HDFC Freedom Credit Card Full Review: Benefits & Features

HDFC Freedom Credit Card एक शानदार एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं जो ऐसे लोगों के लिए बेस्ट हैं जो पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं. यह क्रेडिट कार्ड आपको grocery, movies और food order आदि पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं.

यह एक बेसिक रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जिससे हर बार ₹150 खर्च करने पर 1 CashPoint मिलता हैं. इसके अलावा आपको BookMyShow, OYO, BigBasket जैसे ब्रांड्स पर बोनस कैशपोइन्ट्स भी मिलते है.

अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं. आइये इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स, लाभ और चार्जेज के बारे में जानते हैं.

HDFC Freedom Credit Card Review 2023

HDFC Bank Freedom Credit Card एक एंट्री लेवल रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी joining और annual fee ₹500 हैं जो एक anniversary year में 50,000 खर्च करने पर माफ़ खर्च हो जाती हैं.

HDFC Freedom क्रेडिट कार्ड से अगर आप Big Basket, BookMyshow, OYO, Swiggy और Uber जैसे ब्रांड्स पर खर्च करते हो तो आपको 10x CashPoints मिलते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड से आपको डाइनिंग पर 20% का discount भी मिलता हैं. अगर आप पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा.

चलिए, इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स को डिटेल में जानते हैं.

HDFC Freedom Card Details

Card SegmentEntry level
Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Welcome Benefits500 Cashpoints
Best for Shopping
hdfc freedom credit card
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes
  • Welcome Benefits: 500 cash points मिलते हैं

HDFC Freedom Card Benefits & Features

HDFC का Freedom Credit card सबसे पॉपुलर एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड्स में से एक हैं. ये क्रेडिट कार्ड वो लोग ज्यादा लेते हैं जिन्हें कम फीस में अच्छे रिवॉर्ड और कैशबैक जैसे लाभ चाहिए. इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़े:

1) Welcome Benefits

  • वेलकम लाभ के तौर पर आपको 500 CashPoints मिलते हैं (membership/joining fee का भुगतान करने पर).
  • हर साल क्रेडिट कार्ड की annual fee का भुगतान करने पर आपको 500 bonus CashPoints मिलते हैं.

2) Reward Points/Cashpoints Benefits

इस क्रेडिट के साथ रिवॉर्ड पॉइंट्स के रूप में आपको CashPoints मिलते हैं:

Spend CategoryReward Points/CashPoints
BigBasket, OYO, Swiggy, Uber, BookMyShow10x CashPoints
EMI spends 5x CashPoints
Other spends (अन्य खर्चों पर)1 CashPoint/150

CashPoints Redemption:

HDFC Freedom क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स/CashPoints को निम्न श्रेणियों में रिडीम किया जा सकता हैं:

Redemption CategoryValue
Product Catalogue1 RP = ₹0.15
SmartBuy (Flights/Hotels)1 RP = ₹0.15
Cash back1 RP = ₹0.15
Airmiles1 RP = ₹0.15

3) Dining Benefits

  • Swiggy Dineout के जरिये पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% का डिस्काउंट मिलता हैं।

4) Low Interest Rate

  • इस क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 90 दिनों तक आपसे सिर्फ 0.99% per month की ब्याज दर चार्ज की जाएगी.
  • ये ऑफर सिर्फ non-EMI transactions और retail पर लागू होता हैं.
  • 90 दिनों के बाद 3.6% per month के हिसाब से ब्याज दरें चार्ज की जाएँगी.

5) Fuel Surcharge Waiver

  • कार्डधारकों को 1% का fuel surcharge का लाभ मिलता हैं.
  • आपको minimum ₹400 का और maximum ₹5000 का लेनदेन करना होगा.
  • एक statement cycle में अधिकतम ₹250 का fuel surcharge मिलता हैं.

6) Annual Fee Waiver

  • एक anniversary year में अगर आप ₹50,000 खर्च कर देते हो तो इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं.

7) Smart EMI

  • HDFC Freedom क्रेडिट कार्ड से खरीदी गयी महँगी वस्तुओं की कीमत को आप EMI में कन्वर्ट कर सकते हो.

HDFC Bank Freedom Credit Card Charges

Joining Fee ₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.6% per month | 43.2% per year (पहले 90 दिनों के लिए 0.99%)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%
Late Payment Charges

100 रुपये से कम:शून्य
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

HDFC Bank Freedom Credit Card Eligibility Criteria

  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक का cibil score अच्छा होना चाहिए.

Income & Age Criteria:

CriteriaSalariedSelf-employed
Age21 साल से 60 साल21 साल से 65 साल
Minimum Income₹12,000/महीना₹6 लाख/साल

HDFC Bank Freedom Credit Card Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

HDFC Bank Freedom Credit Card Apply Online

HDFC के Freedom Credit Card के लिए आप दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो – ऑफलाइन और ऑनलाइन. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको अपनी नजदीकी HDFC की ब्रांच में जाना होगा और एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाए.
  • इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाएँ और HDFC Bank Freedom Credit Card को चुने.
HDFC Freedom Credit Card Apply Online
  • इसके बाद आपको “Apply Online” पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि.
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना हैं.
  • अब आपका ऑनलाइन आवेदन हो चूका हैं.

HDFC Bank Freedom Credit Card Credit Limit

HDFC Freedom क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं जो मुख्य रूप से 12 हज़ार से 15 हज़ार की मासिक सैलरी वालों के लिए लांच किया गया हैं. इसलिए शुरू में आपको ₹30 हज़ार तक की क्रेडिट लिमिट मिल सकती हैं.

अगर आप क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट लाखों में जा सकती हैं. अगर आप अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट से खुश नहीं हैं तो आप बैंक से या कस्टमर केयर नंबर से लिमिट बढ़ाने के लिए request कर सकते हैं.

HDFC Bank Freedom Credit Card Status

अगर आपने HDFC Bank Freedom Credit Card के लिए आवेदन किया हैं तो आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके इसका एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं:

  • सबसे पहले आप HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएँ.
  • इसके बाद प्रोडक्ट्स के सेक्शन में जाकर credit cards के ऑप्शन पर क्लिक करें.
HDFC  Bank Freedom Credit Card Status
  • अब आप क्रेडिट कार्ड के पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको ‘Track your Credit Card Application status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
  • क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको reference number या mobile number डालना होगा.
  • डिटेल्स को भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है.
  • इसके बाद आप application status देख सकते हैं.

HDFC Bank Freedom Credit Card Pros & Cons

Pros

  • इस क्रेडिट कार्ड की रिवॉर्ड रेट काफी अच्छी हैं जिन्हें आप कैशबैक में रिडीम कर सकते हो।
  • वेलकम लाभ में आपको बोनस CashPoints मिलते हैं।
  • कम Interest rate का फायदा मिलता हैं।
  • Dining पर 20% का डिस्काउंट मिलता हैं।

Cons

  • Redemption value काफी कम हैं।
  • कोई travel और lounge access जैसे लाभ नहीं मिलते हैं।

क्या आपको HDFC Bank Freedom Credit Card लेना चाहिए?

HDFC Freedom क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड है इसलिए आप इससे ज्यादा लाभ की उम्मीद नहीं कर सकते. अगर आप ज्यादा खर्च नहीं करते हैं और एक कम annual fee वाले क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे है तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं.

इस क्रेडिट कार्ड को लेने की पात्रता भी काफी आसान हैं, इसलिए अगर आपकी मासिक सालरी कम हैं फिर भी ये क्रेडिट कार्ड आपको आसानी से मिल जायेगा. इसके अलावा आपको ज्यादा क्रेडिट स्कोर की जरुरत भी नहीं पड़ेगी.

Other Similar Credit Cards Credit Cards

Credit CardAnnual FeeFeatures
HDFC MoneyBack Plus Credit Card ₹500Flipkart, Amazon, Swiggy, Reliance Smart SuperStore और BigBasket पर 10x CashPoints मिलते हैं.
SBI SimplyCLICK Credit Card₹499Amazon, BookMyShow, Lenskart, Apollo24X7, Netmeds, Cleartrip और Eazydiner पर 10X reward points मिलते हैं.
HSBC SmartValue Credit Card₹499ऑनलाइन शॉपिंग पर 3x rewards points और प्रति 100 खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं.

Other HDFC Bank Credit Card

HDFC MoneyBack Credit Card HDFC Regalia Credit Card
HDFC Regalia Gold Credit CardHDFC Millennia Credit Card

HDFC Credi Card Customer Care Number

अगर आपको HDFC के क्रेडिट कार्ड्स से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हैं या आपको कोई समस्या हैं तो आप HDFC customer care से सम्पर्क कर सकते हैं:

  • Customer Care Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161
  • E-mail support: customerservices.cards@hdfcbank.com

Conclusion

अगर आप एक low fee वाला क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आप जरूर ले सकते है क्योंकि ये क्रेडिट कार्ड लगभग सभी श्रेणियों में काफी अच्छी रिवॉर्ड रेट प्रदान करता हैं।

एक entry level क्रेडिट कार्ड होने के बावजूद आपको कई पॉपुलर ब्रांड्स पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल जाते हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड पात्रता भी आसान है, मात्र 12000 की मासिक सैलरी वाला व्यक्ति भी इस क्रेडिट कार्ड को आसानी से ले सकता हैं।

FAQs:

HDFC Bank Freedom Credit Card Credit Limit कितनी हैं?

hdfc freedom credit card

HDFC Freedom क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं जो मुख्य रूप से 12 हज़ार से 15 हज़ार की मासिक सैलरी वालों के लिए लांच किया गया हैं. इसलिए शुरू में आपको 30 हज़ार तक की क्रेडिट लिमिट मिल सकती हैं.

क्या आपको HDFC Bank Freedom Credit Card लेना चाहिए?

hdfc freedom credit card

HDFC Freedom क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड है इसलिए आप इससे ज्यादा लाभ की उम्मीद नहीं कर सकते। अगर आप ज्यादा खर्च नहीं करते हैं और एक कम annual fee वाले क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे है तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं.

क्या HDFC Freedom Card Lifetime Free हैं?

hdfc freedom credit card

नहीं, ये क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है. HDFC Freedom क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जिसे लेने के लिए आपको 500 की फीस का भुगतान करना होता हैं.

क्या HDFC Freedom Card lounge access लाभ देता हैं?

hdfc freedom credit card

नहीं, इस क्रेडिट कार्ड के साथ किसी भी प्रकार के ट्रेवल लाभ और airport lounge benefits जैसे लाभ नहीं मिलते हैं.

HDFC Bank Freedom Credit Card annual fee कितनी हैं?

hdfc freedom credit card

HDFC Bank Freedom Credit Card एक एंट्री लेवल रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी joining और annual fee ₹500 हैं जो एक anniversary year में 50,000 खर्च करने पर माफ़ खर्च हो जाती हैं.

Leave a Comment