HDFC Millennia Credit Card Review: शानदार कैशबैक क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन आवेदन करें

HDFC Millennia Credit Card एक बहुत ही लोकप्रिय कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डधारकों को Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLiQ, Uber और Zomato जैसे ब्रांड्स पर 5% कैशबैक ऑफर करता हैं.

HDFC Bank एंट्री-लेवल से लेकर प्रीमियम लेवल तक के क्रेडिट कार्ड्स की पेशकश करता हैं जो ग्राहकों को बहुत ही अच्छे लाभ प्रदान करते हैं. अगर सबसे अच्छे cashback credit cards की बात करें तो इस लिस्ट में HDFC Millennia क्रेडिट कार्ड का नाम जरूर आता है.

HDFC Millennia क्रेडिट कार्ड एक मिड-लेवल क्रेडिट कार्ड है जिसकी जोइनिंग और वार्षिक फीस ₹1000 हैं. कुछ टॉप ब्रांड्स पर कैशबैक के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्च करने पर 1% कैशबैक देता हैं.

अगर आप HDFC Bank Credit Cards की लिस्ट में से एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे है तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं. आइये, इस क्रेडिट कार्ड के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं.


HDFC Millennia Credit Card Review

HDFC Bank Millennia Credit Card कैशबैक के अलावा domestic airport lounge visit जैसे लाभ भी देता हैं. इसके अलावा वेलकम लाभ के रूप में आपको 1000 Cash Points मिल जाते हैं जिन्हे आप कई तरीकों से रिडीम कर सकते हो.

HDFC Bank का यह क्रेडिट कार्ड आपको इसके पार्टनर रेस्टोरेंट पर 20% तक डिस्काउंट प्रदान करता हैं और भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज भी मिलता है. वहीँ, अगर आप एक साल में ₹1 लाख खर्च करने का माइलस्टोन प्राप्त कर लेते हैं तो इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं.


HDFC Bank Millennia Credit Card Highlights

Joining Fee₹1,000 + taxes
Annual Fee₹1,000 + taxes
Welcome Benefits1000 Cash Points
Annual Fee Waiver₹1 लाख खर्च करने पर
Best for Shopping
millennia hdfc credit card
  • Card Name: HDFC Bank Millennia Credit Card
  • Joining Fee: ₹1000 + taxes
  • Annual Fee: ₹1000 + taxes
  • Card Network: VISA Signature

HDFC Bank Millennia Credit Card Benefits & Features

कैशबैक के अलावा ये क्रेडिट कार्ड कई अलग-अलग लाभ भी प्रदान करता हैं जैसे की – airport lounge, cashpoints, discounts, insurance आदि। आइये अब इस क्रेडिट कार्ड के लाभ और फीचर्स को डिटेल में जानते हैं:

1. Welcome Benefits

  • वेलकम लाभ के तौर पर आपको 1000 Cash Points मिलते है, जो आपको membership fee का भुगतान करने पर मिलेंगे.

2. Reward Points/Cashback Benefits

Spend CategoryReward Points/CashbackCashback Earned
Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLiQ, Uber और Zomato5% Cashback750 CashPoints
Online और Offline खर्च करने पर1% Cashback180 Cashpoints

Reward Points Redemption:

आप निम्न प्रकार से रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हो:

Redemption CategoryReward Value
Product Catalogue₹0.30
Flights/Hotels₹0.30
Cashback₹1
Airmiles0.30 Airmles

3. Milestone/Fee Renewal

  • एक साल में ₹1 लाख खर्च का माइलस्टोन प्राप्त करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती है.

4. Travel Benefits/Airport Lounge Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 8 Complimentary Domestic Lounge Access की सुविधा मिल जाती हैं (2 per quarter).

Important Notice ( 1 December, 2023 से लागू ):

  • अब से lounge access progarm आपके क्रेडिट कार्ड के खर्च पर आधारित होगा।
  • अब से lounge visit का लाभ लेने के लिए आपको एक calendar quarter (Jan-Mar | Apr-June | Jul-Sept | OctDec) में ₹1 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
  • माइलस्टोन पूरा करने के बाद आपको Millennia Milestone पेज पर एक SMS प्राप्त होगा। यहां से आप lounge access voucher को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप एक quarter में 1 lounge visit कर सकते हैं।

5. Dining Benefits

Good Food Trail program के साथ आपको काफी बढ़िया डाइनिंग लाभ मिलते हैं:

  • Swiggy Dineout के जरिये partner restaurant पर आपको 20% discount मिलता हैं।
  • ये discount लेने के लिए पेमेंट आपको सिर्फ Swiggy app से ही करना हैं।

6. Fuel Surcharge

  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹400 से ₹5000 का लेनदेन करने पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज मिलता हैं (एक statement cycle में अधिकतम ₹250 फ्यूल सरचार्ज).

7. Interest-Free Period

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 50 दिनों का interest free पीरियड मिलता हैं.

8. Zero Liability Protection

  • अगर इस क्रेडिट कार्ड से कभी भी fraud transaction हो जाता हैं और कार्डधारक अगर 24 घंटो के अंदर बैंक को inform कर देता हैं तो इसमें क्रेडिट कार्ड धारक की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती हैं.

HDFC Bank Millennia Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹1000 + taxes
Annual Fee₹1000 + taxes
Interest Rate3.6% per month (43.2% per year)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%
Reward Redemption Fee₹99 per request
Late Payment Fee100 रुपये से कम: शून्य
₹100 से ₹500: 100
₹501 से ₹5001: 500
₹5001 से ₹10,001: 600
₹10,001 से ₹25,000: 800
₹25,001 से ₹50,000:1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

HDFC Bank Millennia Credit Card Eligibility Criteria & Documentation

Eligibility Criteria

HDFC Bank Millennia Credit Card के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का एक स्त्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक के CIBIL Score भी अच्छा होना चाहिए.

Income Criteria:

CriteriaSalariedSelf-employed
Age 21 साल से 65 साल21 साल से 65 साल
Minimum Income 30,000/महीना60,000/महीना

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

HDFC Bank Millennia Credit Card Apply Online

HDFC के millennia क्रेडिट कार्ड के लिए आप दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो – ऑफलाइन और ऑनलाइन. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको अपनी नजदीकी HDFC की ब्रांच में जाना होगा और एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाए.
  • इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाएँ और HDFC Moneyback Credit Card को चुने.
hdfc bank millennia credit card
  • इसके बाद आपको “Apply Online” पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि.
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना हैं.

HDFC Bank Millennia Credit Card Application Status

अगर आपने HDFC Bank Moneyback Credit Card के लिए आवेदन किया हैं तो आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके इसका एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं:

  • सबसे पहले आप HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • इसके बाद प्रोडक्ट्स के सेक्शन में जाकर credit cards के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आप क्रेडिट कार्ड के पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको ‘Track your Credit Card Application status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
  • क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको reference number या mobile number डालना होगा.
hdfc credit card application status
  • डिटेल्स को भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है.
  • इसके बाद आप application status देख सकते हैं.

HDFC Bank Millennia Credit Card Rent Payment (New Update)

1 जनवरी 2023 से पहले आपको HDFC के इस क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर rewards points मिलते थे। इससे पहले 1 आपको 1% कैशबैक में किराये का भुगतान, wallet reload और EMI आदि के लाभ मिलते थे, लेकिन इसमें भी 1000 cash points पर capping लागू हैं।

HDFC Bank Mobile Application & Customer Care Service

1. HDFC MyCard App

HDFC MyCard app से आप अपने credit card, debit card, EMI और loan आदि को मैनेज कर सकते हो। इसके अलावा इस app के साथ आपको निम्न बेनिफिट्स मिलते हैं:

  • 24 X 7 services
  • Simple interface
  • View Transaction History
  • Download Statement
  • Credit Limit

2. Customer Care Service

अगर आपको HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई समस्या हैं तो आप निचे बताये गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है:

  • Toll-free number: 1800 266 4332
  • Email: customerservices.cards@hdfcbank.com

Pros & Cons of HDFC Bank Millennia Credit Card (फायदे औऱ नुक़सान)

Pros

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Amazon, Flipkart औऱ Swiggy जैसे बड़े ब्रांड्स पर 5% का कैशबैक मिलता हैं.
  • ऑफलाइन औऱ ऑनलाइन खर्च पर 1% कैशबैक मिलता हैं.
  • अक्सर यात्रा करने वाले लोगों को 8 domestic lounge visit का लाभ मिलता हैं.
  • Dining पर 20% का डिस्काउंट मिलता हैं.

Cons

  • एक statement cycle में 1000 cash points की capping हैं.
  • आप केवल 3000 केशपोइन्ट्स को ही कैशबैक में रिडीम कर कर सकते हो.

क्या आपको HDFC Bank Millennia Credit Card लेना चाहिए?

ये क्रेडिट कार्ड आपको तभी लेना चाहिए अगर आप:

  • क्रेडिट कार्ड का उपयोग ट्रांसैक्शन के लिए करते हैं.
  • आप किसी एक ही ब्रांड से शॉपिंग नहीं करते हैं.
  • आप ज्यादातर ऑनलाइन खर्च करते हैं.
  • आप के एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं जो आपको सभी प्रकार के लाभ दें.

Other Similar Credit Cards

CriteriaHDFC Millennia CardCashback SBI Credit CardAxix Bank Ace Credit Card
Reward Rate Amazon, Flipkart, Swiggy जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 5% कैशबैकऑनलाइन खर्च पर 5% कैशबैक– यूटिलिटी बिल, मोबाइल औऱ DTH रिचार्ज पर 5% कैशबैक
– Zomato, Swiggy औऱ Ola पर 4% कैशबैक
Annual Fee₹1000 + taxes₹999 + taxes₹499 + taxes

Other Popular HDFC Credit Cards

HDFC Regalia Credit CardHDFC Moneyback Credit Card
Swiggy HDFC Credi CardShoppers Stop HDFC Credit Card

Conclusion

HDFC के इस क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभों की बात करें तो ये क्रेडिट कार्ड उनके लिए बेस्ट हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक mid-level क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं. अगर आप अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको Amazon औऱ Flipkart जैसे ऑनलाइन ब्रांड्स पर 5% का कैशबैक मिलता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 8 domestic airport lounge विजिट की सुविधा भी मिल जाती हैं। वहीं आपको ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन शॉपिंग करने पर 1% का कैशबैक मिल जाता हैं.

FAQs:

HDFC Bank Millennia Credit Card Joining Fee कितनी हैं?

hdfc millennia credit card

HDFC Millennia क्रेडिट कार्ड एक मिड-लेवल क्रेडिट कार्ड है जिसकी जोइनिंग और वार्षिक फीस 1000 हैं.

HDFC Bank Millennia Credit Card airport lounge access कितने मिलते हैं?

hdfc millennia credit card

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 8 Complimentary Domestic Lounge Access की सुविधा मिल जाती हैं (2 per quarter).

HDFC Bank Millennia Credit Card interest rate कितनी हैं?

hdfc millennia credit card

HDFC Millennia क्रेडिट कार्ड की एक महीने के लिए ब्याज दर 3.6% और एक साल के लिए 43.2% है.

HDFC Bank millennia credit card eligibility क्या हैं?

hdfc millennia credit card

– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक के पास आय का एक स्त्रोत होना चाहिए।
– आवेदक के CIBIL Score भी अच्छा होना चाहिए।

HDFC Bank Millennia Credit Card Maximum Limit कितनी हैं?

hdfc millennia credit card

HDFC के इस क्रेडिट कार्ड की कोई फिक्स लिमिट नहीं हैं क्योंकि हर एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट अलग-अलग होती हैं। एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट मुख्य रूप से आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं, जितना ज्यादा आपका क्रेडिट स्कोर होगा उतनी ज्यादा आपको लिमिट मिलेगी।

Leave a Comment