IndusInd Bank Avios Visa Infinite Credit Card – Super Premium Travel Credit Card

IndusInd Bank Avios Visa Infinite Credit Card एक सुपर प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो खासतौर पर travelers को ध्यान में रखकर बनाया गया है. IndusInd Bank ने इस क्रेडिट कार्ड को Qatar Airways और British Airways के साथ मिलकर लांच किया हैं, यानी की ये एक multi co-branded क्रेडिट कार्ड हैं.

ये क्रेडिट कार्ड travelling और luxury lifestyle benefits प्रदान करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको loyalty programs के तहत travelling पर शानदार reward points मिलते हैं खासकर international travel करने पर.

IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card Review 2023

IndusInd Bank Avios credit card के कार्डहोल्डर्स को travelling पर काफी शानदार और unique बेनिफिट्स मिलते हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Qatar Airways और British Airways के बेनिफिट्स मिलते हैं, लेकिन apply करते समय आप इनमे से किसी एक airline loyalty program को चुन सकते हो.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम बेनिफिट के तौर पर Qatar Airways के साथ आपको Gold Tier membership और 20,000 bonus Avios और British Airways के साथ 55,000 Avios मिलते हैं.

इसके अलावा आपको low markup fee, milestone benefits, rewards और Priority Pass membership जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल जाते हैं. इन सभी बेनिफिट्स की वजह से ये क्रेडिट कार्ड बाकि सभी super premium credit cards को कड़ी टक्कर देता हैं.

IndusInd Bank Avios Visa Infinite Credit Card Highlights

Category Super premium
Joining Fee₹40,000 + taxes
Annual Fee₹10,000 + taxes
Best forTravel
Welcome Benefits Qatar Airways चुनने पर Complimentary Gold tier membership और 20,000 Avios, British Airways चुनने पर 55,000 Avios मिलते हैं.
indusind bank avios visa infinite credit card
  • Joining Fee: ₹40,000 + taxes
  • Annual Fee: ₹10,000 + taxes
  • Renewal Benefits: 10,000 bonus Avios

IndusInd Bank Avios Credit Card Benefits & Features

IndusInd Bank Avios Credit Card से कार्डहोल्डर्स को travelling पर शानदार बेनिफिट्स मिलते हैं. इस क्रेडिट कार्ड के लिए apply करते समय आप Qatar Airways या British Airways में से किसी एक Airways को चुन सकते है. चलिए, सब इस क्रेडिट कार्ड के बाकी बेनिफिट्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं:

1) Welcome Benefits

इस क्रेडिट कार्ड में आपको Qatar Airways और British Airways में से किसी एक airline को चुनने की सुविधा मिलती हैं, इसलिए कार्डहोल्डर्स को दोनों airlines के साथ अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं:

Qatar AirwaysBritish Airways
– कार्डहोल्डर्स को Qatar Airways Privilege Club के साथ Complimentary Gold tier membership मिलती हैं।
– 20,000 bonus Avios
– 55,000 bonus Avios

Complimentary Gold tier membership आपको जोइनिंग फीस का भुगतान करने के 45 दिनों के बाद मिलती हैं। इस मेम्बरशिप के अंदर कार्डहोल्डर्स को priority check-in, extra baggage allowance, complimentary seat selection, business Class lounges, shopping और dining पर 15% discount जैसे प्रीमियम बेनिफिट्स मिलते हैं।

2) Reward Benefits

इस क्रेडिट क्रेडिट कार्ड के साथ reward points के रूप में आपको Avios मिलते हैं जिनका उपयोग आप दोनों airlines में कर सकते हैं:

Spend categoryAvios
POS transaction (selected international destinations)5 Avios/₹200
Online spends 1 Avios/₹200
Domestic & internation spends 1 Avios/₹200
Qatar Airways & British Airways website and App2 Avios/₹200
Other spends1 Avios/₹200
  • Statement जारी होने के 10 दिनों के बाद Avios आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जायेंगे.
  • Fuel transaction पर कोई Avios नहीं मिलते हैं.

Rewards Redemption:

आपको जो भी Avios मिलते हैं, उन्हें आप Qatar और British Airways के साथ कई तरीकों से रिडीम कर सकते हो:

  • Qatar Airways: इस airlines में Avios को आप flight upgrade, gifts, transfer Avios book flights, booking award flights, hotels, car rentals और cash जैसी केटेगरी में खर्च कर सकते हो।
  • British Airways: इस airline में आप Avios को reward flights, class upgrades, booking British Airways Holidays, book flights, hotel stays, car rentals अदि में रिडीम कर सकते हो।

3) Milestone Benefits

IndusInd Bank Avios Credit Card आपको दोनों ही airlines के साथ काफी शानदार milestone benefits मिलते हैं। एक साल में आप maximum 50,000 Avios ही पर प्राप्त कर सकते हैं.

Spend limitBonus Avios
First spend of ₹8,00,00025,000 Bonus Avios
Second spend of ₹8,00,00025,000 Bonus Avios

4) Renewal Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ दोनों ही airways के साथ आपको अलग-अलग renewal benefits मिलते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

Qatar AirwaysBritish Airways
– www.qatarairways.com पर QAR 14,000 के बराबर खर्च करने पर Gold Tier membership renew हो जाती हैं।
– 5000 Bonus Avios
– 10,000 Bonus Avios

5) Travel Benefits

ये क्रेडिट कार्ड ख़ासतौर पर ज्यादा travel करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं, इसलिए ये क्रेडिट कार्ड आपको travel पर निम्न premium benefits देता हैं:

a) Meet & Greet Services

Meet & Greet service के तहत कार्डहोल्डर्स को निम्न लाभ मिलते हैं:

  • कार्डहोल्डर्स को 1-to-1 service का बेनिफिट मिलता हैं.
  • Terminal में एंट्री करने पर Meet-and-greet का लाभ मिलता है.
  • Airport पर immigration और security के लिए आपको guide किया जाता हैं.
  • Baggage को recliam करने में आपकी मदद की जाती हैं.
  • 3 bags तक के लिए Porter service मिलती हैं.

b) Priority Pass Programme & International Lounge Access

  • कार्डहोल्डर्स को complimentary Priority Pass membership मिलती हैं.
  • Priority Pass membership के तहत कार्डहोल्डर्स को per quarter 2 international lounge visits की सुविधा मिलती हैं.

c) Domestic Lounge Access

  • कार्डहोल्डर्स per quarter 2 domestic lounge visit कर सकते हैं.
  • Domestic lounges में आप relax कर सकते हैं और wifi, meals आदि का लाभ ले सकते हैं.

d) Airline Benefits

  • Qatar Airways mobile app या website से फ्लाइट टिकट बुक करने पर 10% discount मिलता हैं। लेकिन इसके लिए आपको apply करते समय Qatar Airways को चुनना होगा.
  • Discount के लिए promo code ” IDSCB23″ का उपयोग करें.

e) Travel Insurance

IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card के साथ कार्डहोल्डर्स को USD 25,000 का medical insurance मिलता हैं। इसके अलावा IndusInd Bank, Oriental Insurance Company के साथ मिलकर निम्न insurance benefits ऑफर करता हैं:

  • Lost Baggage – ₹1,00,000
  • Delayed baggage – ₹25,000
  • Loss of passport – ₹50,000
  • Lost ticket – ₹25,000
  • Missed flight connection – ₹25,000

f) Elderly Care Assist

इस क्रेडिट कार्ड के साथ cardholders को Elderly Care Assist की सुविधा मिलती हैं जिसके अंतर्गत जब आप बाहर travel कर रहे हो तब professionals के द्वारा आपके परिवार के बुजुर्गों का ध्यान रखा जाता हैं. इसके अलावा उनको homecare, OPD appointments, healthcare packages, diagnostic test bookings, teleconsultation appointments जैसी सुविधाएँ भी दी जाती हैं.

g) Concierge Service

इस क्रेडिट कार्ड में concierge service का बेनिफिट मिलता हैं जिसके अंतर्गत आपको global events, art shows, music और sports जैसे बड़े इवेंट्स में शामिल होने का लाभ मिलता हैं. इसके अलावा आपको private dining, curate exclusive experiences, और आपकी favourie movies की original merchandise तक पहुँच मिलती हैं.

6) Fuel Surcharge Waiver

  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹400 से ₹4000 के लेनदेन पर आपको 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

7) Foreign Currency Markup

  • International transaction पर आपसे मात्र 1.5% markup fee चार्ज की जाती हैं.

8 Visa/Network Offers

  • Airport Fast Track immigration service पर कार्डहोल्डर retail rates पर 25% discount मिलता हैं.
  • Airport Transfer service पर भी कार्डहोल्डर को retail rates पर 20% discount मिलता है.

Read also: IndusInd Legend Credit Card

IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹40,000 + taxes
Annual Fee₹10,000 + taxes
Interest Rate 3% per month (36% per annum)
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.5% selected destinations (बाकी जगह 3.5%)
Late Payment Charges 100 रुपये से कम:शून्य
₹101 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹1000: ₹350
₹1001 से ₹10,00: ₹550
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक या NRI हो सकता हैं.
  • आवेदक salaried या self-employed होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए.

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

Read also: IndusInd Bank Lifetime Free Credit Card

IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card Apply Online

इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए steps को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको IndusInd Bank की official website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप “Products” के सेक्शन में जाकर “Credit Card” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
indusind bank credit card apply online
  • इसके बाद आपके सामने इस क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल्स खुल जाएगी.
  • अब आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसे भरकर आपको submit कर देना है.
indusind bankcredit card apply form
  • इसके बाद आपका आवेदन हो जायेगा.

IndusInd Bank Credit Card Status

IndusInd Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवदेन करने के बाद आपको एक application id मिलती हैं जिसकी मदद से आप अपने आवेदन का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है.

अपने क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आप Helpline number 1860 267 7777 पर कॉल कर सकते हैं.

IndusInd Bank Credit Card Login

अगर आप IndusInd Bank के पुराने कस्टमर हैं और net banking के लिए login करना चाहते हैं तो आपको निचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप IndusInd Bank की official website पर जाएँ.
  • इसके बाद right side में आपको “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप “Login” पेज पर पहुँच जायेंगे.
  • इस पेज में आपको user id और password डालकर sign in पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप Login हो जायेंगे.

Other Similar Credit Cards

Credit CardAnnual FeeBest Features
Air India SBI Signature Credit Card ₹4,999 + taxes– हर साल 1,00,000 bonus rewards points मिलते हैं।
– Air India पर हर बार ₹100 खर्च करने पर 30 reward points मिलते हैं।
– Complimentary Priority Pass Membership
Axis Bank Vistara Infinite Credit Card₹10,000 + taxes– माइलस्टोन प्राप्त करने पर 4 free business class tickets मिलते हैं।
– सभी केटेगरी में ₹200 खर्च करने पर 6 CV Points मिलते हैं।
– International और domestic lounge access की सुविधा मिलती हैं।
Etihad Guest SBI Premier Credit Card₹4,999 + taxes– Etihad.com पर हर बार ₹100 खर्च करने पर 6 Etihad Guest Miles
– Economy tickets booking पर 3% Discount और business class tickets पर 10% discount मिलता हैं।
– Complimentary international & domestic lounge access
Club Vistara IDFC Credit Card ₹4,999 + taxes– हर बार ₹200 खर्च करने पर 6 CV Points मिलते है।
– 5 free Premium Economy Class tickets मिलते हैं।

IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card किन लोगों को लेना चाहिए?

किन लोगों को लेना चाहिएकिन लोगों को नहीं लेना चाहिए
– अगर आप अक्सर Qatar Airways या British Airways से यात्रा करते है।
– अगर आप अपने हिसाब से preferred international destinations को चुनना चाहते हैं।
– अगर आपको एक कम forex markup fee वाला क्रेडिट कार्ड चाहिए।
– अगर आप high joining और annual fee दे सकते हैं।
– अगर आप Qatar या British Airways के अलावा दूसरी airline से travel करना पसंद करते हैं।
– अगर आप unlimited lounge visits का लाभ लेना चाहते है।
– अगर आप low joining और annual fee वाला क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं।

Conclusion

अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अक्सर यात्रा करते हैं जो अक्सर domestic और international यात्रा करते है और एक super premium travel credit card लेना चाहते हैं तो IndusInd Avios Visa Infinite credit card आपके लिए सबसे बेस्ट options में से एक हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको जो reward points और benefits मिलते हैं वो और किसी ट्रेवल क्रेडिट कार्ड में नहीं मिलते हैं.

कार्डहोल्डर्स को ₹200 खर्च करने पर 2x Avios मिलते है और कुछ आपके द्वारा चुने गए international destinations पर 5X accelerated Avios मिलते हैं. इन बेनिफिट्स के अलावा यात्रा पर कार्डहोल्डर्स को और भी कई तरह के लाभ मिलते हैं.

हालांकि, इस क्रेडिट कार्ड की joining fee थोड़ी ज्यादा हैं लेकिन इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको प्रीमियम बेनिफिट्स मिलते हैं.

FAQs

IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card joining & annual fee कितनी हैं?

indusind bank avios visa infinite credit card

IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card एक सुपर प्रीमियम ट्रेवल क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी joining fee 40000 और annual fee 10000 हैं।

IndusInd Bank Credit Card Status कैसे देखे?

indusind bank avios visa infinite credit card

IndusInd Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवदेन करने के बाद आपको एक application id मिलती हैं जिसकी मदद से आप अपने आवेदन का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है.

IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card lounge benefits क्या हैं?

indusind bank avios visa infinite credit card

IndusInd Bank Avios Credit Card के साथ कार्डहोल्डर्स को per quarter में 2 domestic lounge visits और per quarter में 2 international lounge benefits का लाभ मिलता हैं.

IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card forex markup fee कितनी हैं?

indusind bank avios visa infinite credit card

IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card की forex markup fee 3.5% है, लेकिन कुछ selected destinations पर आपसे मात्र 1.5% चार्ज की जाती हैं।

IndusInd Avios Visa Infinite Credit Card reward benefits क्या हैं?

indusind bank avios visa infinite credit card

इस क्रेडिट कार्ड से Qatar और British Airways पर 200 खर्च करने पर आपको 2 Avios मिलते है. इसके अलावा 200 के POS transactions पर हर बार 5 Avios मिलते हैं.

Leave a Comment