IIFL Personal Loan – ऐसे ले IIFL Bank से ₹5 लाख का लोन

जब भी किसी व्यक्ति को पैसों की जरुरत पड़ती हैं, तो उस जरुरत को पूरा करने का एक अच्छा और आसान तरीका हैं Personal Loan लेना। कई लोग अपने रिश्तेदारों से उधार लेने के बजाय पर्सनल लोन लेना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपको भी पैसों की सख्त जरुरत हैं तो आपको IIFL Personal Loan के लिए आवेदन करना चाहिए.

IIFL Finance Limited बहुत ही जल्दी और डिजिटल तरीके से पर्सनल लोन प्रदान करता हैं, जिसका उपयोग आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने, बिलों का भुगतान करने, शादी या छुट्टी के लिए पैसे जुटाना जैसे जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हो.

IIFL Loan काफी कम ब्याज दरों और लम्बी अवधि के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता हैं, जिसके लिए आवेदन करना काफी आसान हैं। IIFL पर्सनल लोन के स्वीकृत होने के मात्र 24 घंटे के भीतर ही लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं.

आज इस आर्टिकल में आपको IIFL पर्सनल लोन से सम्बंधित सारी जानकरी मिलने वाली हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


IIFL Personal Loan Review

IIFL Personal लोन अपने ग्राहकों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने और एक आसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ डिज़ाइन किया गया हैं। वर्तमान में IIFL Bank 12.75% की ब्याज दर के साथ ₹5 लाख रुपये का instant personal loan offer कर रहा हैं, जिसे आप 42 महीनों की लम्बी अवधि में चूका सकते हो.

IIFL लोन से आप तुरंत धन जुटा सकते हो और अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हो, क्योंकि India Infolin Housing Finance Limited अपने ग्राहकों को कई प्रकार की लोन योजनाएँ ऑफर करता हैं। IIFL Bank अपने ग्राहकों को 5 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता हैं जिसका उपयोग आप खरीदने/ चिकित्सा या शादी के खर्च या अन्य कारणों को कवर करने के लिए कर सकते हो.


IIFL Loan Highlights

Interest Rate12.75% – 44% p.a.
Loan Amount₹5,000 to ₹5,00,000
Loan Tenure3 महीने – 42 महीने
Processing Fee2% – 6% (कम से कम ₹750 रूपये)
Loan TypePersonal Loan
Penal Charges 2% monthly
Document Requiredपैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट
personal loan

IIFL Loan Benefits & Features – लाभ और विशेषताएँ

IIFL पर्सनल लोन के कुछ ख़ास लाभ और विशेषताएँ हैं, जो इसे बाकी पर्सनल लोन प्रदाताओं से अलग बनाता हैं। IIFL Bank के personal loan के लाभ और विशेषताएँ कुछ इस प्रकार हैं:

  • Loan amount: IIFL बैंक अपने ग्राहकों को ₹5 लाख तक का personal loan ऑफर करता हैं, ताकि आप अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सके।
  • 100% ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया: IIFL बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं हैं, आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से ही इसके लिए आवेदन कर सकते हो। IIFL पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया 100% हैं।
  • Instant Approval: IIFL Bank की लोन देने की प्रक्रिया काफी तेज़ हैं। KYC डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के कुछ ही मिनटों के बाद आपका लोन आवेदन approve हो जाता हैं।
  • Collateral-free Loan: IIFL पर्सनल लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी जमा कराने की जरुरत नहीं हैं। यानी की IIFL पर्सनल लोन एक Collateral-free लोन हैं।
  • Quick Disbursal: IIFL बैंक की लोन ट्रांसफर प्रक्रिया भी काफी तेज़ हैं। KYC दस्तावेज़ अपलोड करने और लोन approve होने के 24 घंटों के भीतर ही लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।

IIFL Loan Interest Rate, Charges & Fee

IIFL Loan बहुत ही स्पष्ट तरीके से अपने ग्राहकों को दिया जाता है, ताकि आपको निर्धारित ब्याज दरों से ज्यादा पैसा न देना पड़ें। ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस को समझने के लिए आपको निचे इसकी पूरी जानकारी दी गयी हैं:

Interest Rates12.75% – 44% प्रति वर्ष
Processing Fees2% – 6% (कम से कम 750 रूपये) + 500 रूपये Convenience Fee
Penal Charges2% (compounded monthly)
IIFL Loan Apply Online

IIFL Loan Eligibility Criteria

IIFL से लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको पात्रताओं के बारे में पता होना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं:

For Salaried Persons:

  • आवेदक की आयु 23 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक की मासिक आय ₹15 हज़ार से अधिक होनी चाहिए।

For Self-employed Persons:

  • आवेदक की आयु 25 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • 3 साल से बिज़नेस अस्तित्व में होना चाहिए।

Documents Required

  • आवेदक के पास KYC सम्बंधित दस्तावेज़ जैसे की – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आदि होने चाहिए ।
  • पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • E-mandate के लिए Debit Card और Net Banking की डिटेल्स होनी चाहिए।
  • तुरंत लोन ट्रांसफर के लिए eSign या eStamp होना चाहिए।

IIFL Loan Apply Online – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

IIFL पर्सनल लोन की लोन आवेदन प्रक्रिया काफी आसान हैं, आपको बस निचे बताये steps को follow करना होगा:

  • सबसे पहले आपको आपको IIFL को ऑफिसियल वेबसाइट iifl.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आना हैं और “Personal Loan” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
IIFL personal loan section
  • इसके बाद आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
iifl loan apply 1
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी और मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर OTP आएगा।
  • इसके बाद आपको KYC डिटेल्स को भरकर दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको जितना लोन चाहिए, वो loan amount आपको भरना होगा।
  • ये सब भरने के बाद आपको “Submit” पर क्लिक कर देना हैं।
  • अगर आप पात्र हैं तो इसके कुछ ही देर बाद आपका loan approve हो जायेगा और लोन की राशि 24 घंटे के भीतर आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

IIFL Loan Repayment

आप तीन तरीकों से IIFL पर्सनल लोन का रीपेमेंट कर सकते हो:

  • Pay Online: अब आप आसानी से कहीं भी बैठकर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। आप ऑनलाइन पेमेंट करने का अनुभव ले सकते हैं जो काफी आसान और आरामदायक हैं.
  • Payment from App: अब आप IIFL के मोबाइल ऐप से आसानी से अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप से आप account summary, statement, interest certificate, और query जैसी सर्विस का फायदा ले सकते हो.
  • Wallets: अब आप wallet app जैसे की Phone Pe, Google Pay और Paytm से भी EMI का भुगतान कर सकते हो.

IIFL Loan Calculator


Customer Care Number

अगर आपको IIFL से personal loan लेने में कोई समस्या आ रही हैं या आपको loan scheme के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो IIFL customer care से संपर्क कर सकते हैं:

  • Customer care number: 1860-267-3000, 7039-050-000
  • Email: reach@iifl.com

FAQs:

IIFL Loan Interest Rate कितनी हैं?

iifl bank personal loan

IIFL Loan अपने ग्राहकों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने और एक आसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ डिज़ाइन किया गया हैं। वर्तमान में IIFL Bank 12.75% की ब्याज दर के साथ 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन offer कर रहा हैं, जिसे आप 5 सालों की लम्बी अवधि में चूका सकते हो।

IIFL loan को कितने समय में चुकाया जा सकता हैं?

iifl bank personal loan

IIFL बैंक के personal loan को चुकाने के लिए ग्राहकों को 5 साल की लम्बी अवधि मिलती हैं।

IIFL बैंक से personal loan के लिए आवेदक की न्यूनतम salary कितनी होनी चाहिए?

personal loan

आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और मासिक आय कम से कम 15 हज़ार रुपये महीना होनी चाहिए।

IIFL बैंक से कितने रुपये का personal loan ले सकते हैं?

personal loan

IIFL Bank अपने ग्राहकों को 5 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता हैं जिसका उपयोग आप खरीदने/ चिकित्सा या शादी के खर्च या अन्य कारणों को कवर करने के लिए कर सकते हो।

IIFL Loan की लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ कौन-कोनसे हैं?

personal loan

KYC documents: पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
– पिछले 3 महीने का bank statement और salary slip।
– पासपोर्ट साइज फोटो।
– बैंक पासबुक।
– Self employed के लिए income सम्बन्धी दस्तावेज़।

Leave a Comment