Bandhan Bank Personal Loan – आकर्षक ब्याज़ दरें, पात्रता, ₹25 लाख तक का लोन

Bandhan Bank Personal Loan: आजकल, हर कोई अपनी आर्थिक और personal जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन का सहारा लेता हैं। एक मध्यम आय वर्ग का व्यक्ति इतना पैसा नहीं कमा पाता हैं की वो अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सके, ऐसे में उसे लोन का सहारा लेना पड़ता हैं। पर्सनल लोन आप किसी भी बैंक से ले सकते हैं, लेकिन लोन से पहले आपको पर्सनल लोन की ब्याज दरों और loan tenure को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.

अगर आपको personal loan की सख्त जरुरत हैं तो आप Bandhan Bank से personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। Bandhan Bank भारत में एक विश्वसनीय बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को ₹50 हज़ार से लेकर ₹25 लाख तक का personal loan देता हैं, जिसे आप 5 सालों में चूका सकते हैं। Bandhan Bank के दावे के अनुसार लोन राशि 2 दिन के अंदर ही आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं.

इस आर्टिकल में हम Bandhan Bank Loan की ब्याज दरें, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़ और कैसे आपको आवेदन करना है, इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


Bandhan Bank Personal Loan

वर्तमान में Bandhan Bank, 11.55% प्रति वर्ष की ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि के लिए ₹25 लाख तक का personal loan दे रहा हैं। Bandhan Bank के दावे के अनुसार लोन approve होते ही 2 दिन के अंदर ही लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी.

Bandhan Bank Loan के लिए कोई भी Salaried/Self-employed Professionals/Self-employed व्यक्ति आवेदन कर सकता हैं।

LoanMinimum Interest RateMaximum Interest RateMean Interest Rate
Personal Loan8.47%15.50%10.80%

Bandhan Bank Loan Interest Rate

Interest Rate11.55% per annum
Loan amount₹50 हज़ार – ₹25 लाख तक
Loan Tenure5 साल (60 महीने)
Processing Feesलोन राशि का 1%
Employment StatusSalaried/Self-employed Professionals/Self-employed
Official Websitebandhanbank.com
personal loan

Bandhan Personal Loan Fee & Charges

Processing Feesलोन राशि का 1%
Prepayment chargesNil
Late payment chargesबची हुई राशि का 24% प्रति वर्ष
Cheque bounceप्रति bounce cheque पर ₹300 रुपये + लागू GST

Bandhan Bank Loan Features – बंधन बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएँ

  • आकर्षक ब्याज दरें (11.55% प्रति वर्ष से शुरू)
  • Loan approve होने के 2 दिन के अंदर ही लोन की राशि खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं.
  • पूरी तरह से online application प्रक्रिया.
  • लोन चुकाने के लिए आपको 5 साल तक का लम्बा समय मिलता हैं.
  • Bandhan Bank के ग्राहकों को special offers दिया जाते हैं.
  • आसान लोन आवेदन प्रक्रिया.

Bandhan Bank Loan Eligibility

  • Self Employed और Salaried Person दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • Salaried individuals की आयु 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • Self-employed व्यक्ति की उम्र 23 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवदेक के बैंक खाते में हर महीने में 1 transaction होना चाहिए.

Documents Requirement

Bandhan Bank पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:

  • Identity proof: आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • Address Proof: राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, utility bill आदि.
  • Salaried persons के लिए पिछले 3 महीने की salary slip.
  • Self employed persons के लिए पिछले 2 साल की ITR, profit और loss की balance sheet

How to Apply Bandhan Personal Loan Online

बंधन बैंक Personal Loan Apply के लिए आपको निचे बताये गए steps को follow करना होगा:

  • सबसे पहले आपको Bandhan Bank Loan की ऑफिसियल वेबसाइट bandhanbank.com पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको इसके होम पेज पर “Personal” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Bandhan bank home page
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Loans” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Bandhan bank loan page
  • इसके बाद आपको “Personal Loan” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Bandhan bank personal loan
  • अब आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
  • इसके बाद आपको अपना name, email id, mobile number और pin code आदि जानकारी भरनी होगी और submit पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे भरने के बाद आपका लोन आवेदन पूरा हो जायेगा.

Bandhan Personal Loan Calculator


Bandhan Bank Contact Number

दोस्तों, अगर आपको लोन के बारे में और अधिक जानना हो या आपको लोन लेने में कोई दिक्कत आ रही हैं तो आप Bandhan Bank के Customer Care Number पर फ़ोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं

  • टोल फ्री नंबर – 1800-258-8181
  • कस्टमर केयर नंबर – 033-4409-9090
  • ईमेल आईडी – customercare@bandhanbank.com

FAQs:

Bandhan Bank पर्सनल लोन interest rate कितनी हैं?
personal loan

वर्तमान में Bandhan Bank, 11.55% प्रति वर्ष की ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि के लिए 25 लाख तक का Personal Loan दे रहा हैं। Bandhan Bank के दावे के अनुसार लोन approve होते ही 2 दिन के अंदर ही लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी।

Bandhan Bank से कितनी राशि का पर्सनल लोन ले सकते हैं?
personal loan

Bandhan Bank भारत में एक विश्वसनीय बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को ₹50 हज़ार से लेकर ₹25 लाख तक का personal loan देता हैं, जिसे आप 5 सालों में चूका सकते हैं। Bandhan Bank के दावे के अनुसार लोन राशि 2 दिन के अंदर ही आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।

Bandhan Bank से अधिकतम कितनी राशि का पर्सनल लोन ले सकते हैं?
personal loan

Bandhan Bank से अधिकतम ₹25 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं।

Bandhan Bank पर्सनल लोन की पात्रता क्या हैं?
personal loan

– Self Employed और Salaried Person दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
– Salaried individuals की आयु 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
– Self-employed व्यक्ति की उम्र 23 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवदेक के बैंक खाते में हर महीने में 1 transaction होना चाहिए।

Bandhan Bank पर्सनल लोन को कितने समय में खाते में ट्रांसफर कर देता हैं?
personal loan

Bandhan Bank के दावे के अनुसार लोन राशि 2 दिन के अंदर ही आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।

Bandhan Bank पर्सनल लोन Minimum Salary होनी चाहिए?

अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको मासिक आय कम से कम ₹15000 होनी चाहिए।

Leave a Comment