IDFC Bank Insta UPI RuPay Credit Card: आजकल सभी बैंक UPI RuPay credit card लांच कर रहे हैं और हाल ही में IDFC Bank ने भी एक नया क्रेडिट कार्ड IDFC First Insta Pay UPI Credit Card लांच कर दिया हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ भी आपको upi payment करने की सुविधा मिलती हैं।
यह एक virtual क्रेडिट कार्ड हैं यानी आपको कोई प्लास्टिक या फिजिकल क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा। इस क्रेडिट कार्ड को आप मोबाइल ऐप से मैनेज करने के साथ-साथ ट्रांसैक्शन भी कर सकते हैं।
इस क्रेडिट कार्ड से आपको upi पेमेंट पर 100% तक कैशबैक मिलता हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको काफी अच्छे रिवार्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं। वैसे IDFC की वेबसाइट पर इस क्रेडिट कार्ड का नाम IDFC FIRST Digital RuPay Credit Card हैं।
चलिए, आज इस पोस्ट IDFC First Insta Pay UPI Credit Card के लाभ और फीचर्स के साथ फीस और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
IDFC FIRST Digital RuPay Credit Card Highlights
Joining Fee | ₹199 + GST |
Annual Fee | ₹199 + GST |
Interest Rate | 0.75% to 3.5% per month (9% to 42% per year) |
Rewards | 3X reward points |
Best for | UPI Payments | Shopping |
- Card Name: IDFC Bank Insta UPI RuPay Credit Card
- Issuer: IDFC Bank
- Network: RuPay
- Type of Card: Entry Level
IDFC Bank Insta UPI RuPay Credit Card Benefits & Features
IDFC बैंक का ये क्रेडिट कार्ड एक virtual क्रेडिट कार्ड होगा, यानी आपको इसे IDFC के मोबाइल ऐप से ही मैनेज करना होगा। ये एक रूपए क्रेडिट कार्ड हैं जो खासतौर पर upi payment के लिए लांच किया गया हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको काफी अच्छा cashback और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। आइये, अब इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं:
1. Cashback Benefits/Welcome Offer
Note: ये ऑफर सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए हैं।
3. Reward Benefits
इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको इन केटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं:
Spend Category | Reward Points |
---|---|
UPI spends (₹2000 से ज्यादा की खरीदारी पर) | 3X reward points |
UPI spends (₹2000 या इससे कम की खरीदारी पर) | 1X reward point |
Utility & Insurance | 1X reward point |
IDFC FIRST Digital RuPay Credit Card Charges & Fee
Joining Fee | ₹199 + GST |
Annual Fee | ₹199 + GST |
Interest Rate | 0.75% to 3.5% per month (9% to 42% per year) |
Cash advance Fee | ₹199 |
Late Payment Charges | ₹100 से कम – Nil ₹500 – 100 ₹5000 – 7₹50 ₹8000 – ₹1200 ₹10000 – ₹1250 ₹10000 – ₹1250 |
IDFC FIRST Digital RuPay Credit Card Eligibility & Documentation
Eligibility Criteria
Documens Required
Identity Proof | Address Proof | Income Proof |
---|---|---|
– आधार कार्ड – पैन कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – पासपोर्ट | – आधार कार्ड – पासपोर्ट – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – बिजली का बिल | – पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप – पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट – ITR return copy – Form 16 |
Credit Limit
IDFC ने अभी इस केडिट कार्ड की लिमिट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं की आपको शुरुआत में कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी। वैसे किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक आवेदक के सिबिल स्कोर और उसकी इनकम पर निर्भर करती हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा हैं तो ज्यादा क्रेडिट कार्ड लिमिट मिल सकती हैं।
Card Design, Mobile App & Customer Care Service
चलिए अब इस क्रेडिट कार्ड के डिज़ाइन, मोबाइल ऐप और कस्टमर केयर सर्विस के बारे में बात करते हैं:
1. Card Design
IDFC का ये क्रेडिट क्रेडिट कार्ड एक virtual credit card हैं यानी की आपको physical क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा। लेकिन आप इस क्रेडिट कार्ड IDFC के मोबाइल ऐप से मैनेज कर सकते हैं और यहीं से आप इस क्रेडिट कार्ड से लेनदेन भी कर सकते हैं।
2. IDFC First Mobile Banking App
IDFC Mobile Banking app से आप क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के अलावा और भी कई तरह के काम कर सकते हो। जैसे की:
3. Customer Care Service
अगर आपको IDFC FIRST Bank के क्रेडिट कार्ड्स को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आप निचे बताये गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर कर सकते हैं:
IDFC Insta UPI Rupay Credit Card Apply Online
वैसे ये क्रेडिट कार्ड अभी IDFC बैंक के मोबाइल ऐप पर ही लाइव हुआ हैं, फिलहाल बैंक की वेबसाइट पर इस बार में कोई जानकारी नहीं हैं। आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आपको IDFC बैंक के मोबाइल ऐप में लॉगिन कर लेना हैं।
- इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाकर क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें।
- अब आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा “Get Your First InstaUpi Card”, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
- इसके बाद आपको Activate के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी।
- इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवटे हो जायेगा।
How to Link Your Credit Card to UPI?
वैसे आप अभी सिर्फ रुपए क्रेडिट कार्ड को ही UPI प्लेटफार्म पर लिंक कर सकते हैं तो अगर आपके पास भी एक आईडीएफसी यूपीआई क्रेडिट कार्ड हैं तो आप इसे किसी भी यूपीआई अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आप किसी भी upi app को ओपन कर ले।
- इसके बाद आप अपने अकाउंट के ऑप्शन क्लिक करें।
- अब add account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके क्रेडिट कार्ड को चुने।
- क्रेडिट कार्ड जारीकरता बैंक को सेलेक्ट करें।
- अपने रूपए क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को भरें और लिंक के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Pros & Cons
Pros:
Cons:
Conclusion – IDFC Rupay Credit Card UPI
आजकल मार्केट में बहुत सारे rupay credit card लांच हो चुके हैं जो upi पर कई तरह के लाभ ऑफर करते हैं। IDFC UPI Rupay Credit Card भी आपको पहले 4 upi transaction पर 100% कैशबैक ऑफर करता हैं। इसके अलावा आप इस क्रेडिट कार्ड को upi apps से लिंक कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते है।
इस क्रेडिट कार्ड की फीस 199 हैं, जबकि कई बैंक rupay credit card को लाइफटाइम फ्री ऑफर कर रहे हैं। अगर ये क्रेडिट कार्ड भी लाइफटाइम फ्री होता तो ये काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड हो सकता था। आपकी इस क्रेडिट कार्ड के बारे में क्या राय है निचे कमेंट करके जरूर बताये।
FAQs:
IDFC First Bank Insta UPI RuPay Credit Card की वार्षिक फीस कितनी है?
IDFC Insta UPI RuPay Credit Card की वार्षिक फीस 199 + GST हैं।
क्या मैं आईडीएफसी के रूपए क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के लिए इस्तेमाल कर सकता हूँ?
हाँ, बिल्कुल आप आईडीएफसी के क्रेडिट कार्ड को UPI payment के लिए उपयोग कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले यूपीआई एप पर रजिस्टर करना होगा।
IDFC Insta UPI RuPay Credit Card के कैशबैक लाभ क्या है?
आईडीएफसी बैंक के इस क्रेडिट कार्ड आपको पहले चार यूपीआई पेमेंट करने पर 100% तक कैशबैक मिलता है। इसके अलावा आपको यूपीआई पेमेंट पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं।
IDFC Insta UPI Rupay Credit Card Limit कितनी हैं?
वैसे IDFC बैंक ने इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में जानकारी नहीं दिए दी है। वैसे किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक आवेदक के सिविल स्कोर और उसकी मासिक इनकम पर निर्भर करती है अगर आपका सिविल हॉस्पिटल अच्छा है तो क्रेडिट लिमिट मिल सकती है।
How to Link Your Credit Card to UPI?
क्रेडिट कार्ड को upi apps से लिंक करने के लिए नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले आपको किसी भी upi app को ओपन कर लेना हैं।
2. अब आप अपने अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब क्रेडिट कार्ड को चुने
5. इसके बाद क्रेडिट कार्ड जारिकर्ता बैंक को चुने।
6. अब रूपए क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें।
7.इसके बाद क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को भरें और लिंक के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।