CapitalNow Personal Loan App: Apply for Loan up to ₹1.5 Lakh

CapitalNow Personal Loan App:-  मित्रो हम कभी भी हमारी जिंदगी में कितना भी कमा ले लेकिन हमें फिर भी कभी न कभी पेसो की जरुरत पड़ ही जाती है क्यूंकि बढ़ती हुई आबादी और महंगाई की वजह से कुछ भी खरीदना अब काफी मुश्किल हो गया हैं। इसमें हम सब के खर्चे इतने बढ़ गए है की जो हम लोग कमाते है उस में काम ही नहीं चल पाता है ऐसे में हम पेसो के बिना कुछ भी नहीं कर सकते है।

अपने किसी दोस्त से कुछ पैसे उधार लेने चले जाते है और आप सोचते हो की जब भी मेरे पास पैसे होंगे तो में इसको वापस कर दुगा अब आप अपने दोस्त को जाकर कहते हो की भाई मेरे को कुछ समय के लिए पैसे उधार चाहिए लेकिन आपका दोस्त आपको पैसे देने से बिलकुल इंकार कर देता है क्यूंकि उसके पास भी इतने पैसे नहीं होते है की वो आपको दे सके।

जिससे आपको काफी निराशा का सामना करना पड़ता हैं तो मित्र आपको किसी भी प्रकार की कोई भी निराशा का सामना करने की आवश्यकता नहीं हैं क्यूंकि हम आपके लिए लेकर आएं हैं पर्सनल लोन की सुविधा। इस पर्सनल लोन एप्लीकेशन का नाम हैं “Capital Now”.


capital now

CapitalNow Personal Loan 2023

इस पर आप ₹150,000 रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह कम से कम समय में ऑनलाइन किया जा सकता है। एक बार जब आप इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन भर देते हैं, तो यह आपको तत्काल वह लोन उपलब्ध करवाते हैं।

इस पर इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई भी संपार्श्विक या गारंटी देने की आवश्यकता नहीं हैं। आप अपने घर के आराम से सब कुछ कर सकते हैं। जब इंस्टेंट लोन के लिए एक आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो पैसा उसी दिन उधारकर्ता के बैंक खाते में डाल दिया जाता है।

Capital Now Personal Loan App Review

Loan Type Personal Loan
Loan Amount10,000 रुपये से – 1,50,000 रुपये तक
Interest Rate24%-36%
Loan Tenure65 दिन से 12 महीने
Age Rangeउम्र 21 साल
Min Monthly Net Salary ₹25000
Processing fees 2%-10%

Capital Now Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता हैं

मित्रो अगर आप किसी भी कंपनी या बैंक से लोन लेने जा रहे हो तो सबसे पहले आपको उसके बारे में पता होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि अगर आपको जिनते पेसो की आवश्यकता है उतनी उनके पास लिमिट नहीं है तो आप वापस किसी और कंपनी के पास अप्लाई करोगे उस से अच्छा है की आप पहले पता लगा लीजिये की कंपनी का बजट कितना है।

यहाँ पर बात करू इस Loan App की तो आपको यहाँ से कम से कम ₹10,000 और ज्यादा से ज्यादा ₹1,50,000 रूपए का लोन मिल सकता है।


Capital Now Loan Review 2023

मित्रो आपको लोन लेने से पहले ये पता कर लेना चाहिए की जो भी लोन कंपनी या बैंक आपको लोन दे रही है वो कितने दिन के लिए दे रही है, क्यूंकि बहुत बार ऐसा होता है की आप जल्द बाजी में लोन ले लेते हो और आपको बाद में पता चलता है की लोन देने के लिए कुछ ही समय बाकि रह गए है फिर आप पैसे समय पर नहीं ला पाते हो और आप पैसे नहीं दे पाते हो।

अगर हम Capital Now Loan App की बात करे तो आपको यहाँ से कम से कम 65 दिन और ज्यादा से ज्यादा 12 महीने का समय मिलेगा आपको लोन वापस भरने का।


Capital Now Personal Loan पर कितना ब्याज लगेगा

मित्रो अगर आप लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको सबसे पहले एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की आप जिस भी कंपनी से या बैंक से लोन ले रहे हो वो कितना % ब्याज लगाती है।

अगर आपको बादमे पता चलेगा की वे तो बहुत ज्यादा % ब्याज लगा रही है तो आप बहुत परेशान हो जाओगे और क्या पता आप उसे समय पर चूका भी न पाओ। अगर हम इस Loan App की बात करे तो आपको यहाँ से कम से कम 24% और ज्यादा से ज्यादा 36% का ब्याज हर साल देना होगा।

Official Website of Capital Now - Click Here

उदाहरण के लिए

36% की वार्षिक ब्याज दर (APR) पर 10,000 रुपये के पर्सनल लोन और 3 महीने और 5 दिन (95 दिन) की चुकौती अवधि में 500 रुपये + 90 GST (कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं) का प्रोसेसिंग फीस है। वितरित राशि 9,410 रुपये है और ब्याज राशि 950 रुपये है। कुल ऋण चुकौती राशि 10,950 रुपये होगी।

Personal Loan Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आय का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए।
  • आपकी वार्षिक आय 3,00,000 रुपये से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Documents Required

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड (आगे और पीछे)/पासपोर्ट
  • हाल ही की Payslip
  • वेतन क्रेडिट बैंक स्टेटमेंट (हाल के 3 महीने)
  • वर्तमान पते का प्रमाण

Use of Capital Now Personal Loan

Capital Now के पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप निम्न जगहों पर कर सकते हैं:

  • स्वास्थ्य से सम्बंधित खर्चों के लिए
  • घूमने जाने के लिए
  • EMI bills का भुगतान करने के लिए
  • घर की मरम्मत करने के लिए
  • पढ़ाई करने के लिए या कुछ नया सिखने के लिए

Types Of Capital Now Loan

यह Loan app लोगों की जरूरतों के हिसाब से कई प्रकार के लोन प्रदान करता हैं, जिसकी जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

  • Personal Loan
  • Two Wheeler Loan
  • Salary Loan
  • Line Of Credit

Capital Now Loan App से ही लोन क्यों ले

  • यह एप्लीकेशन आपको जल्द ही लोन एप्रूव्ड करके दे देती है।
  • 10 मिनट से 2 घंटे के अंदर – अंदर यह एप्लीकेशन आपको लोन दे देता है।
  • इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको लोन चुकाने के लिए बहुत अच्छा समय मिल जाता है।
  • समापन से पहले कोई शुल्क नहीं।
  • लोन बिना किसी संपार्श्विक और बिना गारंटी के
  • कोई hidden charges नहीं हैं।

Capital Now Loan Apply Online

  • शुरू में आपको यह Loan App प्ले स्टोर या फिर आप स्टोर से डाउनलोड कर लेना है ।
CapitalNow
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालके अप्लाई कर देना है।
  • अब आप यहाँ पर “Apply Now” पर क्लिक करेंगे।
  • जैसे आप अप्लाई नाउ पर क्लिक करते हैं आपको यहाँ तीन से चार प्रोसेस में आपका लोन एप्लीकेशन अप्प्रोवेल हो जायेगा।
  • आपको पहले स्टेप में अपने गूगल अकाउंट या फेसबुक से रजिस्टर करना हैं।
  • उसके बाद आप दूसरे स्टेप में में एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए कहा जायेगा। जिसमे आप पात्र हैं या नहीं देखा जायेगा। जिसमे आपसे पेन नंबर और आपकी पर्सनल और कांटेक्ट डिटेल मांगी जाएगी साथ ही आपसे KYC दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जायेगा।
  • तीसरे स्टेप में आपको आपके बैंक से सम्बंधित जानकारी देनी हैं जैसे: अकाउंट नंबर और IFSC कोड ।
  • चौथे और आखिरी स्टेप में आपको आपका लोन प्रोवाइड हो जाते हैं।

आपको बस आसान चरणों में यह लोन मिल जाता हैं।


Capital Now Loan App Customer Care Number

  • Contact Number: 1860-500-5588 (CONTACT)
  • Visit: support@capitalnow.in
  • Location: KKR Square, Jubilee Hills, Hyderabad TG 500033 INDIA.

FAQs

Capital Now loan app क्या हैं?

Personal Loan

यहां पर आप 150,000 रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह कम से कम समय में ऑनलाइन किया जा सकता है। एक बार जब आप इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन भर देते हैं, तो यह आपको तत्काल वह लोन उपलब्ध करवाते हैं, इस पर इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई भी संपार्श्विक या गारंटी देने की आवश्यकता नहीं हैं ।

Capital Now Loan app आपको कितने रूपए तक लोन देती है?

Personal Loan

Loan App की तो आपको यहाँ से कम से कम ₹10,000 और ज्यादा से ज्यादा ₹1,50,000 रूपए का लोन मिल सकता है।

Capital Now से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?

Personal Loan

इस Loan App में आपको कम से कम 65 दिन और ज्यादा से ज्यादा 12 महीने का समय मिलेगा आपको लोन वापस भरने का ।

Capital Now Personal Loan पर कितना ब्याज लगेगा?

Personal Loan

इस Loan App में कम से कम 24% और ज्यादा से ज्यादा 36% का ब्याज हर साल देना होगा ।

Capital Now से कौन–कौन लोन ले सकता है

आप भारत के नागरिक होना आवशयक है।
इसमें आपकी उम्र 21साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
आवेदन करने वाला व्यक्ति सैलरीड हो सकता हैं जो एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करता हो। आवेदक की मासिक आय कम से कम 25,000 रुपये होनी चाहिए।
आपके पास एक बैंक अकाउंट होना बहुत आवश्यक है ।

Capital Now से लोन लेने के फायदे बताइये?

यह एप्लीकेशन आपको जल्द ही लोन एप्रूव्ड करके दे देती है। 10 मिनट से 2 घंटे के अंदर – अंदर यह एप्लीकेशन आपको लोन दे देता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको लोन चुकाने के लिए बहुत अच्छा समय मिल जाता है। समापन से पहले कोई शुल्क नहीं।
लोन बिना किसी संपार्श्विक और बिना गारंटी के कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं ।

Capital Now से लोन लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

पैन कार्ड
आधार कार्ड (आगे और पीछे)/पासपोर्ट
हाल ही की Payslip
वेतन क्रेडिट बैंक स्टेटमेंट (हाल के 3 महीने)
वर्तमान पते का प्रमाण ।

Capital Now पर्सनल लोन किन सभी उद्देश्यों को कवर कर सकता है?

Personal Loan

इस पर्सनल लोन के साथ, आप किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत उपयोग के लिए आवश्यक धन प्राप्त कर सकते हैं। अधिकांश समय, लोग निम्नलिखित के लिए इसका उपयोग करते हैं: खरीदारी, शादी, उपहार, चिकित्सा, और भी बहुत कुछ। आप यहाँ से कम ब्याज दर के साथ लोन प्राप्त कर सकते हैं ।

Leave a Comment