(New) Swiggy HDFC Credit Card: 10% Cashback on Swiggy, Benefits & Features

Swiggy जल्द ही HDFC Bank के साथ मिलकर एक नया co-branded क्रेडिट कार्ड Swiggy HDFC क्रेडिट कार्ड लांच करने वाला हैं. काफी लम्बे समय से इस क्रेडिट कार्ड के बारे में चर्चा हो रही हैं, क्योंकि ये क्रेडिट कार्ड आपको Swiggy पर 10% discount ऑफर करता हैं और ऑनलाइन खर्च करने पर 5% discount और ऑफलाइन खर्च करने पर 1% discount ऑफर करता हैं.

HDFC बैंक भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं, इसलिए HDFC बैंक ने लगभग हर तरह की श्रेणी के लोगों के लिए अलग-अलग क्रेडिट लांच कर रखे हैं. इसी तरह HDFC Bank और Swiggy ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड Swiggy HDFC Bank Credit Card लांच कर दिया हैं.

आइये, अब इस Swiggy HDFC Bank Credit Card के benefits और features के बारे में जानते हैं.

Swiggy HDFC Bank Credit Card

Swiggy HDFC क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड जिसकी joining और annual fee ₹500 है. वेलकम लाभ के तौर पर आपको 3 महीने के लिए Swiggy One Membership मिलती हैं.

HDFC के पास co-branded credit cards की एक बड़ी लिस्ट हैं और इस लिस्ट में अब ये नया क्रेडिट कार्ड शामिल होने वाला हैं. HDFC के ये क्रेडिट कार्ड्स travel, dining और fuel जैसी कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करते हैं.

HDFC के इस क्रेडिट कार्ड के लांच हो जाने से HDFC बैंक का को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का पोर्टफोलियो (portfolio) और ज्यादा बढ़ जायेगा. यह क्रेडिट कार्ड Swiggy के users के लिए सबसे बेस्ट साबित होगा क्योंकि आपको फ्लैट 10% का cashback मिलता हैं. कई पात्र लोगों को Swiggy app और email के जरिये इस क्रेडिट कार्ड के लिए invitation मिल रहा हैं.

Swiggy HDFC Bank Credit Card Details

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Welcome Benefits3 महीने के लिए Swiggy one Membership मिलती हैं
Best forSwiggy customers
swiggy hdfc credit card
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes
  • Welcome Benefits: 3 महीने के लिए Swiggy one Membership मिलती हैं

Swiggy HDFC Bank Credit Card Benefits & Features

Swiggy HDFC Bank Credit Card आपको मुख्य रूप से स्विग्गी, ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्च पर शानदार discount की पेशकश करता हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको निम्न लाभ मिलते हैं:

1) Welcome Benefits

  • वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको 3 महीने के लिए Swiggy one Membership मिलती हैं।

2) Cashback Benefits/Rewards

Swiggy HDFC Bank Credit Card के साथ आपको निम्न कैशबैक लाभ मिलते हैं:

Spend CategoryCashback
Swiggy app (Food ordering, Instamart, Dineout & Genie)10% Cashback
Online spends5% Cashback
Other Spends1% Cashback

Note: Swiggy Money Wallet, Swiggy Minis और Swiggy Liquor आदि श्रेणियों में लेनदेन करने पर आपको कैशबैक नहीं मिलता हैं। इस लिस्ट में बाद में और भी categories शामिल हो सकती हैं।

Cashback Redemption:

Swiggy HDFC Bank Credit Card से आपको जो भी कैशबैक मिलता हैं उसे आप केवल Swiggy app पर Swiggy Money में ही रिडीम कर सकते हो। कैशबैक को आप निम्न प्लेटफार्म में रिडीम कर सकते हो:

  • Food ordering
  • Instamart
  • Dineout
  • Genie

3) Annual Fee Waiver

एक साल में 2,00,000 खर्च करने पर क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं। इसके अलावा आपको निम्न श्रेणियों में छूट मिलती हैं:

  • Cash on Call
  • Balance Transfer
  • Cash Withdrawal

4) Smart EMI Facility

  • Swiggy HDFC bank credit card से ख़रीदे गए महंगे सामन की कीमत को आप Smart EMI में कन्वर्ट कर सकते हो।
  • EMI Balance Transfer – लोन राशि का 1%

5) Contactless Payment

  • Swiggy HDFC Bank क्रेडिट कार्ड contatless पेमेंट को सपोर्ट करता हैं जिससे आप आसान, तेज़ और सुरक्षित तरीके से रिटेल स्टोर्स आदि पर पेमेंट कर सकते हैं.

6) Other Features

  • Zero Lost Card Liability: अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो जाता हैं और आप 24 घंटो में अंदर बैंक को सूचित कर देते हो तो किसी भी fraud transaction की आपकी जिम्मेदारी नहीं होती हैं.
  • Interest-Free Credit Period: ख़रीदे गए सामान की डेट से 50 दिनों तक आपको interest free period का फायदा मिल जाता हैं।
swiggy and hdfc co-branded credit card

Swiggy HDFC Bank Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.6% per month | 43.2% per year
Add-on card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%
Late Payment Charges
100 रुपये से कम:शून्य
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

Swiggy HDFC Bank Credit Card Eligibility Criteria

  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक का cibil score अच्छा होना चाहिए.

Income & age criteria:

CriteriaSalariedSelf-employed
Age21 साल से 65 साल21 साल से 65 साल
Minimum Income₹25,000/महीना₹6 लाख/वर्ष

Swiggy HDFC Bank Credit Card Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

Swiggy HDFC Bank Credit Card Apply Online

HDFC के Swiggy Credit Card के लिए आप दो तरीकों से आवेदन कर सकते हो – ऑफलाइन और ऑनलाइन. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको अपनी नजदीकी HDFC की ब्रांच में जाना होगा और एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाए.
  • इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाएँ और Swiggy HDFC Bank Credit Card को चुने.
Swiggy HDFC Credit Card Apply Online
  • इसके बाद आपको “Apply Online” पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि.
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना हैं.
  • अब आपका ऑनलाइन आवेदन हो चूका हैं.

How to Link Swiggy HDFC Bank Credit Card to the Swiggy App

अपने क्रेडिट कार्ड को Swiggy App से लिंक करने आपको निचे बताये गए steps को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप Swiggy App को ओपन करें।
  • इसके बाद Accounts पर क्लिक करके lifetime free credit card को चुने.
  • अब Swiggy HDFC Bank Credit card को चुने. अब आप क्रेडिट कार्ड के पेज पर पहुंच जायेंगे.
  • आपको सबसे निचे आना हैं और Link Your Card to Swiggy के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
  • अब आपको अपना mobile number डालना होगा.
  • अब एक OTP आएगा जिसे डालने के बाद क्रेडिट कार्ड Swiggy App से लिंक हो जायेगा.

Other HDFC Credit Cards

HDFC MoneyBack Plus Credit CardShoppers Stop HDFC Credit Card
Paytm HDFC Bank Credit CardHDFC Freedom Credit Card

Conclusion

अगर आप अक्सर Swiggy से खाना आर्डर करते हो तो Swiggy HDFC Bank Credit Card आपके लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड रहेगा. इस क्रेडिट कार्ड से swiggy पर आपको 10% कैशबैक, ऑनलाइन खर्च करने पर 5% और ऑफलाइन खर्च करने पर 1% कैशबैक मिलता हैं.

FAQs:

Swiggy HDFC Bank Credit Card discount benefit कितना हैं?

hdfc swiggy co branded credit card

ये क्रेडिट कार्ड आपको Swiggy पर 10% discount ऑफर करता हैं और ऑनलाइन खर्च करने पर 5% discount और ऑफलाइन खर्च करने पर 1% discount ऑफर करता हैं।

Swiggy HDFC Bank Credit Card कब लांच होगा?

hdfc swiggy co branded credit card

फिलहाल Swiggy के users को इस क्रेडिट कार्ड के लिए ईमेल आ रहे हैं. इस क्रेडिट कार्ड की joining aur annual fee और कैशबैक पर capping के बारे में भी कोई जानकारी नहीं हैं. इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के लांच के बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता हैं.

Swiggy HDFC Bank Credit Card annual fee कितनी हैं?

swiggy hdfc credit card

Swiggy HDFC क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड जिसकी joining और annual fee ₹500 है. वेलकम लाभ के तौर पर आपको 3 महीने के लिए Swiggy One Membership मिलती हैं.

Swiggy HDFC Bank Credit Card Eligibility क्या हैं?

swiggy hdfc credit card

– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
– आवेदक के पास आय का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए.
– आवेदक का cibil score अच्छा होना चाहिए.

Leave a Comment