Online Bank Account Kaise Khole: मोबाइल से ऑनलाइन खाता खोले?

Online Bank Account Kaise Khole– आज इस पोस्ट में आप सभी जानने वाले हो की आप Open Bank में अपना खाता कैसे खोल सकते हो, Open Bank में खाता खोलने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Open Bank Credit Card कैसे ले, Open Bank क्या है, कैसे काम करता है, Open Bank में कौन – कौन अपना खाता खोल सकता है ये सब कुछ आज आप इस में जानने वाले हो, तो चलिए जानते है.

Online Bank Account Kaise Khole (मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें)

किसी भी बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के 2 तरीके होते हैं, जिसमें पहला विकल्प ये हैं की आप खुद बैंक के अंदर जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं या फिर आप घर बैठे ऑनलाइन ही बैंक की वेबसाइट से या मोबाइल ऐप से खाता खोल सकते हैं.

इसके बाद आपको Video KYC का ऑप्शन मिलता हैं जिसमें बैंक आपसे वीडियो कॉल करता हैं KYC करता हैं. इसके अलावा आपके पैन कार्ड पर सिग्नेचर किया हुआ होना चाहिए। यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक में आपका खाता खुल जाता हैं.

Bank Account Kaise Khole Online 2023

अगर आप बैंक में खाता खुलवा लेते हो तो आपको कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे आप किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, आपको ब्याज बह मिलता हैं, सरकारी योजनाओं की राशि आपके खाते में आती हैं और अगर आप कहीं job करते हैं तो उसका अमाउंट भी आपके खाते में ही आता हैं।

इसलिए इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको ये पता होना चाहिए की बैंक में खाता कैसे खोलते हैं? आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बैंक में खाता खुलवा सकते हैं।

अब कई लोगों को ये पता नहीं होता की मोबाइल से ऑनलाइन खाता कैसे खोला जाता हैं। इसलिए आपकी मदद करने के लिए इस लेख में हम Bank Me Account Kaise Khole की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

ऑनलाइन बैंक खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको निम्न दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी:

  • पैन कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • ईमेल आईडी।
  • आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड भी लिंक होना चाहिए।
  • KYC से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ होने चाहिए।

SBI me Account Kaise Khole Online (एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले)

वैसे ये बात आप भी जानते होंगे की SBI में खाता खुलवाने के लिए आपको कितने चक्कर काटने पड़ते हैं, क्योंकि ये एक सरकारी बैंक हैं इसलिए इसका काम थोड़ा धीमा हैं। लेकिन आजकल टेक्नोलॉजी ने बहुत सारे काम आसान कर दिए हैं.

अब State Bank Of India भी काफी अच्छी ऑनलाइन सेवाएँ दे रहा हैं। इसके जरिये आप SBI insta plus saving account एक तरह का zero बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं.

निचे बताये गए steps से आप SBI में ऑनलाइन खाता खुलवा सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको google play store पर जाकर Yono SBI ऐप को डाउनलोड करना होगा.
yono sbi
  • अब आपको इस app को खोलना हैं।
  • App खुलने के बाद आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे जिसमे आपसे पूछा जायेगा की क्या आपका SBI में पहले से कोई खाता हैं या आप एक नया अकाउंट खुलवाना चाहते हैं। आपके नए account पर क्लिक करना हैं.
  • इसके बाद आपको Saving account पर क्लिक करना हैं.
  • इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की क्या आप branch जाकर खाता खुलवाना चाहते हैं लेकिन हम ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं, इसलिए आपको Without branch visit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको account के टाइप को चुनना हैं, क्योंकि हम एक zero balance account खोलना चाहते हैं तो आपको Insta plus saving account को चुनना होगा। इसके बाद आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको start a new application पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। आप चाहे तो यहां पर saving account भी खोल सकते हैं।
  • अब आपको Video KYC product information के चेक बॉक्स को सेलेक्ट करके आपको next बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और email id को दर्ज करना होगा और submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको यहां पर भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको create application password दिखाई देगा, यहां आपको अपने हिसाब से पासवर्ड बनाना होगा। इसके बाद next पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको अपनी personal details भरनी होगी।
  • अब SBI Bank में आपके zero account का फॉर्म submit हो गया हैं। इसके बाद आपको एक token number मिलेगा जो video kyc के समय आपके काम आएगा।
  • इसके बाद बैंक की तरफ से आपके पास Video KYC कॉल आएगा जहां आपको अपना original आधार कार्ड दिखाना होगा सभी details को वेरीफाई करने के बाद आपका फॉर्म approve हो जायेगा।
  • अब आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका SBI Yono App का username और password होगा।

Bank Account Kaise Khole Online | Open Bank में खाता कैसे खोले?

  • सबसे पहले आपको Open.Money की वेबसाइट पर जाना होगा.
OPEN ACCOUNT
  • फिर आपको get started पर क्लिक करना हैं और log in करना हैं।
  • अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और email id डालनी होगी।
OPEN BANK
  • अब आपके पास Video KYC के लिए एक कॉल आएगा।
KYC VERIFICATION
  • इस Video call में आपको अपने original आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखाने होंगे।
  • सभी प्रोसेस पुरे होने के बाद आपका आवेदन approve हो जायेगा और आपका अकाउंट खुल जायेगा ।

Customer Care Number

  • Email: letstalk@open.money
  • Delhi Office: Open Financial Technologies Pvt Ltd C/o Awfis Space Solutions Pvt Ltd The Great Eastern Centre 2nd Floor, 70 Ryder House, Nehru Palace New Delhi – 110019

FAQs:

Open Bank क्या है?

दोस्तों ये एशिया का पहला नोबैंकिंग platform है, इस बैंक में आपको क्रेडिट कार्ड भी मिलता है और अब तक इस बैंक में 25 लाख से भी ज्यादा अकाउंट खुल चुके है। इस बैंक को 2017 में शुरू किया गया था।

Open Bank के लिए आवश्यक दस्तावेज बताइये?

अकाउंट खोलने वाले फॉर्म का प्रिंट आउट, पहचान और पते का सबूत (पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन आदि), दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो. अगर आप किसी बच्चे या अवयस्क के नाम से ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो जो व्यक्ति अकाउंट ऑपरेट करेगा उसका आईडी प्रूफ देना होगा।

क्या ओपन का वर्चुअल खाता चालू खाते के समान है?

Open का वर्चुअल खाता एक ऑनलाइन व्यवसाय खाता है जो व्यवसायों को एक ही स्थान पर बैंकिंग, भुगतान, लेखा, व्यय प्रबंधन, और बहुत कुछ करने में मदद करता है। आप एक खुले व्यापार खाते का उपयोग करके भुगतान प्राप्त कर सकते हैं और पैसे भेज सकते हैं। लेकिन एक खुला व्यापार खाता चेकबुक या ऑफ़लाइन बैंक की क्षमता के साथ नहीं आता है।

क्या मैं अपने multi-bank कनेक्शनों के सभी लेन-देन ओपन पर देख सकता हूँ?

हां, आप अपने Open खाते के माध्यम से अपने सभी लिंक्ड बैंक खातों से देख सकते हैं कि आप पर कितना बकाया है।

ओपन के साथ चालू खाते के लिए आवेदन कैसे करें?

आप चालू खाते के लिए सबसे आसान तरीके से आवेदन कर सकते हैं! बस ओपन पर साइन अप करें और चालू खाते के लिए आवेदन करें। अपने व्यवसाय की वर्तमान खाता आवश्यकताओं जैसे व्यवसाय का नाम, व्यवसाय श्रेणी आदि को मान्य करने के लिए कुछ व्यावसायिक विवरण शेयर करें और एक बार जब आप सभी Relevant जानकारी जोड़ लेते हैं, तो यह आपके वर्तमान खाते को जल्दी से सेट करने में आपकी सहायता करने के लिए अपने सहयोगी बैंकों के साथ काम करेंगे।

ओपन के माध्यम से एक चालू खाता सेट करने में कितना समय लगता है?

आप 7 कार्य दिवसों के भीतर ओपन के माध्यम से एक नया चालू खाता बना और सेट कर सकते हैं। लेकिन अगर किसी अतिरिक्त दस्तावेज़ीकरण की आवश्यकता है, तो प्रक्रिया में 10 दिन या उससे अधिक समय लग सकता है।

क्या चालू खाता खोलने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क या प्रोसेसिंग फीस हैं?

भले ही चालू खाता खोलने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है, फिर भी RBI को 10,000 रुपये की शुरुआती जमा राशि के लिए व्यवसाय की आवश्यकता होती है। चेक लिखने के लिए एक व्यक्तिगत बैंक खाते का उपयोग किया जा सकता है। एक बार आपका चालू खाता स्थापित हो जाने के बाद, आपके द्वारा उसमें डाली गई राशि आपके खाते की शेष राशि के रूप में दिखाई देगी।

ऑनलाइन खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज़ कोनसे हैं?

sbi yono app

ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको निम्न दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी:
पैन कार्ड।
आधार कार्ड।
मोबाइल नंबर।
ईमेल आईडी।
आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
आधार कार्ड और पैन कार्ड भी लिंक होना चाहिए।
KYC से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ होने चाहिए।

Bank Account Kaise Khole Online?

sbi yono app

अगर आप ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं तो SBI zero balance account आपके लिए अच्छा विकल्प हैं। YONO App की मदद से आप ऑनलाइन खाता खोला सकते हैं।

Leave a Comment