AU Bank Vetta Credit Card: Au Finance Vetta Credit Card Benefits, Features, Charges

AU Bank Vetta Credit Card: AU Bank’s Vetta Credit Card अपने Users को Special Benefits प्रदान करता हैं। अगर आप एक ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहते हैं जो आपको ढेर सारे Reward Points दे तो यह क्रेडिट कार्ड Specially आपके लिए हैं। आप Vetta क्रेडिट कार्ड से Lifestyle benefits, fast reward points, 24×7 global concierge services और airport और train lounges में Free Visit प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन यह क्रेडिट कार्ड एक Mid-Level का क्रेडिट कार्ड हैं, यानि इस क्रेडिट कार्ड की Fees थोड़ी ज्यादा हैं। लेकिन यह AU Small Finance Bank Vetta Credit Card आपकी Fees से भी कई अधिक तो आपको Benefits देता हैं। आप इस Credit Card के Benefits और इसकी Fees को नीचे लेख में विस्तार से देख सकते हैं।

AU Small Finance Bank Vetta Credit Card

AU Small Finance Bank’s Vetta Credit Card Daily Use के लिए एक Mid – Level क्रेडिट कार्ड हैं। इस क्रेडिट कार्ड की Annual Fees 2999 रुपये हैं। लेकिन अगर आप हर साल एक निश्चित राशि Spends करते हैं तो यह Membership Fees आपकी माफ़ कर दी जाती हैं। या हर बार ऐसा करने पर आपका क्रेडिट कार्ड Lifetime Free भी हो सकता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा की गई शॉपिंग पर आपको अच्छे Reward Points मिलते हैं लेकिन Grocery और department stores पर किये गए Spends पर आपको Accelerated reward rates मिलते हैं।

AU Bank Vetta क्रेडिट कार्ड कई अतिरिक्त बेनिफिट्स के साथ आता हैं जो इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए और भी ज्यादा आपको Excited करते हैं। इस क्रेडिट कार्ड में ऑस्ट्रेलिया और International Airport और Train Lounges में मुफ्त प्रवेश, एक concierge service, full insurance coverage और भी बहुत कुछ शामिल है।

AU Small Finance Bank Vetta Credit Card Key Highlights

Joining Fees₹2999+GST
Annual Fees₹2999+GST
Reward TypesReward Points
Card TypeMid-level
Best Suited ForTravel and Shopping

Basic Information

AU Bank Vetta Credit Card
  • Card Name: AU Small Finance Bank Vetta Credit Card
  • Issuer: AU Small Finance Bank
  • Network: VISA Signature
  • Type of Card: Entry-level

AU Bank Vetta Credit Card Benefits And Features

AU Vetta Credit Card के Benefits और Features के बारे में आप निम्नलिखित जान सकते हैं:

1- Welcome Benefits

  • कार्ड Setup के 60 दिनों के अंदर किये गए न्यूनतम 30000 रुपये के Retail Spends पर 2000 रुपये का वाउचर।
  • आप Top Brands के Group में से अपने वाउचर चुन सकते हैं।

2- Reward Benefits

नीचे AU Bank Vetta क्रेडिट कार्ड के Reward Points दिए गए हैं जिन्हे आप देख सकते हैं:

Spends CategoryReward Points
Spends done on grocery and departmental stores4 RP/ ₹100
Spends done across all other merchant categories2 RP/ ₹100
Spend on Rent, Insurance, BBPS, Education & Govt and Utility & Telecom categories1 RP/ ₹100
Spends on Cash, EMI, Fuel and Quashi Cash transactionsNo Rewards Points

Rewards Redemption:

Amazing benefits के लिए अपने Reward Points को Redeem करने के लिए ढेर सारे ऑप्शन प्राप्त करें। उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:

  • E-vouchers of top brands
  • Merchandise
  • Mobile/DTH recharges
  • Flight/Hotel bookings and much more

3- Milestones Benefits

  • आपके द्वारा किये गए प्रति कैलेंडर Quarter में किये गए 50000 रुपये के Retail Spends पर 500 Bonus Reward Points और प्रति कैलेंडर Quarter 1 लाख रुपये के Retail Spends तक पहुँचने पर Extra 1000 Bonus Reward Points प्राप्त करें।
  • 1 लाख रुपये के Retail Spends के साथ प्रत्येक कैलेंडर Quarter में 1500 Bonus Reward Points तक Earn करें।
  • कार्ड Anniversary year में न्यूनतम 2.50 लाख रुपये के Retail Spends पर 1,000 रुपये के वाउचर प्राप्त करें। Top Brands के Group में से अपने वाउचर चुनें।

4- Travel Benefits

  • Earn किये गए Reward Points को AU Rewardz पोर्टल पर होटल/ फ्लाइट बुकिंग के Against Redeem किया जा सकता हैं।
  • आप अपने VISA Card का Use करके, 1 complimentary Domestic lounge (प्रति कैलेंडर Quarter) का उपयोग करें।
  • आप अपने क्रेडिट कार्ड का Use करके 1 complimentary International lounge (प्रति कैलेंडर Quarter) का उपयोग करें।
  • रेलवे स्टेशनों पर वीज़ा कार्ड का उपयोग करके,(प्रति कैलेंडर Quarter) 2 Complimentary Lounge का उपयोग।
  • Add-on कार्डधारक विज़िट की mentioned complimentary numbers के अंदर इन रेलवे लाउंज बेनिफिट्स का भी आनंद ले सकते हैं।

नीचे दिए गए शहरों में रेलवे स्टेशनों पर रेलवे लाउंज प्राप्त करें:

  • Kolkata (Sealdah)
  • Jaipur
  • New Delhi
  • Madurai
  • Ahmedabad
  • Agra

5- Birthday Benefits for Card Holders

आप अपने Birthday पर एक Retail Transaction पूरा करने पर 1000 Bonus Reward Points प्राप्त कर सकते हैं।

6- Spend-Based Waiver

  • यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड की Joining Fees माफ़ करना चाहते हैं तो आपको Card Setup के 90 दिन के अंदर 40,000 रुपये Spends करने होंगे।
  • अगर आप अपनी Annual Fees माफ़ करना चाहते हैं तो आपको पिछले साल 1.50 लाख रुपये Spends करने होंगे।

7- Insurance Benefits

Insurance TypeCovered Amount
Air Accident CoverINR 50 Lakhs
Credit ShieldUp to INR 5 Lakhs
Purchase ProtectionUp to INR 25,000

ऊपर दिए गए Insurance Benefits के अलावा, आपको Baggage loss, baggage delay, delay in flight, loss of passport और plane hijack इत्यादि Insurance Cover भी मिलते हैं। इनमे से किसी भी Insurance Benefits का Claim करने के लिए आप AU Bank Customer Services को 1800 1200 1500 पर कॉल कर सकते हैं।

8- Additional Benefits

  • AU Bank आपको Global Concierge Assistance Services प्रदान करते हैं। इनकी Global Concierge Assistance Services के साथ आप अपनी यात्रा कर सकते हैं। आप इन्हे 24×7 नंबर 1800 210 0298 (टोल फ्री) या 022-42320298 पर कॉल कर सकते हैं।
  • देश भर के सभी Fuel Stations पर 400 रुपये और 5000 रुपये के बीच किये गए Fuel Transaction के लिए 1% Fuel Surcharge Waiver (अधिकतम 250 रुपये प्रति स्टेटमेंट Cycle) प्राप्त करें।
  • Quick, safe और easy भुगतान करने के लिए आप अपने AU Credit Card का उपयोग करें।
  • आप अपनी पसंद के select tenure पर 2000 रुपये या इससे ज्यादा मूल्य के अपने ट्रांसक्शन को आसान EMI Option में बदले।

AU Vetta Credit Card Charges and Fees

DetailsCharges
Annual Fees₹2,999 + applicable taxes
Add-On Card FeeLifetime Free (up to 4 per Credit Card account)
Cash Advance Charges2.5% of amount withdrawn (Min. of Rs.100)
Interest-Free PeriodUp to 48 Days (Not applicable for cash withdrawal)
Interest Charges3.49% per month (41.88% annually)
Cash Advance Limit30% of the card limit
Overlimit Charges2.5% of overlimit amount (Min. of ₹ 500)
Late Payment Charges₹100 से कम या इसके बराबर – शून्य
₹100 से ऊपर और ₹500 तक – ₹100
₹500 से अधिक और ₹5,000 तक – ₹500
₹ 5,000 से ऊपर और ₹10,000 तक – ₹700
₹10,000 से ऊपर और ₹20,000 तक – ₹800
₹20,000 से ऊपर और ₹50,000 तक – ₹900
₹50,000 से ऊपर – ₹1,100

AU Vetta Credit Card Usability

1- Card Design

AU Bank Vetta क्रेडिट कार्ड एक Physical Credit Card हैं, यानी यह एक Plastic Credit Card हैं। जिसकी डिजाइन काफी सुन्दर हैं। हैं। इस Credit Card को आप AU Bank App (AU 0101 – Digital Banking) से Manage कर सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको कई सारे बेनिफिट्स प्रदान करता हैं।

आप इस Credit Card को App के through Active कर सकते हैं। एक बार जब यह AU Bank Vetta क्रेडिट कार्ड Activate हो गया तब आप इस कार्ड से Online Shopping कर सकते हैं।

2- Online/Mobile App

आप AU 0101 App को आप Google Play Store या App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। AU Bank App ((AU 0101 – Digital Banking) एक Digital Mobile App हैं जिसका उपयोग आप निम्नलिखित के लिए कर सकते हैं:

  • अपने Account की Balance राशि चेक करें।
  • Statements और Checkbooks के लिए Request करें
  • वीडियो कॉल पर Saving Account खोलें
  • एक Transaction में एक से अधिक फंड ट्रांसफर करें
  • UPI भुगतान करें
  • बिल भुगतान सेट करें
  • बस या फ्लाइट टिकिट बुक करें
  • अपना डेबिट कार्ड Manage करें
  • लोन के लिए आवेदन करें
  • IPO या म्यूचुअल फंड में निवेश करें।

3- Customer Service

आप AU Vetta क्रेडिट कार्ड के बारे में या AU Bank के किसी भी क्रेडिट कार्ड के बारे में कोई भी जानकारी या आपका कोई भी सवाल आप पूछना चाहते हैं या आपको कोई परेशानी होती हैं तो आप AU Bank Customer Service Department के टोल-फ्री नंबर 1800 1200 1500 या 1800 26 66677 पर संपर्क कर सकते हैं ।

यह Service आपके लिए 24/7 उपलब्ध है। आप customercare@aubank.in पर Email भी लिख सकते हैं। आप Phone Banking या Email द्वारा भी AU Small Finance Bank से संपर्क कर सकते हैं।

Contact NumberEmail ID
1800 1200 1500 (Toll-free numbers)creditcard.support@aubank.increditcard.priority@aubank.in (For Vetta, Zenith and Zenith+ customers)
0141-7141100 (Non-Toll free numbers)0141-4455000 (Non-Toll free numbers)customercare@rewardz.aubank.in (Reward Points related)corpcc.support@aubank.in (For Commercial Credit Cards customers)

AU Vetta Credit Card Eligibility Criteria and Documents

Eligibility Criteria AU Vetta Credit Card

AU Vetta Credit Card के लिए Apply करने से पहले आपको सबसे पहले अपनी Eligibility Check करनी होगी। यदि आप यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए Eligible होते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे दी गई Eligibility Criteria को आप देख सकते हैं कि आप इसके अंतर्गत आते हैं या नहीं:

  • AU Vetta क्रेडिट कार्ड के लिए Apply करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए।
  • Add – on Cardholders की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक का CIBIL Score 750 या इससे अधिक होना चाहिए।

Documents Required

नीचे दिए गए दस्तावेज आपकी मदद करते हैं AU Vetta क्रेडिट कार्ड लेने में:

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

How to Apply Online for AU Vetta Credit Card

AU Vetta Credit Card के लिए आवेदन करना बहुत आसान हैं। आप अपने नजदीकी AU Small Finance Bank की ब्रांच में जाकर वक्तिगत रूप से इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप Online भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। Online आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई हैं:

  • सबसे पहले आप AU Bank Small Finance की Official Website पर जायेंगे।
  • अब आप Home Page पर Card के Option में > Credit Card > Vetta Credit Card पर क्लिक करें।
How to Apply Online for AU Vetta Credit Card
  • अब आपके सामने Vetta क्रेडिट कार्ड का पेज Open हो जायेगा।
  • अब आपको यहाँ पर “Apply Now” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक Application Form Open होगा।
How to Apply Online for AU Vetta Credit Card
  • अब आप इस Form में सबसे पहले अपना Mobile Number डालेंगे।
  • अब “I agree to the Terms and Conditions” पर क्लिक करने के बाद आप “GET OTP” पर क्लिक कर देंगे।
  • OTP वेरिफाई करने के बाद आपके सामने एक और Form Open होगा।
  • आपको इसमें अपनी Personal & Professional Details Share करनी हैं।
  • अब आखिर में आप “Submit” पर क्लिक कर देंगे।

ऊपर दिए गए प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको बस एक अंतिम प्रोसेस पूरा करना होता हैं और वो हैं KYC Verification। इसको करने के बाद आपकी तरफ से आपका Application Process पूरा हो जाता हैं। इसके बाद आपको आपका क्रेडिट कार्ड 15 से 20 दिन के Working Process के बाद मिल जाता हैं।

Pros and Cons of AU Vetta Credit Card

AU Vetta क्रेडिट कार्ड के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं:

Pros:

  • कार्ड Setup के 60 दिनों के अंदर किये गए न्यूनतम 30000 रुपये के Retail Spends पर 2000 रुपये का वाउचर।
  • आप अपने Birthday पर एक Retail Transaction पूरा करने पर 1000 Bonus Reward Points प्राप्त कर सकते हैं।
  • AU Bank आपको 24×7 Global Concierge Assistance Services प्रदान करते हैं। 24×7
  • सभी Fuel Stations पर 1% Fuel Surcharge Waiver प्राप्त करें।
  • रेलवे स्टेशनों पर वीज़ा कार्ड का उपयोग करके 2 Complimentary Lounge का उपयोग।

Cons:

  • यह क्रेडिट कार्ड आपको Air Miles की सुविधा नहीं देता हैं।
  • आपको इस कार्ड में Golf Lessons की भी सुविधा नहीं मिलती हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की फीस बहुत ज्यादा हैं।

In Conclusion

AU Bank Vetta Credit Card वाकई में एक शानदार Rewards क्रेडिट कार्ड हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको बहुत सारी बेहतरीन सुविधाओं के साथ Insurance Coverage भी प्रदान करता हैं। यह कार्ड आपसे भले ही 2999 रुपये की फीस लेता हैं, लेकिन साथ ही यह आपको इस फीस से छुटकारा पाने के लिए भी Options देता हैं।

आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ अपने Birthday पर किये गए खर्च पर 1000 Bonus Reward Points प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भी यह क्रेडिट कार्ड आपको Milestones Benefits भी प्रदान करता हैं। AU Bank का यह क्रेडिट कार्ड सच में आपके लिए कई सारे बेनिफिट्स लेकर आता हैं। आपको यह क्रेडिट कार्ड अवश्य लेना चाहिए।

FAQs:

AU Bank Vetta क्रेडिट कार्ड के बारे में बताइये?

AU Vetta Credit Card

AU Bank’s Vetta Credit Card अपने Users को Special Benefits प्रदान करता हैं। अगर आप एक ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहते हैं जो आपको ढेर सारे Reward Points दे तो यह क्रेडिट कार्ड Specially आपके लिए हैं।

AU Vetta क्रेडिट कार्ड की Annual Fees कितनी हैं बताइये?

AU Vetta Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड की Annual Fees 2999 रुपये हैं। लेकिन अगर आप हर साल एक निश्चित राशि Spends करते हैं तो यह Membership Fees आपकी माफ़ कर दी जाती हैं।

AU Vetta क्रेडिट कार्ड की पात्रता मानदंड बताइये?

Credit Card

AU Vetta क्रेडिट कार्ड के लिए Apply करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
आवेदक की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए।
Add – on Cardholders की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

AU Vetta क्रेडिट कार्ड के Travel Benefits बताइये?

credit card

आप अपने VISA Card का Use करके, 1 complimentary Domestic lounge का उपयोग करें।
आप अपने क्रेडिट कार्ड का Use करके 1 complimentary International lounge का उपयोग करें।
रेलवे स्टेशनों पर वीज़ा कार्ड का उपयोग करके 2 Complimentary Lounge का उपयोग।

AU Bank Vetta क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स बताइये?

CREDIT CARD

आप अपने Birthday पर एक Retail Transaction पूरा करने पर 1000 Bonus Reward Points प्राप्त कर सकते हैं। AU Bank आपको 24×7 Global Concierge Assistance Services प्रदान करते हैं। 24×7
सभी Fuel Stations पर 1% Fuel Surcharge Waiver प्राप्त करें।
रेलवे स्टेशनों पर वीज़ा कार्ड का उपयोग करके 2 Complimentary Lounge का उपयोग।

How to Apply Online for AU Vetta Credit Card?

AU Vetta Credit Card

पहले आप AU Bank की Official Website पर जायेंगे।
फिर Home Page पर Card के Option में > Vetta Credit Card चुनना हैं और फिर Apply Now पर क्लिक करना होगा।
अब आपको अपनी Personal & Professional Details Share करनी हैं।
अब आखिर में आप “Submit” पर क्लिक कर देंगे।

Leave a Comment