Jupiter Edge Credit Card: Jupiter Account वालों के मजे हो गए, 5X Reward Points

Jupiter Edge Credit Card: आजकल डिजिटल बैंकिंग का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया हैं, क्योंकि अब हर कोई घर बैठकर अपने सभी कामों को ऑनलाइन करना चाहता हैं। इस चलन को देखते हुए अब कई नए डिजिटल बैंक मार्केट में आ चुके हैं.

अब कोई भी व्यक्ति बैंक की लम्बी-लम्बी लाइनों में नहीं खड़ा होना चाहता हैं, क्योंकि अब सभी लोग अपने काम को जल्दी से जल्दी पूरा करने की सोचते हैं.

ऐसे में अब कई फाइनेंसियल प्लेटफॉर्म्स (financial platforms) लांच हो चुके हैं जिनकी वजह से बैंकिंग काफी आसान हो गयी हैं. ऐसा ही एक प्लेटफार्म हैं Jupiter Money, जो अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराता हैं.

हाल ही में Jupiter ने एक नया क्रेडिट कार्ड Jupiter Edge क्रेडिट कार्ड लांच किया हैं जिसकी पूरी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं.


जुपिटर क्या हैं – What is Jupiter Credit Card ?

Jupiter एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्म हैं जो ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट, निवेश, म्यूच्यूअल फण्ड और डेबिट कार्ड जैसी कई सुविधाएँ देता है.

Jupiter अपने डिजिटल बैंकिंग सिस्टम को डिजिटली चलाने के लिए फ़ेडरल बैंक (Federal Bank) के सिस्टम का उपयोग करता हैं, क्योंकि भारत में फ़ेडरल बैंक पहला बैंक हैं जिसने अपनी सभी ब्रांचों को डिजिटल कर दिया हैं.

जुपिटर एक तरह से Neo Bank हैं जिसमें ग्राहक का खाता तो Jupiter में रहता हैं लेकिन पैसे का सारा मैनेजमेंट Federal Bank के द्वारा किया जाता हैं. वर्तमान में Jupiter के CEO, Jitendra Gupta हैं.


Jupiter Edge Credit Card Highlights

Type of CardReward credit card (Co-branded)
Joining Fee₹0
Renewal Fee₹999
Best for Reward Points
Launched ByJupiter & Federal Bank

Jupiter Credit Card (Jupiter Credit Card Review)

जुपिटर अब क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में भी एंट्री कर चूका हैं. इसके CEO ने हाल ही में एक नए क्रेडिट कार्ड Jupiter Edge क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया हैं जो मुख्य रूप से एक रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड होने वाला हैं.

jupiter credit card

Jupiter के अनुसार ये उनका अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्ट हैं जिसे अब लॉन्च कर दिया गया हैं. Jupiter Edge क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हैं जिसे जुपिटर ने Federal Bank के साथ मिलकर लॉन्च किया हैं.

Jupiter Credit Card Benefits & Features

Jupiter का ये क्रेडिट कार्ड हाल ही में लॉन्च हैं, इसलिए अभी इसके लाभ और फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आयी हैं, लेकिन हमने रिसर्च करके इसके लाभ और फीचर्स की जानकारी आपको निचे उपलब्ध करा दी हैं:

1. Reward Points

Top 3 brands पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स:

  • इस क्रेडिट कार्ड से top 3 brands (आप खुद चुन सकते हैं) पर ₹100 खर्च करने पर आपको 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • बाकी सभी खर्चों पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • बाकी सभी जगह ₹100 खर्च करने पर आपको 2X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

Jupiter Reward Points Redemption:

  • आपको reward points jewels की फॉर्म में मिलते हैं जिन्हें आप Jupiter app पर digital gold और cash में रिडीम कर सकते हो.
  • Reward Value: 5 Jewels = ₹1

2. Credit Facility

  • आपको क्रेडिट लिमिट के बारे में चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं, क्योंकि आप Edge Card Controls की मदद से ज्यादा खर्च करने के बिना अपना दिन निकाल सकते हैं.

3. No rounding

  • Jupiter के इस क्रेडिट कार्ड से श्रेणी के हिसाब से खर्च को ट्रैक कर सकते हैं और मैनेज कर सकते हैं.

Jupiter Credit Card Charges & Fee

Type of Fee/ChargesAmount
Joining Fee₹0
Annual Fee₹999
Interest Rate3% per month
Forex Markup Fee2% per transaction
Overlimit FeeNil
Fuel Surcharge 1%

नोट: एक साल में ₹1.5 लाख या इससे ज्यादा खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाएगी.


Jupiter Account

Jupiter पर आप आसानी से ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। अकाउंट खोलने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं या Google Play Store पर जाकर इसके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

jupiter account home page

Jupiter account का यूजर इंटरफ़ेस काफी सरल हैं क्योंकि इसे बहुत ही सिंपल तरीके से डिज़ाइन किया गया हैं। कोई भी नया ग्राहक इसे आसानी से समझ सकता हैं.

इसके UI के आसान होने का सबसे बड़ा कारण हैं जुपिटर के संस्थापक। Jupiter account के संस्थापकों का बैकग्राउंड शुरू से ही बैंकिंग रहा हैं, इसी वजह से वो ग्राहकों को जरूरतों को आसानी से समझ जाते हैं.


Jupiter Edge Account Features

Jupiter Edge एक नया प्लेटफार्म हैं जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया हैं। इसके फीचर्स की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

  • POTS Feature: यह एक तरह का digital piggy bank फीचर हैं जिसमें आप एक गोल को सेट करके ट्रैक कर सकते हैं.
  • Insights: इस फीचर से आप पता लगा सकते हैं की आप कहाँ-कहाँ पैसा खर्च कर रहे हैं। इसमें आप खर्चों को कण्ट्रोल कर सकते हैं.
  • Rewards: जुपिटर अकाउंट में आप 5X तक रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं जिन्हें आप सीधा कॅश में रिडीम करके अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
  • Mutual Funds: कई बैंक म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश मिस होने पर आपसे ₹250–750 चार्ज करते हैं, लेकिन jupiter आपसे कोई भी पेनल्टी चार्ज नहीं करता है.
  • International Money Transfer: जुपिटर अकाउंट में आपको विदेश में पैसा भेजने की सुविधा भी मिलती हैं.

Jupiter Credit Card Apply (Jupiter Credit Card Apply)

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास एक Jupiter account होना चाहिए. यह एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हैं जिसे Federal Bank और Jupiter ने मिलकर लॉन्च किया है.

जानकरी के अनुसार अगले 3 से 4 हफ़्तों ये क्रेडिट कार्ड Jupiter app पर लाइव हो जायेगा। अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं वो जुपिटर ऐप के माध्यम से इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.


Jupiter Edge Customer Care Number

अगर आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में और जानना हैं या अपनी पात्रता के बारे में पता करना है या आपको कोई समस्या हैं तो निचे बताये गए कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कर सकते हैं:

  • Customer care number: +91 08655055086
  • Email support: edge-support@jupiter.money

FAQs:

What is Jupiter?

Jupiter एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्म हैं जो ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट, निवेश, म्यूच्यूअल फण्ड और डेबिट कार्ड जैसी कई सुविधाएँ देता है.

Jupiter Bank Credit Card Apply कैसे करें?

jupiter credit card

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास एक Jupiter account होना चाहिए। यह एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हैं जिसे Federal Bank और Jupiter ने मिलकर लॉन्च किया है।

Jupiter Edge Card annual fee कितनी हैं?

jupiter edge credit card

Jupiter Edge क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस 999 हैं। इस फीस को माफ़ करने के लिए आपको एक साल में 1.5 लाख खर्च करने होंगे।

Jupiter Account क्या हैं?

jupiter edge credit card

Jupiter पर आप आसानी से ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। अकाउंट खोलने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं या Google Play Store पर जाकर इसके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। Jupiter account का यूजर इंटरफ़ेस काफी सरल हैं क्योंकि इसे बहुत ही सिंपल तरीके से डिज़ाइन किया गया हैं।

Jupiter Edge Account Features क्या हैं?

jupiter edge credit card

– POTS Feature: यह एक तरह का digital piggy bank फीचर हैं जिसमें आप एक गोल को सेट करके ट्रैक कर सकते हैं।
– Insights: इस फीचर से आप पता लगा सकते हैं की आप कहाँ-कहाँ पैसा खर्च कर रहे हैं।
– International Money Transfer: जुपिटर अकाउंट में आपको विदेश में पैसा भेजने की सुविधा भी मिलती हैं।

Leave a Comment