Cashback SBI Credit Card: सभी खर्चों पर 5% कैशबैक, लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन करें

Cashback SBI Credit Card एक शानदार कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जिसे SBI Card ने सितम्बर 2022 में लांच किया था। SBI का यह क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खर्चों पर 5% कैशबैक प्रदान करता हैं जो मार्केट में उपलब्ध लगभग सभी क्रेडिट कार्ड्स को कड़ी टक्कर देता हैं.

SBI Cashback Credit Card शुरूआती लोगों के लिए तो बहुत बढ़िया हैं, इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड ऐसे प्रीमियम कार्डधारकों के लिए भी अच्छा हैं जो अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। यह क्रेडिट कार्ड भारत में उपलब्ध सबसे अच्छे कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक हैं, खासकर उनके लिए जो एक शानदार cashback credit card की तलाश कर रहे हैं.

अगर आप भी इस क्रेडिट कार्ड को लेने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस क्रेडिट कार्ड के फायदे, फीचर्स, फीस और चार्जेज के बारे में सब कुछ जान लेना चाहिए और ये सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में आपको देने की कोशिश की हैं.


SBI Cashback Credit Card Review

Cashback SBI क्रेडिट कार्ड, इस क्रेडिट कार्ड के नाम से ही पता चलता हैं की ये एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको ऑनलाइन खरीदारी करने पर 5% कैशबैक देता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee ₹999 हैं, जो कुछ लोगों को थोड़ी ज्यादा लग सकती हैं लेकिन एक साल में ₹2 लाख खर्च करके आप फीस माफ़ करा सकते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड से आपको ऑनलाइन खर्चों पर 5% कैशबैक और ऑफलाइन खर्चों पर 1% कैशबैक मिलता हैं.


Cashback SBI Credit Card Highlights

TypeCashback Credit Card
Joining Fee₹999
Annual Fee/Renewal Fee₹999
Welcome BenefitsNA
Monthly Income₹20,000 per month
Best forShopping
sbi cashback credit card

Cashback SBI Bank Credit Card Benefits & Features

SBI Cashback Credit Card एक शानदार कैशबैक क्रेडिट कार्ड जो कार्डधारकों को बहुत अच्छी कैशबैक रिवॉर्ड रेट प्रदान करता है। तो आइये इस क्रेडिट कार्ड की विषेशताओं के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं:

1. Cashback Benefits

कार्डधारकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्च करने पर निम्न रेट के हिसाब से कैशबैक मिलता हैं:

SpendCashback
Online spends 5%
Offline spends1%
Fuel transactionsNil

ये निम्न श्रेणियाँ कैशबैक के लिए पात्र नहीं हैं:

इस बात का खास ध्यान रखे की Cashback SBI क्रेडिट कार्ड के साथ आपको fuel, wallet loads, balance transfer, cash advance और flexpay खर्चो पर आपको कैशबैक नहीं मिलता हैं:

  • Fuel
  • Wallet
  • Rental
  • Jewelry
  • School & Educational Services
  • Utility
  • Insurance
  • Card, Gift, Novelty & Souvenir Shops
  • Railways
  • Member Financial Institution

2. Annual Fee Waiver:

  • इस क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस ₹999 हैं जो एक साल में ₹2 लाख या इससे ज्यादा खर्च करने पर माफ़ हो जाती हैं।

3. Fuel Surcharge Waiver:

  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹500 से ₹3000 के लेनदेन पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज मिलता हैं।
  • एक statement cycle में आपको अधिकतम ₹100 का ही फ्यूल सरचार्ज मिलता हैं।

4. Rewards/Reward Redemption:

  • इस क्रेडिट कार्ड से आप जो भी रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करते हैं, वो 2 दिन में ही अगले स्टेटमेंट में जुड़ जाते हैं.
  • एक statement cycle में अधिकतम कैपिंग ₹5000 हैं (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए).

5. Other Benefits:

  • इस क्रेडिट कार्ड में आप अपनी फैमिली के 2 मेंबर्स को add-on कर सकते हैं.
  • SBI के इस क्रेडिट कार्ड से आप ₹5000 तक का contactless payment कर सकते हैं.
  • SBI Cashback Credit Card से आप electricity, telephone, mobile और utility bills का भुगतान आसानी से कर सकते हैं.

Cashback SBI Bank Credit Card Charges & Fee

Type of Fee/ChargesAmount
Joining Fee₹999
Annual Fee₹999
Interest Rate 3.50% प्रति महीना (42% प्रति वर्ष)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%
Late Payment Fee₹0 से ₹500 तक = शून्य
₹500 से ₹1000 तक = ₹400
₹1000 से ₹10,000 तक = ₹750
₹10,000 से ₹25,000 तक = ₹950
₹25,000 से ₹50,000 तक की राशि के लिए – ₹1,100
₹50,000 से अधिक की राशि के लिए – ₹1,300

Cashback SBI Card Eligibility Criteria

Cashback SBI Card के आवेदन के लिए आपकी ये निम्न पात्रताएं होनी चाहिए:

  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का नियमित स्त्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

SBI Cashback Credit Card Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

SBI Cashback Credit Card Limit

Cashback SBI क्रेडिट कार्ड एक मिड-लेवल क्रेडिट कार्ड हैं, इसलिए इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको काफी अच्छी-खासी क्रेडिट लिमिट मिल सकती हैं। हालांकि, किसी एक व्यक्ति के लिए क्रेडिट लिमिट निर्धारित करना काफी मुश्किल हैं क्योंकि ये कई कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे की आवेदक की आय और क्रेडिट इतिहास आदि।

अगर आपके पास पहले से SBI का कोई क्रेडिट कार्ड हैं तो काफी कम क्रेडिट लिमिट मिलेगी वहीँ अगर आप पहली बार SBI का क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको ज्यादा लिमिट मिल सकती हैं।

SBI के क्रेडिट कार्ड की लिमिट से अगर आप खुश नहीं हैं तो आप SBI Card के कस्टमर केयर से क्रेडिट लिमिट बढ़ाने या लिमिट को ट्रांसफर करने के लिए कह सकते हैं।


Cashback SBI Bank Credit Card Apply

अगर आप SBI Cashback Credit Card लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप नजदीकी ब्रांच में जाकर एक एप्लीकेशन फॉर्म भर दे। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले SBI Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • इसके बाद क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाकर Cashback SBI Bank Credit Card को चुन लें.
  • अब “Apply Now” पर क्लिक करें.
sbi cashback credit card apply
  • इसे बाद aaplication form को भरकर सबमिट कर दे.

SBI Credit Card Application Status

अगर आपने Cashback SBI Card के लिए आवेदन किया हैं या किसी भी दूसरे SBI के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया हैं तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको SBI की official website पर जाना होगा.
  • अब आपको होम पेज पर track application का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक करना हैं.
  • इसके बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर डालना होगा, जो आपको आवेदन करते समय मिला था.
  • इसके बाद आपको track के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

SBI Credit Card Customer Care Number

अगर आपको क्रेडिट कार्ड से समन्धित कोई भी समस्या हैं या आपको किसी भी प्रकार की सहायता की जरुरत हैं तो आप निचे बताये गए संपर्क विवरण के माध्यम से SBI Elite Credit Card कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:

  • Email: customercare@sbicard.com
  • Helpline Number: 1800 180 1290 (टोल-फ्री), 1860 500 1290, 1860 180 1290

Conclusion

SBI का यह क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए सबसे बढ़िया हैं जो खासतौर पर एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि यह सभी प्रकार के ऑनलाइन खर्चो पर 5% कैशबैक और 1% कैशबैक प्रदान करता हैं.

इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड रोजमर्रा के खर्चों पर भी काफी अच्छे लाभ देता हैं. हालांकि, इसकी annual fee कुछ लोगों के लिए ज्यादा हो सकती हैं लेकिन एक साल में ₹2 लाख खर्च करने पर इसकी वार्षिक फीस माफ़ हो जाती हैं. उम्मीद हैं आपको ये आर्टिकल जरुरु पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई भी सवाल हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

FAQs:

SBI Credit Card Application Status कैसे देखें?

cashback sbi credit card

– सबसे पहले आपको SBI की official website पर जाना होगा।
– अब आपको होम पेज पर track application का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक करना हैं।
– इसके बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर डालना होगा, जो आपको आवेदन करते समय मिला था।
– इसके बाद आपको track के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

SBI Cashback Credit Card Limit कितनी हैं?

cashback sbi credit card

Cashback SBI क्रेडिट कार्ड एक मिड-लेवल क्रेडिट कार्ड हैं, इसलिए इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको काफी अच्छी-खासी क्रेडिट लिमिट मिल सकती हैं। हालांकि, किसी एक व्यक्ति के लिए क्रेडिट लिमिट निर्धारित करना काफी मुश्किल हैं क्योंकि ये कई कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे की आवेदक की आय और क्रेडिट इतिहास आदि।

SBI Cashback Credit Card Eligibility Criteria क्या हैं?

cashback sbi credit card

– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक के पास आय का नियमित स्त्रोत होना चाहिए।
– आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Cashback SBI क्रेडिट कार्ड की कैशबैक रेट कितनी हैं?

cashback sbi credit card

Cashback SBI क्रेडिट कार्ड, इस क्रेडिट कार्ड के नाम से ही पता चलता हैं की ये एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको ऑनलाइन खरीदारी करने पर 5% कैशबैक देता हैं।

SBI Cashback credit card annual fee कितनी हैं?

cashback sbi credit card

इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग और वार्षिक फीस ₹999 हैं, जो कुछ लोगों को थोड़ी ज्यादा लग सकती हैं लेकिन एक साल में ₹2 लाख खर्च करके आप फीस माफ़ करा सकते हैं।

Leave a Comment