Dhani Free Cashback Card Kya Hai : धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे ले?

Dhani Free Cashback Card Kya Hai: दोस्तों बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमारे पास पैसे नहीं होते है चाहे हम कितना भी कमाते हो लेकिन जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय जरूर आता है। जब हमे पैसों की जरूरत होती है लेकिन ऐसे में हम बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते है की यार अब हम क्या करे कहाँ से पैसा आएगा.

दोस्तों आप सभी को आज बिल्कुल भी परेशान नहीं होना है, क्योंकि आज में आपको बताने वाला हूँ एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में आप इसे EMI कार्ड भी बोल सकते हो।

जब भी आपको पेसो की जरूरत हो तब आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो और जितनी बार आप इस कार्ड से पैसे खर्च करोगे उतनी बार आपको 5% का कैशबैक मिलेगा जी हाँ आज में बात करने वाला हूँ यहाँ पर Dhani Pay के बारे में और आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हो Dhani Free Cashback Card कैसे मिलेगा, Dhani Free Cashback Card लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी |

Dhani Free Cashback Card से कितने रूपए मिलेंगे, Dhani Free Cashback Card के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, Dhani Free Cashback Card के फायदे क्या – क्या है, Dhani Free Cashback Card से आपको कितना कैशबैक मिलेगा।

ये सब कुछ आज आप लोग इस पोस्ट में माध्यम से जानने वाले हो तो आपसे वनती है इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े, तो चलिए जान लेते है जल्दी से Dhani Free Cashback Card के बारे में।


Dhani Free Cashback Card Kya Hai

धनी फ्री कैशबैक क्रेडिट कार्ड आपको कई सारे कैशबैक प्रदान करने के लिए बनाया गया हैं। आप इस क्रेडिट कार्ड से ढेर सारे लाभ प्रदान कर सकते हैं। इंडिया बुल्स फ़ाइनेंस कंपनी ने Dhani Free Cashback Card को लांच किया हैं। यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड हैं जो फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह से प्राप्त किया जा सकते हैं।

यह क्रेडिट कार्ड आपको 0% ब्याज पर अलग- अलग स्थानों पर ट्रांस्जक्शन करने की आजादी प्रदान करता हैं। आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपनी आवश्यकता अनुसार कही भी कर सकते हैं। आप जब भी इस कार्ड के द्वारा पैसों का इस्तेमाल करोगे तो आपको हर बार 5% का कैशबैक मिलेगा ।

इस कार्ड का उपयोग आप अपने भुगतान के लिए कर सकते है जैसे phone recharge, electricity bill, Train ticket, Flight ticket, gas booking, Cinema ticket, लगभग सभी Online service मे कर सकते है।

ये इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत है।इसी के साथ आपको 24 घंटे डॉक्टर की सेवा मुफ्त मिलती है आपको कोई भी मेडिकल परेशानी हो जाती है तो आप डॉक्टर की मदद ले सकते हो और अगर आप यही से दवाईयां भी लेते हो तो आपको 40% की छूट मिलेगी। एक बात और में आप सभी को बताना चाहूंगी इस कार्ड की शुरुवात आज से लगभग 1 साल पहले हुई थी।

इसी के साथ दोस्तों में आपको एक और बात बता दूँ Dhani एप्लीकेशन की जो शुरुवात है वो 16 जनवरी 2017 से हुई थी।


Dhani Free Cashback Card के फायदे

  • Dhani Free Cashback card से आप ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर खरीदारी कर सकते हैं.
  • इस कार्ड से आपको हर लेन-देन पर 2% कैशबैक मिलता हैं.
  • इस कार्ड में किसी भी प्रकार के hidden charges नहीं हैं.
  • यह कार्ड आपको physical और digital दोनों तरह का मिलता हैं.
  • इसकी मदद से आप किसी को भी contactless payment कर सकते हैं.
  • इस कार्ड पर आपको 2 लाख रुपये का accident cover मिलता हैं.

Dhani Free Cashback Card का इस्तेमाल 

प्यारे दोस्तों अब यहाँ पर ये बात आती है की आप Dhani Free Cashback Card को कहाँ – कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हो? तो दोस्तों में आप सभी को बताना चाहूंगी की आप इस कार्ड को 30 लाख से भी ज्यादा स्टोर्स पर इस्तेमाल कर सकते हो। आप इस कार्ड से मोबाइल रिचार्ज, पेट्रोल, शॉपिंग, किराना जैसी स्टोर पर भी इस्तेमाल कर सकते हो। आप इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।


Dhani Free Cashback Card के लिए पात्रता

इस कार्ड को लेने के लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • आपके पास KYC सम्बंधित डाक्यूमेंट्स जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे सभी दस्तावेज़ होने चाहिए।

Dhani Free Cashback Card के लिए जरुरी दस्तावेज़

धनी फ्री कैशबैक कार्ड लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Dhani Free Cashback Card कैसे ले?

  • Dhani एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कीजिये।
DHANI APP
  • उसके बाद आपको dhani एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर डालना है और रजिस्टर कर देना है, ध्यान रहे मोबाइल नंबर आपकी आधार कार्ड से लिंक करता हो।
REGISTRATION
  • फिर आपको होम पेज पर dhani free cashback बैनर पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको पर्सनल डिटेल्स डालकर ओके करना है।
  • इसके पश्चात् आपको जोइनिंग फीस देनी है।
  • अंत में आपको अपना कार्ड आर्डर कर देना है।
REGISTRATION

Dhani Free Cashback Card Review

दोस्तों आज मेने आपको इस पोस्ट में यह सब बताया है की Dhani Free Cashback Card कैसे मिलेगा, Dhani Free Cashback Card लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Dhani Free Cashback Card से कितने रूपए मिलेंगे, Dhani Free Cashback Card के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है,|

Dhani Free Cashback Card के फायदे क्या – क्या है, Dhani Free Cashback Card से आपको कितना कैशबैक मिलेगा ये सब कुछ आज आप लोगो को इस पोस्ट के जरिये जानने को मिला है। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है Dhani Free Cashback Card से जुड़ा, जो की आपको समझ नहीं आया तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में बता सकते है।

और अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, इत्यादि के साथ शेयर कर सकते है। आपका अमूल्य समय निकालके आपने हमारी पोस्ट पड़ी इसके लिए आपको तै दिल से धन्यवाद।

FAQs:

धनी फ्री कैशबैक कार्ड के लिए कौन–कौन आवेदन कर सकता है?

कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और जिसके पास अपडेटेड आधार कार्ड हो धनी फ्री कैशबैक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है।

धनी फ्री कैशबैक कार्ड से कितना कैशबैक मिलेगा?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड से आप हर माह 1250 रूपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

dhani Free Cashback Card लेने के फायदे बताइये?

यदि आप dhani free cashback के regular constumer है तो आपको 5% तक का कैशबैक मिलेगा। इस कार्ड में आपको लगभग महीने के 1250 रूपए हर महीने मिलते है। dhani free cashback में आपको 2 लाख तक का एक्सीडेंट इन्सुरन्स भी मिलता है। इसे आप dhani application के नाम से ही बंद और चालू कर सकते है।

धनी फ्री कैशबैक कार्ड की सीमा क्या है?

धनी वनफ्रीडम कार्ड के साथ, आप बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक उधार ले सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग RuPay स्वीकार करने वाले किसी भी स्टोर पर किया जा सकता है। कार्ड के साथ आसान ईएमआई और रोमांचक कैशबैक ऑफर भी हैं।

क्या कैशबैक सिर्फ फ्री मनी है?

जब आप कुछ खरीदते हैं, तो आपके द्वारा उस पर खर्च किए गए पैसे का एक हिस्सा आपको वापस कर दिया जाता है। इसका मतलब है कि कैशबैक आपके द्वारा खरीदी गई चीजों पर पैसे बचाने का एक तरीका है। इसे छूट या प्रोत्साहन के रूप में सोचें। अधिकांश क्रेडिट कार्डों में यह सुविधा होती है, लेकिन कुछ चालू खातों में भी यह सुविधा होती है।

Dhani free cashback card promo code बताइये?

dhani

धनी फ्री कैशबैक प्रीपेड कार्ड प्रोमो कोड: OPT100 है। आप अपने प्रत्येक लेनदेन के लिए असीमित 2% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, आप इस कार्ड के साथ धनी वॉलेट बैलेंस का उपयोग कर सकते हैं। इस कार्ड का इस्तेमाल अमेजन या अन्य ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स से खरीदारी के लिए किया जा सकता है।

Dhani free cashback card है?

dhani card

धनी फ्री कैशबैक क्रेडिट कार्ड आपको कई सारे कैशबैक प्रदान करने के लिए बनाया गया हैं। आप इस क्रेडिट कार्ड से ढेर सारे लाभ प्रदान कर सकते हैं। इंडिया बुल्स फ़ाइनेंस कंपनी ने Dhani Free Cashback Card को लांच किया हैं। यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड हैं जो फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह से प्राप्त किया जा सकते हैं।

Leave a Comment