10 Best ICICI Mutual Fund To Invest In 2024, फायदा ही फायदा होगा

Best ICICI Mutual Fund: ICICI Prudential Mutual Fund की शुरुआत 1993 में हुई थी। यह mutual fund scheme, Prudential PLC, एक ब्रिटेन की insurance company और ICICI Bank की साझेदारी के साथ शुरू हुआ था।

वर्तमान में AMC (Asset Management Company Ltd.) जो ICICI group का ही एक हिस्सा हैं, 114 से भी ज्यादा mutual funds schemes की पेशकश करता हैं। इन सभी mutual funds की श्रेणियों में hybrid schemes, debt schemes और ICICI Prudential equity mutual funds शामिल हैं।

कोई भी निवेशक अपने निवेश के उद्देश्यों के हिसाब से ICICI Best Mutual Funds को चुन सकते हैं और उसमें निवेश कर सकते हैं। लेकिन, अब आप ये सोच रहे होंगे की ICICI के कोनसे mutual fund में हमे निवेश करना चाहिए ताकि हमे ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

अगर आप भी ICICI Prudential Equity Mutual Funds में निवेश करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।


What are Mutual Funds?

Mutual Fund पैसों का एक ऐसा पूल हैं जिसे एक professional fund manager के द्वारा मैनेज किया जाता हैं। अगर सरल भाषा में बात करें तो ये एक ट्रस्ट के जैसा होता हैं जिसमें निवेशकों से पैसा एकत्र किया जाता हैं और equities, market और securities जैसी जगहों पर निवेश किया जाता हैं।

निवेश करने के बाद जितना भी मुनाफा होता हैं, उसे NAV (Net Asset Value) की गणना करने के बाद निवेशकों में बराबर रूप से बाँट दिया जाता हैं। Mutual Funds में बहुत सारे निवेशकों से पैसा लिया जाता हैं सामूहिक रूप से निवेश किया जाता हैं, इसे ही म्यूच्यूअल फण्ड कहते हैं।


ICICI Prudential Mutual Funds Key Highlights

Name Of Mutual FundICICI Prudential Mutual Fund
Year1993
OrganisationICICI Prudential Trust Ltd.
Official Websiteclick here
ICICI Prudential Mutual Fund Mutual Funds India ICICI Prudential AMC

Best ICICI Mutual Fund for SIP

Mutual Fund NameCategoryNAV (₹)CAGRFund Size (करोड़ में)
ICICI Prudential Bluechip FundEquity68.3813.59%34198.52
ICICI Prudential Equity & Debt GrowthHybrid240.914.46%21232.91
ICICI Prudential Balanced Advantage FundDynamic Asset52.8710.6744515.74
ICICI Prudential Short-Term FundEquity584.8818.669819.28
ICICI Prudential Banking & Financial Services FundEquity87.415.715871.02
ICICI Prudential Technology FundEquity132.5711.73%8993.09
ICICI Prudential Liquid FundDebt331.297.1247245.62
ICICI Prudential Infrastructure FundEquity102.1914.00%2269.74
ICICI Prudential Short Term FundDebt50.667.84%14561.49
ICICI Prudential Savings FundDebt485.267.68%21144.67

Details Of ICICI Mutual Funds To Invest In 2023

चलिए अब ICICI बैंक के इन mutual funds के बारे में थोड़ा गहराई से जानते हैं:

1. ICICI Prudential Bluechip Fund

ICICI Prudential Bluechip fund एक इक्विटी फण्ड म्यूच्यूअल फण्ड हैं जिसे May, 2008 में लांच किया गया था। यानी पिछले 15 सालों से ये म्यूच्यूअल फण्ड अस्तित्व में हैं। Assets Under Management (AUM) के अंतर्गत वर्तमान में ICICI Prudential Bluechip Fund के पास 34198.52 करोड़ की संपत्ति मौजूद हैं।

Suitable For ( ये म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम किसके लिए उपयुक्त हैं):

  • यह निवेश योजना ऐसे निवेशकों के लिए सबसे अच्छी हैं जो एक ऐसे पोर्टफोलियो में निवेश करना चाहते है जो large cap shares में निवेश करता हैं और अपने retirement और संपत्ति को बढ़ाने के लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं।

Key Features:

Minimum investment100
AUM34198.52 करोड़
Investment duration5 साल से ज्यादा
Expense ratio1.06%

2. ICICI Prudential Equity & Debt Growth Fund

ICICI Prudential Equity & Debt Fund आईसीआईसीआई बैंक की एक hybrid mutual fund scheme हैं। इस स्कीम की शुरुआत 1999 में की गयी थी, यानी इस स्कीम को लांच हुए लगभग 24 साल हो चुके हैं। वर्तमान में ICICI Prudential Equity & Debt Fund के पास 21232.91 करोड़ की संपत्ति हैं।

Suitable For ( ये म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम किसके लिए उपयुक्त हैं):

  • यह mutual fund scheme मुख्य रूप से उन लोगों के लिए सबसे अच्छी हैं जो equity और इससे सम्बंधित securities में निवेश करना चाहते हैं और अपनी संपत्ति को बढ़ाना चाहते हैं।

Key Features:

Minimum investment1000
AUM21232.91 करोड़
Investment duration3 साल से ज्यादा
Expense ratio1.20%

3. ICICI Prudential Balanced Advantage Fund

ICICI Prudential Balanced Advantage Fund एक dynamic asset allocation scheme हैं जो पिछले 16 सालों से अस्तित्व में हैं। इस म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम को 2006 में लांच किया गया था और वर्तमान में इसकी कुल संपत्ति ₹44,500 करोड़ के आसपास हैं। यह एक medium size केटेगरी का म्यूच्यूअल फण्ड हैं।

अभी इस म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम का expense ratio 1.57% प्रति वर्ष हैं जो बाकी dynamic asset allocation की तुलना में थोड़ा ज्यादा हैं।

Suitable For ( ये म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम किसके लिए उपयुक्त हैं):

  • यह म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम ऐसे लोगों के लिए बढ़िया हैं जो इक्विटी ले लक्ष्यों और लोन ट्रांसफर को ध्यान में रखते हुए बाजार की स्थितियों से लाभ कमाना चाहते हैं और wealth distribution (संपत्ति आवंटन) जैसे लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं।

Key Features

Minimum investment100
AUM₹44,500 करोड़
Investment duration3 साल से ज्यादा
Expense ratio1.57%

4. ICICI Prudential Long Term Equity Fund (Tax Saving)

ICICI Prudential Long Term Equity Fund (Tax Saving) एक प्रकार की ELSS म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम हैं जिसकी शुरुआत 1999 में की गयी थी, यानि इस म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम को अब 23 साल से ज्यादा का समय हो चुका हैं। वर्तमान में Assets Under Management (AUM) के अंतर्गत इस म्यूच्यूअल फण्ड में कुल संपत्ति ₹9,819 करोड़ रुपये हैं।

Suitable For ( ये म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम किसके लिए उपयुक्त हैं):

  • यह म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम उन लोगों के लिए बहुत सही हैं tax saving के लाभों के साथ इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं। इस स्कीम में निवेश करके ग्राहक अपनी संपत्ति को बढ़ा सकते हैं और टैक्स में लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Minimum investment100
AUM₹9,819 करोड़
Investment duration5 साल या ज्यादा
Expense ratio1.80%

5. ICICI Prudential Banking & Financial Services Fund

ICICI Prudential Banking and Financial Services एक sectoral banking mutual fund स्कीम हैं जिसे 2008 में शुरू किए गया था यानी इसे लांच हुए लगभग 15 साल होने वाले हैं। वर्तमान में AUM के अंतर्गत इसकी कुल संपत्ति ₹5871 करोड़ हैं। यह भी एक medium size की fund scheme हैं जिसका expense ratio 1.94% हैं।

Suitable For ( ये म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम किसके लिए उपयुक्त हैं):

  • यह mutual fund स्कीम ऐसे लोगों के लिए बढ़िया हैं जो खासतौर पर बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में शामिल कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं।

Key Features:

Minimum investment1000
AUM₹5871 करोड़
Investment duration5 साल या ज्यादा
Expense ratio1.94%

6. ICICI Prudential Technology Fund

ICICI Prudential Technology Fund एक sectoral टेक्नोलॉजी प्रकार का स्कीम हैं जिसे लांच हुए 13 साल हो चुके हैं। अगर इसकी कुल संपत्ति की बात करें तो AUM के अंतर्गत वर्तमान में इसके पास ₹8993 करोड़ की कुल संपत्ति मौजूद हैं। यह भी एक medium size का ही म्यूच्यूअल फण्ड है जिसका expense ratio 2.11% हैं।

Suitable For ( ये म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम किसके लिए उपयुक्त हैं):

  • यह म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम ऐसे निवेशकों के लिए सबसे अच्छी हैं जो मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी और industries पर आधारित कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं।

Key Features:

Minimum investment1000
AUM₹8993 करोड़
Investment duration5 साल या ज्यादा
Expense ratio2.11%

7. ICICI Prudential Liquid Fund

ICICI Prudential Liquid Fund एक liquid mutual fund scheme हैं जिसे 2005 में लांच किया गया था यानी की इस mutual Fund scheme को लांच हुए लगभग 17 साल हो चुके हैं। वर्तमान में AUM के अंतर्गत इस म्यूच्यूअल फण्ड की कुल संपत्ति ₹47225 करोड़ हैं। इसके अलावा यह भी एक medium size का म्यूच्यूअल फण्ड हैं जिसका expense ratio 0.29% हैं।

Suitable For ( ये म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम किसके लिए उपयुक्त हैं):

  • यह निवेश योजना ऐसे निवेशकों के लिए सबसे अच्छी हैं जो कम समय की maturity और लोन बाज़ार में निवेश करना चाहते हैं और फण्ड योजना जैसे लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं।

Key Features:

Minimum investment99
AUM₹47225 करोड़
Investment duration7 दिन या इससे ज्यादा
Expense ratio0.29%

8. ICICI Prudential Infrastructure Fund

ICICI Prudential Infrastructure Fund एक तरह की sectoral infrastructure म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम हैं जिसे 2005 में लांच किया गया था, यानी की इस स्कीम को लांच हुए 17 साल हो चुके हैं। वर्तमान में AUM (Asset Under Management) के अंतर्गत इस म्यूच्यूअल फण्ड की कुल संपत्ति ₹2269 करोड़ हैं। यह भी एक medium size का म्यूच्यूअल फण्ड हैं जिसका expense ratio 2.24% हैं।

Suitable For ( ये म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम किसके लिए उपयुक्त हैं):

  • यह म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम ऐसे निवेशकों के लिए ज्यादा बेहतर हैं जो ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं जो मुख्य रूप से infrastructure के क्षेत्र से सम्बंधित हैं।

Key Features:

Minimum investment1000
AUM₹2269
Investment duration5 साल या ज्यादा
Expense ratio2.24%

9. ICICI Prudential Short-Term Fund

ICICI Prudential Short Term Fund एक प्रकार का short duration mutual फण्ड स्कीम हैं जिसे 2001 में लांच किया गया था, यानी की इस स्कीम को लांच हुए लगभग 22 साल हो चुके हैं। अगर इस म्यूच्यूअल फण्ड की कुल संपत्ति की बात करें तो AUM के अंतर्गत इस म्यूच्यूअल फण्ड की कुल संपत्ति ₹14561 करोड़ हैं। दूसरे म्यूच्यूअल फंड्स की तरह ही ये भी एक medium size mutual fund हैं जिसका expense ratio 1.07% हैं।

Suitable For (ये म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम किसके लिए उपयुक्त हैं):

  • यह निवेश योजना ऐसे निवेशकों के लिए ज्यादा बेहतर हैं जो अलग-अलग प्रकार की maturities और मुद्रा बाजार के उपकरणों में निवेश करना चाहते हैं और निवेश के लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं।

Key Features:

Minimum investment1000
AUM₹14561 करोड़
Investment duration6 महीने या इससे ज्यादा
Expense ratio1.07%

10. ICICI Prudential Savings Fund

ICICI Prudential Saving Fund एक प्रकार का low duration fund हैं, जिसे 2002 में शुरू किया गया था यानी इस म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम को शुरू हुए लगभग 20 साल हो चुके हैं। वर्तमान में AUM के अंतर्गत इस म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की कुल संपत्ति ₹21144 करोड़ रुपये हैं। यह भी एक medium size का ही म्यूच्यूअल फण्ड हैं जिसका expense ratio 0.49% हैं।

Suitable For (ये म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम किसके लिए उपयुक्त हैं):

  • यह mutual fund स्कीम ऐसे निवेशकों के लिए सबसे बढ़िया हैं जो सुरक्षा और संतुलन को बनाये रखते हुए लोन और मुद्रा बाजार एक उपकरणों में निवेश करना चाहते हैं।

Key Features:

Minimum investment100
AUM₹21144 करोड़
Investment duration60 दिन या इससे ज्यादा
Expense ratio0.49%

Documents Required To Invest In ICICI Prudential Funds

ICICI के mutual funds में निबेश करने के लिए आपको पहले KYC करनी होगी जिसमें आपके proof of identity और proof of address से सम्बंधित दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी। इसकी जानकारी आपको निचे दी गयी है:

1 . Proof Of Identity

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट

2. Proof Of Address

  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली या गैस का बिल
  • बैंक स्टेटमेंट या बैंक की पासबुक

Mutual Funds Returns Calculator


ICICI Prudential Mutual Fund Customer Care

ICICI Mutual Fund से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप निचे बताये गए पते और नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Toll Free Numbers: 1800 222 999
  • Advisor: 1800 200 5050

Frequently Asked Questions

Mutual funds क्या होते हैं?

icici mutual funds

Mutual Fund पैसों का एक ऐसा पूल हैं जिसे एक professional fund manager के द्वारा मैनेज किया जाता हैं। अगर सरल भाषा में बात करें तो ये एक ट्रस्ट के जैसा होता हैं जिसमें निवेशकों से पैसा एकत्र किया जाता हैं और equities, market और securities जैसी जगहों पर निवेश किया जाता हैं।

ICICI के best mutual funds कोनसे हैं?

best icici mutual fund

– ICICI Prudential Bluechip Fund
– ICICI Prudential Equity & Debt Growth
– ICICI Prudential Balanced Advantage Fund
– ICICI Prudential Long Term Equity Fund
– ICICI Prudential Banking & Financial Services Fund

ICICI Prudential Bluechip Fund किस प्रकार का म्यूच्यूअल फण्ड हैं?

best icici mutual fund

ICICI Prudential Bluechip fund एक इक्विटी फण्ड म्यूच्यूअल फण्ड हैं जिसे May, 2008 में लांच किया गया था। यानी पिछले 15 सालों से ये म्यूच्यूअल फण्ड अस्तित्व में हैं। Assets Under Management (AUM) के अंतर्गत वर्तमान में ICICI Prudential Bluechip Fund के पास 34198.52 करोड़ की संपत्ति मौजूद हैं।

क्या Mutual funds रिटर्न tax free होता हैं?

best icici mutual fund

अगर आपका mutual fund return एक financial year में 1 लाख से कम हैं तो आपके रिटर्न पर नहीं लगेगा।

क्या ICICI के म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना सही हैं?

best icici mutual fund

हाँ बिल्कुल, ICICI Prudential Mutual Funds में निवेश करना अच्छा हैं। यह बहुत ही विश्वसनीय म्यूच्यूअल फण्ड सर्विसेज उपलब्ध कराता हैं। ICICI के म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करके आप अच्छा-ख़ासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment