IDFC FIRST WoW Credit Card Review – Best FD Credit Card, Features & Benefits

IDFC FIRST WoW Credit Card एक सिक्योर क्रेडिट कार्ड (secured credit card) है जिसे IDFC बैंक fd पर ऑफर करता है। यह क्रेडिट कार्ड ऐसे बहुत सारे बेनिफिट्स के साथ आता हैं जो आपको किसी प्रीमियम क्रेडिट कार्ड में मिलते हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको बिना किसी फीस और मेंबरशिप के मिलता है।

IDFC Bank का यह क्रेडिट कार्ड आपको शानदार welcome benefits, reward points और शानदार dining offers के अलावा zero forex markup fee जैसे लाभ ऑफर करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जिनका Cibil score ख़राब हैं या जिनकी कोई crdedit history नहीं हैं।

एक secured credit कार्ड होने के बावजूद भी ये क्रेडिट कार्ड आपको शानदार लाभ ऑफर करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको न तो किसी income proof की जरुरत हैं और ना ही किसी credit history की।

IDFC FIRST WOW Credit Card Review

IDFC बैंक के अनुसार इस क्रेडिट कार्ड को students, traveller, self employed, Homemaker, Senior Citizen और NRI जैसे व्यक्ति ले सकते हैं। एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड होने के बावजूद ये क्रेडिट कार्ड आपको insurance और dining जैसे लाभ ऑफर करता हैं।

अगर इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स की बात करें तो आपको सभी प्रकार के खर्चों पर 4 reward points मिल जाते हैं। इसके अलावा आपको health & wellness benefits और EMI जैसे लाभ भी मिल जाते हैं।

IDFC WOW Credit Card Highlights

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate0.75% to 3.5% per month (9% to 42% per year)
Welcome BenefitsEMI के पहले transaction पर 5% Cashback मिलता है
Best forDining | Shopping
idfc wow credit card
  • Card Name: IDFC FIRST WoW Credit Card
  • Issuer: IDFC FIRST Bank
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil

IDFC WoW Credit Card Benefits & Features

IDFC WoW Credit Card के साथआपको वाकई में काफी शानदार फीचर्स और लाभ मिल जाते हैं जैसे कि welcome benefits, reward rate, fuel surcharge waiver और भी बहुत कुछ। इसके बाकी फीचर्स और बेनिफिट्स की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

1. Welcome Benefits

  • वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको EMI के पहले transaction पर 5% Cashback मिलता है।
  • यह ट्रांजैक्शन कार्ड जारी होने के 90 दिनों के अंदर होना चाहिए।

2. Reward Points

  • इस क्रेडिट से हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 1 reward point मिलता है। लेकिन insurance, fuel, cash withdrawals और EMI transactions पर कोई रिवॉर्ड नहीं मिलते हैं।
  • ये रिवॉर्ड पॉइंट्स कभी expire नहीं होते हैं।

Reward Points Redemption:

  • इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप ऑनलाइन शॉपिंग और स्टोर पर इस्तेमाल कर सकते हो।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप idfcf irstrewards.poshvine.com पोर्टल पर भी रिडीम कर सकते हो।
  • 1X = 1 Reward Point/100
  • 1 Reward point = ₹0.25

3. Dining Benefits

  • बैंक के 1500 से भी ज्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% तक का discount मिलता हैं।
  • इसके लिए आप IDFC बैंक के dining offers चेक कर सकते हैं।

4. Health & Wellness Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 3000 से भी ज्यादा Health & Wellness outlets पर 15% तक का discount मिलता हैं।

5. Forex Markup Fee

  • IDFC WoW क्रेडिट कार्ड की forex markup fee Zero हैं।
  • आपको international transactions पर किसी भी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना पड़ता हैं।
  • ये इस क्रेडिट कार्ड का सबसे फायदेमंद फीचर हैं क्योंकि बाकी क्रेडिट कार्ड 3.5% की forex markup fee चार्ज करते हैं।

6. Insurance Benefits

CategoryInsurance Amount
Personal Accident₹2,00,000
Credit Shield Cover₹25,000
Card Liability Cover₹25,000
Purchase Protection₹25,000

7. Roadside Assistance

IDFC WoW क्रेडिट कार्ड आपको 4 complimentary Road Side Assistance ऑफर करता हैं जिसकी कीमत 1399 होती हैं। इसके अंतर्गत आपको निम्न लाभ मिलते हैं:

  • Towing of Vehicle
  • Alternate Battery
  • Tyre Change
  • Breakdown support
  • Taxi Benefit
  • Fuel Arrangement
  • Ambulance Referral
  • Penalty Clause

8. Easy EMI

  • इस क्रेडिट कार्ड से ₹2,500 से ज्यादा के transaction को आप EMI में बदल सकते हो।
  • EMI ऑप्शन को आप बैंक के OTP पेज पर देख सकते हैं।
  • लगभग सभी प्रकार के transactions को EMI में बदल सकते हो।

IDFC WoW Credit Card Key Features

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको FD amount की 100% credit limit मिलती हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की cash withdrawal लिमिट भी fd की वैल्यू की 100% होती हैं। Cash निकालने के 48 दिनों के बाद तक आपसे कोई interest चार्ज नहीं किया जाता हैं।
  • कार्डहोल्डर 2 fd account खुलवाकर अपनी क्रेडिट लिमिट को बढ़ा सकते हैं।

IDFC WoW Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate0.75% to 3.5% per month (9% to 42% per year)
Add-on Card FeeNil
Forex Markup FeeNil
Cash Advance Charges₹199
Card Replacemnt fee₹100
Late Payment Charges15% of due amount (Min. ₹100, Max. ₹1250(
Overdue Interest3.99% per month

Card Design, Mobile App & Customer Care Service

आइये अब इस क्रेडिट कार्ड के डिजाइन, मोबाइल एप्लीकेशन और कस्टमर केयर सर्विस के बारे में बात करते हैं:

1. Card Design

IDFC WoW क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है इसलिए यह आपको प्लास्टिक वेरिएंट के साथ मिलता है। इससे क्रेडिट कार्ड का डिजाइन काफी सुंदर है और देखने में काफी अच्छा लगता है।

2. IDFC FIRST Mobile Application

IDFC Mobile Banking app से आप क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के अलावा और भी कई तरह के काम कर सकते हो। जैसे की:

  • किसी भी account में fund ट्रांसफर कर सकते हो और add भी कर सकते हो।
  • Bill payment कर सकते हो।Credit Card को मैनेज कर सकते हो।
  • Statement को डाउनलोड कर सकते हो।
  • FD account खोल सकते हो।

3. Customer Care Service

अगर आपको IDFC Bank के क्रेडिट कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कर सकते हैं:

  • Toll-free number: 1800 10 888
  • Whatsapp Banking: 95555 55555
  • Customer Support: 1800-419-4332

IDFC FIRST WOW Credit Card Eligibility Criteria & Documentation

Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास यह निम्न पात्रता होनी चाहिए

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक का बैंक में FD account होना चाहिए।
  • इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके एफडी अकाउंट में ₹2000 होने चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

IDFC First WoW Credit Card Apply Online

इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपको नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप ऊपर Apply Now के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप आईडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
IDFC First WoW Credit Card Apply Online
  • अभी यहां आपको ‘First WOW Credit Card’ को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको ‘Express Interest’ के बटन पर क्लिक कर लेना हैं।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी भर देनी है।
  • इसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना हैं।

IDFC WoW Credit Card Bill Payment

नीचे बताए इन तरीकों से आप IDFC WoW क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट टाइम पर कर सकते हैं:

1. Net Banking

  • नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने अकाउंट नंबर की जरूरत पड़ेगी या आप अपने डेबिट कार्ड की डिटेल से भी क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं।

2. IMPS/NEFT Payments

IMPS/NEFT से क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Payee Name: आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर जो आपका नाम है वो दर्ज करें।
  • Payee Account Number: IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड की 16 अंकों की डिटेल दर्ज करें।
  • Bank Name: IDFC FIRST Bank
  • IFSC Code: IDFB0010225

3. UPI Payments

UPI से पेमेंट करने के लिए आप किसी भी UPI app को ओपन करें और नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करें:

  • किसी भी UPI app को ओपन करें और send money के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद 16 नंबर के क्रेडिट कार्ड नंबर को दर्ज करें।
  • अब अमाउंट को भरें और send money के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

IDFC WoW Credit Card Pros & Cons

Pros

  • यह एक लाइफ टाइम फ्री credit card है।
  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee जीरो है।
  • Dining पर आपको 20% तक का डिस्काउंट मिलता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको income proof की जरुरत नहीं पड़ती हैं।

Cons:

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको किसी भी प्रकार के ट्रैवल लाभ नहीं मिलते हैं।

Other Similar Credit Card

Credit CardJoining FeeFeatures
IDFC WoW Credit CardNil– ₹150 खर्च करने पर आपको 1 reward point मिलता है।
– पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% तक का discount मिलता हैं।
– Forex Markup fee Zero हैं।
ICICI Bank Instant Platinum Credit CardNil– ₹100 खर्च करने पर आपको 2 reward points मिलते हैं।
– Dining पर 20% तक का discount मिलता हैं।
– Movie टिकट्स पर 25% तक का डिस्काउंट मिलता हैं।
Kotak 811 DreamDifferent Credit CardNil– ₹100 ऑनलाइन खर्च करने पर आपको 2 reward points मिलते हैं।
– PVR मूवी टिकट्स पर कैशबैक मिलता हैं।

क्या आपको IDFC WoW Credit Card लेना चाहिए?

IDFC Bank का यह क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जिनका Cibil Score नहीं है या जिनके पास इनकम प्रूफ नहीं है। इस क्रेडिट कार्ड को ऐसे लोग ले सकते हैं जिन्होंने अभी तक कोई क्रेडिट कार्ड नहीं लिया हैं।

अगर आप एक ऐसे secured card की तलाश में हैं जो आपको बिना किसी फीस के कई तरह के लाभ ऑफर करें तो IDFC WoW Credit Card आपके लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड में से एक हैं।

Conclusion

IDFC WoW Credit Card एक बहुत ही शानदार एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं जो काफी अच्छे लाभ ऑफर करता है। इस क्रेडिट कार्ड की कोई joining और annual फीस नहीं है, यहां तक की इसकी forex markup fees भी zero है। अगर आप ATM से भी कैश निकालते हैं तो आपसे कोई interest नहीं लिया जाता हैं।

इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको हर transaction पर reward points ऑफर करता है और ये रिवॉर्ड पॉइंट्स कभी भी expire नहीं होते हैं। इन सब के अलावा आपको welcome benefits, fuel surcharge waiver और dining पर भी काफी अच्छे लाभ मिल जाते हैं। कुल मिलाकर ये एक ऐसा लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं जो लगभग सभी तरह के लाभ ऑफर करता है।

FAQs:

IDFC WoW Credit Card credit limit कितनी हैं?

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको आपके fd account की वैल्यू की 100% क्रेडिट लिमिट मिल जाती हैं।

IDFC WoW Credit Card forex markup fee कितनी हैं?

IDFC WoW क्रेडिट कार्ड की forex markup fee Zero हैं। आपको international transactions पर किसी भी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना पड़ता हैं।

क्या आपको IDFC WoW Credit Card लेना चाहिए?

IDFC Bank का यह क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जिनका Cibil Score नहीं है या जिनके पास इनकम प्रूफ नहीं है। इस क्रेडिट कार्ड को ऐसे लोग ले सकते हैं जिन्होंने अभी तक कोई क्रेडिट कार्ड नहीं लिया हैं।

IDFC WoW credit card के साथ क्या वेलकम लाभ मिलते हैं?

इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको EMI के पहले transaction पर 5% Cashback मिलता है। यह ट्रांजैक्शन कार्ड जारी होने के 90 दिनों के अंदर होना चाहिए।

क्या IDFC WoW credit card के साथ क्या लाउन्ज विजिट की सुविधा मिलती हैं?

नहीं, इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको किसी भी प्रकार के लाउन्ज विजिट की सुविधा नहीं मिलती हैं?

IDFC WOW Credit Card Eligibility criteria क्या हैं?

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदक की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक का बैंक में FD account होना चाहिए।
– इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके एफडी अकाउंट में ₹2000 होने चाहिए।

Leave a Comment