SBI Elite Credit Card: ब्याज दरें, लाभ, फीचर्स, फीस, ऑनलाइन आवेदन करें

SBI Elite Credit Card: SBI Bank भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक हैं जो कस्टमर्स को बैंकिंग की सुविधाओं के साथ-साथ, क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराता हैं।

SBI के सभी क्रेडिट कार्ड्स SBI Cards जारी करता हैं जिसमें एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड्स से लेकर प्रीमियम केटेगरी के क्रेडिट कार्ड्स शामिल हैं. वर्तमान में लगभग 1.65 करोड़ लोग SBI के क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो HDFC के बाद सबसे ज्यादा हैं..

SBI Card ने अब तक 75 क्रेडिट कार्डस लांच किये हैं और इनमे से SBI ELITE Credit Card एक बहुत लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड हैं जो कई श्रेणियों में शानदार लाभ देता हैं.

SBI ELITE Credit Card मूवीज, डाइनिंग, रिवार्ड्स और ट्रैवेलिंग जैसी कई श्रेणियों में काफी अच्छे लाभ प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग और वार्षिक फीस ₹4999 हैं, इसलिए ये एक प्रीमियम श्रेणी का क्रेडिट कार्ड हैं. तो आज इस लेख में हम आपको SBI ELITE Credit Card के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


SBI Elite Credit Card Review

SBI ELITE Credit Card एक आल-राउंडर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो ₹4999 की वार्षिक फीस के साथ आता हैं। SBI का यह क्रेडिट कार्ड कई श्रेणियों में लाभ देता हैं जैसे की यात्रा, मूवीज, डाइनिंग, रिवॉर्ड पॉइंट्स और लाउन्ज आदि। पहले ये एसबीआई का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड था, लेकिन SBI AURUM Credit Card के लांच होने के बाद ये दूसरा प्रीमियम क्रेडिट कार्ड बन गया।

SBI ELITE Credit Card एक प्रीमियम श्रेणी का क्रेडिट कार्ड हैं इसलिए ये आपको domestic और international airport lounge visit की सुविधा देता हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको रोजमर्रा के खर्चों पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं।

यह क्रेडिट कार्ड वेलकम गिफ्ट के तौर पर ₹500 का e-gift voucher प्रदान करता हैं और Dining, Departmental stores और Grocery स्टोर आदि पर खर्च करने पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को लास्ट तक पढ़े।


SBI Elite Credit Card Highlights

Joining Fee₹4,999 + taxes
Annual Fee₹4,999 + taxes
Welcome Benefit ₹500 का e-gift voucher मिलता हैं।
Best ForShopping | Travel | Movies
sbi elite cerdut card

SBI Elite Credit Card Benefits & Features

SBI Elite Credit Card एक बहुत ही फेमस प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो प्रीमियम श्रेणी के सभी लाभ देता हैं। Welcome gift से लेकर यात्रा तक, ये क्रेडिट कार्ड सभी प्रकार के लाभ प्रदान करता हैं। तो चलिए, अब इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और लाभ के बारे में जानते हैं:

1. Welcome Benefits:

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ welcome gift के तौर पर आपको Yatra, Bata/Hush Puppies, Aditya Birla Fashion, Pantaloons, और Shoppers Stop जैसी ब्रांड का ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं।
  • Pantaloons, Shoppers Stop, Hush Puppies और Bata के वाउचर को आप स्टोर पर कोड दिखाकर रिडीम कर सकते हैं।
  • Yatra और Shoppers Stop के वॉऊचर्स को खरीदते समय ऑनलाइन रिडीम कर सकते हैं।
  • Aditya Birla के वॉऊचर्स को आप Louis Philippe, Van Heusen और Allen Solly जैसे स्टोर पर रिडीम कर सकते हो।

2. Milestone Privileges/Benefits:

  • माइलस्टोन प्राप्त करने पर आपको 50,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
MilestoneBonus Reward Points
₹3 लाख10,000
₹4 लाख10,000
₹5 लाख15,000
₹8 लाख15,000
₹10 लाखवार्षिक फीस माफ़ हो जाती हैं

3. Complimentary Movie Tickets:

  • ये क्रेडिट कार्ड आपको एक साल में ₹6000 तक के फ्री मूवी टिकट्स प्रदान करता हैं.
  • एक महीने में आप 2 टिकट ही बुक कर सकते हैं और एक पर आपको ₹250 तक का ही डिस्काउंट मिलेगा.

4. Travel Benefits:

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ फ्री में Club Vistara Silver-tier की मेम्बरशिप मिलती हैं.
  • कार्डधारकों को Trident Privilege Red Tier Membership भी मिलती हैं.
  • कार्डधारकों को $99 की Priority Pass Membership मिलती हैं.
  • Vistara फ्लाइट्स पर हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 9 CV पॉइंट्स मिलते हैं.
  • कार्डधारकों को 1 complimentary upgrade voucher भी मिलता हैं.
  • पार्टनर होटल्स की वेबसाइट से बुकिंग करने पर आपको 10% डिस्काउंट मिलता हैं.
  • पार्टनर होटल पर प्रति ₹100 खर्च पर आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

5. Reward Points Benefits

  • Departmental stores, dining और grocery स्टोर पर प्रति ₹100 खर्च करने पर 5x (10) रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • प्रति ₹100 खर्च पर 2 reward points मिलते हैं.

Reward Redemption:

  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप sbicard.com पर जाकर गिफ्ट वॉऊचर्स में रिडीम कर सकते हैं।
  • Reward Value: 1 RP = ₹0.25

6. Club Vistara Membership

  • कार्डधारकों को Club Vistara Silver Membership मिलती हैं.
  • इसमें आपको 1 complimentary Upgrade Voucher भी मिलता हैं.
  • Vistara Flights पर 100 खर्च करने पर 9 CV points मिलते हैं.

7. Trident Privilege Membership

  • कार्डधारकों को Trident Privilege Red Tier membership भी मिलती हैं.
  • रजिस्ट्रेशन करने पर 1,000 वेलकम पॉइंट्स मिलते हैं.
  • 1500 बोनस पॉइंट्स भी मिलते हैं.
  • Night stay को बढ़ाने पर आपको अतिरिक्त 1000 hotel credits मिलते हैं (Promo code: SBITH)

8. Airport Lounge Benefits (SBI Elite Credit Card Lounge Access):

  • इस क्रेडिट कार्ड से आप एक साल में 8 domestic lounge visit कर सकते हैं.
  • कार्डधारकों को 6 international airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं.

9. Dining Benefits:

  • Dining पर खर्च करने पर आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • पार्टनर रेस्टोरेंट पर 25% तक का डिस्काउंट मिलता हैं (केवल American Express variant के साथ).

10. Low Foreign Markup Fee

  • इस कार्ड के जरिये अगर आप foreign currency में लेनदेन करते हो तो आपसे केवल 1.99% forex fee चार्ज की जाती हैं, जो काफी कम हैं.

11. Annual Fee Waiver

  • एक साल में ₹10 लाख खर्च करने पर annual fee माफ़ हो जाती हैं.

12. Fuel Surcharge Waiver

  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹500 से ₹4000 का लेनदेन करने पर 1% का फ्यूल सरचार्ज मिलता हैं।

SBI Elite Credit Card Charges & Fee (sbi elite credit card annual fee)

किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले सबसे जरुरी हैं उस क्रेडिट कार्ड के चार्जेज, terms & conditions और फीस के बारे में जानना। SBI Elite Credit Card के चार्जेज और फीस की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

Type of fee/chargesAmount
Joining Fee₹4,999 + taxes
Annual Fee₹4,999 + taxes
Interest Rate3.50% प्रति महीना (42% प्रति वर्ष)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee1.99%
Late payment charges
₹0 से ₹500 तक = शून्य
₹500 से ₹1000 तक = ₹400
₹1000 से ₹10,000 तक = ₹750
₹10,000 से ₹25,000 तक = ₹950
₹25,000 से ₹50,000 तक की राशि के लिए – ₹1,100
₹50,000 से अधिक की राशि के लिए – ₹1,300

SBI Elite Credit Card Eligibility Criteria

SBI Elite Credit Card लेने के लिए आपको कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा जिसकी जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक salaried या self-employed हो सकता हैं.
  • आवेदक की मासिक आय ₹60,000 या इससे ज्यादा होनी चाहिए.
  • आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए.

Income Criteria:

CriteriaAgeIncome
Salaried18 साल से 65 साल₹60,000/month
Self-employed21 साल से 60 साल₹60,000/month

SBI Elite Credit Card Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

SBI Elite Credit Card Limit

SBI Elite Credit Card एक प्रीमियम श्रेणी का क्रेडिट कार्ड हैं, इसलिए SBI के बाकी कार्डों की तुलना में SBI Elite Credit Card की लिमिट ज्यादा होगी। हालांकि, सभी लोगों के लिए क्रेडिट लिमिट अलग-अलग हो सकती हैं क्योंकि ये उनके भुगतान के तरीके और क्रेडिट इतिहास पर निर्भर करता हैं।

अगर कोई आवेदक अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट से खुश नहीं हैं तो वो बैंक से ज्यादा क्रेडिट लिमिट के लिए request कर सकते हैं। इसके अलावा आप क्रेडिट कार्ड कस्टमर हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करके क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए कह सकते हैं। लेकिन इस प्रकार की request करने से आपको कुछ महीने पहले तक अपने क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल करना होगा।


SBI Elite Credit Card PIN Generation

SBI Credit Card PIN Generate करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों में से किसी भी तरीके को अपना सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया आपको निचे बताई गयी हैं:

1. Internet Banking से

  • सबसे पहले आप SBI Online की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद अपने internet banking account में लॉगिन कर लें।
  • अब ‘Credit Card Request’ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘Change PIN’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP को दर्ज करने के बाद 4-digit PIN नंबर डालें और continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब PIN को वापस डार्क करें और सबमिट कर दे।

2. SBI YONO App से

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से SBI YONO app को डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद ऐप में लॉगिन करें और ‘Service Requests’ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘Manage PIN’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड को चुने और ‘Manage PIN’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसे आपको दर्ज करना हैं।
  • इसके बाद 4-digit PIN नंबर को डालें और सबमिट कर दे।

SBI Elite Credit Card Apply Online

SBI Elite Credit Card के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले SBI Card की ऑफिसियल वेबसाइट sbicard.com पर जाएँ।
  • इसके बाद होम पेज पर ही आपको सभी क्रेडिट कार्ड्स दिख जायेंगे, इनमें से आपको SBI Elite Credit Card को चुन लेना हैं।
sbi elite credit card apply
  • इसके बाद “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब application form को भर दे और सबमिट कर दे।
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और आपको आगे के प्रोसेस के बारे में बताएंगे।

SBI Credit Card Application Status

SBI Credit Card Application Status का स्टेटस चेक करने के लिए आपको निचे बताये गए steps को फॉलो करना होगा। इससे आप ये पता कर सकते हैं की आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन approve हुआ हैं या नहीं?

  • सबसे पहले आपको SBI की official website पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर track application का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस पर आपको क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर डालना होगा, जो आपको आवेदन करते समय मिला था।
  • इसके बाद आपको track के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

SBI Elite Credit Card Login

SBI Elite Credit Card में इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लॉगिन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप SBI Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • इसके बाद “Login” बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी जानकारी दर्ज करें.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको OTP section में डालना होगा.
  • इसके बाद आप लॉगिन हो जायेंगे.

SBI Elite Credit Card Pros & Cons | फायदे और नुकसान

Pros

  • यह क्रेडिट कार्ड लगभग सभी श्रेणियों में लाभ देता हैं.
  • यह रोजमर्रा के खर्चों पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स देता हैं.
  • यात्रा पसंद करने वाले लोगों के लिए ये सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं.

Cons

  • इस क्रेडट कार्ड की रिवॉर्ड रेट कम हैं.
  • कई लोगों के लिए 4,999 की फीस ज्यादा हो सकती हैं.

Other Simiar Credit Cards to SBI Elite Credit Card

Credit CardAnnual FeeFeatures
HDFC Regalia Gold Credit Card ₹2500150 खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं
Air India SBI Signature Credit Card ₹4,999100 खर्च करने पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं
HDFC Diners Club Privilege Credit Card₹2500150 खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं

SBI Elite Credit Card Customer Care

अगर आपको क्रेडिट कार्ड से समन्धित कोई भी समस्या हैं या आपको किसी भी प्रकार की सहायता की जरुरत हैं तो आप निचे बताये गए संपर्क विवरण के माध्यम से SBI Elite Credit Card कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:

  • Email: customercare@sbicard.com
  • Helpline Number: 1800 180 1290 (टोल-फ्री), 1860 500 1290, 1860 180 1290।

FAQs:

SBI Elite Credit Card Maximum Limit कितनी हैं?

SBI Elite Credit Card

फिलहाल, SBI Elite Credit Card की अधिकतम लिमिट के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन इतना पक्का हैं की बाकी SBI के क्रेडिट कार्ड्स की तुलना में इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट ज्यादा होगी, क्योंकि ये एक प्रीमियम श्रेणी का क्रेडिट कार्ड हैं।

SBI Elite Credit Card annual fee कितनी हैं?

SBI Elite Credit Card

SBI Elite credit card की वार्षिक फीस ₹4999 हैं।

SBI Elite Credit Card lounge access कितने मिलते हैं?

SBI Elite Credit Card

– इस क्रेडिट कार्ड से आप एक साल में 8 domestic lounge visit कर सकते हैं।
– कार्डधारकों को 6 international airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।

SBI Elite Credit Card Customer Care number कोनसे हैं?

sbi elite credit card

Email: customercare@sbicard.com
Helpline Number: 1800 180 1290 (टोल-फ्री), 1860 500 1290, 1860 180 1290।

SBI Elite Credit Card Eligibility क्या हैं?

sbi elite credit card

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक salaried या self-employed हो सकता हैं।
– आवेदक की मासिक आय 60000 या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।

Leave a Comment