आज हम आपको Bajaj Emi Card, Bajaj Finserv EMI Card क्या है और Bajaj Card Finserv EMI कैसे बनवाये इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, क्यूंकि आज हम में से ज्यादातर लोग किस्तों में सामना लेना पसंद करते है। ताकि वह छोटे-छोटे धन राशि (down payment) की किस्तें देकर अपनी जरूरत का कोई भी समान ख़रीद सकते। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर कोई प्रभाव न पड़े.
इस महंगाई के दौर में जहाँ अपनी सामान्य जरुरतों को पूरा करने में हमारे पसीने निकल जाते है। अगर इस स्थिति में हमे अपने और अपने परिवार वालो के लिए कुछ ख़रीदना पड़ जाएं जैसे Smartphone, LED TV, Washing Machine, Refrigerators, Furniture आदि तो कितना मुश्किल हो जाता है आप अच्छी तरह समझ सकते है.
एक समय था जब हर व्यक्ति हर एक सामान रोकड़ या कैश खरीदना पसंद करता है। परंतु आज यह स्थिति बदल चुकी है। अब हर कोई किस्तों में खरीदना चाहता है ताकि उसकी आथिर्क स्थिति पर कोई असर न पड़ें और 6,8,9,12 महीनों की किस्तो के रूप में धिरे-धिरे पैसे देकर किसी भी समान को ख़रीद सकता है। इस प्रकार हम महेगें से महंगा समान खरीद सकते है.
- 1 What Is EMI (ईएमआई क्या होती हैं)?
- 2 Bajaj EMI Card Apply Online
- 2.1 1. बजाज कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How To Apply Online For Bajaj Card)
- 2.2 2. बजाज कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? (How To Apply Offline For Bajaj Card)
- 2.3 Bajaj EMI Card Charges & Fees
- 2.4 Bajaj Emi Card के लिए कौन आवेदन कर सकते है?
- 2.5 Bajaj Finserv Emi Card के लिए जरूरी दस्तावेज
- 2.6 Bajaj Emi Card का उपयोग किन-किन जगहों पर कर सकते है ?
- 2.7 Bajaj EMI Card Status
- 2.8 Bajaj EMI Card Login
- 2.9 Bajaj Finserv Insta EMI Card Benefits
- 2.10 Bajaj EMI Card Customer Care Number
- 2.11 FAQs:
What Is EMI (ईएमआई क्या होती हैं)?
EMI कार्ड के बारे में जानने से पहले आपके लिए ये जाना बहुत जरूरी है कि EMI क्या होती है? EMI का पूरा नाम Equated Monthly Installment है, जिसका मतलब है कि वह एक समान राशि(रकम) जिसे अपने loan की पूरी रकम को पूरा करने के लिए छोटी-छोटी installment में देते है उसे EMI कहते है.
आज आप किसी भी मंहगे सामान को EMI पर ख़रीद सकते है। चाहे वह electronic Product हो या फिर Non electronic Product बाजार में बहुत सारी कंपनियों है जो आपको EMI पर सामान बेचती है.
Bajaj Finserv Insta EMI Card क्या है?
Bajaj EMI Card एक ऐसा कार्ड है जिसकी मदद से आप खरीदे गए सामान की रकम को Installment (किस्तों ) में चुकाते है। यह एक pre-approved loan है जिसे आप electronics, appliances, furniture, gym membership, clothes, flight and hotel bookings आदि खरीद सकते हैं.
Bajaj EMI Card की मदद से आप दुकान से सामान (offline product ) खरीदने के साथ Online product भी खरीद सकते है। दोनों ही जगह पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
बजाज कार्ड से online और offline सामान खरीदने पर आपको कोई ब्याज नही देना पड़ता यानी Bajaj EMI Card से No Cost EMI (बिना ब्याज की किस्तों ) पर सामान खरीद सकते है.
हम आपको बता दे कि Bajaj EMI Card कोई credit card नही है। क्योंकि credit card से ख़रीदारी पर आपको ब्याज देना पड़ता है। जोकि उस product की कीमत अनुसार होता है। परंतु Bajaj EMI Card में ब्याज नही देना पड़ता है।
Bajaj card servies इंडिया की 950+ cities और 43,000+ stores में उपलब्ध है। मतलब आप भारत में कही से भी Bajaj EMI Card का इस्तेमाल कर सकते है।
Types of Bajaj Finserv Insta EMI Card
1- Gold Card
- इस कार्ड के लिए आपको ₹412 रुपयों का भुगतान करना पड़ता है।
2- Titanium Card
- इस कार्ड के लिए आपको ₹884 रूपए का भुगतान करना पड़ता है।
Bajaj Finserv Insta EMI Card Eligibility
Bajaj EMI card apply करने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होनी चाहिए:
Bajaj EMI Card Age Limit
Bajaj EMI Card के लिए आवेदन करने में age एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, क्योंकि आप age criteria से बाहर आते हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसलिए Bajaj EMI Card apply करने से पहले अपनी उम्र को जरूर चेक कर ले। आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
Bajaj Emi Card और Credit Card में क्या अंतर है?
जब आप अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते हैं या क्रेडिट कार्ड का उसे करते है, तो आपको अगली भुगतान तिथि (payment date) तक पूरी राशि का भुगतान करना होता है। ऐसे में आपको 45 दिनों तक का ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि (interest free credit period) मिल सकता है।
बजाज कार्ड के मामले में आप अगले कई महीनों में मासिक किश्तों के द्वारा लोन को चूका सकते हैं। यहाँ भी आपको कुछ ब्याज नहीं देना होगा।
क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक भी कई बार आपको खरीद राशि को EMI में बदलने का Option देते हैं। एक तरह से वह आपकी बकाया राशि को पर्सनल लोन में बदल देते हैं। इस लोन पर आपको EMI देनी होती हैं.
Bajaj EMI Card में किसी भी प्रकार से कोई ब्याज नहीं देना होता।
Bajaj EMI Card Benefits & Features
Note: Bajaj Finserv Card को अब Bajaj Finserv EMI Network Card कहा जाता हैं।
Bajaj EMI Card Apply Online
इस कार्ड (Bajaj EMI Card) को बनवाने के दो तरिके है, जिनकी मदद से आप आसानी से कार्ड बनवा सकते है। आज हम आपको उन दोनों तरीको के बारे में विस्तार से बतायंगे जिससे की आपको आसानी हो जाये अपना बजाज कार्ड बनवाने मे।
- ऑनलाइन बजाज कार्ड के लिए अप्लाई करना (Apply Online For Bajaj Card)
- ऑफलाइन बजाज कार्ड के लिए अप्लाई करना (Apply Offline For Bajaj Card)
1. बजाज कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How To Apply Online For Bajaj Card)
यदि आप बजाज के मौजूदा ग्राहक है तो ही आप बजाज कार्ड के अप्लाई कर सकते है, यानि आप बजाज के मौजूदा ग्राहक हो और आपने कोई सामान बजाज कार्ड से खरीदना है, तो आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अन्यथा आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है। बजाज कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए दिए गए चरणों का पालन करे:
- बजाज फिनसर्व के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या बजाज फिनसर्व एक्सपीरिया कस्टमर पोर्टल पर जाएं
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और “GET IT NOW “पर क्लिक करें.
- अब मोबाइल पर आए “OTP” को वेरीफाई करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म पर अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे नाम पता,पिन कोड, आधार कार्ड नंबर,पैनकार्ड नंबर,एंप्लॉयमेंट इत्यादि.
- अब आप का क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के एलिजिबल है तो आपको s.m.s. के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी इसके अलावा आप अपने बजाज ईएमआई कार्ड का स्टेटस मोबाइल ऐप पर चेक कर सकते हैं.
- जैसे ही कार्ड अप्रूवल हो जाता है फिर आपको यह कार्ड वर्चुअल फॉर्मेट में Bajaj Marketplace App से इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि, यह कार्ड फिजिकल फॉर्मेट में नहीं आता है.
2. बजाज कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? (How To Apply Offline For Bajaj Card)
आप फिनसर्व शाखाओ या पार्टनर स्टोर के माध्यम से बजाज ईएमआई कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। पार्टनर स्टोर का मतलब है जहाँ बजाज बजाज फिनसर्व कार्ड मान्य होता हो। आप बजाज ईएमआई कार्ड के पार्टनर स्टोर की लिस्ट हमारे द्वारा दी गयी इस लिंक पर पा सकते है।
- बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क के नजदीकी पार्टनर स्टोर पर जाएं या बजाज कंपनी के एजेंट के पास जाए.
- कार्ड आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज अपने पास रखें.
- बजाज कंपनी के प्रतिनिधि से कार्ड आवेदन करने के लिए कहे और फिर आप अपने सभी दस्तावेज को जमा करें.
- यदि आप बजाज फिनसर्व की सभी शर्तो का पालन करते हैं तो आपको इंस्टेंट ₹10000 की क्रेडिट लिमिट के साथ यह कार्ड ऑफर कर दिया जाता है.
Note: यह कार्ड वर्चुअल फॉर्मेट में होगा जिसे आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इस्तेमाल में ला सकते हैं
Bajaj EMI Card Charges & Fees
Types Of Fees & Charges | Amount |
EMI Network Card Fee | ₹599 + applicable taxes |
Annual Fee | ₹177 |
Add-on EMI Network Card Fee | ₹177 + applicable taxes |
- Bajaj EMI Card कोई ब्याज नहीं देना होगा।
- प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में पहेली बार ईएमआई से खरीदारी पर ग्राहकों को ₹150 से कम देना होता है।
- ईएमआई कार्ड जॉइनिंग फीस के रूप में – 450 + 85 (18% GST ) कुल 530 रुपए की राशि आपके बैंक खाते से कटती है।
- कार्ड उपयोगकर्ता अगर समय रहते emi का भुगतान नहीं करेगा तो उन्हें पेनल्टी देनी होगी।
- अगर लाभार्थी समय रहते किस्तों को जमा कर देता है तो उनका सिविल स्कोर भी सुधर जाता है।
- कार्ड आवेदन करने के बाद सभी तरह की प्रोसेसिंग खर्चों में आपको 18 प्रतिशत का जीएसटी देना होगा।
Bajaj Emi Card के लिए कौन आवेदन कर सकते है?
अगर आप बजाज ईएमआई कार्ड के लिए अप्लाई करने की सोच रहे है तो आपको कुछ नियम और शर्तो का पालन करना होगा जो की इस प्रकार है :
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 23 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
- आपके पास एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट इत्यादि (कोई एक)
- आपके पास डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग होना जरूरी है इसकी जरूरत ECS mandate करने में पड़ेगी.
- आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है
- कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है
- अच्छी करे लिमिट पाने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
- आपके पास नियमित आय का कोई स्त्रोत भी होना जरूरी है.
Bajaj Finserv Emi Card के लिए जरूरी दस्तावेज
बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए जिन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उनकी सूचि निम्न प्रकार से है;
- पहचान प्रमाण (identity proof)
- आधार कार्ड (address proof)
- पैन कार्ड (Pan Card )
- एक रद्द चेक (cancelled cheque)
- पासपोर्ट साइज फोटो (passport sized photograph)
- एक NACH mandate फॉर्म (ईएमआई को आपके खाते से auto-debit करने के लिए)। यह ECS mandate की तरह ही है|
Bajaj Emi Card का उपयोग किन-किन जगहों पर कर सकते है ?
आप बजाज फिनसर्व EMI कार्ड का इस्तेमाल हर जगह नहीं कर सकते हैं। केवल चुनिन्दा पार्टनर स्टोर्स में ही कर सकते हैं| आप स्टोर्स की पूरी सूची यहाँ पा सकते हैं।
ध्यान दें एक क्रेडिट कार्ड लगभग सभी जगह स्वीकार होता है | बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड केवल चुनिंदा दुकानों और ऑनलाइन वेबसाइट पर स्वीकार किया जा सकता है।
बजाज फिनसर्व की वेबसाइट के अनुसार कि भारत भर में 43,000 से अधिक दुकानों पर ईएमआई कार्ड स्वीकार किया जाता है। आप बड़ी electronic item की दुकानों, furniture की दुकानों या बड़ी मॉल और दुकानों की EMI कार्ड स्वीकार होने की उम्मीद कर सकते हैं।
आप इस कार्ड का ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। मैंने चेक किया की आप Amazon और Flipkart पर ईएमआई कार्ड का उपयोग कर सकते हैं |
Amazon और Flipkart पर एक अच्छी बात है की आपको किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होता।
उदाहरण के लिए, यदि आपकी ऑर्डर राशि 18,000 रुपये है और आप 3 महीने की ईएमआई चुनते हैं, तो आपको प्रति माह 6,000 का ईएमआई देना होगा। आपको अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ेगा।
Bajaj EMI Card Status
बजाज ईएमआई कार्ड का स्टेटस आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप्प की मदद से देख सकते है या चेक कर सकते है। बजाज कार्ड का स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है ;
- गूगल प्ले स्टोर बजाज मार्केटप्लेस ऐप्प ( Bajaj Marketplace App ) को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
- अब Check Card Status पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके कार्ड की जानकारी दी जाएगी कि आपका कार्ड अप्रूव हुआ है या फिर रिजेक्ट हुआ है.
Note: इसी तरीके से आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी अपने बजाज यह माई कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Bajaj EMI Card Login
Bajaj EMI Card में लॉगिन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
Bajaj Finserv Insta EMI Card Benefits
बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बहुत सारे फायदों के साथ आता है जो की निम्न प्रकार से है:
- बजाज ईएमआई कार्ड 2 मिनट से भी कम समय में अप्रूवल हो जाता है.
- ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- न्यूनतम दस्तावेज पर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
- बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती.
- ऑनलाइन शॉपिंग करने पर डिस्काउंट ऑफर मिल जाते है.
- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर ईएमआई पर सामान खरीद सकते हैं.
- कार्ड के माध्यम से ₹2,00,000 तक का Pre-approved loan की सुविधा मिल जाती है.
- कार्ड वर्चुअल फॉर्मेट में मिलता है जिसे कार्ड के गुम होने की शंका खत्म हो जाती है.
- ऑनलाइन 3000 से भी अधिक प्लेटफार्म पर पेमेंट कर सकते हैं.
- 10 लाख से अधिक प्रोडक्ट को खरीदने की सुविधा ईएमआई पर देता है.
- पूरे भारत में 100000 से भी ज्यादा पार्टनर स्टोर उपलब्ध है जहां से अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.
- 24 महीनों की ईएमआई सुविधा प्रदान करता है.
- कस्टमर सपोर्ट की सुविधा भी मिल जाती है
Bajaj EMI Card Customer Care Number
दोस्तों यदि आप बजाज कार्ड (bajaj finance) से जुडी हुई किसी भी प्रकार की सहायता चाहते है जो की गूगल या किसी भी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है, तो इसके लिए बजाज कंपनी (bajaj finance) ने एक ईमेल आईडी और एक कस्टमर सपोर्ट नंबर उपलब्ध करवाती है जिसकी मदद से आप अपनी समश्या को कंपनी को बता सकते है कॉल या ईमेल करके। कंपनी के ईमेल और फ़ोन नंबर निम्नलिखित प्रकार से है.
- Email ID – wecare@bajajfinserv.in
- Customer care No: 8698010101 (कॉल शुल्क लागू)
FAQs:
Bajaj Emi Card से मुझे कितना लोन मिल सकता है?
इस कार्ड से लोन राशि की मात्रा कार्ड देते समय आपको बता दी जाती है। वैसे तो इस कार्ड की से 30000 से लेकर 3 लाख का लोन दिया जा सकता है।
Bajaj EMI Card Status कैसे चेक करे?
बजाज ईएमआई कार्ड का स्टेटस आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप्प की मदद से देख सकते है या चेक कर सकते है। बजाज कार्ड का स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है ; गूगल प्ले स्टोर बजाज मार्केटप्लेस ऐप्प (Bajaj Marketplace App ) को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। अब Check Card Status पर क्लिक करें। इसके बाद आपके कार्ड की जानकारी दी जाएगी कि आपका कार्ड अप्रूव हुआ है या फिर रिजेक्ट हुआ है।
Bajaj Emi Card का उपयोग किन-किन जगहों पर कर सकते है ?
बजाज फिनसर्व की वेबसाइट के अनुसार कि भारत भर में 43,000 से अधिक दुकानों पर ईएमआई कार्ड स्वीकार किया जाता है। आप बड़ी electronic item की दुकानों, furniture की दुकानों या बड़ी मॉल और दुकानों की EMI कार्ड स्वीकार होने की उम्मीद कर सकते हैं.
Bajaj Emi Card और Credit Card में क्या अंतर है?
जब आप अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते हैं या क्रेडिट कार्ड का उसे करते है, तो आपको अगली भुगतान तिथि (payment date) तक पूरी राशि का भुगतान करना होता है। ऐसे में आपको 45 दिनों तक का ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि (interest free credit period) मिल सकता है। बजाज कार्ड के मामले में आप अगले कई महीनों में मासिक किश्तों के द्वारा लोन को चूका सकते हैं।
Bajaj Finserv Insta EMI Card क्या है?
Bajaj EMI Card एक ऐसा कार्ड है जिसकी मदद से आप खरीदे गए सामान की रकम को Instalment (किस्तों ) में चुकाते है। यह एक pre-approved loan है जिसे आप electronics, appliances, furniture, gym membership, clothes, flight and hotel bookings आदि खरीद सकते हैं।
EMI क्या होती है?
EMI का पूरा नाम Equated Monthly Installment है। जिसका मतलब है कि वह एक समान राशि(रकम) जिसे अपने loan की पूरी रकम को पूरा करने के लिए छोटी-छोटी installment में देते है उसे EMI कहते है।