HDFC Regalia Gold Credit Card: ट्रेवल और शॉपिंग क्रेडिट कार्ड, लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन करें

क्या आप HDFC के एक ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं जिसमें आपको यात्रा के अलावा सभी प्रकार के लाभ मिल जाए? अगर हाँ, तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े.

HDFC Regalia Credit Card, HDFC बैंक के ट्रेवल औऱ लाइफस्टाइल श्रेणी के सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्डों में से एक हैं. हाल ही में HDFC ने HDFC Regalia Gold क्रेडिट कार्ड लांच किया है जो आपको यात्रा पर शानदार ऑफर औऱ रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है.

HDFC Regalia Gold क्रेडिट कार्ड खासकर उन लोगों के लिये बेस्ट हैं जो अक्सर यात्रा करते हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Club Vistara औऱ MMT Black की मेंबरशिप के साथ-साथ international औऱ domestic lounge विजिट जैसे फायदे मिलते हैं.

हालांकि, Regalia Gold Credit Card की रिवॉर्ड रेट बिल्कुल Regalia Credit Card के जैसी ही हैं लेकिन इसके साथ आपको Gold Catalogue का फायदा मिल जाता हैं जिसकी मदद से आप प्रीमियम ब्रांड्स के साथ रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं.

यह क्रेडिट कार्ड ट्रेवल और लाइफस्टाइल के लाभों के मामले में best HDFC credit cards की लिस्ट में शामिल हैं. यात्रा लाभों के अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको वेलकम लाभ, रिवॉर्ड पॉइंट्स, माइलस्टोन लाभ, डाइनिंग लाभ और कैशबैक जैसे सभी प्रकार के लाभ मिल जाते हैं.

तो आइये, इस क्रेडिट कार्ड के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं.


HDFC Regalia Gold Credit Card

HDFC Regalia Gold क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग और वार्षिक फीस ₹2500 हैं जो एक साल में ₹4 लाख खर्च करने पर माफ़ हो जाती हैं. इसी के साथ वेलकम लाभ के तौर पर आपको Club Vistara Silver Tier और MMT Black Elite की मेम्बरशिप मिल जाती हैं.

वहीं अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से ₹150 रुपये रिटेल खर्च करते हो तो आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है. इसके अलावा Nykaa, Reliance Digital, Myntra जैसे ब्रांड्स पर प्रति ₹150 खर्च पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स (20 reward points) मिलते हैं.


HDFC Bank Regalia Gold Credit Card Highlights

Joining Fee₹2500 + taxes
Annual Fee₹2500 + taxes
Welcome BenefitsClub Vistara औऱ MMT Black की मेंबरशिप
Best for Shopping & Travel
regalia gold credit card
  • Joining Fee: ₹2500 + taxes
  • Annual Fee: ₹2500 + taxes
  • Welcome Benefits: Club Vistara औऱ MMT Black की मेंबरशिप

HDFC Bank Regalia Gold Credit Card Benefits & Features

नया HDFC Regalia Gold क्रेडिट कार्ड ट्रेवल और शॉपिंग जैसी श्रेणियों में भर-भर के लाभ देता हैं. इसके अलावा आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल जाते हैं. चलिए, अब इस क्रेडिट कार्ड के लाभ और फीचर्स के बारे में और अधिक जानते हैं:

1. Welcome Benefits

वेलकम लाभ के तौर पर आपको ये निम्न लाभ मिलते है:

  • Complimentary Club Vistara Silver Tier
  • MMT Black Elite Membership
  • जोइनिंग फीस का भुगतान करने पर ₹2500 के गिफ्ट वाउचर मिलते हैं.

*ये सभी वेलकम लाभ लेने के लिए आपको कार्ड जारी होने के 90 दिनों के अंदर ₹1 लाख खर्च करने होंगे.

2. Reward Points Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न प्रकार से रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे:

Spend CategoryReward Points
Marks & Spencer, Myntra, Nykaa & Reliance Digital5x (20 RP)
Retail Spend (Insurance, Utilities, Education)4 RP/₹150

Reward Redemption:

इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप निम्न प्रकार से रिडीम कर सकते हो:

CategoryReward Value
Gold Catalogue1 RP = ₹0.65
Flights/Hotel bookings1 RP = ₹0.5
Airmiles1 RP = ₹0.5
Products & Vouchers1 RP = ₹0.35
Statement Balance 1 RP = ₹0.20

3. Milestone Benefits

HDFC के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न milenstone benefits मिलते हैं:

  • एक कैलेंडर क्वार्टर में Marriott, Myntra, Marks & Spencer और Reliance Digital जैसे प्लेटफार्म पर 1.5 लाख खर्च करने पर 1500 के वाउचर्स मिलते हैं.
  • एक साल में ₹5 लाख खच करने पर 5000 के फ्लाइट वाउचर्स मिलते हैं.
  • एक anniversary year में ₹7.5 लाख खर्च करने पर आपको अतिरिक्त ₹5,000 के फ्लाइट वाउचर्स मिलते हैं.

4. Airport Lounge Benefits

  • Priority Pass के जरिये कार्डधारक और add-on member को 6 international airport lounge visits की सुविधा मिलती हैं.
  • कार्डधारकों को एक साल में 12 domestic lounge visit की सुविधा मिलती हैं.
  • एयरपोर्ट लाउन्ज विजिट का लाभ लेने के लिए आपको airport lounge पर क्रेडिट कार्ड को swipe करना होगा.

5. Dining Benefits

Good Food Trail program के जरिये डाइनिंग पर आपको निम्न लाभ मिलते हैं:

  • Swiggy Dineout के जरिए बिल का पेमेंट करने पर आपको पार्टनर रेस्टोरेंट पर 20% का डिस्काउंट मिलता हैं.
  • Swiggy app से पेमेंट का भुगतान करने पर ही आपको डिस्काउंट का लाभ मिलेगा.

6. Annual Fee Waiver

  • एक साल में 4 लाख खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती है.

7. Insurance Benefits

Insurance TypeAmount
Air death cover₹1 करोड़
Emergency overseas hospitalization₹15 लाख
Credit Liability cover₹9 लाख

8. Fuel Surcharge

  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 400 से 5000 के लेनदेन पर 1% fuel surcharge मिलता हैं.

8. Other Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Zero Lost card liability की सुविधा मिलती हैं.
  • अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन करने पर आपसे सिर्फ 2% forex फीस चार्ज जाती हैं जो कई क्रेडिट कार्ड्स की तुलना में कम हैं.

HDFC Bank Regalia Gold Credit Card Charges & Fee

Joining FeeRs. 2500 plus taxes
Annual FeeRs. 2500 plus taxes
Interest Rate3.6% per month
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee2%
Reward Redemption Fee₹99 per request
Late Payment Fee100 रुपये से कम: शून्य
₹100 से ₹500: 100
₹501 से ₹5001: 500
₹5001 से ₹10,001: 600
₹10,001 से ₹25,000: 800
₹25,001 से ₹50,000:1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

HDFC Bank Regalia Gold Credit Card Eligibility Criteria

अगर आप HDFC Regalia Gold क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक या NRI होना चाहिए.
  • आवेदक का Cibil Score अच्छा होना चाहिए.

Income & Age Criteria:

CriteriaSalariedSelf-employed
Age21 साल से 60 साल21 साल से 65 साल
Income1,00,000/महीना से ज्यादा12,00,000/वर्ष से ज्यादा

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

HDFC Bank Regalia Gold Credit Card Apply Online

HDFC के Regalia Gold Credit Card के लिए आप दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो – ऑफलाइन और ऑनलाइन. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको अपनी नजदीकी HDFC की ब्रांच में जाना होगा और एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाए.
  • इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाएँ और HDFC Regalia Gold क्रेडिट कार्ड को चुने.
hdfc bank regalia gold credit card
  • इसके बाद आपको “Apply Online” पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि.
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना हैं.
  • अब आपका ऑनलाइन आवेदन हो चूका हैं.

HDFC Bank Regalia Gold Credit Card Credit Limit

आमतौर पर HDFC Regalia Gold क्रेडिट कार्ड ₹2 लाख से लेकर ₹5 लाख तक की क्रेडिट लिमिट के साथ आता है. हालांकि, अगर आप पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो आपको कम क्रेडिट लिमिट मिल सकती हैं. ऐसे में अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट धीरे-धीरे बढ़ जाती हैं.

अगर आप अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट से खुश नहीं हैं तो आप बैंक से या कस्टमर केयर नंबर से लिमिट बढ़ाने के लिए request कर सकते हैं.


Pros & Cons of HDFC Bank Regalia Gold Credit Card (फायदे और नुकसान)

Pros

  • इस क्रेडिट कार्ड की base reward rate 1.33% हैं (4 RP/150)
  • कार्डधारकों को शानदार welcome benefits मिलते हैं।
  • कुछ चुनिंदा ब्रांड्स पर आपको accelerated reward points मिलते हैं।
  • Gold catalogue का फायदा मिलता हैं।

Cons

  • ये क्रेडिट कार्ड fuel, wallet load, EMI और rent आदि पर रिवार्ड्स पॉइंट्स नहीं देता हैं.
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स वाउचर्स की फॉर्म में मिलते हैं.

Other HDFC Credit Cards

HDFC Regalia Credit CardHDFC Millennia Credit Card
HDFC MoneyBack Credit CardSwiggy HDFC Credit Card

Conclusion

HDFC Regalia Gold क्रेडिट कार्ड के साथ आपको यात्रा और लाइफस्टाइल पर काफी शानदार लाभ मिल जाते हैं. इसी के साथ आपको अच्छे खासे वेलकम लाभ और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल जाते हैं.

कई पॉपुलर ब्रांड्स के साथ आपको accelerated reward points मिल जाते हैं, जिन्हे आप कई श्रेणियों में रिडीम कर सकते हो जैसे की कैशबैक, airmiles, flight/hotel bookings अदि.

अगर आप एक जिम्मेदार क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता हैं तो HDFC Regalia Gold क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक शानदार क्रेडिट कार्ड साबित होगा.

FAQs:

HDFC Bank Regalia Gold Credit Card Credit Limit कितनी हैं?

hdfc regalia gold credit card

आमतौर पर HDFC Regalia Gold क्रेडिट कार्ड ₹2 लाख से लेकर ₹5 लाख तक की क्रेडिट लिमिट के साथ आता है. हालांकि, अगर आप पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो आपको कम क्रेडिट लिमिट मिल सकती हैं. ऐसे में अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट धीरे-धीरे बढ़ जाती हैं.

HDFC Bank Regalia Gold Credit Card annual fee कितनी हैं?

hdfc regalia gold credit card

HDFC Regalia Gold क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग और वार्षिक फीस ₹2500 हैं जो एक साल में ₹4 लाख खर्च करने पर माफ़ हो जाती हैं.

HDFC Bank Regalia Gold Credit Card reward rate क्या हैं?

regalia gold credit card

– आपको insurance, utility और education जैसे श्रेणी में प्रति 150 खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
– Myntra, Nykaa, Reliance Digital और Mark and Spencers जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आपको 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

क्या HDFC Bank Regalia Gold Credit Card lifetime free हैं?

hdfc regalia gold credit card

नहीं, Regalia Gold Credit Card लाइफटाइम फ्री नहीं हैं। इसे लेने के लिए आपको 2500 फीस का भुगतान करना होगा।

Leave a Comment