹10,000 रुपये से अधिक: ₹1,200

Flipkart Axis Bank Credit Card Credit Limit

क्रेडिट कार्ड की लिमिट सभी लोगों के लिए अलग-अलग हो सकती हैं, क्योंकि सभी कार्डधारकों का क्रेडिट स्कोर अलग-अलग होता हैं।अगर किसी कार्डधारक का क्रेडिट स्कोर अच्छा हैं तो उसे उसकी मसिक आय की 2 से 3 गुना क्रेडिट लिमिट मिलेगी।

Flipkart Axis Bank Credit Card हैं, इसलिए इसकी शुरूआती क्रेडिट लिमिट ₹25000 से शुरू होती हैं जो ₹5 लाख तक जा सकती हैं।


Flipkart Axis Bank Credit Card Eligibility

  • प्राइमरी कार्डधारक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का निवासी या NRI हो सकता हैं।
  • नौकरीपेशा आवेदक की आय ₹15,000 रुपये मासिक होनी चाहिए।
  • स्वः नियोजित आवेदक की आय ₹30,000 रुपये मासिक या इससे ज्यादा होनी चाहिए।

Flipkart Axis Bank Credit Card Documents Required – आवश्यक दस्तावेज़

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • निवास प्रमाण: पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • आय प्रमाण: पैन कार्ड, पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप और बैंक अकाउंट, फॉर्म 16 आदि।

Flipkart Axis Bank Credit Card Apply Online

आवेदक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको जरुरी दस्तावेज़ों के साथ अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा और एक फिजिकल आवेदन फॉर्म भरना होगा।

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया निचे दी गयी हैं:

  • सबसे पहले आपको Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट axisbank.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको निचे स्क्रॉल करके “क्रेडिट कार्ड” के सेक्शन में जाना होगा।
axis bank credit card
  • अब आपको क्रेडिट कार्ड सेक्शन में “Flipkart Axis Bank Credit Card” को खोजकर उसके निचे “Apply” पर क्लिक करना होगा।
choosing Flipkart axis bank credit card
  • इसके बाद आपको जरुरी जानकारी भरनी हैं और फॉर्म को सबमिट करना हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card Status

Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए आवेदन करने के बाद, आवेदन प्रक्रिया को प्रोसेस होने में 10 से 15 दिनों का समय लगता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के application status को चेक करने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद Track application page पर जाएँ।
  • इसके बाद आपको application number या mobile number डालना होगा।
  • अब submit पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का application status दिख जायेगा।

Flipkart Axis Bank Credit Card Pros & Cons – फायदे और नुकसान

Pros

  • Flipkart Axis Bank Credit Card आपको Flipkart और Swiggy पर 5% कैशबैक, partner merchants पर 4% कैशबैक और बाकी दूसरी खरीद पर 1.5% कैशबैक प्रदान करता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड में कैशबैक पर कोई सीमा लागू नहीं होती हैं।
  • Domestic airport lounge की सुविधा।
  • यह क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को अच्छी रिवॉर्ड रेट प्रदान करता हैं।

Cons

  • Non-partner merchants पर सिर्फ 1.5% कैशबैक।
  • Insurance Cover की कमी।

Flipkart Axis Bank Credit Card Login

Axis Bank Credit Card लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले net banking के लिए अप्लाई करना होगा. एक बार net banking सुविधा शुरू हो जाने के बाद आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • इसके बाद ‘Login’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद user ID और password डालकर लॉगिन कर ले.
  • इसके बाद आप login हो जायेंगे.

Other Similar Credit Cards

Credit CardAnnual FeeBest Feature
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Nil– Amazon पर प्राइम-मेंबर्स को 5% कैशबैक
– Amazon पर NON-PRIME मेंबर्स को 3% कैशबैक
Cashback SBI Card₹999सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5% cashback
HDFC MoneyBack Plus Credit Card ₹500Amazon, BigBasket , Flipkart, Swiggy पर 10x cashpoints
HDFC Millennia Credit Card ₹1000Selected खर्चों पर 5% कैशबैक और ऑनलाइन खर्च करने पर 2.5% कैशबैक

क्या आपको Flipkart Axis Bank Credit Card लेना चाहिए?

Flipkart Axis Bank Credit Card, एक बहुत ही शानदार कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं क्योंकि ये आपको Flipkart और Myntra पर 5% कैशबैक प्रदान करता है। लेकिन 12 August 2023 के बाद से इस क्रेडिट कार्ड का devaluation हो जायेगा। इसके बाद आपको Flipkart और Myntra पर मात्र 1.5% unlimited cashback मिलेगा।

इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड की annual fee waiver लिमिट भी 350000 कर दी गयी है, साथ ही government services पर खर्च करने पर आपको अब कोई कैशबैक नहीं मिलेगा। ऐसे में अब इसे क्रेडिट कार्ड को लेने का कोई फायदा नहीं हैं। इसके बजाय आप Amazon Pay ICICI credit card ले सकते हैं।


Conclusion

अगर आप ज्यादा ऑनलाइन खरीददारी करते है तो Flipkart Axis Bank Credit Card आपके लिए एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि ये क्रेडिट कार्ड आपको अच्छा रिटर्न देता हैं। Flipkart और Swiggy जैसे प्लेटफार्म पर आपको सीधा 5% का कैशबैक मिलता है। इसके बाकी पार्टनर ब्रांडो के साथ आपको 4% कैशबैक मिलता हैं। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको dining delight program के तहत 4 domestic lounge access और डाइनिंग लाभ भी प्रदान करता हैं।

बाज़ार में इसका एकमात्र विरोधी या प्रतियोगी ICICI Amazon Pay Credit Card है जो शून्य सदस्यता शुल्क के साथ आता है, लेकिन Flipkart Axis Bank Credit Card से कम लाभ प्रदान करता हैं। ऑनलाइन खरीददारी के लिए ये दोनों ही क्रेडिट कार्ड्स अच्छे हैं। आप दोनों कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आवेदन से पहले आप अपनी जरूरतों को जरूर ध्यान में रखे।

Flipkart Axis Bank Credit Card Customer Care

आगरा आपको Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से समन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती हैं तो आप Axis Bank Credit Card Customer Care से संपर्क कर सकते हैं। आप निचे बताये गए नंबर से कांटेक्ट कर सकते हैं:

  • Customer Care Number: 1860-419-5555, 1860-500-5555

सम्बंधित प्रश्न – FAQs

Flipkart Axis Bank Credit Card ऑनलाइन शॉपिंग पर कितना कैशबैक प्रदान करता हैं?
flipkart axis bank credit card

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड भारत में सबसे अच्छे कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक हैं, क्योंकि कार्डधारकों को Flipkart, Myntra और Swiggy जैसी पार्टनर वेबसाइट पर 5% तक कैशबैक और अन्य सभी खर्चों पर 1.5% फ्लैट कैशबैक मिलता हैं।

क्या Flipkart Axis Bank Credit Card एक अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं?
flipkart axis bank credit card

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड शुरूआती कार्ड धारकों के लिए एक सबसे उपयुक्त क्रेडिट कार्ड हैं, जो अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और कैशबैक की तलाश में रहते हैं, उनके लिए यह सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड विकल्प हैं। इस क्रेडिट कार्ड में ऑनलाइन शॉपिंग पर शानदार छूट और ऑफर्स के साथ डाइनिंग बेनिफिट भी मिलते हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card Charges कितने हैं??
flipkart axis bank credit card

इस क्रेडिट कार्ड की ज्वॉइनिंग फीस 500 रुपये हैं और वार्षिक फीस भी 500 रुपये हैं। हालांकि, वार्षिक फीस की कटौती दूसरे वर्ष से की जाती है।

Flipkart Axis Bank Credit Card की पात्रता क्या हैं?
flipkart axis bank credit card

– प्राइमरी कार्डधारक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक भारत का निवासी या NRI हो सकता हैं।
– नौकरीपेशा आवेदक की आय 15000 रुपये मासिक होनी चाहिए।
– स्वः नियोजित आवेदक की आय 30000 रुपये मासिक या इससे ज्यादा होनी चाहिए।

Flipkart Axis Bank Credit Card के welcome benefits क्या हैं?
flipkart axis bank credit card

यह क्रेडिट कार्ड 1100 रुपये का एक शानदार welcome benefit package प्रदान करता हैं जिसमें ये सभी लाभ ग्राहकों को मिलते हैं:
– क्रेडिट कार्ड से पहले लेनदेन पर आपको 500 रुपये का Flipkart Voucher मिलता हैं।
– Myntra पर पहले 500 रुपये के ट्रांसैक्शन पर 15% कैशबैक।
– Swiggy पर नए ग्राहकों द्वारा 100 रुपये का लेन-देन करने पर 50% की छूट। इसके लिए ग्राहकों को कोड “AXISFKNEW“ का इस्तेमाल करना होगा।

What is Flipkart Axis Bank Credit Card?
Flipkart Axis Bank Credit Card

Flipkart Axis Bank Credit Card एक ऐसा क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको Flipkart और Myntra पर शॉपिंग करने पर 5% कैशबैक प्रदान करता हैं। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौक़ीन हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता हैं। कैशबैक के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको घरेलू हवाई अड्डों के lounge के उपयोग की सुविधा प्रदान करता हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card Credit Limit कितनी होती हैं?
Flipkart Axis Bank Credit Card

Flipkart Axis Bank Credit Card हैं, इसलिए इसकी शुरूआती क्रेडिट लिमिट ₹25000 से शुरू होती हैं जो ₹5 लाख तक जा सकती हैं।

Leave a Comment