Bandhan Bank Personal Loan: आजकल, हर कोई अपनी आर्थिक और personal जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन का सहारा लेता हैं। एक मध्यम आय वर्ग का व्यक्ति इतना पैसा नहीं कमा पाता हैं की वो अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सके, ऐसे में उसे लोन का सहारा लेना पड़ता हैं। पर्सनल लोन आप किसी भी बैंक से ले सकते हैं, लेकिन लोन से पहले आपको पर्सनल लोन की ब्याज दरों और loan tenure को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.
अगर आपको personal loan की सख्त जरुरत हैं तो आप Bandhan Bank से personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। Bandhan Bank भारत में एक विश्वसनीय बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को ₹50 हज़ार से लेकर ₹25 लाख तक का personal loan देता हैं, जिसे आप 5 सालों में चूका सकते हैं। Bandhan Bank के दावे के अनुसार लोन राशि 2 दिन के अंदर ही आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं.
इस आर्टिकल में हम Bandhan Bank Loan की ब्याज दरें, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़ और कैसे आपको आवेदन करना है, इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
Bandhan Bank Personal Loan
वर्तमान में Bandhan Bank, 11.55% प्रति वर्ष की ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि के लिए ₹25 लाख तक का personal loan दे रहा हैं। Bandhan Bank के दावे के अनुसार लोन approve होते ही 2 दिन के अंदर ही लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी.
Bandhan Bank Loan के लिए कोई भी Salaried/Self-employed Professionals/Self-employed व्यक्ति आवेदन कर सकता हैं।
Loan | Minimum Interest Rate | Maximum Interest Rate | Mean Interest Rate |
---|---|---|---|
Personal Loan | 8.47% | 15.50% | 10.80% |
Bandhan Bank Loan Interest Rate
Interest Rate | 11.55% per annum |
Loan amount | ₹50 हज़ार – ₹25 लाख तक |
Loan Tenure | 5 साल (60 महीने) |
Processing Fees | लोन राशि का 1% |
Employment Status | Salaried/Self-employed Professionals/Self-employed |
Official Website | bandhanbank.com |
Bandhan Personal Loan Fee & Charges
Processing Fees | लोन राशि का 1% |
Prepayment charges | Nil |
Late payment charges | बची हुई राशि का 24% प्रति वर्ष |
Cheque bounce | प्रति bounce cheque पर ₹300 रुपये + लागू GST |
Bandhan Bank Loan Features – बंधन बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएँ
Bandhan Bank Loan Eligibility
Documents Requirement
Bandhan Bank पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:
How to Apply Bandhan Personal Loan Online
बंधन बैंक Personal Loan Apply के लिए आपको निचे बताये गए steps को follow करना होगा:
- सबसे पहले आपको Bandhan Bank Loan की ऑफिसियल वेबसाइट bandhanbank.com पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको इसके होम पेज पर “Personal” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Loans” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको “Personal Loan” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
- इसके बाद आपको अपना name, email id, mobile number और pin code आदि जानकारी भरनी होगी और submit पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे भरने के बाद आपका लोन आवेदन पूरा हो जायेगा.
Bandhan Personal Loan Calculator
Bandhan Bank Contact Number
दोस्तों, अगर आपको लोन के बारे में और अधिक जानना हो या आपको लोन लेने में कोई दिक्कत आ रही हैं तो आप Bandhan Bank के Customer Care Number पर फ़ोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं
- टोल फ्री नंबर – 1800-258-8181
- कस्टमर केयर नंबर – 033-4409-9090
- ईमेल आईडी – customercare@bandhanbank.com
FAQs:
Bandhan Bank पर्सनल लोन interest rate कितनी हैं?
वर्तमान में Bandhan Bank, 11.55% प्रति वर्ष की ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि के लिए 25 लाख तक का Personal Loan दे रहा हैं। Bandhan Bank के दावे के अनुसार लोन approve होते ही 2 दिन के अंदर ही लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी।
Bandhan Bank से कितनी राशि का पर्सनल लोन ले सकते हैं?
Bandhan Bank भारत में एक विश्वसनीय बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को ₹50 हज़ार से लेकर ₹25 लाख तक का personal loan देता हैं, जिसे आप 5 सालों में चूका सकते हैं। Bandhan Bank के दावे के अनुसार लोन राशि 2 दिन के अंदर ही आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।
Bandhan Bank से अधिकतम कितनी राशि का पर्सनल लोन ले सकते हैं?
Bandhan Bank से अधिकतम ₹25 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं।
Bandhan Bank पर्सनल लोन की पात्रता क्या हैं?
– Self Employed और Salaried Person दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
– Salaried individuals की आयु 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
– Self-employed व्यक्ति की उम्र 23 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवदेक के बैंक खाते में हर महीने में 1 transaction होना चाहिए।
Bandhan Bank पर्सनल लोन को कितने समय में खाते में ट्रांसफर कर देता हैं?
Bandhan Bank के दावे के अनुसार लोन राशि 2 दिन के अंदर ही आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।
Bandhan Bank पर्सनल लोन Minimum Salary होनी चाहिए?
अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको मासिक आय कम से कम ₹15000 होनी चाहिए।