ICICI Car Loan Interest Rate – 100% कार की कीमत वाला कार लोन

ICICI Car Loan Interest Rate: ICICI Bank, मार्केट वैल्यू के हिसाब से भारत का दूसरा सबसे बड़ा private sector का बैंक हैं जो आकर्षक ब्याज दरों के साथ कार लोन की पेशकश करता हैं। इसके अलावा ICICI Bank,अपने ग्राहकों को कई बहुत सारी बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता हैं.

वर्तमान में ICICI बैंक कार लोन के लिए सबसे अच्छी ब्याज दरों की पेशकश कर रहा हैं। ICICI Bank से कार लोन लेकर आप अपने कार मालिक बनने के सपने को पूरा कर सकते हो, ICICI बैंक से कार लोन के रूप में आप कार की ex-showroom कीमत का 100% लोन ले सकते हो.

ICICI Car Loan Interest Rate

ICICI Bank से कार लोन लेने के लिए आपको बैंक जाने की भी जरुरत नहीं हैं, आप घर बैठे ऑनलाइन ही ICICI Bank Car Loan के लिए आवेदन कर सकते है.

अगर आप भी ICICI Bank से कार लोन लेने की सोच रहे हैं और ICIC Bank के कार लोन की interest rate, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़ों और loan amount के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

Car Loan for ICICI Bank

कार लोन एक तरह का unsecured loan होता हैं, जो वाहन खरीदने के लिए लिया जाता हैं. ICICI Bank अभी 10.00% की ब्याज दरों के साथ नई कार खरीदने के लिए कार लोन दे रहा हैं, जबकि पुरानी या used card खरीदने के लिए ICICI Bank 11.25% से 18% के बीच ब्याज दरों की पेशकश कर रहा हैं.

ICICI Bank के अनुसार कार लोन की ब्याज दरें Annual Percentage Rate (APR) में बताई जाती हैं जो ग्राहक की मासिक आय, credit score, कार की कीमत, कार लोन की राशि, loan tenure आदि जैसे कई कारकों पर निर्भर करती हैं. ICICI Bank अपने ग्राहकों को काफी कम ब्याज दरों, कम EMI और न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ कार लोन दे रहा हैं.

ICICI Bank Car Loan Highlights

Features (विशेषताएँ)New Car LoansUsed Car Loans
Interest Rates8.95% से शुरू11.25% – 18%
Loan AmountEx-showroom कीमत का 100%Ex-showroom कीमत का 80%
Loan Tenure7 साल5 साल
Processing FeesLoan amount का 0.5%Loan amount का 2% या 15000 रुपये
Prepayment Chargesबची हुई राशि या ब्याज का 5%बची हुई राशि या ब्याज का 5%

ICICI Bank Car Loan Interest Rate Benefits & Features

ICICI Bank कार लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दरों के साथ अपनी ग्राहकों को कई तरह के फायदे देता हैं जैसे की:

  • कार की ex-showroom कीमत का 100% लोन: ICICI Bank अपने ग्राहकों को नई कार खरीदने के लिए कार की ex-showroom कीमत का 100% लोन प्रदान करता हैं. जबकि एक used या पुरानी कार खरीदने के लिए कार की कीमत एक 80% लोन ICICI Bank दे रहा हैं.
  • न्यूनतम दस्तावेज़ और तुरंत loan approval: ICICI Bank कार लोन आवेदन के लिए आपको न्यूनतम दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती हैं। आवेदन करने के बाद loan बहुत जल्दी approve भी हो जाता हैं.
  • Fix interest rates: ICICI Bank Car Loan की ब्याज दरें पूरी लोन अवधि के दौरान fix रहती हैं। इसके अलावा हर महीने EMI भी समान रहती हैं.
  • Loan Tenure: ICICI Bank के कार लोन से अगर आप एक नई कार खरीदते हो तो उसे चुकाने के लिए आपको 7 सालों का एक लम्बा समय मिलता हैं, जबकि पुरानी कार के लोन का भुगतान करने के लिए आपको 5 सालों का समय मिलता हैं.
  • 100% Online Process: ICICI बैंक से कार लोन लेने के लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरुरत नहीं हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन ही कार लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

ICICI Bank Car Loan Interest Rates & Charges

Interest Rates:

Loan Type12 – 35 महीनें36 – 38 महीनें39 – 96 महीनें
New Car loan10.00% से शुरू8.95% से शुरू8.75% (CIBIL score और car model पर आधारित)
Old Car Loan11.25% (सिबिल स्कोर और कार सेगमेंट के आधार पर)

Note: Used car loan की ब्याज दरें 11.25% से 18.00% तक रहती हैं जो car segment पर निर्भर करती हैं।

Types of ChargesAmount
Documents ChargesRs.550 + GST
Registration ChargesRs.450 + GST
Prepayment Chargesबची हुई राशि या ब्याज का 5% + GST

ICICI Car Loan Eligibility Criteria | पात्रता

ICICI Bank Car Loan के लिए salaried और self employed दोनों ही आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी कुछ पात्रताएं हैं जो एक आवेदक के पास होनी चाहिए:

For salaried persons:

  • आवेदक की उम्र 25 साल से 58 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास कम से कम 2 साल का job experience होना चाहिए।

For self-employed persons:

  • आवेदक की उम्र 25 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक की सालाना आय 2 लाख रुपये होनी चाहिए।
  • आवेदक का बिज़नेस 3 साल से set-up होना चाहिए।

ICICI Car Loan Documents Required | आवश्यक दस्तावेज़

ICICI Bank से कार लोन के लिए आवेदन करते समय इन दस्तावेज़ों को अपनी साथ जरूर रखे:

  • Identity Proof: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • Address Proof: राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली और टेलीफोन के बिल आदि।
  • Income Proof: Salary slips, bank statements, ITR आदि।

ICICI Car Loan Apply Online | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

ICICI Bank से कार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा प्रोसेस आपको निचे बताया गया, इन steps को follow करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको ICICI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट icicibank.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आना हैं और Loan के section में जाकर आपको “Car Loan” पर क्लिक करना हैं।
ICICI Bank
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Book Your Dream Car” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Car Loan
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी personal information डालनी होगी जैसे की नाम, date of birth, address, mobile number आदि।
ICICI Bank car loan
  • सभी जानकरी भरने के बाद आपको submit पर क्लिक कर देना हैं.
  • अगर आप ICICI Bank Car Loan के लिए पात्र पाए जाते हैं तो आपका लोन आवेदन बहुत ही जल्द approve हो जायेगा और लोन की राशि सीधे आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

ICICI Car Loan Application Status

अगर आपने ICICI बैंक से कार लोन के लिए आवेदन किया हैं तो आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन का एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं। आवेदन के समय आपको एक reference नंबर मिलता हैं जिसकी मदद से आप एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं। आपको बस निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं:

  • सबसे पहले आपको ICICI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट की icicibank.com पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको “More” के ऑप्शन पर क्लिक करके “Application Status” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन स्टेटस के पेज पर पहुँच जायेंगे.
  • अब आपको अपना reference number या form number डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन स्टेटस दिख जायेगा.

ICICI Bank Car Loan Interest Rate Calculator

Monthly Loan EMI (Approx.):

Factors Affecting ICICI Bank Car Loan Interest Rates – कार लोन ब्याज दरों को प्रभावित करने वाले कारक

ICICI Bank Car Loan की ब्याज दरें fix रहती हैं यानि की ब्याज़ दरें पूरी लोन अवधि के दौरान एक जैसी रहती हैं, लेकिन कुछ ऐसे कारक हैं जिनकी वजह से ब्याज़ दरें कम और ज्यादा हो सकती हैं जैसे की:

  • Credit Score: क्रेडिट रिपोर्ट ब्याज़ दरों को निर्धारित करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। अगर आपका Credit Score अच्छा हैं तो आपको कम ब्याज़ के साथ जल्दी लोन मिलेगा.
  • Income: जब भी आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक आपकी income को जरूर ध्यान में रखता हैं। आपकी income जितनी ज्याद होगी, आपको EMI चुकाने में उतनी ही कम परेशानी होगी.
  • Customer Relationship: ICICI Bank लोन देते समय, बैंक के साथ आपके सम्बन्ध को भी ध्यान में रखता हैं। अगर आप अपनी savings और current account को सही से मैनेज करते हो तो आपको लोन मिलने की उम्मीदें बढ़ जाती हैं.
  • Loan Tenure: जितनी ज्यादा लम्बी लोन अवधि आप चुनेंगे, उतनी ही कम ब्याज़ दरें आपसे चार्ज की जाएँगी। जैसे अगर आप ICICI बैंक से 2 साल का लोन लेते हैं तो आपसे ज्यादा ब्याज़ दरें चार्ज की जाएँगी। लम्बी अवधि चुनने से आपको भले ही ब्याज ज्यादा देना पड़े, लेकिन आपको EMI कम देनी पड़ती हैं.
  • Car Segment: आप किस प्रकार की कार ले रहे हैं, यह भी ब्याज़ दरों को निर्धारित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। ICICI Car Loan, कार के model, type और उसकी कीमत पर निर्भर करता हैं। जैसे एक sedan, hatchback, SUV और प्रीमियम कारों के लोन की ब्याज़ दरें अलग-अलग होती हैं। इसलिए कार लोन लेने से पहले इस बात का ध्यान रखे की आप किस type की कार ले रहे हैं.

ICICI Car Loan Customer Care Number

अगर आपको ICICI Car Loan के बारे में और अधिक जानकरी चाहिए या आपको ब्याज़ दरों, प्रोसेसिंग फीस, loan amount आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो आप ICICI बैंक के कस्टमर केयर नंबर – 18001024242 पर कॉल कर सकते हैं।

FAQs:

ICICI Bank Car Loan Interest Rate कितनी हैं?
icici bank car loan

ICICI Bank अभी 8.75% की ब्याज दरों के साथ नई कार खरीदने के लिए कार लोन दे रहा हैं, जबकि पुरानी या used card खरीदने के लिए ICICI Bank 11.25% से 18% के बीच ब्याज दरों की पेशकश कर रहा हैं।

क्या मुझे कार खरीदने के लिए ICICI Bank से 100% लोन मिल सकता हैं?
icici bank car loan

हाँ, pre-approved customers कार लोन की Ex-showroom कीमत का 100% लोन ले सकते हैं। लेकिन, on road कीमत लोन राशि के बराबर या उससे कम होनी चाहिए।

ICICI Bank Car Loan से नई कार खरीदने के लिए लोन अवधि कितनी है?
icici car loan interest rate

ICICI Bank के कार लोन से नई कार खरीदने के लिए आप 12 महीनों से लेकर 84 महीनों का समय मिलता हैं।

ICICI Bank Car Loan से पुरानी कार खरीदने के लिए लोन अवधि कितनी है?
icici car loan interest rate

ICICI Bank के कार लोन से नई कार खरीदने के लिए आप 12 महीनों से लेकर 60 महीनों का समय मिलता हैं।

Leave a Comment