अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो आपने Credit card Interest free period के बारे में जरूर सुना होगा। इस कार्डधारकों को भुगतान करने के लिए 20 से 50 दिनों तक का समय मिलता हैं और इस अवधि के दौरान कार्डधारक बिना किसी ब्याज के खरीदारी कर सकता हैं.
क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने की प्रक्रिया को काफी आसान और तेज़ बनाता हैं। पेमेंट करने के साथ-साथ कार्डधारक को रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक जैसे कई लाभ मिलते हैं। लेकिन कुछ लोग क्रेडिट कार्ड के कई फीचर को भूल जाते हैं और इन्ही में से एक है – Interest free period जिसके बारे में लोग काफी कम जानते हैं.
अगर आप बिना किसी क़र्ज़ में फसें सही से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको सही समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना होगा.
आइये, इस पोस्ट में जानते हैं की Interest free period क्या होता हैं कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं?
Interest Free Period क्या हैं?
Interest Free Period को ग्रेस पीरियड (grace period) भी कहा जाता हैं जिसमें कार्डधारक को पेमेंट करने के लिए 20 से 50 दिनों का समय दिया जाता हैं। इसमें एक billing date और दूसरी payment due date होती हैं। Interest Free Period के दौरान कार्डधारक बिना किसी ब्याज के खरीदारी कर सकता हैं.
इसके अलावा कार्डधारक इस अवधि के दौरान बिना किसी ब्याज के बकाया राशि का भुगतान कर सकता हैं। हालांकि, Interest free Period हर बैंक का अलग-अलग हो सकता हैं। इस बारे में आपको अपने बैंक से जरूर पूछना चाहिए।
Credit Card Interest Free Period के फायदे क्या हैं और इसे कैसे इस्तेमाल करें?
निचे बताये गए तरीकों को फॉलो करके आप क्रेडिट कार्ड के Interest Free Period का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं:
1) Interest Saving (ब्याज की बचत)
क्रेडिट कार्ड के Interest fre Period का लाभ उठाने का सबसे मुख्य कारण इसके ब्याज से बचना। इस अवधि के दौरान आप पूरी बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं और खरीदी गयी वस्तु पर ब्याज से बच सकते हैं।
2) पहले प्लान करें और फिर ख़रीदे
आपको खर्च करने से पहले एक योजना बनाने चाहिए ताकि आपके पास एक लम्बी ब्याज मुक्त अवधि हो। जैसे अगर आपको 20 जुलाई को कुछ खरदीना है तो उसे आप 24 जुलाई तक बढ़ा सकते हैं ताकि ये biling cycle का पहले दिन हो। इससे आपको 10 अगस्त के बजाय 10 सितम्बर को भुगतान करना होगा।
3) बकाया राशि का भुगतान करें
ब्याज मुक्त अवधि प्राप्त करने के लिए आपको पेमेंट से पहले अपने सभी बकाया राशि का भुगतान करना होगा। अगर आप पिछले महीने की बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो बची हुई राशि को आगे के बिलिंग चक्र में डाल दिया जाता हैं। इसके जिम्मेदार आप खुद होते हैं।
जितना संभव हो सके अपने क्रेडिट कार्ड के बिलों का समय पर भुगतान करें।
4) क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा
Interest free Period का इस्तेमाल करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर अच्छा प्रभाव पड़ता हैं। समय पर बकाया राशि का भुगतान करने से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर होती है। बेहतर क्रेडिट स्कोर रहने से आप क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों की नजर में रहते हैं।
5) कैश निकालने से बचे
कई क्रेडिट कार्ड users को इस बात की जानकारी नहीं होती हैं की cash निकालने से उन्हें Interest free Period का लाभ नहीं मिलता हैं। अगर आप cash निकाल लेते हो तो चार्जेज के ब्याज भी लिया जायेगा। इसलिए क्रेडिट कार्ड से कभी भी कैश निकालने की कोशिश ना करें।
6) एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड्स का उपयोग
आप अपने खर्चों को एक से ज्यादा क्रेडी कार्ड में बांटकर ब्याज मुक्त अवधि का लाभ उठा सकते हैं। आपके आपके क्रेडिट की payment date मेल खाती हैं तो आपके लिए काफी आसानी हो जाती हैं।