(3 लाख) Unnati Loan App – Unnati Persnal Loam, उन्नति ऐप से लोन कैसे ले?

Unnati Loan App: दोस्तों हमारे दैनिक जीवन में बहुत से खर्चे हमे देखने को मिलते हैं, वह खर्चे कुछ भी हो सकते हैं या हम यूँ कह सकते हैं कि यह सारे खर्चे हमारे पर्सनल खर्चे हैं। जिनके लिए हमे बहुत कुछ करना पड़ता हैं। खर्चो को कम करने के लिए हमारे पास आवश्यक धन होना भी बहुत जरुरी हैं, लेकिन हम पैसो का इंतजाम कैसे करे। हमारे पास खर्चो की तो एक लम्बी लिस्ट होती हैं लेकिन उन खर्चो को कम करने के लिए हमारे पास आवश्यक धन नहीं उपलब्ध होता हैं।

ऐसे में उन्नति लोन आपके लिए लेकर आएं हैं पर्सनल लोन की सुविधा। जी हाँ दोस्तों अब आपके खर्चो को कम करने की जिम्मेदारी हैं उन्नति लोन ऐप की। वह आपको कम ब्याज दर के साथ और आसान दस्तावेजीकरण प्रक्रिया के साथ ऋण की राशि उपलब्ध कराएँगे। आपको बिना किसी अधिक समय के ऋण देने की जिम्मेदारी ली हैं। आइये Unnati पर्सनल लोन को विस्तार से समझे।


Unnati Loan App In Hindi

इस पोस्ट में आप सभी जानने वाले हो की आप Unnati App से लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो, Unnati App से आपको कितने रूपए तक का लोन मिलेगा, Unnati App से लोन लेते समय आपको कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Unnati App से आपको लोन मिलेगा उस लोन कितने Percent का ब्याज देना पड़ेगा।

Unnati App से लोन लेने के क्या – क्या फायदे है, Unnati App से आप लोग लोन क्यों ले और Unnati लोन ऐप से लोन के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है यह सब कुछ आज में आपको इस पोस्ट के जरिये आप सब कुछ जानेगे उन्नति लोन ऐप के बारे में।

Unnati Personal Loan App Key Highlights

Loan TypePersonal Loan
Loan Amount₹20,000 – ₹3,00,000
Loan Tenure3 महीने से 24 महीने तक
Interest Rate16% – 34% p.a.
Processing Fees2.5 – 5% of loan amount
Age Rangeन्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष

Unnati Loan In 3 Easy Steps – Unnati Personal Loan App

Unnati Personal Loan लेने से आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार आ सकता हैं। चाहे आप अपने कर्ज का भुगतान करना चाहते हैं या कुछ मूल्यवान खरीदना चाहते हैं, आपकी सभी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्नति लोन ऐप आपको 24 घंटों के भीतर Instant Personal Loan की स्वीकृति दे सकता है।

आप बहुत कम ब्याज दर के साथ तथा अधिक चुकौती अवधि के साथ लोन कि सुविधा ले सकते हैं। उन्नति लोन ऐप आपके सपनो को पूरा करते हैं। आप को जिस भी कार्य के लिए लोन चाहिए आप ले सकते हैं वो भी बिना किसी Collateral Security के। आप सिर्फ तीन आसान चरणों के माध्यम से लोन का Benefits उठा सकते हैं।

Unnati Personal Loan Kaise Le

Unnati Loan Review

सबसे पहले Unnati Loan के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते है। Unnati लोन ऐप एक लोन प्लेटफार्म है। आप इस Application की मदद से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और Unnati लोन ऐप आपकी Eligibility Check करती हैं कि आप लोन के लिए Eligible हैं या नहीं हैं।

इसके बाद अगर आप Loan के लिए Eligible होते हैं तो तुरंत आपका Loan यह App Approved कर देती हैं। जिससे आपको तुरंत ही Personal Loan मिल जाता हैं।

यह Application पूरे भारत में लोन देती है अगर आप एक Salaried व्यक्ति हो तो आप आसानी से लोन अप्लाई कर सकते है। अगर हम बात करें इस App की तो Playstore रैंक पर तो वे अभी Installs 100,000+ है। इसकी popularity से ही आप इसके ट्रस्ट का अंदाज़ा लगा सकते है।

Unnati Personal Loan Kaise Le

Unnati App से कितने रूपए का लोन ले सकते हैं?

अगर आप किसी भी कंपनी या बैंक से लोन लेने जा रहे हो तो सबसे पहले आपको उसके बारे में पता होना बहुत आवश्यक है, क्यूंकि अगर आपको जिनते पैसो की आवश्यकता है उतनी उनके पास लिमिट नहीं है तो आप वापस किसी और कंपनी के पास Apply करोगे उस से अच्छा है की आप पहले पता लगा लीजिये की कंपनी का बजट कितना है।

हम अगर यहाँ बात करें तो Unnati लोन ऐप आपको यहाँ से कम से कम 20,000 और ज्यादा से ज्यादा 3,00,000 रूपए का लोन मिल सकता है।


Unnati App से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?

आपको लोन लेने से पहले ये पता कर लेना चाहिए की जो भी लोन कंपनी या बैंक आपको लोन दे रही है वो कितने दिन के लिए दे रही है, क्यूंकि बहुत बार ऐसा होता है की आप जल्द बाजी में लोन ले लेते हो और आपको बाद में पता चलता है की लोन देने के लिए कुछ ही समय बाकि रह गए है। फिर आप पैसे समय पर नहीं ला पाते हो और आप पैसे नहीं दे पाते हो।

हम अगर यहाँ बात करें तो Unnati लोन ऐप आपको यहाँ से कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 24 महीने का समय मिलेगा आपको लोन वापस भरने का।


Use of Unnati Personal Loan

Unnati का Instant Personal Loan का इस्तेमाल आप निम्न के लिए कर सकते हैं:

  • Home construction & renovation
  • Family functions & weddings
  • Paying off other loans & credit card bills
  • Education fee financing
  • Travel
  • Medical emergency

Unnati लोन पर कितना ब्याज लगेगा

मित्रो अगर आप लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको सबसे पहले एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की आप जिस भी कंपनी से या बैंक से लोन ले रहे हो वो कितना % ब्याज लगाती है, क्यूंकि अगर आपको बाद मे पता चलेगा की वे तो बहुत ज्यादा % ब्याज लगा रही है। तो आप बहुत परेशान हो जाओगे और क्या पता आप उसे समय पर चूका भी न पाओ। हम अगर यहाँ बात करें तो Unnati लोन ऐप इसमें कम से कम 16% और ज्यादा से ज्यादा 34% का ब्याज हर साल देना होगा।


Unnati Loan App Se Loan Kaise Le

उदहारण के लिए

12 महीने की अवधि के लिए प्रति वर्ष 20% ब्याज दर पर 100,000 रुपये के ऋण के लिए, एक बार प्रोसेसिंग फीस (ऋण राशि का 2% ) 2000 रुपये होगा और मासिक ईएमआई 9263/- रुपये होगी।
आपके द्वारा जमा की गई शुद्ध राशि 98,000 रुपये (प्रोसेसिंग फीस कटौती के बाद) होगी और आपके द्वारा वापस की गई राशि 1,11,161/- रुपये (= 9263 x 12 ईएमआई) होगी, जिससे 24% की एपीआर हो जाएगी।

Unnati App Eligibility Criteria

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक सेल्फ एम्प्लोयी या सैलरीड व्यक्ति हो सकता हैं।
  • आवेदक के पास आय का एक निश्चित स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक की मासिक आय 10,000 रुपये होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर कम से कम 625 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • अंत में आपके पास एक चालू बैंक अकाउंट होना बहुत आवश्यक है।

Documents Required

  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड (आगे और पीछे)/पासपोर्ट
  • Salary slip
  • वेतन क्रेडिट बैंक स्टेटमेंट (हाल के 3 महीने)
  • वर्तमान पता प्रमाणआवश्यक दस्तावेज़पेन कार्ड
  • आधार कार्ड (आगे और पीछे)/पासपोर्ट
  • Salary slip
  • वेतन क्रेडिट बैंक स्टेटमेंट (हाल के 3 महीने)
  • वर्तमान पता प्रमाण

Unnati Personal Loan App से ही लोन क्यों ले?

  • यह Application आपको जल्द ही यानि 24 से 48 घंटे तक लोन एप्रूव्ड करके दे देती है।
  • इस लोन ऐप में कोई कागजी कार्रवाई या collateral नहीं – सब कुछ मोबाइल ऐप से।
  • यहाँ कस्टमर केयर भी उपलब्ध हैं जंहा आपको कोई परेशानी हो तो आप संपर्क कर सकते हैं।
  • इस लोन में ब्याज दर बहुत ही कम हैं और फोरक्लोजर चार्जेस भी काफी कम हैं।

How to Apply Unnati Loan Online

  • Step:-1 शुरू में आपको Unnati लोन ऐप Google Play Store या फिर App स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
unnati loan app
  • Step:-2 Download कर लेने के बाद आपसे कुछ Permissions मांगेगा यह अप्प permissions देने के बाद आपको अपनी Personal Details भरनी होगी।
  • Step:-3 जैसे की Mobile Number, लोन कितना चाहिए, Loan Purpose, PAN Number, first name, last name, DOB, Gender आदि।
  • Step:-4 फिर आपको Next Button पर क्लिक कर देना है।
  • Step:-5 फिर आपको अपनी Employer Details भरनी है।
  • Step:-6 फिर आपको अपना Residential Address भरना है।
  • Step:-7 फिर आपको अपने Documents अपलोड करने है।
  • Step:-8 फिर अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करे।
  • Step:-9 लास्ट में बैंक डाक्यूमेंट्स की डिटेल्स फइल करे।

Quick Personal Loan Available In Cities

आपको Unnati Personal Loan फिलहाल निम्नलिखित दिए गए शहरों में ही मिलता हैं:

  • Mumbai, Pune
  • Delhi, Gurgaon, Noida
  • Bengaluru, Mysuru
  • Chennai, Coimbatore
  • Hyderabad, Secunderabad, Ranga Reddy
  • Ahmedabad, Surat
  • Jaipur, Indore
  • 50+ more cities

Unnati Loan से सम्बंधित प्रश्न – FAQs

Unnati Loan क्या है?

उन्नति पर्सनल लोन लेने से आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार आ सकता हैं। चाहे आप अपने कर्ज का भुगतान करना चाहते हैं या कुछ मूल्यवान खरीदना चाहते हैं, आपकी सभी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्नति लोन ऐप आपको 24 घंटों के भीतर तत्काल पर्सनल लोन की स्वीकृति दे सकता है।

Unnati Loan से लोन कैसे ले?

आप उन्नति लोन ऐप से तीन आसान चरणों में लोन प्राप्त कर सकते हैं जो कि निम्न हैं:
सबसे पहले आपको उन्नति लोन ऐप गूगल प्लेस्टोर से इनस्टॉल करनी होगी। अब आप उन्नति लोन ऐप में लोग इन या साइन इन करेंगे। पहले आप अपनी लोन रिक्वायरमेंट और एम्प्लोयीमेन्ट की जानकारी दर्ज करेंगे। अब आपको KYC वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज अपलोड करने हैं। अब आपको कुछ ही समय में लोन की राशि मिल जाएगी।

Unnati App से लोन कौन- कौन ले सकता हैं?

आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए। आवेदक की आयु न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक सेल्फ एम्प्लोयी या सैलरीड व्यक्ति हो सकता हैं। आवेदक की मासिक आय 20,000 रुपये होनी चाहिए। आवेदक का सिबिल स्कोर कम से कम 625 या उससे अधिक होना चाहिए।

उन्नति लोन ऐप के लाभ बताइये?

यह Application आपको जल्द ही यानि 24 से 48 घंटे तक लोन एप्रूव्ड करके दे देती है।
इस लोन ऐप में कोई कागजी कार्रवाई या संपार्श्विक नहीं – सब कुछ मोबाइल ऐप से।
यहाँ कस्टमर केयर भी उपलब्ध हैं जंहा आपको कोई परेशानी हो तो आप संपर्क कर सकते हैं। इस लोन में ब्याज दर बहुत ही कम हैं और फोरक्लोजर चार्जेस भी काफी कम हैं।

Unnati से लोन लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

पेन कार्ड, आधार कार्ड (आगे और पीछे)/पासपोर्ट, हालिया वेतन पर्ची, वेतन क्रेडिट बैंक स्टेटमेंट (हाल के 3 महीने), वर्तमान पता प्रमाण।

Unnati आपको कितने रूपए तक लोन देती है?

Unnati लोन ऐप आपको यहाँ से कम से कम 20,000 और ज्यादा से ज्यादा 3,00,000 रूपए का लोन मिल सकता है।

Leave a Comment