Bank of Baroda Eterna Credit Card – शानदार प्रीमियम क्रेडिट कार्ड, अभी आवेदन करें

Bank of Baroda Eterna Credit Card, बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको कई केटेगरी में काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करता हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने सभी क्रेडिट कार्ड को BoB Financial के जरिये जारी करता हैं।

Bank oF Baroda के Eterna Credit Card की जोइनिंग फीस ₹2499 + taxes हैं। ये क्रेडिट कार्ड वेलकम लाभ के तौर पर आपको FitPass Pro membership और 10,000 reward points ऑफर करता हैं। ट्रेवल बेनिफिट्स में इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको unlimited domestic airport lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।

अगर इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स की बात करें तो ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रेवल और international transaction पर आपको 15 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। Paytm से भी आपको BOGO ऑफर का लाभ मिलता हैं।

इसके अलावा आपको air accidental insurance और कम forex markup फीस का फायदा भी मिलता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के और भी कई फीचर्स है जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गयी हैं।

Bank of Baroda Eterna Credit Card Key Highlights

Joining Fee₹2,499 + taxes
Annual Fee₹2,499 + taxes
Interest Rate3.25% per month | 39% per year
Welcome Benefits – 6 महीने के लिए FitPass Pro membership मिलती हैं
– 10,000 reward points भी मिलते हैं
BoB Eterna Credit Card
  • Card Name: Bank of Baroda Eterna Credit Card
  • Issuer: Bank of Baroda (BoB Financial)
  • Joining Fee: ₹2,499 + taxes
  • Network: Mastecard & VISA

Bank of Baroda Eterna Credit Eterna Credit Card Benefits & Features

BoB Eterna Credit Card, बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो अपनी फीस के हिसाब से आपको काफी अच्छे लाभ ऑफर करता हैं। ये क्रेडिट कार्ड शॉपिंग, डाइनिंग, ट्रेवल और एंटरटेनमेंट केटेगरी में काफी अच्छे लाभ ऑफर करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और बेनेफिस की जानकारी आपको निचे इस पोस्ट में दी गयी हैं:

1. Welcome Benefits

  • कार्डहोल्डर को 6 महीने के लिए FitPass Pro Membership मिलती हैं जिसमें 2500 से ज्यादा gym और फिटनेस स्टूडियो शामिल हैं।
  • कार्ड जारी होने के 60 दिनों के अंदर ₹50,000 खर्च करने पर आपको 10,000 reward points भी मिलते हैं।

2. Reward Points

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न केटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं:

Spend CategoryReward Points
Online shopping, travel, Dining, Movies15 RPs/₹100
Other spend3 RPs/₹100

Reward Points Redemption:

इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप निम्न तरीकों से रिडीम कर सकते हो:

  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप cashback और statement balance में रिडीम कर सकते हैं।
  • इसके अलावा बैंक के रिवॉर्ड पोर्टल से रिवॉर्ड पॉइंट्स को hotel/flight/movie tickets, mobile recharge, shopping में भी रिडीम कर सकते हो।
  • 1 Reward Point = ₹0.25

3. Travel Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको MasterCard domestic lounge program के जरिये unlimited domestic lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड से ₹100 का international transaction करने पर आपको 15 reward points मिलते हैं।

4. Movie & Dining Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको मूवी और डाइनिंग केटेगरी में निम्न लाभ मिलते हैं:

  • Paytm पर आपको BOGO ऑफर का लाभ मिलता हैं (एक महीने में ₹250 तक)।
  • Dining और मूवीज पर ₹100 खर्च करने पर आपको 15 reward points मिलते हैं।
  • 250 से भी ज्यादा रेस्टोरेंट पर आपको Culinary deals का फायदा मिलता हैं।

5. Golf Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के VISA वैरिएंट के साथ आपको निम्न golf games का लाभ मिलता हैं:

  • कार्डहोल्डर को एक साल में 4 complimentary golf rounds की सुविधा मिलती हैं।
  • एक साल में 12 golf lesson की सुविधा भी कार्डहोल्डर को मिलती हैं।
  • गोल्फ सेशन पर कार्डहोल्डर को 50% green fee waiver का लाभ मिलता हैं।

6. Insurance Benefits

  • कार्डहोल्डर को ₹1 करोड़ का personal air accident कवर का लाभ मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर को ₹10 लाख का accidental death cover का लाभ मिलता हैं।

7. Low Forex Markup Fee

  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee भी काफी कम हैं। अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन करने पर आपसे सिर्फ 2% की forex markup fee चार्ज की जाती हैं।

8. Fuel Surcharge Waiver

  • इस क्रेडिट कार्ड से भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर ₹400 से ₹5,000 के लेनदेन पर आपको 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं। आपको अधिकतम ₹250 तक का लाभ मिल सकता हैं।

Bank of Baroda Eterna Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹2,499 + taxes
Annual Fee₹2,499 + taxes
Interest Rate3.25% per month | 39% per year
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Charges2.5% of transaction amount (min. ₹500)
Forex Markup Fee3.5% of transaction amount
Low Forex Markup Fee₹0 से ₹100 तक = Nil
₹100 से ₹500 तक = ₹100
₹501 से ₹1,000 तक = ₹400
₹1,001 से ₹10,000 तक = ₹600
₹10,001 से ₹25,000 तक की राशि के लिए – ₹800
₹25001 से ₹50000 तक – ₹1100
₹50,000 से अधिक की राशि के लिए – ₹1,300

Bank of Baroda Eterna Credit Card Eligibility Criteria & Documents Required

Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक self employed या salaried व्यक्ति होना चाहिए।
  • आवेदक की सालाना इनकम ₹12 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट कार्ड स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

Card Design, Mobile Application & Customer Care Service

आइये, अब इस क्रेडिट कार्ड के डिज़ाइन, मोबाइल ऐप और कस्टमर केयर सर्विस के बारे में बात करते हैं:

1. Card Design

  • यह एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं, लेकिन फिर भी ये आपको प्लास्टिक वैरिएंट के साथ मिलता हैं। इस क्रेडिट कार्ड का डिज़ाइन काफी सुन्दर, इसलिए ये क्रेडिट कार्ड देखने में काफी अच्छा लगता हैं।

2. Mobile Application

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भी अपना मोबाइल एप्लीकेशन लांच कर दिया हैं जिसमें आपको निम्न सुविधाएँ मिलती हैं:

  • क्रेडिट कार्ड की लिमिट को मैनेज कर सकते हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं।
  • बड़े ट्रांसैक्शन को EMI में कन्वर्ट कर सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं।

3. Customer Care Service

अगर आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो bank of baroda customer केयर से संपर्क कर सकते हैं:

  • Toll-free number: 1800 258 4455 / 1800 102 4455
  • Email id: crm@bobfinancial.com

Bank of Baroda Eterna Credit Card Apply Online

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशल वेबसाइट bobfinancial.com पर जाएँ।
  • इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाएँ।
  • अब आपको ‘BOB IRCTC RuPay Credit Card’ के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Bank of Baroda Eterna Credit Card apply
  • इसके बाद आपको ‘Apply Now’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही से भर देना हैं।
  • फॉर्म भरने के बाद सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना हैं और सबमिट कर देना हैं।
bob eterna credit card apply
  • इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।

BoB Eterna Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ Unlimited domestic lounge visit की सुविधा मिलती है।
  • ऑनलाइन खर्च करने पर आपको 3.75% का रिटर्न मिलता है।
  • VISA variant के साथ आपको गोल्फ गेम की सुविधा में मिलती है।
  • इस क्रेडिट कार्ड की रिमोट रेट काफी अच्छी है।

Cons:

  • इंटरनेशनल लाउन्ज विजिट की सुविधा नहीं मिलती है।
  • कई केटेगरी में रिवॉर्ड रेट कम हैं।

क्या आपको BoB Eterna Credit Card लेना चाहिए?

BoB Eterna Credit Card एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं। बड़ौदा का यह क्रेडिट कार्ड आपको shopping, movies, entertainment, online shopping जैसी कैटिगरीज में शानदार लाभ ऑफर करता है। वही ट्रैवल कैटेगरी में यह क्रेडिट कार्ड आपको अनलिमिटेड डोमेस्टिक लाउन्ज visit की सुविधा भी देता है। वीजा वेरिएंट के साथ आपको गोल्फ गेम जैसे प्रीमियम बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं।

शॉपिंग, मूवी, डाइनिंग और एंटरटेनमेंट जैसी कैटेगरी में ₹100 खर्च करने पर आपको 15 reward points तक मिलते हैं। अगर आप एक ऐसे ही प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की तलाश में है जो आपको सभी केटेगरी में लाभ ऑफर करें तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।

Conclusion – Bank of Baroda Eterna Credit Card Review

BoB Eterna Credit Card कैटेगरी में काफी अच्छी रिवॉर्ड रेट ऑफर करता है। हालांकि आप एक महीने में अधिकतर 5000 reward points ही प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ unlimited lounge visit और golf games जैसे प्रीमियम गेम्स का लाभ भी मिलता है। क्रेडिट कार्ड अपनी फीस के हिसाब से वाकई में काफी अच्छे बेनिफिट्स ऑफर करता है।

अगर दूसरी प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की तुलना करें तो इस क्रेडिट कार्ड की पात्रता में भी काफी छूट मिलती है। कुल मिलाकर यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जो आपकी लगभग सभी तरह की जरूरत को पूरा करता है।

FAQs:

BoB Eterna Credit Card annual fee कितनी हैं?

Bank Of Baroda के Eterna Credit Card की वार्षिक फीस 2499 + taxes हैं।

BoB Eterna Credit Card Eligibility Criteria क्या हैं?

इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए:
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक self employed या salaried व्यक्ति होना चाहिए।
– आवेदक की सालाना इनकम ₹12 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक का क्रेडिट कार्ड स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।

क्या आपको BoB Eterna Credit Card लेना चाहिए?

BoB Eterna Credit Card एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं। बड़ौदा का यह क्रेडिट कार्ड आपको shopping, movies, entertainment, online shopping जैसी कैटिगरीज में शानदार लाभ ऑफर करता है। वही ट्रैवल कैटेगरी में यह क्रेडिट कार्ड आपको अनलिमिटेड डोमेस्टिक लाउन्ज visit की सुविधा भी देता है। अगर आप एक ऐसे ही प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की तलाश में है जो आपको सभी केटेगरी में लाभ ऑफर करें तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।

BoB Eterna Credit Card lounge benefits क्या हैं?

BOB के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको unlimited domestic lounge visit की सुविधा मिलती है।

Bank of baroda eterna credit card के लिए आवेदक की मासिक आय कितनी होनी चाहिए?

BOB Eterna Credit Card के लिए आवेदक की मासिक आय 1 लाख होनी चाहिए।

Leave a Comment