SBI Car Loan Interest Rate 2024- पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया

SBI Car Loan Interest Rate – अगर आप कोई कार खरीदना चाहते है और अगर आपके पास पैसो की फ़िलहाल कमी है तो SBI Car Loan की ओर जा सकते है.

SBI Car Loan के लिए आवेदन करने से पहले हमे यह पता होना चाहिए की कार लोन क्या है, इसमें कितना ब्याज लगता है, ओर आप कितना लोन ले सकते है और आप कितने समय के लिए यह लोन ले सकते है.

आप कोई भी नई कार या पुरानी कार को खरीदने के लिए SBI Car Loan ले सकते है, यह लोन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से मिल सकता है.

आज के हमारे इस लेख में हम आपको बतायंगे की SBI Car Loan क्या है, SBI Car Loan की ब्याज दर क्या है, SBI Car Loan के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए और SBI Car Loan के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी और किस तरिके से हम इस लोन के आसानी से आवेदन कर सकते है। यह सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा है.


SBI Car Loan – Review

कार लोन एक बहुत ही Secured Loan [सुरक्षित लोन] की श्रेणी में आता है मतलब की कार लोन को प्राप्त करने के लिए आपको संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) देनी होती है.

कार लोन में आपकी कार ही संपार्श्विक [ऋणदाता के लिए एक सुरक्षा के रूप में कार्य करना] का कार्य करती है, Car Loan प्राप्त करने के लिए आपका CIBIL Score बहुत ही बढ़िया होना बहुत जरूरी है.

अगर आपका क्रेडिट हिस्ट्री अगर अच्छी है तो आप बैंक से बहुत ही आकर्षक लाभ ले सकते है, अगर आप बाइक भी खरीदना चाहते है तो आप बाइक लोन की ओर जा सकते है.

SBI Bank कई प्रकार कार लोन प्रदान करवाती है, भिन्न-भिन्न कार लोन में लोन की धन राशि और पात्रता भिन्न-भिन्न प्रकार से हो सकती है। कार लोन के अनुसार कार की on road कीमत की 90% तक राशी आप लोन के रूप में प्राप्त कर सकते है. कार लोन को चुकाने का समय अधिकतम 7 साल तक का है.

न्यूनतम ब्याज दर और न्यूनतम EMI के साथ आप इस लोन का लाभ आप ले सकते है. वर्तमान समय में SBI Car Loan Rates 2023 में 8.70% प्रति वर्ष से शुरू होती है.

SBI Car Loan Key Highlights 2023

Type Of LoanSBI Car Loan
Name of the bankState Bank of India
Loan Tenureअधिकतम 7 वर्ष
Interest Rate8.85% से 9.80%%
Processing Feeलोन का 1.25% + जीएसटी तक
न्यूनतम: 3750 रूपये
अधिकतम: 10000 रूपये
Loan AmountOn-road कीमत का आप 90% तक
Apply Modeऑनलाइन / ऑफलाइन
Official Websitesbi.co.in

SBI Car Loan Interest Rate

अभी के समय में SBI Car Loan की ब्याज दर [Interest Rate] 7.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. और यह आपकी Credit History और आप किस प्रकार का कार लोन लेना चाहते है।

इस के आधार पर ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है। अलग-अलग बैंको की ब्याज दरे भी अलग-अलग होती है, इस लिए आपको अलग-अलग बैंको की ब्याज दरों के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए।

अगर आपके पास सभी बैंको की ब्याज दरों की सही जानकारी होती है तो आप अपने लोन की किश्तों [EMI] को आसानी से निर्धारित कर सकते है। आप यह पता होना चाहिए की लोन की ब्याज दर जितनी अधिक होगी उसकी EMI भी उतनी ही अधिक होगी।

क्रेडिट स्कोर3-5 साल के लिए5 साल से ऊपर के लिए
>= 7758.85%8.95%
757 – 7748.95%9.05%
721 – 7569.20%9.30%
700 – 7209.55%9.55%
650 – 6999.55%9.65%

SBI Card Loan Benefits & Features

अगर आप एसबीआई बैंक के द्वारा कार लोन के लिए अप्लाई करने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको इसके लाभ और इसकी विशषताओ के बारे में पता होना चाहिए जो की निम्नलिखित है –

  • आप अपने सपने की किसी भी प्रकार की कार न्यू कार, पुरानी कार या लग्जरी कार खरीदने के लिए इसका लाभ ले सकते है.
  • बैंक आपकी जरूरत के हिसाब से आपको कई प्रकार के लोन प्रदान करती है।
  • इस लोन की ब्याज दर 7.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
  • इस लोन की अवधि 7 वर्ष तक है.
  • कार की On Road कीमत का आप 90% तक लोन प्राप्त कर सकते है.
  • कोई एडवांस ईएमआई नहीं देनी होती है.
  • ब्याज की गणना घटते शेष धन राशी के आधार पर की जाती है.
  • इस बैंक से कार लोन लेने पर अगर आप चाहे तो आपको जीवन बीमा भी साथ उपलब्ध करवाया जाता है।
  • अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप एसबीआई कार लोन कस्टमर केयर नंबर या अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बात कर सकते है.
  • प्रोसेसिंग शुल्क भिन्न-भिन्न लोन की धन राशी के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार से है.

Types Of SBI Car Loan

एसबीआई बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के लोन प्रदान करती है जिनकी सूचि हमने आपको प्रदान की है और उन लोन के बारे पूर्ण विस्तार से सारी जानकारी भी निम्नलिखित है –

  1. एसबीआई नवीन कार लोन योजना
  2. प्रमाणीकृत – पुरानी कार के लिए ऋण
  3. एसबीआई लॉयल्टी कार ऋण योजना
  4. एसबीआई एश्यूर्ड कार ऋण योजना
  5. एसबीआई ग्रीन कार योजना

1. एसबीआई नवीन कार लोन योजना (SBI New Car Loan)

  • जैसा की नाम से ही पता चलता है एक नई कार खरीदने के लिए आप इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • इस लोन की चुकाने की अवधि अधिकतम 7 वर्ष तक है.
  • आवेदक को इस लोन के तहत एक वैकल्पिक एसबीआई जीवन बीमा सुरक्षा भी दिया जाता है.
  • नई कार, बहु उपयोगिता वाहन (एमयूवी) आदि खरीदने के लिए आप इस SBI New Car Loan का लाभ ले सकते है.
  • आप वाहन की कीमत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.
Interest RateLoan amount
8.80% से 9.70%%कार की कीमत का 90%

2. प्रमाणीकृत – पुरानी कार के लिए ऋण (SBI Pre-owned Car Loan)

  • इसके नाम से ही पता चलता है पुरानी कार खरीदने के लिए आप इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • इस लोन के तहत आप कम से कम 3 लाख और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रूपये की लोन राशी प्राप्त कर सकते है.
  • इस लोन को चुकाने की अवधि वाहन की अवधि घटाकर 10 वर्ष (अधिकतम 5 वर्ष) है.
  • एलटीवी: एक्स-शोरूम मूल्य का 85%.
  • मार्जिन 20%
  • दंडात्मक ब्याज़: अतिदेय (overdue) राशि पर 2% प्रतिमाह.
Interest RateLoan amount
11.30% – 14.80%कार की कीमत का 85%

3. एसबीआई लॉयल्टी कार ऋण योजना (Loyalty Car Loan Scheme)

  • इस लोन को चुकाने की अवधि अधिकतम 7 वर्ष तक है.
  • कोई प्री-पेमेंट शुल्क नहीं लिया जाता.
  • ईएमआई/एनएमआई सम्बन्धी कार लोन योजना के अनुसार है.
  • इस SBI Car Loan का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले की वार्षिक आय कम से कम 2 लाख रूपये होनी चाहिए.
Interest RateLoan amount
8.75% – 9.65%लोन योजना के अनुसार

4. एसबीआई एश्यूर्ड कार ऋण योजना (SBI Assured Car Loan Scheme)

  • इस ऋण योजना के तहत आप कम से कम 2 लाख रूपये की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
  • लोन की चुकाने का समय 3 से 7 वर्ष तक है.
  • 18 वर्ष या इससे अधिक का कोई भी व्यक्ति इस लोन का लाभ ले सकता है.
  • अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है.
  • ईएमआई/ एनएमआई अनुपात – लागू नहीं.
  • न्यूनतम आय मापदंडः :आवेदक द्वारा घोषित आय स्वीकृत होगी.
Interest RateLoan amount
8.65% – 9.35%लोन योजना के अनुसार

5. एसबीआई ग्रीन कार योजना (SBI Green Car Scheme)

  • यह लोन आप अधिकतम 3 वर्ष से 8 वर्ष की लोन अवधि के लिए ले सकते है.
  • सभी श्रेणियों के ग्राहकों हेतु सामान्य कार लोन पर लागू ब्याज दरों पर 20 बीपीएस की अतिरिक्त छूट.
  • गाड़ी की ऑन रोड कीमत का 90% तक आप लोन प्राप्त कर सकते है.
  • 21 वर्ष से 67 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इस लोन का लाभ ले सकता है.

SBI Car Loan Eligibilty – पात्रता

एसबीआई कार लोन के लिए केवल वे ही व्यक्ति आवेदन कर सकते है जो इसके लिए पात्रता रखते है. SBI Bank कार लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता है:

  • आवेदक की आयु 21 से 67 वर्ष की होनी चाहिए.

निचे टेबल में आप पात्रता को अधिक जान सकते है:

वर्गआय मापदंडअधिकतम लोन राशी
केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (महारत्न/ नवरत्न/ मिनिरत्न) के नियमित कर्मचारी। रक्षा वेतन पैकेज (डीएसपी), अर्धसैनिक वेतन पैकेच (पीएमएसबी) तथा भारतीय तटरक्षक पैकेच (आईजीएसपी) ग्राहक तथा विभिन्न रक्षा प्रतिष्ठानों के शॉर्ट कमीशन्ड अधिकारी.वार्षिक आय कम से कम 3 लाख रूपये होनी चाहिए.कुल आय का 48 गुना
पेशेवर, स्व-नियोजित, व्यापारी, स्वामित्व/ साझेदारी फर्म तथा अन्य जो आयकरदाता हों.वार्षिक आय न्यूनतम 3 लाख रूपयेकुल आय का 4 गुना
कृषि एवं अन्य सहयोगी गतिविधियों से जुड़े व्यक्ति. कृषकों के मामले में आयकर रिटर्न की आवश्यकता नहीं.आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय 4 लाख रुपए होनी चाहिए.कुल आय का 3 गुना

SBI Car Loan Documents Required

भारतीय स्टेट बैंक कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए ताकि बैंक जब भी आपसे दस्तावेज मांगे तो आप तुरंत उन्हें सारे दस्तावेज दिखा सके. दस्तावेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है.

  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म.
  • पहचान प्रमाण : पासपोर्ट/ पीएएन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राईविंग लाईसेंस आदि.
  • पता प्रमाण : राशन कार्ड/ ड्राईविंग लाईसेंस/ मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल/ बिजली बिल, जीवन बीमा पॉलिसी.

भरे गए आवेदन फॉर्म के साथ निम्न डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए:

वेतन भोगी के लिए (Salaried Individuals):

  • पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज की 2 फोटो
  • पहचान का प्रमाण
  • पता का प्रमाण
  • आय प्रमाण : नवीनतम वेतन पर्ची, फॉर्म 16
  • पिछले दो साल का आयकर रिटर्न अथवा फॉर्म 16

गैर-वेतनभोगी/ पेशेवर/ व्यापारी के लिए:

  • पिछले 6 माह के लिए बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज की 2 फोटो
  • पहचान पत्र
  • पता प्रमाण
  • आय प्रमाण: पिछले दो वर्ष का आईटीआर
  • पिछले दो वर्ष के आयकर रिटर्न अथवा फॉर्म 16.
  • दो वर्ष के लेखा-परीक्षित तुलन पत्र, लाभ एवं हानि विवरण, दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम प्रमाण पत्र/ बिक्री कर प्रमाण पत्र/ एसएसआई पंजीकृत प्रमाणपत्र, साझेदारी की प्रति.

कृषि एवं सहयोगी गतिविधियों से जुड़े व्यक्ति के लिए:

  • पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज की 2 फोटो
  • पहचान प्रमाण
  • पता प्रमाण
  • प्रत्यक्ष कृषि गतिविधि (फसल उगाना)
  • खतरा/ चिट्टा अदंगल (जिसमें फसल पैटर्न प्रदर्शित हो) फोटो के साथ पट्टा/ खतौनी (जिससे भूमि धारिता स्थापित हो).
  • सारी भूमि पूर्ण स्वामित्व की होनी चाहिए और स्वामित्व का प्रमाण ग्राहक के नाम पर होना चाहिए.
  • सहयोगी कृषि गतिविधि (जैसे कि डेयरी, मुर्गीपालन, बागवानी): अपनी गतिविधियां से जुड़े प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे.

SBI Car Loan Apply Online

अगर आप एसबीआई बैंक की लोन शर्तो का पूरा पालन करते है तो आप इस बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस बैंक में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है इसके अलावा आप बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए निचे दिय गए चरणों को फॉलो करे.

  • SBI Bank Car Loan के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यह मुख्य पृष्ठ पर आपको कार लोन का विकल्प दिखाई देगा।
Sbi Car Loan Interest Rate
  • कार लोन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी कार लोन की सूचि आ जाएगी.
  • आप जिस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर Apply Now के विकल्प पर क्लिक करे.
Sbi Car Loan Interest Rate
  • आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इसमें कुछ जरुरी विवरण दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है.

SBI Car Loan Apply Online

  • अगर लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है.
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने सभी जरुरी दस्तावेज (जो की हमने आपको ऊपर बताये है) लेकर अपने नजदीकी State Bank of India की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक का प्रतिनिधि आपके सभी दस्तावेज वेरीफाई करेगा.
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और लोन के लिए जरुरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
  • फॉर्म भरकर उसको बैंक में जमा करवा देना है.
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा.

Car Loan Interest Rate Calculator (EMI Calculator)

अगर आप कार लोन के लिए अप्लाई करने की सोच रहे तो आवेदन करने से पहले आपको उस लोन की EMI की गणना कर लेनी चाहिए। लोन की गणना करने से आपको यह पता लग जाता है की आपके द्वारा लिए गए लोन को कितने समय में चुकाना है और इस लोन के आपको कितने रूपये चुकाने होंगे।

इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर ही एक कैलकुलेटर दिया गया है जिसकी [Car Loan EMI Calculator] मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.

अगर आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आप किस्तों [EMI ] की गणना जरूर कर ले, ताकि आपको यह पता रहे की कितना लोन लेने के बाद आप उसे आसानी से चूका सकते है। लोन की किस्ते लोन की राशि, ब्याज दर और लोन अवधि पर मुख्य रूप से निर्भर करती है।


Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको SBI Car Loan की ब्याज दर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। यदि आप भी कोई कार खरीदना चाहते है तो आप भी इस लोन का लाभ ले सकते है।

यदि आपको इस लोन के बारे में और अधिक कुछ जानकारी प्राप्त करनी है तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता लगा सकते है।

FAQs:

SBI Car Loan Apply कैसे करे?

अगर आप एसबीआई बैंक की लोन शर्तो का पूरा पालन करते है तो आप इस बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस बैंक में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है।इसके अलावा आप बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

SBI Car loan लोन क्या है?

कार लोन एक बहुत ही Secured Loan [सुरक्षित लोन ] की श्रेणी में आता है मतलब की कार लोन को प्राप्त करने के लिए आपको संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) देनी होती है।

एसबीआई कार लोन के कितने प्रकार है ?

एसबीआई बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के लोन प्रदान करती है जिनकी सूचि हमने आपको प्रदान की है और उन लोन के बारे पूर्ण विस्तार से सारी जानकारी भी निम्नलिखित है –
1. एसबीआई नवीन कार लोन योजना
2. प्रमाणीकृत – पुरानी कार के लिए ऋण
3. एसबीआई लॉयल्टी कार ऋण योजना
4. एसबीआई एश्यूर्ड कार ऋण योजना
5. एसबीआई ग्रीन कार योजना

SBI कार लोन ब्याज दर क्या है ?

वर्तमान समय में एसबीआई कार लोन की ब्याज दर (Intrest Rate ) 7.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. आपके क्रेडिट हिस्ट्री और कार लोन के प्रकार के आधार पर यह ब्याज दर भिन्न-भिन्न हो सकती है. किसी भी बैंक से कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको उस लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है.

Leave a Comment