Bandhan Bank Personal Loan: बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?

Bandhan Bank Loan : नमस्कार दोस्तों, आजकल हर कोई लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहा हैं, क्यूंकि एक मध्यम वर्गीय आदमी के लिए एक साथ इतना सारा पैसा कमाना इतना आसान नहीं हैं। ऐसी स्थिति में लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा करना सही रहता हैं। ताकि हम धीरे-धीरे करके उस लोन को चूका सके.

Bandhan Bank loan आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता हैं। इस आर्टिकल में, मैं आपको Bandhan Bank से loan लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताऊंगा, लोन की ब्याज दर और कितनी राशि आप लोन ले सकते है, ये सारी जानकारी आपको पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली हैं.


Bandhan Bank Personal Loan in Hindi

किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले हमे उस बैंक की नियम और शर्ते पता होनी चाहिए। और ये भी पता होना चाहिए की Personal loan क्या होता है। अपने निजी काम के लिए लिया गया लोन Personal Loan कहलाता हैं। अब आप बंधन बैंक से भी Personal Loan आसानी से ले सकते हैं.

दोस्तों, Personal लोन एक प्रकार का Unsecured loan होता है, यानी इसके लिए आपसे किसी भी प्रकार की security राशि नहीं ली जाती हैं.

Bank से लोन लेने के लिए आपका CIBIL score अच्छा होना चाहिए. जितना ज्यादा आपका CIBIL score होगा उतनी ज्यादा लोन की राशि आपको मिलेगी। बंधन बैंक से आप ₹50 हज़ार से लेकर ₹5 लाख तक का लोन ले सकते हैं.


Bandhan Bank Personal Loan Highlights

Name of the BankBandhan Bank
Loan amount ₹50,000 – ₹25,00,000
Interest Rates11.55% से लेकर 15.50% (प्रति वर्ष)
Loan Tenure5 साल (60 महीने)
Eligible CandidatesSalaried/Self-employed Professionals/Self-employed

Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate 2023

Bandhan Bank वर्तमान में 11.55% प्रति वर्ष (per annum) के हिसाब से पर्सनल लोन की पेशकश कर रहा हैं। हालांकि, ब्याज दरें कई कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे की आवेदक की उम्र, मासिक आय, जॉब और क्रेडिट स्कोर आदि। अगर आप अपनी पात्रता के हिसाब से सटीक ब्याज दर के बारे में जानना चाहते हैं तो आप Bandhan Bank Personal Loan EMI calculator का उपयोग कर सकते हैं.

bandhan bank loan

Bandhan Bank Personal Loan Fee & Charges

Type of FeeCharges
Interest Rate 11.55% per anum
Processing Feeलोन राशि का 3%
Maximum Interest Rate15.50% per annum
Cheque Bounce Charges 500/per bounce
Late Payment Charges 2% per month
Fore Closure Statement ₹100

Bandhan Bank Personal Loan Eligibility Criteria

  • आवेदन करने वाला भारत का निवासी होना चाहिए।
  • Self Employed और Salaried Person दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Salaried Person की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • Self Employed व्यक्ति की उम्र 23 से 60 वर्ष में बीच होनी चाहिए।
  • आवेदन के क्रेडिट कार्ड और debit कार्ड चालु होने चाहिए।

Documents Required

दोस्तों, किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए हमे कुछ documents की जरुरत होती हैं। Bandhan Bank से loan लेने के लिए आपके पास ये दस्तावेज़ होना जरुरी हैं।

  • पहचान के लिए प्रमाण-पत्र ( आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) आदि
  • Address Proof
  • Passport Size फोटो
  • पिछले 3 महीने की salary स्लिप
  • KYC documents

Bandhan Bank Personal Loan Apply Online

Bandhan Bank से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको इन steps को follow करना होगा :

  • सबसे पहले आपको Bandhan Bank की official website पर जाना होगा।
Bandhan bank
  • इसके home page आने के बाद आपको personal option पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Loans के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • Click करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाओगे जहां आपको कई तरह के loans दिखाई देंगे। आपको अपने हिसाब से कोई भी एक loan को सेलेक्ट कर लेना हैं।

Bandhan Bank Home Page 3

  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम, ई मेल id, मोबाइल नंबर, पिन कोड, शहर आदि को भरना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • Submit करने के बाद आपके मोबाइल पर verification के लिए call आएगा और यदि आप eligible होंगे तो आपको बैंक बुला लिया जायेगा।

Bandhan Bank Personal Loan Statement Online Download

अगर आपके पास Bandhan Bank Net Banking की सुविधा हैं तो आप आसानी से लोन का स्टेटमेंट देख सकते हो और डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं:

  • सबसे पहले आपको Bandhan Bank Internet Banking पोर्टल पर जाकर लॉगिन कर लेना हैं.
  • इसके बाद आपको My accounts के सेक्शन में जाना होगा.
  • अब आप bandhan bank statement के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आप एक नए पेज पर पहुँच जाओगे आपको time period को सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दे.
  • अब आप अपना बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं.

Bandhan Bank Calculator (Personal Loan Calculator)


Customer Care Number

दोस्तों, अगर आपको लोन के बारे में और अधिक जानना हो या आपको लोन लेने में कोई दिक्कत आ रही हैं तो आप Bandhan Bank के Customer Care Number पर फ़ोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं।

  • टोल फ्री नंबर – 1800-258-8181
  • कस्टमर केयर नंबर – 033-4409-9090
  • ईमेल आईडी – customercare@bandhanbank.com

सम्बंधित प्रश्न – FAQs

Bandhan Bank Personal Loan Eligibility क्या हैं?

PERSONAL LOAN

– आवेदन करने वाला भारत का निवासी होना चाहिए।
– Self Employed और Salaried Person दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
– Salaried Person की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– Self Employed व्यक्ति की उम्र 23 से 60 वर्ष में बीच होनी चाहिए।
– आवेदन के क्रेडिट कार्ड और debit कार्ड चालु होने चाहिए।

Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate कितनी हैं?

PERSONAL LOAN

Bandhan Bank वर्तमान में 11.55% प्रति वर्ष के हिसाब से पर्सनल लोन की पेशकश कर रहा हैं। हालांकि, ब्याज दरें कई कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे की आवेदक की उम्र, मासिक आय, जॉब और क्रेडिट स्कोर आदि।

क्या मैं बंधन बैंक में लोन के लिए सेविंग अकाउंट खोल सकता हूँ?

PERSONAL LOAN

हाँ बिल्कुल, बंधन बैंक में आप सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं जिसमे आप लोन की राशि को ट्रांसफर कर सकते हैं।

मैं बंधन बैंक से कितना पर्सनल लोन ले सकता हूँ?

अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हो तो आप ₹50,000 – ₹25,00,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हो।

Bandhan Bank Personal Loan Statement Online कैसे देखे?

– सबसे पहले आपको Bandhan Bank Internet Banking पोर्टल पर जाकर लॉगिन कर लेना हैं।
– इसके बाद आपको My accounts के सेक्शन में जाना होगा।
– अब आप bandhan bank statement के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब आप एक नए पेज पर पहुँच जाओगे आपको time period को सेलेक्ट करना होगा।
– इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दे।
– अब आप अपना बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं।

Leave a Comment