Medical Store Business: मेडिकल स्टोर की आजकल ज्यादातर लोगो के मन में यह सवाल भी आता है की हम मेडिकल स्टोर खोल लेते है ,परन्तु ज्यादातर लोगो को इस चीज़ के बारे में अच्छे से पता नहीं होता वह अपने सपने को साकार नहीं कर पाते।
हम आपको बता दे की मेडिकल स्टोर दूसरी दुकानों की तरह नहीं होती Medical Store खोलने के लिए आपको खासतौर पर पढ़ाई करनी होती है, इसके बाद आप मेडिकल खोल सकते है क्योकि मेडिकल की दुकान पर अक्सर वह लोग भी आते है जिसे किसी भी विशेष रोग की दवाईयां चाहिए होती है।
इसलिए पहले आपको पढ़ाई करके सभी दवाईयों के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करनी होगी, उसके बाद आप मेडिकल स्टोर खोल पाते है। भारत में दवा का बड़ा कारोबार होने पर और इसकी मांग को देखते हुए आप मान सकते हैं की इसमें रोजगार के भी ज्यादा अवसर है। तो इस लेख में हम दवा से जुड़े बिज़नेस के बारे में बताएंगे Medical Store के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
मेडिकल भी आम दुकानों की तरह है लेकिन यंहा बस डॉक्टर द्वारा लिखी हुई या दूसरे प्रकार की दवा, साबून, लोशन्स इत्यादि मिलती है। यंहा हर प्रकार के दवा Drugs,या स्वास्थ्य से संबंधित हर प्रकार के समान मिलते है।
Your Complete Guide to Starting a Successful Medical Store
Medical Store Business Plan
यदि आप खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है तो मेडिकल स्टोर खोलने के 2 तरिके होते हैं। सबसे पहला तरीका तो यह है की यदि आप बहुत बड़े पर मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है, तो उसके लिए आप एक Pharmacist को भी Appoint कर सकते है जो कि आपका मेडिकल स्टोर चला सके।ज्यादातर लोग जो अपना मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है, वह इसके लिए विशेष रूप से एक पढ़ाई करते है।
बहुत सी पढ़ाई ऐसी है जिसे करने के बाद आप आसानी से मेडिकल स्टोर खोल सकते है जैसे कि D Pharma, B Pharma, M Pharma यह तीनो कोर्स है ,यदि इनमे से कोई भी कोर्स आप करते है तो उसके पश्चात आप मेडिकल स्टोर को खोल सकते है, अब हम आपको इन सभी कोर्स के बारे में बाताएँ।
मेडिकल स्टोर कैसे खोले – Medical Store Kaise Khole
एक मेडिकल स्टोर या मेडिकल एजेंसी खोलने के लिए आपको बहुत सारे स्टेप्स को पूरा करना पड़ता हैं। अगर आपका भी एक मेडिकल स्टोर खोलने का विचार हैं तो इस पोस्ट में हमने आपको स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस बताया हैं।
एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक Pharmacy के लाइसेंस की जरुरत पड़ती हैं, जिसके लिए आपको एक डिप्लोमा कोर्स करना पड़ता हैं। इसके बाद आपको दुकान का ट्रेड लाइसेंस करवाना होता हैं।
Medical Store खोलने के लिए जरूरी कोर्स
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको सबसे पहले डी-फार्मा, एम-फार्मा या बी-फार्मा में से कोई भी एक कोर्स करना होता हैं। इन कोर्सेज के बारे में विस्तार से आपको निचे बताया गया हैं।
1. B-PHARMA
आप मेडिकल स्टोर खोलने के लिए B-PHARMA कोर्स भी कर सकते है ,बी फार्मा कोर्स की फुल फॉर्म Bachelor of Pharmacy होती है। यह एक फार्मेसी का Graduate कोर्स होता है, B-PHARMA कोर्स आप D Pharma कोर्स करने के बाद कर सकते है, इस कोर्स को करने के लिए आपको पहले प्रतियोगी परीक्षा को पास करना होता है उसके बाद ही आपको इसमें एडमिशन मिलता है ।
अगर कोई Student या कोई अन्य व्यक्ति जो भी मेडिकल खोलना चाहता है उनके लिए जरूरी कोर्स है यह बैचलर ऑफ़ फार्मेसी का कोर्स 3 साल का होता हैं इस कोर्स को आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको किसी भी Private या सरकारी Company/अस्तपाल से 6 माह की Training लेना अनिवार्य होता हैं।
2. D-PHARMA
D-PHARMA एक ऐसा कोर्स है जिसमे आपको दवाईयों के बारे में जान लिया जाता है। यह Diploma in Pharmacy होता है, जिसको आप 12वीं कक्षा के पश्चात कर सकते हैं परन्तु 12वीं आपको Biology subject से पास करनी होती है, और 12वीं कक्षा में आपके कम से कम 50 % अंक आने बहुत जरूरी होते है और D-PHARMA कोर्स की आप Private college तथा सरकारी कॉलेज दोनों से ही कर सकते हैं।
3. M-PHARMA
M-PHARMA कोर्स एक मास्टर कोर्स होता है जिसे करने के पश्चात आपको दवाइयों की इतनी ज्यादा नॉलेज हो जाती है, की आप मेडिकल स्टोर तो खोल ही सकते है इसके अतिरिक्त भी आपके पास बहुत से ऐसे ऑप्शन होते है जिनसे आप 1 महीने के लाखो रूपये कमा सकते है। इस कोर्स की फुल फॉर्म Master in Pharmacy होती हैं, परन्तु इस कोर्स को करने से पहले आपको B Pharma कोर्स करना होता है उसके पश्चात् आप M-PHARMA कोर्स कोर्स कर सकते है।
यह एक ऐसा कोर्स है जो हर व्यक्ति नहीं कर सकता यंहा तक पहुंचने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है, M-PHARMA कोर्स करने के लिए आपको सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा पास करनी होती है उसके पश्चात ही आप यह कोर्स कर पाते है।
4. PHARMA D
इस कोर्स का पूरा नाम DOCTOR OF PHARMACY हैं। यह कोर्स 6 साल तक लम्बा चलने वाला कोर्स होता हैं।
ऊपर दिए गए कोर्स में से किसी भी एक कोर्स को करने के बाद आपको एक मेडिकल का सर्टिफिकेट मिलता हैं जिसके साथ आप मेडिकल की स्टोर आसानी से खोल सकते है।
कोर्स करने के बाद राज्य की Pharmacy Counselling में रजिस्टर करवाएँ
जब आप यह कोर्स कर लेते है, तो इसके बाद आप Registered Pharmacist बन जाते हैं परन्तु इसके बाद आपको अपना मेडिकल स्टोर खोलने के लिए राज्य की Pharmacy Counselling में रजिस्टर कर सकते है, जब आप यंहा पर रजिस्टर कर देते है तो आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे, फिर उसके बाद आपके सभी डाक्यूमेंट्स सरकार के द्वारा Verify किये जाते हैं।
मेडिकल स्टोर खोलने के नियम
अगर आप मेडिकल स्टोर खोलने की सोच रहे है तो आपको पहले किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से D-PHARMA, B-PHARMA , M-PHARMA का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इन सर्टिफिकेट के आधार पर ही Central Drugs Standards Control Organisation (CDSCO) और State Drugs Standard Control Organisation (SDSCO) द्वारा मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस दिया जायेगा।
Drug Licence
हर मेडिकल स्टोर को स्टोर खोलने से पहले Drug license लेना जरूरी है। चूंकि मेडिकल स्टोर दवाओं को खरीदते और बेचते हैं, इसलिए उन्हें Central Drugs Standard Control Organization (CDSCO) और State Drugs Standard Control Organization (SDSCO) से दवा लाइसेंस की आवश्यकता होगी। मेडिकल स्टोर के प्रकार के आधार पर, उन्हें दो प्रकार के ड्रग लाइसेंसों में से एक की आवश्यकता होती है:
मेडिकल स्टोर शुरू करना एक अच्छा विचार है क्योंकि भारत में Medical Industry बढ़ रही है। मेडिकल स्टोर खोलने के लिए व्यक्ति को पार्टनरशिप, सोल प्रोप्राइटरशिप, एलएलपी या कंपनी के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एक बार स्टोर रजिस्टर्ड हो जाने के बाद, व्यवसाय को अच्छी तरह से चलाने के लिए व्यक्ति को अन्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन, जैसे Drug Licence, Shop और Establishment Licence और Pharmacy Licence प्राप्त करना चाहिए।
Drugs और Medicines को बेचने वाला व्यवसाय चलाने के लिए, व्यक्ति को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, CDSCO और SDSCO नियमों और दुकानों के लिए नियमों का भी पालन करना चाहिए।
Pharmacy के प्रकार के चुनाव
अगर आपके पास सर्टिफिकेट है और आप मेडिकल स्टोर खोलने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने बिज़नेस Entities का चुनाव करना होगा यानी की आप किस तरह का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है जैसे LLP या pvt.ltd.
फार्मेसी के बहुत सारे प्रकार है जिसमे से आपको सलेक्ट करना होता है की आप किस प्रकार के फार्मेसी चलाना चाहते हैं PHARMACY के कुछ प्रकार।
- Community Pharmacy
- Chain Pharmacy
- Hospital Pharmacy
- Clinical Pharmacy
- Industrial Pharmacy
- Compounding Pharmacy
- Consulting Pharmacy
- Stand-alone Pharmacy
- Ambulatory Care Pharmacy
- Regulatory Pharmacy
- Township Pharmacy
- Home care Pharmacy
इन फार्मेसी के प्रकार में से 4 मुख्य है जो भारत में ज्यादा प्रचलित है जिसे आप कर सकते हैं।
लाइसेंस लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- Application form
- Pharmacist Living certificate
- 10th passing certificate
- Id Proof
- Pharmacist Marksheet
- Experience certificate or college training certificate
- Proof of ownership
- Site Plan
- Challan of the fee deposited for registration (3000)
- And documents of registered pharmacists etc.
लाइसेंस लेने की प्रक्रिया
इन सब डॉक्यूमेंशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सब डाक्यूमेंट्स के साथ अपने राज्य के STATE DRUGS STANDARD CANTROL ORGANIZATION के पास अप्लाई करे वंहा आपको 3000 तक रजिस्ट्रेशन फीस लगेगी । सारी प्रक्रीया सफलतापूर्वक होने पर आपको 3 महीने के अंदर आपके दिए पते पर आपका लाइसेंस पहुंच जायेगा।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए इन चीजों की आवश्यकता होगी
इन सब प्रक्रिया को पूरा करने के बाद बात आती है की अपने शॉप में दवा का स्टोरेज रखें। अब इसके लिए माल कहा से लें? तो इसके लिए आप होलसेल मार्केट से ले सकते है, क्योंकि हर शहर में दवा का होलसेल मार्केट होता है तो आप वंहा से दवा ले सकते हैं। इसके अलावा हर मार्केट में अलग अलग कम्पनी के माल होते हैं जिनसे आप सम्पर्क कर आप अपने शॉप पे उनसे माल ले सकते हैं। या आप चाहे तो ऑनलाइन भी दवा मंगवा सकते है। बहुत सारी कम्पनिया ऐसी है जो ऑनलाइन ऑडर लेकर दिए हुए पते पर दवा भेज देती है।
सेल बढ़ाये
- अपने सेल को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपने आस पास के डॉक्टर से सम्पर्क करें और उन्हें अपने शॉप का दवाई लिखने को बोलें। जिससे वो पेशेंट को आपके शॉप पे रेफर करेंगे दवा लेने के लिए जिसके लिए वो आपसे कमीशन लेंगे।
- मेडिकल लाइन ऐसा लाइन है जिसमे आपको छोटे मोटे गांव से लेकर हर चौक-चौराहे पर छोटे मोटे डॉक्टर रहते ही है और उनका गांव मोहल्ले में ज्यादा पकड़ रहता है। तो वैसे डॉक्टर से सम्पर्क कर अपने यंहा के लिए ऑफर करें।
- दवा स्टोरेज में ज्यादा से ज्यादा प्रकार के दवा को मेंटेन रखना एक चैलेंजिंग काम होता है। हर डॉक्टर का लिखा हुआ हर प्रकार का दवा होता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रकार के दवा अपने शॉप में रखे और मार्किट ऐसा इमेज बनाए के आपके पास हर प्रकार के दवा मिलते हो।
Investment to open a medical store
मेडिकल स्टोर ऐसा व्यापार है जो खुद पर निर्भर करता है के आपका बजट क्या है क्योकि मेडिकल स्टोर कम लागत से लेकर ज्यादा लागत लगा कर स्टार्ट कर सकते है। जिसकी कोई सीमा नहीं है आप जितना अच्छा इस स्टोर को बना सकते है उतना बनाने की कोशिश करे। वैसे इस व्यापार से जुड़े एक्सपर्ट के अनुसार आप 5 लाख तक लगा कर एक अच्छा सा मेडिकल स्टोर Open कर सकते हैं।
मेडिकल स्टोर प्रॉफिट मार्जिन – Medical Store Profit Margin
अब हम बात करेंगे मेडिकल स्टोर में प्रॉफिट की मेडिकल खोलने के बाद अगर इससे कमाई की बात करते है तो इनको हम 2 भागो में बाँट सकते है जिसमे पहला है दवाइयां, अगर आप बेचते है तो आपको करीब 30-45 प्रतिशत तक मार्जिन होता है। वही दूसरा Ethical Medicines की बात करे तो इसमें आपको मार्जिन कम्पनी के हिसाब से तय होता है जो 10-20 प्रतिशत के मध्य रहता है। सलाह यह है की आप Generic और Ethical दोनों प्रकार की दवाईयाँ बेचे।
Monthly Income from Medical Store
अगर आप भी मेडिकल स्टोर खोलने के बारे में सोच रहे है तो आपको यह भी जानना जरूरी होता है की मेडिकल से आपको महीने की कितनी Income होती है। मेडिकल स्टोर के महीने की इनकम की बात करे तो आपको इससे लगभग 30-45 हजार रूपये तक की Income होती है। मेडिकल स्टोर से कमाई इस पर निर्भर करती है। आप कितनी दवाई बेचते है व कैसे बेचते है।
मेडिकल स्टोर चलाये
अगर आप भी मेडिकल स्टोर खोलते है और आपको इस चीज का पता की आप मेडिकल स्टोर कैसे चलाये तो हम आपको कुछ आसान से तरिके बता रहे है जिससे आप आसानी से अपने मेडिकल व मेडिकल के व्यवसाय को बढ़ा सकते है।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए एरिया की आवश्यकता
अब हम बात करेंगे एरिया की अगर आप मेडिकल स्टोर खोलने की सोच रहे है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा। वैसे तो ऐसा फिक्स नियम नहीं है की मेडिकल स्टोर के लिए आपको कितनी जगह की आवश्यकता होती है परन्तु कुछ तरिके हम आपको बता रहे है वो जरूर ध्यान रखे|
अगर आप एक होलसेल दुकान खोल रहे तो उसके लिए आपको कम से कम 130 SQ फ़ीट बड़ी दुकान की आवश्यकता होतीं है। अगर आप एक रिटेल की दुकान खोल रहे है तो उसके लिए आपको कम से कम 110 SQ फ़ीट दुकान की आवश्यकता होती है दुकान के आस पास प्रॉपर पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए।
क्या दूसरे के मेडिकल लाइसेंस से स्टोर खोल सकते है?
अब हम बात करते है दूसरे के लाइसेंस से मेडिकल स्टोर खोलने की तो आपको बता दे की यह पूरी तरह Illegal है या वेध नहीं है। यदि आपके पास खुद का मेडिकल का सर्टिफिकेट नहीं है तो आप खुद का मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकते है यदि ऐसा आप करते है तो आपको सजा हो सकती है।
आपके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है, क्योकि ये पूरी तरह गलत है हम किसी की भी ज़िंदगी के साथ इस तरह खिलवाड़ नहीं कर सकते है। कृपया ! ऐसा बिलकुल न करे।
अगर आप यह जानना चाहते है की कौन मेडिकल खोल सकता है और कौन नहीं तो हम आपको बता देते है की मेडिकल खोलने के लिए Pharmacist का सर्टिफिकेट होना जरूरी है जो की आवश्यक है इस लेख में बताया गया है की आप मेडिकल का सर्टिफिकेट कैसे ले सकते है ये तो आप जान चुके होंगे।
Medical Store से दवाई बेचें और कमाई करें
मेडिकल स्टोर से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का एक ही तरीका हैं की जितने ज्यादा ग्राहक आपके मेडिकल स्टोर पर उतनी ही ज्यादा कमाई आपकी होगी। एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले को यह ध्यान रखना चाहिए की उसके स्टोर से कोई भी ग्राहक खली हाथ न जाए।
अगर कोई ग्राहक ऐसी दवाई की मांग करता करता हैं जो उसके पास नहीं है तो स्टोर मालिक को वो दवाई ग्राहक के लिए arrange करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे आपके ग्राहक का विश्वास बढ़ेगा।
In Conclusion
मेडिकल स्टोर Business शुरू करना कठिन लग सकता है, लेकिन सावधानीपूर्वक योजना और समर्पण के साथ, यह profitable और satisfying दोनों हो सकता है। Long – term सफलता सुनिश्चित करने के लिए हमेशा कस्टमर्स की जरूरतों को प्राथमिकता दें और उद्योग में होने वाले बदलावों से अवगत रहें।
आपको इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले कुछ कोर्स करने होते हैं, जिन्हे आप कर सकते हैं। यह बिज़नेस काफी ज्यादा Beneficial हैं, अगर आप इस Business का Use सही से करें।
Frequently Asked Questions
भारत में मेडिकल स्टोर कैसे खोलते हैं?
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको उस राज्य के स्टेट ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी से लाइसेंस लेना होगा जहां आप बिजनेस करना चाहते हैं। आपको व्यवसाय लाइसेंस प्राप्त करने और स्थानीय सरकार के साथ अपना व्यवसाय पंजीकृत करने की भी आवश्यकता होगी।
भारत में ड्रग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?
भारत में ड्रग लाइसेंस के पात्र होने के लिए, आपको भारत का नागरिक होना चाहिए और कम से कम 21 वर्ष की आयु होनी चाहिए। आपके पास उस राज्य में एक स्थायी पता भी होना चाहिए जहां आप व्यवसाय संचालित करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, आपके पास एक योग्य फार्मासिस्ट होना चाहिए जो मेडिकल स्टोर पर दवाओं की बिक्री और वितरण के लिए जिम्मेदार होगा।
मेडिकल स्टोर कौन खोल सकता हैं?
मेडिकल स्टोर सिर्फ वही लोग खोल सकते हैं जिनके पास डी-फार्मा, एम-फार्मा या बी-फार्मा कोर्स की डिग्री होती हैं।
बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर कैसे खोले?
हाँ, अगर आप बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपको किसी ऐसे व्यक्ति को चुनना होगा जिसने फार्मेसिस्ट का कोर्स कर रखा हो और उस व्यक्ति की डिग्री की मदद से आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हो। आमतौर पर फार्मेसी लाइसेंस 2 प्रकार के होते हैं रिटेल ड्रग लाइसेंस और दूसरा थोक विक्रेता ड्रग लाइसेंस।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी?
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए अच्छा सा स्थान चुने।
मेडिकल स्टोर के लिए कम से कम 10 square meter की जगह होनी चाहिए।
शॉप अच्छी तरह से फर्निशिंग वर्क होना चाहिए/ डिजाइन अच्छा होना चाहिए।
शॉप में एक AC लगा होना चाहिए ताकि दवा वाले स्थान पर गर्मी ज्यादा न हो सके।
दवा रखने के लिए फ्रिज ले क्योकि दवा को स्टोरेज करना बहुत जरुरी होता है।
Is medical store a good business?
हाँ, मेडिकल स्टोर अच्छा व्यापार हो सकता है। यह स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता पर आधारित होता है, जो कि हमेशा रहेगी। लेकिन, इसके लिए सही ज्ञान, लाइसेंस, और प्रबंधन की जरूरत होती है।
Is medical store profitable?
रिटेल मेडिकल शॉप प्रॉफिट मार्जिन 5% से 30% तक होता है। प्रत्येक प्रकार के Product के लिए अलग-अलग मार्जिन हैं, जैसे फंसे हुए products के लिए लाभ मार्जिन, जेनेरिक दवाएं, OTC (ओवर-द-काउंटर) दवाएं, ब्रांडेड प्रिस्क्रिप्शन प्रोडक्ट । इसके बाद आप जो भी छूट प्रदान करें जो 5% से 20% तक हो सकती है।