9 Best IndusInd Bank Credit Cards in India – Benefits & Features, Apply Online

IndusInd Bank आज भारत में सबसे पॉपुलर credit card जारीकर्ताओं में से एक हैं। IndusInd Bank ने कई पॉपुलर क्रेडिट कार्ड लांच कर रखे हैं जो कार्डहोल्डर्स को travel, shopping, entertainment और lifestyle जैसी केटेगरी में शानदार बेनिफिट्स देते हैं। इसलिए आज हम best IndusInd Bank credit card के बारे में बात करने वाले हैं।

IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड के अलावा retail banking, corporate और wholesale banking जैसी कई financial services की पेशकश करता हैं। IndusInd Bank ने क्रेडिट कार्ड बिज़नेस की शुरुआत 2012 में करी थी। इतने लम्बे समय में IndusInd Bank ने एंट्री लेवल से लेकर premium category तक कई क्रेडिट कार्ड्स को लांच किया।

अगर आप भी IndusInd Bank का एक क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं एक best IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं तो इस पोस्ट क लास्ट तक जरूर पढ़े।

List of Best IndusInd Bank Credit Card in India (2023)

Credit CardJoining FeeBest Feature
IndusInd Bank Legend Credit Card₹9,999 + taxesहर बार ₹100 खर्च करने पर 2 reward points और weekends पर 2X reward points मिलते हैं।
IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit CardNilDepartmental stores, grocery stores, restaurant bills और hotels आदि पर ₹100 खर्च करने पर 4 saving points मिलते हैं।
IndusInd Bank Eazydiner Credit Card₹1,999 + taxesDining, shopping और entertainment केटेगरी में 100 खर्च करने पर 10 reward points मिलते हैं।
Club Vistara IndusInd Bank Explorer Credit Card₹40,000 + taxesClub Vistara website और app पर ₹200 खर्च करने पर आपको 8 CV points मिलते हैं।
IndusInd Bank Indulge Credit Card₹2,00,0000 + taxesहर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 1.5 Reward Points मिलते हैं।
IndusInd Bank Platinum Credit Card₹3,000 + taxesFuel के अलावा सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर 1.5 reward points मिलते हैं।
IndusInd Bank Avios Visa Infinite Credit Card ₹40,000 + taxesQatar और British airways पर ₹200 खर्च करने पर 2X Avios मिलते हैं।
IndusInd Bank Tiger Credit CardNilIndusInd Bank Tiger credit card से ₹100 खर्च करने पर आपको 6 reward points मिलते हैं।
IndusInd Bank Pinnacle World Credit Card₹12,999 + taxesसभी केटेगरी में ₹100 खर्च (E-commerce transactions) करने पर 2.5 reward points मिलते हैं।

IndusInd Bank Credit Card Review

IndusInd Bank ने बहुत सारे क्रेडिट कार्ड लांच कर रखे हैं, इसलिए इनमें से किसी एक क्रेडिट कार्ड की चुनना थोड़ा मुश्किल हैं। इसलिए हमने best IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड को इस लिस्ट में शामिल किया हैं ताकि आप अपने लिए एक best credit card चुन सके।

1) IndusInd Bank Legend Credit Card

  • Best IndusInd credit card
IndusInd Bank Legend Credit Card
  • Joining Fee: ₹9,999 + taxes
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: Welcome benefit के रूप में कार्डहोल्डर्स को Oberoi hotels, Luxe, Montblanc, Post Card Hotels जैसे प्रीमियम ब्रांड्स के vouchers मिलते हैं।

IndusInd Bank Legend Credit Card एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो high income वाले लोगों को टारगेट करके बनाया गया हैं। इस क्रेडिट की joining fee ₹9,999 + taxes जो कार्डहोल्डर्स को शानदार बेनिफिट्स प्रदान करता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ welcome benefits के रूप में आपको कई Oberoi hotels और Lux Gift card के vouchers मिल जाते हैं। अगर reward points की बात करें तो हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 2 rewards points मिलते हैं।

इसके अलावा कार्डहोल्डर्स को Priority Pass membership भी मिलती हैं और कार्डहोल्डर्स को एक साल में 8 domestic lounge visits की सुविधा भी मिलती हैं। एक premium credit card होने के नाते आपको cardholders को golf sessions का बेनिफिट भी मिल जाता हैं।

Read IndusInd Bank Legend Credit Card Review

IndusInd Bank Legend Credit Card Benefits & Features

  • Welcome benefit के रूप में कार्डहोल्डर्स को Oberoi hotels, Luxe, Montblanc, Post Card Hotels जैसे प्रीमियम ब्रांड्स के vouchers मिलते हैं।
  • हर बार ₹100 खर्च करने पर 2 reward points और weekends पर 2X reward points मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को 8 domestic lounge visits की सुविधा मिलती हैं।
  • Priority Pass membership के जरिये कार्डहोल्डर्स को per quarter 1 international lounge visits की सुविधा मिलती हैं।
  • BookMyShow से एक टिकट बुक करने पर 1 movie ticket free मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee मात्र 1.8% हैं।
  • सभी fuel स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को ₹25 लाख का air accidental cover भी मिलता हैं।

IndusInd Bank Legend Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹9,999 + taxes
Annual FeeNil
Interest Rate 3.83% per month | 46% per year
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.8%%

2) IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card
  • Joining Fee: ₹1500 + taxes
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: N/A

IndusInd Bank Platinum Aura Edge credit card एक एंट्री लेवल lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं जो रोजमर्रा के खर्चों पर काफी शानदार reward points प्रदान करता हैं। ये क्रेडिट कार्ड आपको departmental store, movie tickets, bill payment के अलावा और कई केटेगरी में शानदार rewards points प्रदान करता हैं।

Welcome benefits के रूप में कार्डहोल्डर्स को Amazon, Flipkart, Big Bazaar, Zee5, Apollo Pharmacy, Uber, Ola जैसे ब्रांड्स के vouchers मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के travel plan के साथ आपको insurance भी मिलता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को कई तरह के प्लान्स मिलते हैं जैसे की shop plan, home plan और travel plan आदि। इन सभी plans में कार्डहोल्डर को कई केटेगरी में shopping करने पर काफी बढ़िया reward points मिलते हैं. यह मुख्य रूप से एक reward credit card हैं।

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card Benefits & Features

  • Departmental stores, grocery stores, restaurant bills और hotels आदि पर ₹100 खर्च करने पर 4 saving points मिलते हैं।
  • Cellphone, utility bills और airline tickets पर खर्च करने पर 2.5 saving points मिलते हैं।
  • Electronic items खरीदने और bars & pubs में पेमेंट करने पर 2 saving points मिलते हैं।
  • Insurance, medical bills, car rental, rail tickets और movie tickets आदि पर खर्च करने पर 1.5 saving points मिलते हैं।
  • बाकी सभी केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर 0.5 saving points मिलते हैं।
  • सभी fuel station पर 1% fuel surcharge waiver मिलता है।

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate 3.95% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read: IndusInd Bank Lifetime Free Credit Card

3) IndusInd Bank Eazydiner Credit Card

IndusInd Bank Eazydiner Credit Card
  • Joining Fee: ₹1,999 + taxes
  • Annual Fee: ₹1,999 + taxes
  • Welcome Benefits: Welcome gift के तौर पर 2000 bonus EazyPoints और Eazydiner Membership मिलती हैं।

IndusInd Bank Eazydiner credit card एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जिसे IndusInd Bank और Eazydiner ने मिलकर लांच किया है। ये क्रेडिट कार्ड dining और table reservation के लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्डों में से एक हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ welcome benefit के रूप में 1 साल के लिए Eazydiner membership मिलती हैं जिसमें premium restaurants और bars में आपको 25% से 50% तक का discount मिलता हैं।

अगर reward points की बात करें तो dining, shopping और entertainment पर ₹100 खर्च करने पर 10 reward points मिलते हैं और बाकी केटेगरी में 4 reward points मिलते हैं।

Travel benefits में कार्डहोल्डर्स को एक साल में 8 domestic lounge visits का लाभ मिलता है। इसके अलावा सभी fuel स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ भी मिलता हैं

IndusInd Bank Eazydiner Credit Card Benefits & Features

  • Welcome gift के तौर पर 2000 bonus EazyPoints और Eazydiner Membership मिलती हैं।
  • PayEazy app से डाइनिंग पर 25% discount मिलता हैं।
  • Dining, shopping और entertainment केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर 10 reward points मिलते हैं।
  • बाकी केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर 4 reward points मिलते हैं।
  • एक साल में 8 domestic lounge visits की सुविधा मिलती हैं।
  • BookMyShow से हर महीने 2 complimentary movie tickets मिलते हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।

IndusInd Bank Eazydiner Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹1,999 + taxes
Annual Fee₹1,999 + taxes
Interest Rate3.83% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

4) Club Vistara IndusInd Bank Explorer Credit Card

  • IndusInd Super Premium credit card
Club Vistara IndusInd Bank Explorer Credit Card
  • Joining Fee: ₹40,000 + taxes
  • Annual Fee: ₹10,000 + taxes
  • Welcome Benefits: Welcome benefit के तौर पर कार्डहोल्डर्स को Club Vistara Gold Tier membership और business class ticket voucher भी मिलता हैं।

Club Vistara IndusInd Bank Explorer Credit card एक प्रीमियम केटेगरी का ट्रेवल क्रेडिट कार्ड हैं जिसे IndusInd Bank ने Club Vistara के साथ मिलकर लांच किया हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम बेनिफिट्स के रूप में कार्डहोल्डर्स को Club Vistara Gold membership और business class ticket voucher मिलते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के milestone पूरा करने पर आपको 5 business class tickets तक मिल जाते हैं.।Travel benefits में कार्डहोल्डर्स को 4 domestic और 16 international lounge visits की सुविधा मिलती हैं।

BookMyShow से मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 20% तक का discount मिलता हैं। इसके अलावा आप एक महीने में 2 free tickeets भी प्राप्त कर सकते हैं। इन बेनिफिट्स के अलावा कार्डहोल्डर्स को shopping, entertainment और dining पर भी शानदार बेनिफिट्स मिलते हैं।

Club Vistara IndusInd Bank Explorer Credit Card Benefits & Features

  • Welcome benefit के तौर पर कार्डहोल्डर्स को Club Vistara Gold Tier membership और business class ticket voucher भी मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को कई प्रीमियम ब्रांड्स के वाउचर्स भी मिलते हैं।
  • माइलस्टोन पूरा करने पर हर साल 5 business class ticket voucher मिलते हैं।
  • Club Vistara website और app पर 200 खर्च करने पर आपको 8 CV points मिलते हैं।
  • Hotel, Airline, Travel जैसी केटेगरी में 200 खर्च करने पर 6 CV points मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को 4 domestic और 16 international lounge visits की सुविधा मिलती हैं।
  • BookMyShow से हर महीने 2 movie tickets मिलते हैं।
  • Dining bills पर आपको हर साल 3000 तक का discount मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी forex markup fee नहीं हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।

Club Vistara IndusInd Bank Explorer Credit Card Charges & Fee

Joining fee₹40,000 + taxes
Annual Fee₹10,000 + taxes
Interest Rate 2.85% per month
Add-on Card FeeNil
Foerx Markup FeeNil

Read: Best Premium Credit Card in India

5) IndusInd Bank Indulge Credit Card

  • IndusInd Super Premium credit card
IndusInd Bank Indulge Credit Card
  • Joining Fee: ₹2,00,000 + taxes
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: N/A

IndusInd Bank Indulge credit card एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो खासतौर पर high income वाले लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया हैं। इस क्रेडिट कार्ड में pure 22K gold का इस्तेमाल किया गया हैं जो बहुत ही प्रीमियम feel देता हैं।

ये क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को premium benefits देता हैं जैसे की unlimited international lounge visits और air accidental cover जैसे बेनिफिट्स मिल जाते हैं. इसके अलावा कार्डहोल्डर्स को golf games जैसे बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड की ख़ास बात ये हैं की इसमें कोई भी pre-set credit limit नहीं मिलती हैं यानी इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट काफी ज्यादा flexible हैं। इसके अलावा foreign transaction पर भी काफी पैसा बचा सकते हैं, क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee मात्र 1.8% हैं।

IndusInd Bank Indulge Credit Card Benefits & Features

  • इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी pre-set credit limit नहीं हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड में pure 22K gold inlay का इस्तेमाल किया गया हैं।
  • हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 1.5 Reward Points मिलते हैं।
  • Reward points को आप Airmiles, cash credit और IndusMoments में रिडीम कर सके हो।
  • कार्डहोल्डर्स को unlimited international lounge visits का लाभ मिलता हैं।
  • Priority Pass membership मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को कुछ चुने हुए golf courses मे unlimited access मिलता हैं।
  • BookMyShow से एक महीने 3 free movie tickets मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को ₹2.5 करोड़ का personal accident covr भी मिलता हैं।
  • International transaction पर 1.8% Forex markup fee चार्ज की जाती हैं।

IndusInd Bank Indulge Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹2,00,000 + taxes
Annual FeeNil
Interest Rate1.79%
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.8%

6) IndusInd Bank Platinum Credit Card

IndusInd Bank Platinum Credit Card
  • Joining Fee: ₹3,000 + taxes
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: Welcome benefit के रूप में कार्डहोल्डर्स को कई प्रीमियम ब्रांड्स के वाउचर्स मिलते हैं।

IndusInd Bank Patinum credit card एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो काफी अच्छी reward rate प्रदान करता हैं। Welcome benefits में कार्डहोल्डर्स को MontBlanc और Lux gift card जैसे ब्रांड्स के वाउचर्स मिलते हैं।

रिवॉर्ड पॉइंट्स की बात करें तो fuel को छोड़कर सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर 1.5 reward points मिलते हैं। इन Reward points को आप airlines और cash credit आदि में रिडीम कर सकते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर Priorty Pass membership के अलावा travel Insurance भी मिलता हैं।

IndusInd Bank Platinum Credit Card Benefits & Features

  • Welcome benefit के रूप में कार्डहोल्डर्स को कई प्रीमियम ब्रांड्स के वाउचर्स मिलते हैं।
  • Fuel के अलावा सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर 1.5 reward points मिलते हैं।
  • BookMyShow से एक movie ticket बुक करने पर 1 free ticket मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर को complimentary priority pass membership भी मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर को per quarter में 1 golf game की सुविधा मिलती हैं।
  • ₹25 लाख का air accidental death कवर मिलता हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।
Joining fee₹3,000 + taxes
Annual feeNil
Interest Rate3.83% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

7) IndusInd Bank Avios Visa Infinite Credit Card

  • IndusInd Super Premium credit card
IndusInd Bank Avios Visa Infinite Credit Card
  • Joining Fee: ₹40,000 + taxes
  • Annual Fee: ₹10,000 + taxes
  • Welcome Benefits: Qatar airways चुनने पर welcome benefit के तौर पर Gold membership और 20,000 bonus Avios मिलते हैं और British Airways चुनने पर 55,000 bonus airways मिलते हैं।

IndusInd Bank Avios Visa infinite credit card एक सुपर प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो मुख्य रूप से tarvel category में शानदार बेनिफिट्स देता हैं। यह एक multi co-branded क्रेडिट कार्ड क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड को Qatar Airways और British Airways के साथ मिलकर लांच किया गया हैं।

ट्रेवल का लाभ लेने के लिए आप दोनों में से किसी एक airline loyalty programme को चुन सकते हो। इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम बेनिफिट के तौर पर Qatar Airways के साथ आपको Gold Tier membership और 20,000 bonus Avios और British Airways के साथ 55,000 Avios मिलते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को काफी अच्छे reward points, low forex fee और काफी अच्छे milestone benefits भी मिलते हैं।

Read IndusInd Bank Avios Visa Infinite Credit Card

IndusInd Bank Avios Visa Infinite Credit Card Benefits & Features

  • Qatar airways चुनने पर welcome benefit के तौर पर Gold membership और 20,000 bonus Avios मिलते हैं और British Airways चुनने पर 55,000 bonus airways मिलते हैं।
  • Qatar और British airways पर ₹200 खर्च करने पर 2X Avios मिलते हैं।
  • International destinations पर ₹200 खर्च करने पर 5X Avios मिलते हैं।
  • Domestic और International spend करने पर 1X Avios मिलते हैं।
  • एक साल में ₹8 लाख खर्च करने पर 25000 bonus Avios मिलते हैं।
  • Renewal benefit में आपको 5000 बोनस Avios मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को 8 domestic और 8 international lounge visits का लाभ मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को Airport meet & greet और personal concierge की सुविधा मिलती हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।

IndusInd Bank Avios Visa Infinite Credit Card Charges & fee

Joining Fee₹40,000 + taxes
Annual Fee₹10,000 + taxes
Interest rate3% per month (36% per annum)
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.5% selected destinations (बाकी जगह 3.5%)

8) IndusInd Bank Tiger Credit Card

  • IndusInd Bank Lifetime Free Credit Card
IndusInd Bank Tiger Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: N/A

IndusInd Bank Tiger credit card एक नया क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको शानदार reward points प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की कोई joining और annual fee नहीं हैं यानी की ये एक lifetime free credit card हैं।

ये क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को high reward points, international और domestic lounge visits, golf games जैसे प्रीमियम benefits प्रदान करता हैं. आपको लगभग हर केटेगरी में reward points मिलते हैं जिन्हें आप कई तरीकों से रिडीम कर सकते हो।

ये एक all।-rounder क्रेडिट कार्ड हैं जो shopping, travel, movies और dIning पर शानदार benefits प्रदान करता हैं।

IndusInd Bank Tiger Credit Card Benefits & Features

  • IndusInd Bank Tiger credit card से ₹100 खर्च करने पर आपको 6 reward points मिलते हैं।
  • एक साल में ₹6 लाख खर्च करने पर आपको 20000 reward points मिलते हैं जिससे आप ₹8000 की बचत कर सकते हो।
  • Priority pass membership मिलती हैं।
  • एक साल में 8 domestic lounge और 2 international lounge visits की सुविधा मिलती हैं।
  • एक साल में 4 complimentary golf lessons का लाभ मिलता हैं।
  • BookMyShow से हर 6 महीनों में एक ₹500 का movie ticket मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee मात्र 1.5% हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।

IndusInd Bank Tiger Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.5% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.5%

Read: Best Credit Card in India with No Annual Fee

9) IndusInd Bank Pinnacle World Credit Card

IndusInd Bank Pinnacle World Credit Card
  • Joining Fee: ₹12,999 + taxes
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: Welcome benefits के तौर पर Oberoi Hotels, Luxe, Postcard, Montblac जैसे प्रीमियम ब्रांड्स के वाउचर्स मिलते हैं।

IndusInd Pinnacle credit card एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं कार्डहोल्डर्स को luxury benefits प्रदान करता हैं। ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए एक perfect credit card हैं जो lifestyle benefits प्राप्त करना चाहते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड की joining fee ₹12,999 हैं और वेलकम बेनिफिट के रूप में आपको कई premium brands जैसे की Oberoi hotels, BATA, Luxe gift card, Vero Moda के वाउचर्स मिलते हैं। इसके अलावा हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 2.5 reward points मिलते हैं।

अगर travel benefits की बात करें तो आपको domestic और international lounge visit के साथ Priority pass memership भी मिलती हैं, इसके अलावा कार्डहोल्डर्स को free golf rounds का लाभ भी मिलता हैं।

IndusInd Bank Pinnacle Credit Card Benefits & features

  • Welcome benefits के तौर पर Oberoi Hotels, Luxe, Postcard, Montblac जैसे प्रीमियम ब्रांड्स के वाउचर्स मिलते हैं।
  • सभी केटेगरी में ₹100 खर्च (E-commerce transactions) करने पर 2.5 reward points मिलते हैं।
  • Complimentary Priority Pass membership मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को 4 domestic और 8 international lounge visits की सुविधा भी मिलती हैं।
  • हर साल 4 complimentary golf rounds की सुविधा मिलती हैं।
  • BookMyShow से 1 टिकट बुक करने पर 1 ticket free मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर्स कको ₹25 लाख का air accident cover भी मिलता हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।

IndusInd Bank Pinnacle Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹12,999 + taxes
Annual FeeNil
Interest Rate3.83% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

IndusInd Bank Credit Card Benefits & features

IndusInd Bank credit cards के साथ आपको कई शानदार benefits मिलते जो आपको किसी और क्रेडिट कार्ड के साथ नहीं मिलते हैं। निचे आपको IndusInd बैंक के क्रेडिट कार्ड के benefits और features की पूरी जानकारी दी गयी हैं:

  • Welcome benefits: जब आप IndusInd bank का क्रेडिट कार्ड लेते हो तो आपको अलग-अलग कार्ड्स के साथ कई तरह के welcome benefits मिलते हैं। इन बेनिफिट्स में bonus reward points, movie tickets, gift vouchers और memberships जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।
  • Cashback/Rewards points: IndusInd bank के सभी क्रेडिट कार्ड्स के साथ आपको शानदार cashback और reward points मिलते हैं। ये रिवॉर्ड पॉइंट्स हर क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग होते हैं, लेकिन इन रिवार्ड्स पॉइंट्स को आप रिडीम कर सकते हैं।
  • Entertainment & Dining benefits: कई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स कार्डहोल्डर्स को हर महीने free movie tickets और dining पर शानदार discount प्रदान करते हैं।
  • Travel Benefits: IndusInd bank के क्रेडिट कार्ड, कार्डहोल्डर्स को complimentary lounge access, travel insurance, discounts और flight/hotel bookings जैसे लाभ देते है।
  • Other Benefits: IndusInd bank के क्रेडिट कार्ड्स करहोल्डर्स को fuel surcharge waiver और golf lessons जैसे लाभ भी देते है।

IndusInd Bank Credit Card Eligibility Criteria

IndusInd Bank Credit Card के आवेदन के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक की monthly income 20000 से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक salaried या self-employed होना चाहिए।

IndusInd Bank Credit Card Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

How to apply for IndusInd Bank Credit Card Online?

IndusInd Bank के क्रेडिट कार्ड के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप IndusInd bank की ऑफिसियल वेबसाइट indusindbank.com पर जाएँ।
  • इसके बाद Products के सेक्शन में जाकर credit cards के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब उस क्रेडिट कार्ड को चुने जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • इसके बाद “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
apply for IndusInd Bank Credit Card Online
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसे भरकर आपको submit कर देना हैं।

IndusInd Bank Credit Card Status

IndusInd Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवदेन करने के बाद आपको एक application id मिलती हैं जिसकी मदद से आप अपने आवेदन का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है।

अपने क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आप Helpline number 1860 267 7777 पर कॉल कर सकते हैं।

IndusInd Bank Credit Card Login

अगर आप IndusInd Bank के पुराने कस्टमर हैं और net banking के लिए login करना चाहते हैं तो आपको निचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप IndusInd Bank की official website पर जाएँ।
  • इसके बाद right side में आपको “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप “Login” पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • इस पेज में आपको user id और password डालकर sign in पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप Login हो जायेंगे।

IndusInd Bank Credit Card Customer Care

अगर आपको IndusInd बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप इनके customer care से संपर्क कर सकते हैं:

  • Email address: Premium.care@indusind.com
  • Contact number: 1860 267 7777

Conclusion

IndusInd bank के पास एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड तक लगभग सभी केटेगरी के लिए क्रेडिट कार्ड लांच कर रखे हैं जो कार्डहोल्डर्स को shopping, travelling और dining में शानदार लाभ देते हैं। आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी क क्रेडिट कार्ड को चुन सकते है और उसके लिए आवदेन कर सकते हैं।

लेकिन आवेदन करने से पहले क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee के साथ अपनी पात्रता भी जरूर चेक कर ले।

FAQs

Best IndusInd credit card कोनसे हैं?

best indusind bank credit card

1. IndusInd Bank Legend Credit Card
2. IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card
3. IndusInd Bank Eazydiner Credit Card
4. Club Vistara IndusInd Bank Explorer Credit Card
5. IndusInd Bank Indulge Credit Card
6. IndusInd Bank Platinum Credit Card
7. IndusInd Bank Avios Visa Infinite Credit Card
8. IndusInd Bank Tiger Credit Card
9. IndusInd Bank Pinnacle World Credit Card

IndusInd Bank credit card age limit कितनी हैं?

best indusind bank credit card

अगर आप IndusInd Bank credit Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।

Best IndusInd Credit Card कोनसा हैं?

IndusInd Bank Legend Credit Card

IndusInd Bank Legend Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को काफी बढ़िया benefits देता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ welcome benefits के रूप में आपको कई Oberoi hotels और Lux Gift card के vouchers मिल जाते हैं। अगर reward points की बात करें तो हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 2 rewards points मिलते हैं।

IndusInd Bank Credit Card Status कैसे देखें?

best indusind bank credit card

IndusInd Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवदेन करने के बाद आपको एक application id मिलती हैं जिसकी मदद से आप अपने आवेदन का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है। अपने क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आप Helpline number 1860 267 7777 पर कॉल कर सकते हैं।

IndusInd Bank top 5 credit card कोनसे हैं?

best indusind bank credit card

1. IndusInd Bank Legend Credit Card
2. IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card
3. IndusInd Bank Eazydiner Credit Card
4. Club Vistara IndusInd Bank Explorer Credit Card
5. IndusInd Bank Indulge Credit Card

Leave a Comment