Best Standard Chartered Credit Cards in India – Check Benefits & Apply Online

क्या आप भी Best Standard Chartered Credit Card लेना चाहते हैं? फिर चाहे आपको cashback, rewards, travel, shopping या lifestyle benefits के लिए एक क्रेडिट कार्ड की जरुरत हो, Standard Chartered Bank के पास आपकी हर एक जरुरत के लिए क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं।

Standard Chartered Bank एक multinational bank हैं जिसने भारत में अपने कुछ सबसे best credit cards को लॉंच किया हैं। Standard Chartered Credit Cards अलग-अलग कस्टमर्स की जरुरत के हिसाब से डिज़ाइन किये गए हैं जो कार्डहोल्डर्स को travel, shopping, cashback, utility bill payments और fuel जैसी कई केटेगरी में शानदार benefits देते हैं।

आपके लिए एक अच्छा क्रेडिट कार्ड वहीं होगा जो आपकी जरूरतों को पूरा करें। जैसे अगर आपको cashback के लिए एक क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आप Standard Chartered Smart Credit Card ले सकते हैं और इसी तरह आपको travel के लिए कोई क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आप Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card ले सकते हैं।

तो आइये, आज के इस शानदार post में हम Best Standard Chartered क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Best Standard Chartered Credit Card in India (2023)

Credit CardAnnual FeeBest for
Standard Chartered Smart Credit Card₹499 + taxesCashback
Standard Chartered Rewards Credit Card₹1000 + taxesRewards
Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card₹350 + taxesTravel
Standard Chartered Platinum Rewards Card₹250 + taxesRewards
Standard Chartered Super Value Titanium Card₹750 + taxesCashback & Utility
Standard Chartered Ultimate Credit Card₹5000 + taxesTravel & Lifestyle
Standard Chartered Manhattan Platinum Credit Card₹999 + taxesCashback & Rewards
Standard Chartered DigiSmart Credit Card₹49 per monthMovies, Travel, Shopping
Standard Chartered Priority Visa Infinite Credit CardNilTravel & Shopping

Standard Chartered Credit Card Benefits & Features (Standard Chartered Credit Card Types)

Standard Chartered Bank के मार्केट में ऐसे कई क्रेडिट कार्ड्स हैं जो आपको कई केटेगरी में शानदार benefits देते हैं। इसलिए अपनी जरुरत के हिसाब से किसी एक क्रेडिट कार्ड को चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं। इसलिए हमने Standard Charterd Bank के सबसे best credit card को इस लिस्ट में शामिल किया हैं। यहीं से इन क्रेडिट कार्ड्स के benefits और fetures के बारे में जानकार apply कर कर सकते हैं।

1) Standard Chartered Smart Credit Card

Standard Chartered Smart Credit Card
  • Joining Fee: ₹499 + taxes
  • Annual Fee: ₹499 + taxes
  • Welcome Benefits: 90 दिनों का interest free period मिलता हैं।

Standard Charterd Smart Credit Card एक शानदार क्रेडिट कार्ड हैं। इस क्रेडिट कार्ड से online shopping पर आपको 2% cashback और बाकी केटेगरी में शॉपिंग करने पर 1% cashback मिलता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड से आप हर महीने ₹1500 का cashback प्राप्त कर सकते हैं यानी की एक साल में आप ₹18,000 तक का cashback प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको reward redemption, interest free period और EMI conversion जैसे लाभ भी मिल जाते हैं।

इन सब benefits के हिसाब से ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए बेस्ट हैं जो online shopping पर cashback प्राप्त करना चाहते हैं।

Standard Chartered Smart Credit Card Benefits & Features

  • Online shopping पर 2% cashback मिलता हैं।
  • Offline खर्च करने पर 1% cashback मिलता है।
  • कार्डहोल्डर्स को 90 दिनों का interest free period मिलता हैं।
  • EMI transaction पर आपसे मात्र 0.99% per month की interest rate चार्ज की जाती हैं।
  • Standard Chartered 360° Rewards, के जरिए आप reward points को आप अलग-अलग केटेगरी में रिडीम कर सकते हैं।

Standard Chartered Smart Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹499 + taxes
Annual Fee₹499 + taxes
Interest Rate 3.75% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read also: Best HDFC Credit Cards

2) Standard Chartered Rewards Credit Card

Standard Chartered Rewards Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: ₹1000 + GST
  • Welcome Benefits: N/A

Standard Chartered Rewards Credit Card एक बहुत ही बढ़िया reward क्रेडिट कार्ड हैं जो खासकर retail खरीदारी करने वालों के लिए design किया गया हैं। ये क्रेडिट कार्ड zero joining fee और ₹1000 की annual fee के साथ आता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड से सभी retail spend पर आपको 4X reward points मिलते हैं। वहीं अगर आप एक महीने में ₹20,000 से ज्यादा retail spend कर देते हो तो आपको extra 4X reward points मिलते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको travel benefits भी मिलते है जिसमें आप हर साल 4 domestic airport lounge visit कर सकते हो।

Standard Chartered Rewards Credit Card Benefits & Features

  • सभी तरह के retail spends पर आपको 4X reward points मिलते हैं।
  • हर महीने ₹20,000 से ज्यादा रिटेल स्पेंड करने पर आपको अतिरिक्त 4X reward points मिलते हैं।
  • हर साल 4 domestic lounge visit का लाभ मिलता हैं।
  • Government & insurance category में ₹150 खर्च करने पर आपको 1 reward point मिलता हैं।
  • एक साल में ₹3 लाख खर्च करने पर इस कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं।
  • सभी fuel station पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।

Standard Chartered Rewards Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual Fee₹1000 + GST
Interest Rate3.5% per month
Add-on card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read also: Best SBI Credit Card in India

3) Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card

Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card
  • Joining Fee: ₹350 + taxes
  • Annual Fee: ₹350 + taxes
  • Welcome Benefits: N/A

Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card एक बहुत ही बढ़िया travel credit card हैं जिसे Standard Chartered ने EaseMyTrip के साथ मिलकर लॉंच किया हैं। इस क्रेडिट कार्ड से आपको EaseMyTrip website से hotels book करने पर 20% discount और flight book करने पर 10% discount मिलता हैं।

इसके अलावा कार्डहोल्डर्स को 4 domestic और 2 international airport lounge visits की भी सुविधा मिलती हैं। वहीं अगर आप hotels और airlines की website पर ₹100 भी खर्च करते हो तो आपको 10X reward points मिलते हैं।

अगर आप एक कम फीस वाला क्रेडिट कार्ड ढूँढ रहे हैं जो आपको hotels और flights bookings पर अच्छे discount के साथ lounge visits की सुविधा भी दे तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं।

Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card Benefits & Features

  • कार्डहोल्डर्स को 4 domestic और 2 international airport lounge visits की भी सुविधा मिलती हैं।
  • EaseMyTrip से domestic और international hotels की बुकिंग पर 20% discount मिलता हैं।
  • EaseMyTrip से domestic और international flight book करने पर 10% discount मिलता हैं।
  • Hotels और airlines की website पर ₹100 खर्च करने पर 10X reward points मिलते हैं।
  • 100 retail खर्च करने पर आपको 2X reward points मिलते हैं।

Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card Charges & Fees

Joining Fee₹350 + taxes
Annual Fee₹350 + taxes
Interest Rate3.75% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read also: Best IndusInd Bank Credit Card

4) Standard Chartered Platinum Rewards Card

Standard Chartered Platinum Rewards Card
  • Joining Fee: 250 + taxes
  • Annual Fee: 250 + taxes
  • Welcome Benefits: 500 का Amazon Pay Gift Card

Standard Chartered Platinum Rewards Credit Card आपको खरीदारी पर काफी अच्छे reward points प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की फीस वैसे ₹250 + GST हैं लेकिन कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर ₹500 खर्च करने पर ये कार्ड आपको lifetime free मिल सकता हैं।

ये क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को dining और fuel पर ₹150 खर्च करने पर 5X reward points और बाकी सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर 1 reward point मिलता हैं।

अगर आप dining और fuel के लिए एक कम फीस वाला क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।

Standard Chartered Rewards Credit Card Benefits & Features

  • Welcome gift के तौर पर आपको कार्ड जारी होने के 90 दिनों में dining पर 100% cashback मिलता हैं।
  • Dining और Fuel पर ₹150 खर्च करने पर 5X reward points मिलते हैं।
  • बाकी सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर 1 reward point मिलता हैं।
  • एक साल में ₹60,000 खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं।

Standard Chartered Rewards Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹250 + taxes
Annual Fee₹250 + taxes
Interest Rate 3.75% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

5) Standard Chartered Super Value Titanium Card

Standard Chartered Super Value Titanium Card
  • Joining Fee: ₹750 + taxes
  • Annual Fee: ₹750 + taxes
  • Welcome Benefits: पहले 3 महीने में fuel transaction पर 1500 का cashback मिलता हैं।

Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card भारत में एक बहुत ही पॉपुलर क्रेडिट कार्ड हैं जो रोजमर्रा के खर्चों पर शानदार cashbak और reward points प्रदान करता हैं। ये क्रेडिट कार्ड आपको utility bills, phone bills और fuel पर 5% cashback प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee ₹750 + taxes हैं।

इसके अलावा बाकी सभी category में ₹150 खर्च करने पर आपको 1 reward point मिलता हैं। Welcome gift के तौर पर आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ Fuel पर ₹1,500 का cashbak मिलता हैं।

बैंक के premium customers को Priority Pass Membership भी मिलती हैं।

Standard Chartered Super Value Titanium Card Benefits & Features

  • Bank के premium customers को Priority Pass membership मिलती हैं।
  • Welcome gift के तौर पर आपको fuel transaction पर ₹1500 का cashback मिलता हैं।
  • Utillity bill payment पर 5% cashback मिलता हैं।
  • Fuel transacton पर 5% cashback मिलता हैं।
  • Phone bills पर भी 5% cashback मिलता हैं।
  • सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर 1 reward point मिलता हैं।
  • Premium customers को Priority Pass membership भी मिलती हैं।
  • एक साल में ₹90,000 खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की फीस माफ़ हो जाती हैं।

Standard Chartered Super Value Titanium Card Charges & Fee

Joining Fee₹750 + taxes
Annual Fee₹750 + taxes
Interest Rate1.9% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

6) Standard Chartered Ultimate Credit Card

Standard Chartered Ultimate Credit Card
  • Joining Fee: ₹5000 + taxes
  • Annual Fee: ₹5000 + taxes
  • Welcome Benefits: 6000 reward points मिलते हैं।

Standard Charterd Ultimate Credit Card एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो high income वाले लोगों के लिए बनाया गया हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining fee ₹5,000 हैं welcome gift के तौर पर आपको 6000 reward points देता हैं।

ये क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को travel और shopping जैसी केटेगरी में काफी अच्छे बेनिफिट्स प्रदान करता हैं। अगर रिवार्ड्स की बात करें तो सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर आपको 5 reward points मिलते हैं। इसके अलावा duty-free spends पर कार्डहोल्डर्स को 5% cashback मिलता हैं।

अगर travel benefits की बात करें तो कार्डहोल्डर्स को 6 domestic और 4 international airport lounge visit की सुविधा मिल जाती हैं। इसके अलावा कार्डहोल्डर को golf games जैसे lifestyle benefits भी मिल जाते हैं।

Standard Chartered Ultimate Credit Card Benefits & Features

  • Welcome gift के तौर पर 6000 reward points मिलते हैं।
  • सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर आपको 5 rewards points मिलते हैं।
  • Tax free category में आपको 5% cashback मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर को दुनियाभर के 1000 से भी ज्यादा airports में lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • हर साल कार्डहोल्डर को golf benefits भी मिलते हैं।
  • Foreign transaction पर सिर्फ 2% forex markup fee चार्ज की जाती हैं।
  • कार्ड को renew करने पर हर साल 5000 rewards points मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर को ₹1 करोड़ का air accident insurance मिलता हैं।

Standard Chartered Ultimate Credit Card Charges & Fee

Joining Fee ₹5000 + taxes
Annual Fee ₹5000 + taxes
Interest Rate 3.75% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee2%

Read also: Best Axis Bank Credit Card

7) Standard Chartered Manhattan Platinum Credit Card

Standard Chartered Manhattan Platinum Credit Card
  • Joining Fee: ₹999 + taxes
  • Annual Fee: ₹999 + taxes
  • Welcome Benefits: 5000 reward points मिलते हैं।

Standard Chartered Manhattan Platinum Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को रोज के खर्चों और पर काफी अच्छे benefits प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको groceries, supermarkets और departmental stores पर 5% cashback प्रदान करता हैं। बाकी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर आपको 3X reward points मिलते हैं।

Welcome gift के तौर पर कार्डहोल्डर को 5,000 Reward Points मिलते हैं। अगर आप रोज के खर्चों के लिए एक क्रेडिट लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं।

Standard Chartered Manhattan Platinum Credit Card Benefis & Features

  • Groceries, departmental stores, supermarkets में आपको 5% cashback मिलता हैं।
  • बाकी सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर आपको 3 reward points मिलते है।
  • Standard Chartered के 360-degree Rewards portal से आप आसानी से reward points को रिडीम कर सकते हैं।
  • एक साल में ₹1,20,000 खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं।
  • पार्टनर रेस्टोरेंट पर dining पर 15% discount मिलता हैं।

Standard Chartered Manhattan Platinum Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹999 + taxes
Annual Fee₹999 + taxes
Interest Rate 3.75% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

8) Standard Chartered DigiSmart Credit Card

Standard Chartered DigiSmart Credit Card
  • Joining Fee: 49 per month
  • Annual Fee: 49 per month
  • Welcome Benefits: N/A

Standard Chartered DigiSmart Credit Card एक बहुत ही शानदार online shopping क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को online shopping, dining और movies पर काफी अच्छे बेनिफिट्स देता हैं। एक बार में annual fee देने के बजाय इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको हर महीने ₹49 देने होते हैं।

ये क्रेडिट कार्ड आपको Myntra पर 20% cashback, Grofers और Zomato पर 10% cashback प्रदान करता हैं। इसके अलाव Ola cab बुक करने पर भी आपको 15% discount मिलता हैं।

इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को movie tickets पर भी काफी अच्छा discount मिलता हैं।

Standard Chartered DigiSmart Credit Card Benefits & Charges

  • Myntra पर shopping करने पर आपको 20% discount मिलता हैं।
  • Grofers से grocery की शॉपिंग करने पर आपको 10% discount मिलता हैं।
  • Zomato से food order करने पर आपको 10% discount मिलता हैं।
  • Yatra com से domestic flight पर 20% discount और international flight book करने पर 10% discount मिलता हैं।
  • Yatra com से domestic hotels बुक करने पर 25% discount मिलता हैं।
  • INOX से 1 movie ticket बुक करने पर 1 ticket free (BOGO) मिलता हैं।
  • Ola cab बुक करने पर 15% discount मिलता हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।

Standard Chartered DigiSmart Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹49 per month
Annual Fee₹49 per month
Interest Rate1.99% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

9) Standard Chartered Priority Visa Infinite Credit Card

  • Standard Chartered Lifetime Free Credit Card
Standard Chartered Priority Visa Infinite Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: N/A

Standard Chartered Priority Pass Visa Infinite बैंक के priority कस्टमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया हैं। ये एक प्रीमियम कार्ड हैं जिसकी कोई joining और annual fee नहीं हैं। इस क्रेडिट कार्ड के benefits और features को आप अपने हिसाब से customize कर सकते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को lounge visits, reward points, priority pass membership और insurance जैसे premium benefits मिल जाते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से retail fashion पर ₹100 खर्च करने पर आपको 5X reward points और बाकी केटेगरी में 2X reward points मिलते हैं।

अगर आप Standard Chartered के एक priority कस्टमर हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।

Standard Chartered Priority Visa Infinite Credit Card

  • ₹100 international spend करने या retail fashion पर खर्च करने पर आपको 5X reward points मिलते हैं।
  • बाकी केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर आपको 2X reward points मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को हर साल 4 complimentary lounge visits की सुविधा मिलती हैं।
  • International lounge visits के लिए कस्टमर्स को Prority Pass membership मिलती हैं।
  • Dining, shopping और travel पर भी कार्डहोल्डर्स को काफी अच्छे discount मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर को ₹1 करोड़ का air accidental insurance भी मिलता हैं।
  • इसके अलावा USD 25,000 का medical insurance cover भी मिलता हैं।

Standard Chartered Priority Visa Infinite Credit Card Charges & Fees

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate 3.75% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read also: Best ICICI Bank Credit Card

Standard Chartered Credit Card Benefits & Features

Standard Chartered के क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को travel, shopping, cashback और rewards जैसी कई केटेगरी में काफी अच्छे बेनिफिट्स प्रदान करते हैं। निचे आपको Standard Chartered Bank के फीचर्स और बेनिफिट्स के बारे में जानकारी दी गयी हैं:

  • Welcome Benefits: वेलकम लाभ कार्डहोल्डर को joining fee देने के बाद मिलते हैं। इन welcome benefits में आपको reward points, vouchers, memberships और cashback जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।
  • Reward/Cashback: Standard Chartered Card से हर बार transaction करने पर आपको reward points मिलते हैं। जबकि कुछ केटेगरी में आपको accelerated reward points भी मिलते है और कुछ क्रेडिट कार्ड आपको cashback प्रदान करते हैं।
  • Milestone benefits: Standard Chartered Card के साथ आपको milestone benefits भी मिलते हैं जिसमें एक निश्चित समय में पैसा खर्च करने पर आपको reward points, cashback और gift vouchers मिलते हैं।
  • Travel Benefits: Standard Chartered के कुछ पॉपुलर क्रेडिट कार्ड आपको काफी बढ़िया travel benefits देते है जिसमें आपको domestic airport lounge access के साथ ticket booking पर discount मिल जाता हैं।
  • Entertainment & dining benefits: Standard Chartered Card कार्डहोल्डर्स को मूवी टिकट्स बुक करने पर discount देते हैं। इसके अलावा dining और utility bills पर भी आपको काफी अच्छा discount मिलता हैं।
  • Other Benefits: Standard Chartered Card के सभी क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को fuel surcharge waiver के आलावा annual fee waiver जैसे बेनिफिट्स भी प्रदान करते हैं।

Standard Chartered Credit Card Eligibility Criteria

वैसे तो Standard Chartered के हर एक क्रेडिट कार्ड की पात्रता अलग-अलग हैं, लेकिन आवेदन के लिए आपको कुछ सामन्य पात्रता को पूरा करना होगा जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवदेक की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक salaried या self employed होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आय का एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक का Cibil score भी अच्छा होना चाहिए।

Standard Chartered Credit Card Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

Standard Chartered Credit Card Apply Online

Standard Chartered Credit Card के लिए आप online और offline दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपनी नजदीकी ब्रांच में जाना होगा. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको Standard Chartered Bank की official website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको “Cards” के सेक्शन में जाकर Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको उस क्रेडिट कार्ड को चुन लेना हैं जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
https://www.sc.com/in/priority/
  • इसके बाद आपको “Apply Now” पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म को भरकर आपको सबमिट कर देना हैं।

Standard Chartered Credit Card Application Status

Standard Chartered Bank अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन application status देखने की सुविधा देता हैं। एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप Standard Chartered की Official Website पर जाएँ।
  • इसके बाद “Application Status” पर क्लिक करें।
  • अब अपना Application number और mobile नंबर डालें।
  • इसके बाद submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • आप आपको Application Status दिख जायेगा।

Standard Chartered Credit Card Login

अपने Standard Chartered Credit Card को रजिस्टर करने के लिए आपको लॉगिन करना होगा। इसके लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप Standard Chartered Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद “register now’ पर क्लिक करके login पर क्लिक करें।
  • इसके बाद instant registration पर क्लिक करें।
  • अब login details भरके login पर क्लिक करें।
  • इसके बाद login पर क्लिक करें।

Standard Chartered Credit Card Payment

Standard Chartered Credit Card का bill payment आप NEFT/IBFT, Online Banking, VISA credit card payment और Bill desk जैसे कई तरीकों से कर सकते हैं। यह निचे आपको Online Banking के माध्यम से पेमेंट करने का तरीका बताया गया हैं:

  • सबसे पहले आप Standard Chartered Bank की official website पर जाएँ।
  • इसके बाद login के ऑप्शन पर क्लिक करके Online Banking को चुने।
  • अगर आप पहली बार ये कर रहे हैं तो पहले आपको Registration करना होगा। Registration करने के बाद आप login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Standard Chartered Credit Card Payment
  • इसके बाद username और password की मदद से login कर ले।
  • लॉगिन करने के बाद आप क्रेडिट कार्ड का bill payment कर पाएंगे।

Standard Chartered Credit Card Customer Care

अगर आपको Standard Chartered Bank के किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेकर कोई समस्या हैं तो निचे बताये गए contact number पर इनसे संपर्क कर सकते हैं:

  • Toll-free number: 6601 4444/ 3940 4444/ 1800 345 1000
  • Email ID: card.services@sc.com

FAQs:

Which are the Top Standard Chartered Credit Cards?

1. Standard Chartered Smart Credit Card
2. Standard Chartered Rewards Credit Card
3. Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card
4. Standard Chartered Platinum Rewards Card
5. Standard Chartered Super Value Titanium Card
6. Standard Chartered Ultimate Credit Card
7. Standard Chartered Manhattan Platinum Credit Card
8. Standard Chartered DigiSmart Credit Card
9. Standard Chartered Priority Visa Infinite Credit Card

Standard Chartered Credit Card Eligibility Criteria क्या हैं?

1. आवदेक की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
2. आवेदक salaried या self employed होना चाहिए।
3. आवेदक के पास आय का एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए।
4. आवेदक का Cibil score भी अच्छा होना चाहिए।

Which is Standard Chartered Lifetime Free Credit Card?

Standard Chartered Priority Visa Infinite Credit Card

Standard Chartered Priority Pass Visa Infinite बैंक के priority कस्टमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया हैं। ये एक प्रीमियम कार्ड हैं जिसकी कोई joining और annual fee नहीं हैं। इस क्रेडिट कार्ड के benefits और features को आप अपने हिसाब से customize कर सकते हैं।

Which is Standard Chartered’s Best Credit Card?

Standard Chartered Smart Credit Card

Standard Charterd Smart Credit Card एक शानदार क्रेडिट कार्ड हैं। इस क्रेडिट कार्ड से online shopping पर आपको 2% cashback और बाकी केटेगरी में शॉपिंग करने पर 1% cashback मिलता हैं।

Which is Stanard Chartered Premium Credit Card?

Standard Chartered Ultimate Credit Card

Standard Charterd Ultimate Credit Card एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो high income वाले लोगों के लिए बनाया गया हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining fee ₹5,000 हैं welcome gift के तौर पर आपको 6000 reward points देता हैं।

Leave a Comment