Education Loan Kaise Lete Hain: 2024 में एजुकेशन लोन कैसे ले

Education Loan Kaise Lete Hain:-नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे हमारे नए लेख के बारे में तो दोस्तों आज का हमारा नया लेख हैं ” Education Loan” जी हाँ दोस्तों आज हम इसी लेख के बारे में चर्चा करेंगे। बहुत से student ऐसे होते हैं जो पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन वह पैसो की कमी के कारण पढाई नहीं कर पाते उन सभी के लिए यह Education Loan उनकी सुविधानुसार हैं जिनसे वह आगे अपनी पढाई कर पाएंगे।

आज हम आपको इस लेख में Education Loan के बारे में बताएंगे तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना हैं।

Education Loan क्या होता हैं?

Education Loan लेने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की एजुकेशन लोन क्या होता हैं? सरल भाषा में बात करें तो जब कोई छात्र अपनी उच्च शिक्षा के किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेता हैं तो इस लोन को एजुकेशन लोन या student loan कहा जाता हैं। विद्यार्थी इस लोन उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लेता हैं।

Education Loan Kaise Lete Hain

12th करने के बाद हर student का एक ही सपना होता है की वो किसी अच्छे collage में या विदेश में जाकर अपनी पढ़ाई को पूरा करे, लेकिन टैलेंट के होने के बाद भी महगीं होती जा रही पढ़ाई के वजह से कुछ students का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है।

अगर आपका भी ऎसा ही कोई सपना है, तो आपको दुखी होने की जरूरत नहीं है, क्युकि ऐसे में Education Loan आपका सहारा बन सकता है। आज कल सब सरकारी और प्राइवेट बैंक Education Loan देते है।

जबकि Education Loan मिलना इतना आसान नहीं है, लेकिन अगर आपके पास proper documents है और आप महनत करे तो आपको Education Loan आसानी से मिल जाएगा।

Education Loan Kaise Lete Hain – बैंक एजुकेशन लोन

Education Loan Kaise Lete Hain

Education Loan Eligibility

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 16 साल से 35 साल से बीच होनी चाहिए
  • आवदेक का पंजीकरण भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज में होना चाहिए
  • बड़े लोन अमाउंट के लिए गारंटर की जरुरत पड़ती हैं।

Education Loan में आपको कितनी राशि का लोन मिलता हैं।

Banks कोई भी लोन देने से पहले वसूली की जांच पूरी करते है, इसलिए Loan ऐसे लोगो को दिया जाता जो उसकी repayment पूरी कर पायेगा या नहीं, Education Loan की repayment students guardian भी कर सकते है और पढ़ाई पुरी होने के बाद students भी कर सकता है।

अब हम बात करते की Education Loan में आपको कितने amount तक का Loan मिल सकता है, आपको India में ही पढ़ाई करने के लिए 10 लाख तक का लोन मिल सकता है, लेकिन अगर आप विदेश में पढ़ना चाहाते है तो आपको 20 से 25 लाख तक का लोन मिल सकता है, आप fees के साथ -साथ दूसरे ख़र्चे जैसे: हॉस्टल का किराया, पेपर फीस, किताबें का भी ख़र्च इसमें शामिल होगा।

education loan

अगर आप 4 लाख तक का लोन लेना चाहते तो आपको 1 भी रुपया ख़र्च करने की जरूरत नहीं है कुल अमाउंट आपको बैंक देगा लेकिन अगर आप 4 लाख रुपये से ज़्यादा का लोन लेना चाहते है तो फिर बैंक आपको सिर्फ 80% तक का ही लोन देंगे बाकी का 20% आपको खुद से लगाना पड़ेगा।

Education Loan Interest Rates

Education Loan पर लगने वाले ब्याज के बारे में Education Loan पर ब्याज आम तोर पर 11% से 14% के बीच में होती है, लेकिन कुछ बैंक इससे भी ज्यादा भी ब्याज लेते है। कई बैंक गर्ल्स के लिए कम ब्याज दर रखते है SBI Bank Education Loan पर साल का 11% से 13.75 ब्याज लेता है।

Education Loan Documents Required

अब हम बात करते है के education Loan लेने के लिए आपको किन – किन Documents की जरूरत पड़ती है | Education Loan लेने से पहले जरूरी है की जो Documents आपको लोन लेने के लिए जरूरी है, उन्हें आप तैयार कर ले। Education Loan लेने के लिए बैंक से आपको एक form भरकर उसके साथ कुछ दस्तावेज लगाकर के उसे जमा करना होता है।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पहचान प्रमाण-पत्र
  • मार्कशीट्स
  • कोर्स की डिटेल्स
  • विद्यार्थी और अभिभावक का पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • अभिभावक की इनकम प्रूफ

Education Loan Benefits

Education Loan के कई फायदे हैं जो की कुछ इस प्रकार हैं:

  • Education लोन की सबसे ख़ास बात ये हैं की बिना किसी तामझाम के आसानी से मिल जाता हैं।
  • एजुकेशन लोन लेकर कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने सपने को पूरा कर सकता हैं।
  • आमतौर पर एजुकेशन लोन काफी लम्बे समय के लिए मिलता हैं, इसलिए इसे चुकाने के लिए काफी समय मिलता हैं।
  • एजुकेशन लोन पर काफी कम ब्याज़ दर का भुगतान करना पड़ता हैं।
Education Loan Kaise Lete Hain

Education Loan Types – एजुकेशन लोन के प्रकार

  • Undergraduate Loan (अंडरग्रेजुएट लोन): आपके इसके नाम से ही समझ गए होंगे की यह लोन ग्रेजुएशन कोर्स के लिए लिया जाता हैं। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद यह लोन लिया जाता हैं।
  • Career Education Loan (करियर एजुकेशन लोन): यह एजुकेशन लोन किसी भी करियर ओरिएंटेड कोर्स के लिए लिया जाता हैं। किसी सरकारी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में किसी ख़ास कोर्स के लिए यह लोन लिया जाता हैं।
  • Professional Graduate Student Loan (प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन): कॉलेज से graduate होने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट या PG डिप्लोमा के लिए या हायर एजुकेशन के लिए यह लोन लिया जाता हैं।
  • Loan for Parents (पैरेंट्स के लिए लोन): ये लोन उन पेरेंट्स के लिए है जो अपने बच्चों का पढ़ाई खर्च नहीं उठा सकते।

Best Bank For Education Loan In India

भारत में कई सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक हैं जो एजुकेशन लोन प्रदान करते हैं। भारत के यह सभी बैंक बेस्ट हैं और विश्वसनीय हैं जिनसे आप लोन ले सकते हैं। यह बैंक निम्नलिखित दिए गए हैं:

बैंक का नामब्याज दरलोन राशि
Education Loan HDFC9.50% Onwards5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक/ विशेष स्थिति में 50 लाख रुपये
Education Loan SBI11.15%अधिकतम 1.50 करोड़ रुपये तक
Education Loan PNB8.20% से 11.75% p.a7.50 लाख रुपये तक
Education Loan Axis Bank11.25%50,000 रुपये से 7.5 लाख रुपये तक
Education Loan IDBI Bank9.40% p.a. 30 लाख रुपये तक
Union Bank Of India Education Loan11.30%अधिकतम राशि रु.20 लाख 
Education Loan Avanse1% pm.अधिकतम 15 लाख रुपये तक
Education Loan ICICI9.85%20 लाख रुपये (यूजी पाठ्यक्रमों के लिए) और 40 लाख रुपये (पीजी पाठ्यक्रमों के लिए)
Education Loan South Indian Bank9.75%
Education Loan Canara Bank9.25% से 11.35%40 लाख रुपये +

Education Loan Apply Online

  • सबसे पहले आपको बैंक या संस्था को चुनना होगा जहाँ से आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको उस बैंक या संस्था में जाकर उस एजुकेशन लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  • बैंक द्वारा बताई गयी सभी बातों को ध्यान में रखकर आप एजुकेशन लोन ले सकते हैं।

सम्बंधित प्रश्नोत्तर

Education Loan क्या है?

भारत के सभी सार्वजनिक तथा निज़ी क्षेत्र के बैंकों ने ज़रूरतमंद छात्रों को शिक्षा ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने की पहल की है, ताकि वे तकनीकी तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को पूरा कर सकें।

Education Loan कैसे मिलता है?

Education Loan Kaise Lete Hain

आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच हो| आवेदक भारतीय नागरिक हो। प्रवेश परीक्षा या चयन प्रक्रिया के जरिए व्यावसायिक या तकनीकी कोर्स में प्रवेश लिया गया हो। यह योजना केवल देश-विदेश के मान्यता प्राप्त तकनीकी और व्यावसायिक पाठय़क्रमों के लिए है| आवेदक पर किसी अन्य बैंक या बैंकों का ऋण बकाया न हो।

Education loan rate of interest बताइये?

SBI E Mudra PM Svanidhi Loan

एसबीआई ( SBI ) अपने ग्राहकों को एजुकेशन के लिए 1.5 करोड़ रुपए तक की ऋण राशि जारी करता है। इस ऋण पर ब्याज दर 6.85 प्रतिशत से 8.65 प्रतिशत तक की हो सकती है। लोन की अवधि 15 साल तक और कोलैटरल 7.5 लाख तक हो सकती है।

एजुकेशन लोन कितने प्रकार का होता हैं?

Loan Kaise Lete Hain

1. Undergraduate Loan (अंडरग्रेजुएट लोन)
2. Career Education Loan (करियर एजुकेशन लोन)
3. Professional Graduate Student Loan (प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन)
4. Loan for Parents (पैरेंट्स के लिए लोन)

Education loan rates बताइये?

Education Loan Kaise Lete Hain

Education Loan पर ब्याज आम तोर पर 11% से 14% के बीच में होती है, लेकिन कुछ बैंक इससे भी ज्यादा भी ब्याज लेते है।

Education loan rate of interest HDFC बताइये?

best-education-loan

HDFC बैंक आपसे Education लोन पर बहुत कम ब्याज दर लेता हैं। आप इस बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते है। HDFC बैंक की ब्याज दर 9.50% p.a. से शुरू हैं।

Education loan union bank of India बताइये?

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन की विभिन्न विशेषताओं के साथ एक सरकारी बैंक है। यह छात्रों को student loan प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के शिक्षा कोर्सों के लिए लोन प्रदान करता है। यदि आप एजुकेशन लोन के लिए यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की सुविधाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे लेख को अच्छे से कवर कर सकते हैं।

Leave a Comment