Which Axis Credit Card is Best 2024

Which Axis Credit Card is Best: Axis Bank भारत का एक Private Limited बैंक हैं। यह Bank भी HDFC Bank की तरह ही Famous हैं और Banking & Financial Servies प्रदान करता हैं। यह बैंक अपने ग्राहकों को एक अच्छी बैंकिंग सर्विस देने के साथ – साथ उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखता हैं।

आजकल Credit Card काफी ज्यादा चलन में हैं, इसलिए कई bank और financial companies आये दिन कोई ना कोई क्रेडिट कार्ड launch करती हैं। यदि हम Axis Bank के क्रेडिट कार्ड की बात करें तो यह बैंक आपको बहुत से क्रेडिट कार्ड देता हैं। इस बैंक के क्रेडिट कार्ड अलग-अलग category के लिए हैं जो ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करते हैं।

चूँकि बैंक के पास कई सारे क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं, तो आपको अपने लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुनने में काफी ज्यादा मेहनत लग सकती हैं और शायद आप परेशान भी हो जाये। इसलिए हमने आपकी इस परेशानी को ख़त्म करते हुए आपके लिए Best Axis Bank Credit Card की एक लिस्ट तैयार की हैं, जिसे आप इस लेख में देख सकते हैं और इनके लाभों और विशेषताओं की तुलना कर सकते हैं।

Which Axis Credit Card is Best

Axis Bank के बेस्ट क्रेडिट कार्ड वो क्रेडिट कार्ड होते हैं जो आपको कई सारे बेनिफिट्स सिर्फ एक ही कार्ड में देते हैं। यह बेनिफिट्स कुछ भी हो सकते हैं, जैसे Reward Points, Dining & Shopping, Fuel Surcharge नहीं, Free Movie Ticket, Free Lounge Access, Cashback और भी बहुत कुछ। आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए जो आपकी जरुरत के अनुसार हो।

Axis Bank के क्रेडिट कार्ड अलग-अलग Category के लिए अच्छे हैं, जैसे अगर कुछ लोग Shopping करना या Movie देखना ज्यादा पसंद हैं तो उनके लिए “Axis Bank Select Credit Card” अच्छा हैं। जिन लोगो को Travel करना पसंद हैं तो उन्हें “Magnus Credit Card” लेना चाहिए। इस तरह बैंक के पास ऐसे ही कुछ Best Credit Card हैं जो उन्हें बहुत सारे लाभ प्रदान करते हैं।

The Definitive List of Best Axis Bank Credit Cards to Elevate Your Lifestyle

Credit CardJoining FeesAnnual FeesBest Suited For
Axis Bank Select Credit Card₹3000+Taxes₹3000+TaxesEntertainment, Shopping
Axis Bank Reserve Credit Card₹50,000 + GST₹50,000 + GSTMovies, Travel, Dining, Shopping
Axis Bank Atlas Credit Card₹5,000 + GST₹5,000 + GSTTravel 
Axis Bank Magnus Credit Card₹12,500 + GST₹12,500 + GSTMovies, Travel, Dining, Shopping
Axis Bank Vistara Credit Card₹1500 + GST₹1500 + GSTTravel
Axis Bank REWARDS Credit Card₹1000 + GST₹1000 + GSTReward Points
Axis Bank MY Zone Credit Card₹500 + GST₹500 + GSTEntertainment, Shopping

Details of the Best Axis Bank Credit Cards in 2024

नीचे Axis Bank के Popular क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं जिन्हे आप देख सकते हैं। आप इन क्रेडिट कार्ड के Features और Benefits की तुलना आपस में करके अपने लिए एक Best Credit Card चुन सकते हैं। जो आपकी आवश्यकताओ को पूरा करता हो।

Unlocking Financial Freedom: The Ultimate Guide to Choosing the Best Axis Credit Card

1- Axis Bank Select Credit Card

Axis Bank SELECT Credit Card

VISA Card

  • Annual Fees: ₹3000+Taxes
  • Welcome Benefits: 2000 रुपये का अमेज़ॅन वाउचर

Axis Bank के बेस्ट क्रेडिट कार्ड में सबसे पहले Axis Bank Select Credit Card का नाम आता हैं, क्यूंकि यह एक Mid-level क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको बेहतरीन लाभ प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपकी Shopping और Entertainment के लिए बहुत अच्छा हैं। अगर आपको Movie देखना या Shopping करना पसंद हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड को चुन सकते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड की Annual Fees 3000 रुपये हैं। यह कार्ड आपको Shopping पर EDGE Reward Points प्रदान करता हैं। इसके अलावा आपको Dining पर भी कई Discount मिलते हैं। यह कार्ड आपको Travel Benefits भी प्रदान करता हैं, जिसमे आपको Domestic और International Lounge Access की सुविधा दी जाती हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए Best Option हैं।

Features & Benefits of Select Credit Card

  • आप अपने पहले कार्ड ट्रांसेक्शन पर 2000 रुपये का अमेज़ॅन वाउचर प्राप्त कर सकते हैं।
  • सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर आप Axis Bank डाइनिंग डिलाइट्स के साथ पार्टनर रेस्तरां में Dininig ट्रांसेक्शन पर 20% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • पिछले साल कार्ड पर खर्च किये 3 लाख रुपये पर 5000 EDGE Points प्राप्त करे।
  • आप प्रति वर्ष 6 Free गोल्फ राउंड का Free आनंद लें सकते हैं।
  • Swiggy पर अधिकतम 400 रुपये तक 40% की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऑफर प्रति ऑर्डर 400 रुपये की न्यूनतम ट्रांसेक्शन राशि पर महीने में दो बार Valid है।
  • भारत में सभी Fuel स्टेशनों पर फ्यूल खरीद पर 1% Fuel Surcharge Refund प्राप्त करें।
*Offer: BigBasket मोबाइल ऐप/वेबसाइट पर न्यूनतम 2000 रुपये की खरीदारी पर BigBasket आपको  500 रुपये प्रति माह तक 20% की छूट प्रदान करता हैं। डिस्काउंट कोड चेक करने के लिए कृपया www.bigbasket.com/axis-select/ पर क्लिक करें। 

Lounge Access Benefits

  • प्रति Quater 2 Free Domestic Lounge विजिट का आनंद लें।
  • आप Priority Pass membership के साथ 12 Complimentary International Airport के लाउंज का Free में आनंद ले सकते हैं।
  • पिछले कार्ड anniversary year में 3 लाख रुपये खर्च करने पर priority pass Automatically Renew हो जाएगा।

Reward Point Redemption

Spend CategoryEDGE Reward Points
Retail Shopping2X RP/ Rs. 200
Spend by Card10 EDGE Points/ Rs. 200 

Reward Points Redemption

  • 1 Reward Points = Rs. 0.20
  • कार्ड पर Earn किये गए EDGE Points को शॉपिंग/ट्रेवल वाउचर या EDGE Rewards Portal से प्रोडक्ट खरीदने के लिए Redeem किया जा सकता है।

Fees & Charges

DetailsFees & Charges
Joining FeeRs 3000 (NIL for Burgundy)
Annual FeeRs 3000 (NIL for Burgundy)
Add-on CardNil
Interest Rate3.6% per month (52.86% per annum)
Foreign Currency Transaction Fee3.50% of the transaction value

2- Axis Bank Reserve Credit Card

Axis Bank Reserve Credit Card

Mastercard, Visa Card

  • Annual Fees: ₹50,000 + GST
  • Welcome Benefits: कार्ड Activation पर 50,000 Edge RP

Axis Bank का सबसे अच्छे और महंगा क्रेडिट कार्ड Axis Reserve Credit Card हैं। यह क्रेडिट कार्ड एक Super-Premium क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी Annual Fees 50000 रुपये हैं। चूँकि यह एक Super – Premium क्रेडिट कार्ड हैं, इसलिए इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स भी बहुत अच्छे हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको Reward Points और Cashback देता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ यदि आप Foreign में कोई भी खरीदारी करते हैं तो आपको 2x Reward Points मिलता हैं। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से अमेरिका (USA) में Shopping करते हैं तो आपको 1.5% की Reward Rate मिलती हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको Axis EDGE Reward Points प्रदान करता हैं।

यह क्रेडिट कार्ड आपको Domestic और International Airport Lounge तक Free Access मिलता हैं। इसके अलावा भी यह क्रेडिट कार्ड आपको कई सारे और भी बेनिफिट्स देता हैं, जैसे ITC Linear, Accor Plus और Club Marriott जैसे होटल लॉयल्टी प्रोग्राम में मेम्बरशिप, ईज़ीडिनर प्राइम जैसे dining programs में मेम्बरशिप और भी बहुत कुछ शामिल हैं।

Features & Benefits of Reserve Credit Card

  • Axis Bank Reserve Credit Card आपको Welcome Benefits के रूप में 50,000 EDGE Reward Points देता हैं।
  • BookMyShow के माध्यम से मूवी टिकिट बुक करने पर आपको Buy One Get One का ऑफर मिलता हैं।
  • Golf Benefits के रूप में यह कार्ड आपको हर साल 50 Complimentary round प्रदान करता हैं।
  • आपके द्वारा Fuel पर किया गया 400 से 4000 रुपये के बीच के खर्च में 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़ किया जाता हैं।
  • Axis Bank के Dining Delight Program के तहत आपको 4000 से भी ज्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट में 20% की छूट मिलती हैं।

Lounge Access Benefits

Axis Bank के Axis Bank Reserve Credit Card के साथ आप Complimentary Priority Pass Membership के साथ दुनिया के कुछ International Airports पर लाउंज एक्सेस और Unlimited Domestic Lounge Access का आनंद ले सकते हैं।

Reward Points Benefits

Spend CategoryRewards PointsReward Rate(Points Transfer)Reward Rate (EDGE Reward)
Domestic Spends15 RP/ 200 INR3% – 6%1.5%
International Spends30 RP/200 INR (2X)6% – 12%3%

Reward Points Redemption

  • कार्ड पर कमाए गए EDGE Reward Points को Shopping या Travel वाउचर या EDGE Reward Portal से प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भी Redeem किया जा सकता हैं।

Fees & Charges

DetailsCharges
Joining Fee₹50,000 + GST
Annual Fee₹50,000 + GST
Add-on CardNil
Interest Rate3% per month (42.58% per annum)
Foreign Currency Transaction Fee1.5% of the transaction amount

3- Axis Bank Atlas Credit Card

Axis Bank Atlas Credit Card

VISA Card

  • Annual Fees: ₹5000+Taxes
  • Welcome Benefits: 5000 EDGE Miles

Axis Bank Atlas Credit Card एक Mid – Level क्रेडिट कार्ड हैं जो उन लोगो के लिए बहुत अच्छा Option हैं जो अक्सर Travel करते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की Annual Fees 5000 रुपये हैं। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको बहुत सारे बेनिफिट्स प्रदान करते हैं। यह क्रेडिट कार्ड Axis Bank के बाकि Travel Card की तरह Co – Branded नहीं हैं।

यह क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को Lounge Access की भी सुविधा प्रदान करवाते हैं। इस क्रेडिट कार्ड द्वारा की गई Shopping से आपको EDGE Miles मिलते हैं। आप Partner Airlines के Frequent Fyer Program से Air Miles के लिए इन्हे Redeem कर सकते हैं या फिर आप Hotel बुक करने के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Features & Benefits of Atlas Credit Card

  • एक साल पूरा होने पर 10,000 EDGE Miles तक प्राप्त करें।
  • कार्ड जनरेट होने के पहले 30 दिन में अपने पेहल Transaction पर Axis Bank Atlas Credit Card आपको वेलकम बेनिफिट्स के रूप में 5000 EDGE Miles प्रदान करता हैं।
  • एक Dining प्रस्ताव जो EazyDiner के माध्यम से Dining रेस्टोरेंट पर 800 रुपये की 25% छूट प्रदान करता हैं।
  • आपको भारत के किसी भी Fuel Station पर ₹400 से ₹4000 रुपये के बीच की गया Fuel खरीद पर 1% की छूट।
  • अगर कोई क्रेडिट कार्ड एक साल में 7.5 लाख रुपये खर्च करता हैं तो उसे Silver Tier Member माना जाता हैं।
  • यदि कोई मेंबर 7.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच खर्च करता हैं तो उसे Gold Tier Member माना जाता हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति 15 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करता हैं तो उसे Platinum Tier Member माना जाता हैं।

Lounge Access Benefits

Membership TierDomestic Airport Lounge VisitsInternational Airport Lounge Visits
Silver Tier Member84
Gold Tier Member126
Platinum Tier Member1812

Reward Points Benefits

  • Axis Bank Travel EDGE Portal के माध्यम से Flight या Hotel Booking पर प्रति ₹100 में 5 EDGE Miles प्राप्त करें।
  • इस क्रेडिट कार्ड से किये गए अन्य सभी Transaction पर प्रति ₹100 पर 2 EDGE Miles प्राप्त करें।

Reward Points Redemption

  • आप अपने Reward Points का इस्तेमाल Axis Bank Travel EDGE Portal के माध्यम से फ्लाइट टिकिट बुक करना या होटल Reservation करने के लिए Redeem कर सकते हो।
  • कार्ड पर EDGE Miles को पार्टनर Airlines के Frequent Flyer प्रोग्राम में Redeem करना।

Fees & Charges

DetailsFees & Charges
Joining FeeRs. 5000+ GST
Annual FeeRs. 5000+ GST
Add-on CardNil
Cash Withdrawal Fees2.5% (Min. Rs. 500) of the Cash Amount
Interest Rate3.6% per month (52.86% per annum)
Foreign Currency Transaction Fee3.50% of the transaction value

4- Axis Bank Magnus Credit Card

Axis Bank Magnus Credit Card

Mastercard

  • Annual Fees: ₹12,500 + GST
  • Welcome Benefits: Choose a gift voucher worth Rs. 12,500 from any one of Luxe, Yatra, or Postcard Hotels

Axis Bank Megnus Credit एक Premium केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं, जो आपको ढेर सारे बेनिफिट्स प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की Joining और Annual Fees 12,500 रुपये हैं। यह एक Lifestyle क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको कई तरह की सुविधाएँ प्रदान करता हैं, जैसे Travel, Dining, Entertainment, Golf, Health & Wellness आदि।

आप इस क्रेडिट कार्ड में Lounge Access की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड Axis Bank का सबसे अच्छा कार्ड हैं। यह उन व्यक्तियों के लिए Best Option हैं जो अक्सर Travel करते हैं और जिनकी Annual Income भी काफी ज्यादा अच्छी हैं।

Features & Benefits of Magnus Credit Card

  • Welcome Benefits को Update कर दिया गया है और Megnus Credit Card पर Tata Cliq voucher चुनने का Option बंद कर दिया गया है। कार्डधारकों के पास Luxe, Postcard Hotels, और Yatra gift voucher से 12,500 रुपये का Gift वाउचर चुनने का Option है।
  • आपको भारत के सभी Fuel Stations पर ₹400 से ₹4000 के बीच की Fuel खरीद पर 1% का Fuel Surcharge दिया जाता हैं।
  • आपको मूवी टिकिट पर Buy one Get One Free का ऑफर दिया जाता हैं जो अधिकतम ₹500 तक हैं।
  • Dining Delights Program के तहत पूरे भारत में 4000 से अधिक रेस्टोरेंट में 40% तक की छूट का आनंद लें।
  • Teleconsultation, health coaching, home quarantine programs, personalized oncology care, और भी अधिक देखभाल का Free आनंद लीजिये।
  • यदि आप पिछले एक साल में 25 लाख या इससे ज्यादा खर्च करते हैं तो आपकी Annual Fees माफ़ कर दी जाएगी।

Lounge Access Benefits

  • Domestic Lounge Access: Magnus Credit Card का उपयोग करने वाले Primary और Complementary कार्डधारकों के लिए Domestic Airports पर Unlimited Domestic Lounge Access का उपयोग।
  • International Lounge Access: प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप के साथ, मुख्य कार्डधारक के लिए Free Visit के अलावा आपको Guest के लिए प्रति वर्ष 8 फ्री विजिट भी मिलती हैं।

Reward Points Benefits

  • हर महीने 1.5 लाख रुपये तक खर्च करें और प्रत्येक 200 रुपये के लिए 12 EDGE Reward Points प्राप्त करें। इसके अलावा, यदि आपका कुल मासिक खर्च 1.5 लाख रुपये से अधिक है, तो प्रत्येक 200 रुपये के खर्च पर 35 EDGE Reward Points प्राप्त करें।
  • ट्रैवल EDGE साइट पर आपके द्वारा खर्च किए गए प्रत्येक 200 रुपये के लिए, आप कुल 60 रुपये तक Edge Reward Points अर्जित कर सकते हैं, एक महीने में 2 लाख रुपये के संचयी खर्च तक। इस राशि को पार करने के बाद, आप कार्ड से खर्च किए गए प्रति 200 रुपये पर 35 EDGE Reward Points अर्जित करेंगे।
  • Rent Transaction के लिए EDGE Rewards केवल 50,000 रुपये प्रति माह तक जुड़ते हैं, और आपको Rent Transaction के लिए कुल राशि का 1% Charge देना होगा।

Reward Points Redemption

  • 1 Edge Reward = Re. 0.20.
  • Axis Bank EDGE Rewards Redemption साइट पर, आप instant vouchers, gifts, gadgets, fashion accessories और भी बहुत कुछ के लिए अपने पॉइंट्स Redeem कर सकते हैं।

Fees & Charges

DetailsCharges
Joining FeeRs. 12,500+ GST
Annual FeeRs. 12,500+ GST
Interest Rate3.0% per month
Add-on Card FeeNil
Rent Transaction Fee1 % per transaction (Max Rs. 1,500)
Forex Markup Fee2% + GST

5- Axis Bank Vistara Credit Card

Axis Bank Vistara Credit Card

VISA Card

  • Annual Fees: ₹1500+Taxes
  • Welcome Benefits: 1 complimentary economy class ticket voucher

Axis Bank Vistara Credit Card, Axis Bank का एक Travel क्रेडिट कार्ड हैं। यह क्रेडिट कार्ड Axis Bank और Vistara ने मिलकर बनाया हैं। यह क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं जो अक्सर यात्रा करते हैं। यह Entry – level कार्ड हैं जिसकी Annual Fees 1500 रुपये हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको आपको कई सारे ट्रेवल बेनिफिट्स प्रदान करता हैं।

इसके अलावा यह आपको Reward Points भी प्रदान करता हैं। Air Vistara Credit Card तीन वैरिएंट में Lauched हुआ था, जिसमे से एक हैं Axis Bank Vistara Credit Card और बाकि 2 हैं Axis Bank Vistara Infinite Credit Card, Axis Bank Vistara Signature Credit Card । यह क्रेडिट कार्ड्स भी Axis Bank Vistara Credit Card की तरह ही हैं।

जब आप इन क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो यहाँ पर आपको Reward Points के रूप में CV पॉइंट्स मिलेंगे। आपको इसमें Lounge Access की भी सुविधा मिलती हैं।

Features & Benefits of Vistara Credit Card

  • आप Complimentary Club Vistara Membership का आनंद लीजिये।
  • आपको Welcome Benefits के रूप में Free Economy Class Ticket के लिए एक Voucher मिलता हैं।
  • आप Axis Bank EasyDiner Program के साथ रेस्टोरेंट में 800 रुपयेतक की 25% छूट पा सकते हैं।
  • यह क्रेडिट कार्ड आपको 1 लाख रुपये तक का Insurance प्रदान करता हैं।
  • आपको भारत के सभी Fuel Station पर 1% की छूट दी जाती हैं।

Lounge Access

  • आपको हर quarter में 2 Complimentary Domestic Lounge एक्सेस तक Free पहुंच मिलती है।आपको Complimentary क्लब विस्तारा बेस मेम्बरशिप भी मिलती है।
  • आपको Complimentary Domestic Lounge Access की सुविधा भी मिलती हैं वो भी Free ।

Reward Points Benefits

  • Axis Bank Vistara Credit Card का उपयोग करके अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से कुछ भी खरीदते हैं तो आपको 2 CV Points प्रत्येक 200 रुपये पर मिलते हैं।
  • आप अपने इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग Wallet Reload करने के लिए करते हैं तो आपको कोई CV Points नहीं मिलते हैं।

Fees & Charges

DetailsFees & Charges
Joining FeeRs 1500
Annual FeeRs 1500
Add-on CardNil
Interest Rate3.6% per month (52.86% per annum)
Foreign Currency Transaction Fee3.50% of the transaction value

6- Axis Bank REWARDS Credit Card

Axis bank  REWARDS Credit Card

Mastercard, Visa Card

  • Annual Fees: ₹1000+Taxes
  • Welcome Benefits: 5000 EDGE Reward Points

Axis Bank Rewards Credit Card, Axis Bank का New Launched क्रेडिट कार्ड हैं। यह क्रेडिट कार्ड एक Entry – Level क्रेडिट कार्ड हैं, जिसकी Annual Fees 1000 रुपये हैं। यह क्रेडिट कार्ड खास उन लोगो के लिए हैं जो अपने क्रेडिट कार्ड से Reward Points लेना चाहते हैं। आप जब भी अपने कार्ड से Shopping करते हैं तो आपको Reward Points मिलते हैं।

आपको Departmental Stores और कपड़ो की दुकानों पर 10 गुना ज्यादा Reward Points मिलता हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको Welcome Benefits के रूप में 5000 EDGE Reward Points, हर महीने 30,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करने पर 1500 EDGE Reward Points प्रदान करता हैं।

Card Activate होने पर हर साल ₹1000 की Membership Facilities मिलती हैं। साथ ही यह क्रेडिट कार्ड आपको लाउन्ज एक्सेस का लाभ और डाइनिंग बेनिफिट्स भी प्रदान करता हैं।

Features & Benefits of REWARDS Credit Card

  • कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर अगर आप कार्ड से 1000 रुपये या इससे ज्यादा रुपये खर्च करते हो तो आपको वेलकम बेनिफिट्स के रूप में 5000 EDGE Points मिलते हैं।
  • कस्टमर्स द्वारा Refund या Return के बाद एक महीने में 30000 रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने पर 1500 EDGE Reward Points Extra दिए जाते हैं।
  • Swiggy से खाना आर्डर करने पर आपको 30% की छूट दी जाती हैं।
  • यह क्रेडिट कार्ड आपको 1 लाख रुपये तक का Insurance Cover प्रदान करता हैं।
  • भारत के किसी भी Fuel Station से आप Fuel खरीदते हैं तो आपको 1% Fuel Surcharge की छूट दी जाती हैं।

Lounge Access Benefits

  • आप अपने Rewards Credit Card के साथ selected Domestic Airports पर प्रति Quarter 2 Complimentary Lounge Access की सुविधा का आनंद ले सकते हैं।

Reward Points Benefits

Spend CategoryReward Points
Spend by card2 EDGE RP/ Rs. 125 
Spent on apparel & departmental stores10X RP/ Rs 125 
Spent on specific categoriesAccelerated Points for spend upto Rs 7000 per month

Reward Point Redeem Value: 5 RP = 1 Partner Mile

Fees & Charges

DetailsFees & Charges
Joining Fee₹1000+GST
Annual Fees₹1000+GST
Add-on card feeNil
Interest Rate3.6% per month (52.86% annual)
Foreign currency transaction fee3.50% of the transaction value
Reward redemption feeNil

7- Axis Bank MY Zone Credit Card

Axis Bank My Zone Credit Card

VISA Card

  • Annual Fees: ₹500+Taxes
  • Welcome Benefits: 999 रुपये मूल्य की Complimentary SonyLiv Premium Annual Subscription

Axis Bank MY Zone Credit Card Axis Bank का पुराण क्रेडिट कार्ड हैं और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला क्रेडिट कार्ड हैं। यह क्रेडिट कार्ड एक Entry-Level क्रेडिट कार्ड हैं, जिसकी Annual Fees 500 रुपये हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको बहुत कम फीस में भी अधिक बेनिफिट्स प्रदान करता हैं।

यह क्रेडिट कार्ड आपको Paytm Movies ऑफर प्रदान करता हैं जहाँ आप एक मूवी टिकिट के साथ दूसरा Free ले सकते हो। यह क्रेडिट कार्ड आपको Free Lounge Visit की भी सुविधा देता हैं। आपको वेलकम बेनिफिट्स के रूप में SonyLiv का free premium access मिलता हैं जिसकी कीमत 999 रुपये हैं।

यह क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए Best हैं जिन्हे Movies देखना पसंद हैं। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको Reward Points भी प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड Axis Bank का बेस्ट क्रेडिट कार्ड हैं।

Features & Benefits of MY Zone Credit Card

  • MY ZONE Credit Card के साथ आप वेलकम बेनिफिट के रूप में SonyLiv Premium annual subscription जिसकी कीमत ₹999 प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके Swiggy पर 40% छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपके द्वारा खर्च किये गए प्रत्येक 200 रुपये के लिए आपको 4 EDGE Reward Points मिलते हैं।
  • AJIO पर न्यूनतम 2999 रुपये खर्च करने पर ₹1000 का डिस्काउंट प्राप्त करें।
  • आप भारत में Axis Bank के पार्टनर रेस्टोरेंट में खाना आर्डर करने 15% की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप भारत के किसी भी फ्यूल स्टेशन पर 1% Fuel Surcharge छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Lounge Access Benefits

MY ZONE Credit Card के साथ आप भारत में प्रति कैलेंडर quarter year में 1 Free Domestic Lounge Access की सुविधा का आनंद ले सकते हैं ।

Reward Points Benefits

  • कार्ड से खर्च किये गए प्रत्येक 200 रुपये पर 4 EDGE Point प्राप्त कर सकते हैं।
  • Movies, Fuel, Wallet Reload, Insurance, Education, Government related, & EMI transactions पर कोई Edge Reward अर्जित नहीं किया जाएगा।

Reward Point Redemption

  • 1 EDGE Point = Rs. 0.20.
  • कार्ड पर कमाए गए EDGE Points Axis Bank EDGE Rewards पोर्टल से शॉपिंग/ट्रैवल वाउचर खरीदने के लिए Redeem किए जा सकते हैं।

Fees & Charges

DetailsFees & Charges
Joining FeeRs 500
Annual FeeRs 500
Add-on CardNil
Interest Rate3.6% per month (52.86% per annum)
Foreign Currency Transaction Fee3.50% of the transaction value

Eligibility Criteria for Best Credit Card Axis Bank

Axis Bank के बेस्ट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपनी Eligibility Check करनी होती हैं। अगर आप नीचे दी गई Eligibility Criteria के अंतर्गत आते हैं तो आप इन क्रेडिट कार्ड्स के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • Axis Bank के बेस्ट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक या NRI होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु न्यूनत्तम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए।
  • Add – On कार्डधारक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक Salaried और Self- Employed होना चाहिए।
  • आवेदक का CIBIL Score 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए।

Document Required

Residence Proof (any one)ID ProofIncome Proof
– Passport
– Driving License
– Ration card
– Electricity bill
– Landline telephone bill
– Aadhar Card
– Voter Id Card
– PAN card photocopy or Form 60
– Latest payslip
– Form 16/IT return copy

Apply for the Top Axis Bank Credit Card Online Today

Axis Bank क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को Follow करे:

  • आप सबसे पहले Axis Bank की Official Website पर जायेंगे।
  • अब आपको होम पेज पर Credit Card का Option दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना हैं।
AXIS BANK CREDIT CARD
  • अब आपके सामने Axis Bank के सारे Credit Card आ जायेंगे।
  • आपको ऊपर दी गई लिस्ट में से अपने लिए एक Best Credit Card चुनना हैं।
  • अब आप Apply Now पर क्लिक करेंगे और आपके सामने एक Application Form Open होगा।
axis bank
  • अब आपको यह Application Form 3 Steps में कम्पलीट करना हैं:
    • 1) Check Eligibility 2) Offer For You 3) Complete Application।
  • आप इन तीनो Steps को Complete करके अंत में “Submit” पर क्लीक कर देंगे।
  • इसके बाद आपको KYC Verification के लिए Bank द्वारा मेसेज कर दिया जायेगा।

ऊपर दिए गए प्रोसेस को आप Step by Step Follow करते हैं तो आप आवेदन करने में सफल हो जायेंगे। फिर आप अपना बेस्ट Axis Bank क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आपका क्रेडिट कार्ड आपको 15 से 20 दिनों के अंतर्गत मिल जाता हैं। जिसका इस्तेमाल कर आप ढेर सारे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


Axis Bank Credit Card Application Status Check

Axis Bank क्रेडिट कार्ड का Application Status check करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • आपको सब पहले दी गई लिंक पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक Application Form ओपन होगा जिसमे आपको कुछ बसी डिटेल्स भरनी हैं।
Which Axis Credit Card is Best
  • अब आपको इस फॉर्म में 2 Option दिखेंगे: Application ID & Mobile Number; PAN Number & Mobile Number।
  • आपको जो भी Option सही लगता हैं आप उस Option के जरिये अपना एप्लीकेशन पूरा करें।
  • अब आप जैसे ही Form Fill कर देंगे आपको “Track Now” पर क्लिक करना हैं।

Other Credit Card of Axis Bank

ऊपर दिए गए बेस्ट क्रेडिट कार्ड के अलावा और भी क्रेडिट कार्ड हैं जोकि Axis Bank के बेहतरीन क्रेडिट कार्ड हैं। इन्हे आप नीचे देख सकते हैं:

Credit CardJoining FeesAnnual FeesBest Features
Axis Bank Ace Credit Card₹ 499+ GST₹ 499+ GST– Axis bank के 4000 से भी ज्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% का discount मिलता हैं
– भारत में सभी Fuel Stations पर Fuel खरीद पर 1% Fuel Surcharge की सुविधा।
– यह क्रेडिट कार्ड 8 visits/calendar year Domestic Lounge Access प्रदान करता हैं।
Axis Bank Neo Credit Card₹250 + GST₹250 + GST– आपको Zomato Pro का 3 महीने का Complimentary Subscription मिलता है।
– अपने NEO क्रेडिट कार्ड से ज़ोमैटो* पर भोजन डिलीवरी पर 40% की छूट प्राप्त करें।
– Amazon Pay के जरिये मोबाइल रिचार्ज या अन्य रिचार्ज पर 5% की छूट प्राप्त करें।
Axis Bank Privilege Credit Card₹1500 + GST₹1500 + GST– आपको 12,500 EDGE Reward Points मिलते हैं।
– यह क्रेडिट कार्ड 2 visits/calendar year Domestic Lounge Access प्रदान करता हैं।
– भारत में सभी Fuel Stations पर Fuel खरीद पर 1% Fuel Surcharge की सुविधा।
SpiceJet Axis Bank Voyage Black Credit Card₹2000+ GST₹2000+ GST– 4,000 रुपये का SpiceJet Flight Voucher प्राप्त करें।
– Complimentary SpiceClub Gold Tier membership
– Domestic Airports पर प्रति कैलेंडर वर्ष 8 Complimentary लाउन्ज विजिट का आनंद लें।
Airtel Axis Bank Credit Card₹500+ GST₹500+ GST– 500 रुपये का अमेज़ॅन ई वाउचर प्राप्त करें।
– भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% Fuel Surcharge की छूट दी जाती हैं।
– भारत में सभी 4000 से अधिक पार्टनर रेस्टोरेंट में Dining पर 20% की छूट।

Which axis bank credit card is best?

ऐसा कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है जिसे सभी के लिए “Best” कहा जा सके, क्योंकि अलग-अलग क्रेडिट कार्ड आमतौर पर लोगों के विभिन्न समूहों के लिए उनकी आय और जरूरतों के आधार पर तैयार किए जाते हैं। Low income वाले लोग ऐसा क्रेडिट कार्ड नहीं खरीद पाएंगे जो High Income वाले लोगों के लिए सर्वोत्तम हो। उसी तरह, Fuel क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे अच्छा Option हो सकता है जो बहुत अधिक Fuel खरीदते हैं, लेकिन उन लोगों के लिए नहीं जो हर समय Shopping करना पसंद करते हैं।

उदाहरण के लिए, बहुत ज्यादा पैसे वाले लोगों को Axis Bank Magnus, Axis Reserve इत्यादि जैसे महंगे क्रेडिट कार्ड से बेनिफिट्स होगा। दूसरी ओर, Flipkart Axis Bank Card, Axis Bank My Zone Credit Card और अन्य कार्ड उन लोगों के लिए सबसे अच्छे Options में से कुछ हैं जो पैसे बचाने के सर्वोत्तम तरीकों के साथ सस्ते क्रेडिट कार्ड चाहते हैं।

इसी तरह, जो लोग बहुत Travel करते हैं, उन्हें Axis Bank से Vistara को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड या Atlas Credit Card लेना चाहिए। अब आपको अंदाज़ा हो गया होगा कि अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग क्रेडिट कार्ड कैसे Best हैं। आप यह भी देख सकते हैं कि आप आमतौर पर अपना पैसा कैसे खर्च करते हैं और अपनी आवश्यकताओं के आधार पर अपने लिए सबसे अच्छा Axis Bank Credit Card ढूंढ सकते हैं।

Customer Care Numbers

Axis Bank Credit Card से सम्बंधित आपको कोई भी परेशानी आती हैं या आपको अपनी क्रेडिट लिमिट के बारे में पता करना हैं तो आप नीचे दिए गए नंबर्स में से कॉल करके अपनी समस्या का समाधान भी कर सकते हैं।

  • Toll-Free Number: 1860-419-5555 or 1860-500-5555 or 1800-103-5577
  • If Card Blocked: 1860-419-5555 / 1860-500-5555.

FAQs:

Which axis bank credit card is best?

Which Axis Credit Card is Best

1- Axis Bank Select Credit Card
2- Axis Bank Reserve Credit Card
3- Axis Bank Atlas Credit Card
4- Axis Bank Magnus Credit Card
5- Axis Bank Vistara Credit Card
6- Axis Bank REWARDS Credit Card
7- Axis Bank MY Zone Credit Card.

Which axis bank credit card is better?

Axis Bank My Zone Credit Card

वैसे तो Axis Bank के सभी क्रेडिट कार्ड अपने आप में बेहतरीन हैं लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड ऐसे हैं जो लाभ और सुविधाओं के आधार पर आगे हैं। यह क्रेडिट कार्ड निम्न हैं:
Axis Bank Reserve Credit Card
Axis Bank Magnus Credit Card
Axis Bank Select Credit Card
Axis Bank Vistara Credit Card.

How many types of credit card in axis bank?

axis bank magnus credit card

Axis Bank के पास हर प्रकार के क्रेडिट कार्ड हैं। चाहे वो ट्रेवल के लिए हो या शॉपिंग के लिए। आप नीचे दिए गए क्रेडिट कार्ड में से अपने लिए एक चुन सकते हैं:
1- Axis Bank Select Credit Card
2- Axis Bank Reserve Credit Card
3- Axis Bank Atlas Credit Card
4- Axis Bank Magnus Credit Card
5- Axis Bank Vistara Credit Card

Axis Bank Select क्रेडिट कार्ड के बारे में बताइये?

Axis Bank Atlas Credit Card

Axis Bank के बेस्ट क्रेडिट कार्ड में सबसे पहले Axis Bank Select Credit Card का नाम आता हैं, क्यूंकि यह एक Mid-level क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको बेहतरीन लाभ प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपकी Shopping और Entertainment के लिए बहुत अच्छा हैं। अगर आपको Movie देखना या Shopping करना पसंद हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड को चुन सकते हैं।

Axis Bank Reserve क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स बताइये?

Axis Bank Reserve Credit Card आपको Welcome Benefits के रूप में 50,000 EDGE Reward Points देता हैं। BookMyShow के माध्यम से मूवी टिकिट बुक करने पर आपको Buy One Get One का ऑफर मिलता हैं। Golf Benefits के रूप में यह कार्ड आपको हर साल 50 Complimentary round प्रदान करता हैं।

Leave a Comment