IDFC FIRST Millennia Credit Card Review – Features & Benefits, Apply Now

IDFC FIRST Millennia Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं जो ऐसे लोगों के लिए बेस्ट हैं जो शॉपिंग पर ज्यादा खर्च करते हैं। ये क्रेडिट कार्ड incremental (वृद्धि) रिवॉर्ड प्रोग्राम के साथ आता हैं यानि आप जितना ज्यादा खर्च करेंगे उतने ज्यादा आपको reward points मिलेंगे।

अगर आप एक महीने में ₹20,000 से ज्यादा खर्च कर सकते हैं तो आपके लिए इससे बेहतर कोई क्रेडिट कार्ड नहीं हैं क्योंकि आपको 10X reward points मिलते हैं। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स की ख़ास बात हैं की ये कभी expire नहीं होते हैं।

इन बेनिफिट्स के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको travel, dining, और movies जैसी केटेगरी में भी काफी अच्छे बेनिफिट्स ऑफर करता हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी लाभदायक होने वाला हैं।

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि हमने IDFC FIRST Millennia Credit Card का पूरा रिव्यु किया हैं ताकि आप समझ पाए की ये क्रेडिट कार्ड आपको लेना चाहिए या नहीं।

IDFC FIRST Millennia Credit Card Overview

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate0.75% to 3.5% per month (9% to 42% per annum)
Welcome Benefits– ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं
– EMI के पहले transaction पर आपको 5% cashback भी मिलता हैं
Card NetworkVISA
IDFC FIRST Millennia Credit Card Review - Features, Benefits
  • Card Name: IDFC FIRST Millennia Credit Card
  • Issuer: IDFC Bank
  • Network: VISA
  • Type of Card: Entry Level

IDFC Millennia Credit Card Benefits & Features

वैसे IDFC का ये क्रेडिट ऐसे लोगों के बेस्ट हैं जो अक्सर शॉपिंग और मनोरंजन जैसी केटेगरी में खर्च करते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और बेनिफिट्स की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

1. Welcome Benefits

  • वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको ₹500का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं। लेकिन इसके लिए आपको कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर ₹5,000 खर्च करने होंगे।
  • इसके अलावा EMI के पहले transaction पर आपको 5% cashback भी मिलता हैं।

2. Reward Points

Spend CategoryReward Points
Online shopping (₹20,000 एक महीने में खर्च करने पर)6X reward points
Offline shopping (₹20,000 एक महीने में खर्च करने पर)3X reward points
Birthday (₹20,000 से ज्यादा खर्च करने पर)10X reward points
Utility & Insurance1 reward point

Reward Points Redemption:

  • क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करना काफी आसान हैं। रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप कई केटेगरी और प्रोडक्ट्स में रिडीम कर सकते हो।
  • 1 RP= ₹0.25

2. Travel Benefits

अगर आप ट्रैन से यात्रा करते हैं ये क्रेडिट कार्ड आपको railway lounge की सुविधा भी ऑफर करता हैं:

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको एक साल में 16 railway lounge visit की सुविधा मिलती हैं। यानी आप 1 quarter में 4 railway lounge visit कर सकते हैं।
  • इन रेलवे लाउन्ज की सुविधा प्राइमरी और add-on कार्डहोल्डर दोनों को मिलती हैं।

Railway Lounge List:

  • Agra Cantt Railway Station
  • Ahmedabad Kalupur Railway Station
  • Jaipur Railway Station
  • Kolkata (Sealdah) Railway Station
  • Madurai Railway Junction
  • New Delhi Railway Station
  • New Delhi Railway Station
  • Varanasi Cantt Railway Station

3. Movie Benefits

  • IDFC First Millennia Credit Card, Paytm app से मूवी टिकट्स बुक करने पर 25% discount ऑफर करता हैं (100 तक)।
  • इस ऑफर का फायदा आप महीने में 1 बार ले सकते हो।

4. Dining/Health & Wellness Benefits

  • बैंक के 1500 से भी ज्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% तक का डिस्काउंट मिलता हैं।
  • 3000 से भी ज्यादा health और wellness outlets पर आपको 15% तक का discount मिलता हैं।

5. Insurance Benefits

CategoryInsurance Amount
Personal Accident Cover₹2,00,000
Lost Card Liability Cover₹25,000
Roadside Assistance₹1,399

6. Other Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड से ₹2,500 से लेनदेन को आप आसान EMI में कन्वर्ट कर सकते हो।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Balance transfer की सुविधा भी मिलती हैं।

IDFC FIRST Millennia Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate0.75% to 3.5% per month (9% to 42% per annum)
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5% of transaction amount
Cash Advance Charges₹199
Late Payment Charges 15% of due amount

IDFC FIRST Millennia Credit Card Eligibility & Documentation

Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास यह निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक की सालाना इनकम ₹3 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

Card Design, Mobile App & Customer Care Service

1. Card Design

  • ये एक प्लास्टिक क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर को vertical फॉर्म में मिलता हैं। यह एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं इसलिए ये आपको प्लास्टिक का मिलता हैं।

2. IDFC First Mobile Banking App

IDFC Mobile Banking app से आप क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के अलावा और भी कई तरह के काम कर सकते हो। जैसे की:

  • किसी भी account में fund ट्रांसफर कर सकते हो और add भी कर सकते हो।
  • Bill payment कर सकते हो।
  • Credit Card को मैनेज कर सकते हो।
  • Statement को डाउनलोड कर सकते हो और FD account खोल सकते हो।

3. IDFC Customer Care Service

अगर आपको आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप नीचे बताए गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Toll free number: 1860 500 1111
  • Whatsapp Banking: 95555 55555

How to Apply for IDFC FIRST Millennia Credit Card?

क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हो। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीककी ब्रांच में जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप ऊपर दिए गए Apply Now की बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आईडीएफसी की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।
Apply for IDFC FIRST Millennia Credit Card
  • अब आपको Apply Now के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपसे मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है।
  • अपलोड कर देने के बाद आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह हैं आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।

क्या आपको IDFC FIRST Millennia Credit card लेना चाहिए?

IDFC FIRST Millennia एक शानदार रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड है और खासकर ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जो हर महीने ₹20,000 से ज्यादा खर्च कर सकते हैं। ज्यादा खर्च करने पर आपको 10x रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको 6x और ऑफलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

लेकिन अगर आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट और स्विग्गी जैसे ब्रांड पर ज्यादा खर्च करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए नहीं है। ऐसे में आप आप HDFC Millennia Credit Card ले सकते हैं। हालांकि यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड इसीलिए रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करने के लिए आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं।

IDFC First Millennia Credit Card Status

आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए आप अपनी बैंक की नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं या बैंक के मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं। एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप आईडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट idfcbank.com पर जाएँ।
  • इसके बाद क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन क्लिक करें।
  • इसके बाद Track My Application के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अभी आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर, फॉर्म नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस दिख जायेगा।

IDFC Millennia Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको रेलवे लाउन्ज विकसित की सुविधा मिलती है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग पर 6X रीवार्ड्स और ऑफलाइन शॉपिंग का 3X रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं।

Cons:

  • एयरपोर्ट लाउन्ज विजिट की सुविधा नहीं मिलती है।
  • रिपोर्ट पॉइंट्स के लिए आपको ज्यादा खर्च करना पड़ता है।

Conclusion

IDFC FIRST Millennia Credit Card मार्केट में मौजूद सबसे पॉपुलर रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड में से एक है। क्रेडिट कार्ड का रिवॉर्ड सिस्टम काफी अलग है क्योंकि इसके रीवार्ड प्वाइंट्स कभी भी एक्सपायर नहीं होते हैं।

इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपकप ट्रेवल, लाइफस्टाइल और फ्यूल सरचार्ज जैसी कैटेगरी में काफी अच्छे लाभ ऑफर करता है। यह क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए है जो एक लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं। अगर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए भी एक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा क्रेडिट कार्ड है।

आप इस बात का ख़ास ध्यान रखे की आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स पाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

FAQs:

क्या IDFC FIRST Millennia Credit Card के रिवॉर्ड पॉइंट्स कभी एक्सपायर होते हैं?

idfc first millennia credit card

नहीं इस क्रेडिट कार्ड की रिवॉर्ड पॉइंट भी भी एक्सपायर नहीं होते हैं।

क्या IDFC FIRST Millennia Credit card लेना चाहिए?

idfc first millennia credit card

यह बहुत ही शानदार रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड है और ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जो हर महीने 20000 से ज्यादा खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको 6X और ऑफलाइन शॉपिंग करने पर 3X पॉइंट्स मिलते हैं। लेकिन अगर आप किसी एक ही प्लेटफार्म पर ज्यादा खर्च करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए नहीं है। वैसे यह एक लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है इसीलिए अगर आपको शॉपिंग का शौक है तो आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं।

क्या IDFC Millennia Credit Card लाइफटाइम फ्री है?

idfc first millennia credit card

यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जो आपको शॉपिंग पर काफी अच्छे रिवार्ड्स पॉइंट्स ऑफर करता है। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको रेलवे लाउन्ज की सुविधा भी देता है।

क्या IDFC Millennia Credit Card कैश विड्रोल की सुविधा ऑफर करता है?

idfc first millennia credit card

हाँ, यह क्रेडिट कार्ड 48 दिनों के लिए interest free कैश विड्रोल की सुविधा ऑफर करता है।

IDFC Millennia Credit Card welcome benefits क्या हैं?

idfc first millennia credit card

इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको 500 का गिफ्ट वाउचर और EMI के पहले ट्रांजैक्शन पर आपको 5% कैशबैक मिलता है।

Leave a Comment