PayMe India- नमस्ते मित्रो आज हम बात करेंगे हमारे नए लेख के बारे में तो आज का हमारा नया लेख हैं “PayMe India” जी हाँ दोस्तों आज हम इस लेख के बारे में जानेगे। यह एक प्रकार की Loan App हैं जिससे हम Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं वो भी उचित ब्याज दर के साथ।
आप यंहा से Loan लेने के बाद अपना कोई भी काम कर सकते हैं। आपको यह Loan चुकाने के लिए निश्चित समयावधि भी दी जाती हैं। आपको इस Loan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।
- 1 PayMe India Instant Personal Loan
- 1.1 Payme India Review – 2023
- 1.2 PayMe India Loan Eligibility: पात्रता
- 1.3 Payme India App – Document Required
- 1.4 PayMe India Se Loan Kaise Le / Payme India Login
- 1.5 How to Calculate EMI For PayMe India Loan – Payme India Emai ID
- 1.6 PayMe India से लोन लेने के लाभ
- 1.7 Payme India Customer Care
- 1.8 सम्बंधित प्रश्न – FAQs
PayMe India Instant Personal Loan
PayMe India एक काफी लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफार्म हैं जिसकी मदद से आप आधार कार्ड और पैन कार्ड पर 2 हज़ार से लेकर 2 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन पा सकते हैं। लोन की राशि सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती हैं।
इस पर्सनल लोन से आप अपनी आर्थिक जरूरतों जैसे शिक्षा, यात्रा, खरीददारी आदि को पूरा कर सकते हो। PayMe एक बहुत ही सुरक्षित लोन एप्लीकेशन हैं जो इंस्टेंट लोन अप्रूवल देता हैं। Self एम्प्लॉयड और नौकरी करने वाले लोग लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह App आपको Short-Term और Long-Term दोनों तरह के Loan आपको उपलब्ध करता हैं। यह ऋण उन कर्मचारियों को दिए जाते हैं जिनकी नियमित आय होती हैं। यह ऋण आपकी आवश्यकता से और आपकी इस ऋण को चुकाने की क्षमता से पूरी तरह से मेल खाता हैं।
इन loans के उपयोग के उद्देश्य पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबन्ध नहीं हैं। इस loan उपयोग आपकी किसी भी Personal Financial आवश्यकता के लिए किया जा सकता है, जिसमें Travel, Medical Expenses, Education, or any other Emergency शामिल है जो आपके वेतन प्राप्त करने से पहले उत्पन्न हो सकती है।
किसी भी Online Application से Loan लेने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि जिस Application से आप Loan ले रहे हैं। वह आपको Loan की राशि प्रदान कर रहा है।
इस Company से Loan लेने के बाद आपकी जरूरत पूरी होगी या नहीं और इस Application से Loan लेने के बाद अगर आपको कहीं और भटकना नहीं पड़ता है तो बात करते हैं PayMe Loan App से 500 से 10,00,000 तक का Loan ले सकते हैं।
Payme India Review – 2023
Loan App | PayMe India |
Amount to be Given | up to a maximum of Rs 10 lakh |
Interest Rate | 36- 54% p.a. |
Tenure | 3 Month-24 Month |
Processing Fees | 2% to 10% of the loan amount |
PayMe India App | Check Here |
PayMe India Loan Eligibility: पात्रता
PayMe India से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड कुछ इस प्रकार हैं:
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 साल से 56 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदक की मासिक आय 15000 से अधिक होनी चाहिए।
- न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 650 होना चाहिए।
- आवेदक self-employed या किसी नौकरी में होना चाहिए।
Payme India App – Document Required
PayMe India से पर्सनल लोन लेने के लिए के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने जरुरी हैं:
- पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड आदि)
- पता प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, यूटिलिटी बिल आदि)
- मोबाइल नंबर
- बैंक का विवरण
PayMe India Se Loan Kaise Le / Payme India Login
- सबसे पहले आपको PayMe India की Official Website पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Apply Now पर Click करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना mobile number डालना होगा।
- फिर यह आपसे आपका MPIN नंबर मांगेगा।
- उसके बाद आपसे यह जो भी Detail मांगेगा आपको वो सारी Detail भरनी होगी।
- इसके बाद यह आपकी Eligibility Check करेगा।
- अगर आप Loan के लिए Eligible होंगे तो आपके पास SMS या Notification आ जायेगा।
How to Calculate EMI For PayMe India Loan – Payme India Emai ID
Loan के लिए Apply करने से पहले EMI की गणना करने से आपके लिए अपने Finance की योजना बनाना बहुत आसान हो जाता है।
यह आपको यह भी बताएगा कि कोई निश्चित Loan योजना आपके लिए affordable है या नहीं। EMI की गणना करने के लिए, आप MyMoneyMantra के EMI Calculator का उपयोग करके तुरंत अपनी EMI Check कर सकते हैं।
यह Device EMI की गणना के लिए Formula लागू करता है। आपको बस इतना करना है कि Loan राशि, Period और Interest Rate दर्ज करें। यह एक विश्वसनीय Option है और साथ ही उपयोग में आसान भी है।
EMI की गणना करने के बाद, यह Check करना बेहद जरूरी है कि यह आपके बजट में फिट बैठता है या नहीं। अपनी Income से सभी अनिवार्य Monthly Expenses को घटाएं और एक EMI चुनें जो शेष राशि में फिट हो। हर महीने बेहतर EMI पाने के लिए आप अपनी Repayment Period बदल सकते हैं या Interest पर बातचीत कर सकते हैं।
PayMe India से लोन लेने के लाभ
- PayMe India के जरिये आप तुरंत Loan प्राप्त कर सकते है।
- यदि आप Loan लेने के लिए Eligible होते हैं तो आपको 24 घंटे में Loan मिल जाता हैं।
- वैसे तो Application Process पूरी तरह से Online है लेकिन यदि आपको Cash Payment की Need हैं तो यह आपको Cash देता हैं।
- यंहा आपको सुरक्षित रूप से उधार दिया जाता हैं।
- आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी Secret होती हैं किसी को भी कुछ नहीं बताया जाता।
- इसमें Loan लेने के लिए आपको न तो ज्यादा समय देना होता है और न ही ज्यादा Document की आवश्यकता होती हैं।
- आपको यंहा Loan लेने के लिए लम्बी लाइन लगाने की भी जरुरत नहीं हैं ना ही अपना समय बर्बाद करने की।
- इससे यदि आपको दुबारा Loan लेने की आवश्यकता हो तो आपको बार-बार दस्तावेज Upload करने की जरुरत नहीं पड़ती।
- आपको यंहा 500 से लेकर के 10,00,000 तक का Loan उपलब्ध कराया जाता हैं।
- Loan चुकाने तक की अवधि 24 महीने हैं।
Payme India Customer Care
- Telephone: 9953253545
- Fax: 120-428-0000
- Email: support@PayMeindia.in
सम्बंधित प्रश्न – FAQs
PayMe India Loan क्या हैं?
PayMe India एक काफी लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफार्म हैं जिसकी मदद से आप आधार कार्ड और पैन कार्ड पर 2 हज़ार से लेकर 10 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन पा सकते हैं। लोन की राशि सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती हैं।
PayMe India Loan की योग्यता क्या हैं?
PayMe India से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड कुछ इस प्रकार हैं:
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदक की आयु 18 साल से 56 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक की मासिक आय 15000 से अधिक होनी चाहिए।
– आवेदक self-employed या किसी नौकरी में होना चाहिए।
PayMe India Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
– पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड आदि)
– पता प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, यूटिलिटी बिल आदि)
– मोबाइल नंबर
– बैंक का विवरण।
PayMe India से मुझे कितना लोन मिल सकता हैं?
PayMe India एक काफी लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफार्म हैं जिसकी मदद से आप 10 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन पा सकते हैं।
Payme India helpline number बताइये?
Telephone: 9953253545
Fax: 120-428-0000
Email: support@PayMeindia.in.
Payme india is safe or not?
हां, यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस ऐप के लिए अभी तक एक भी ऐसा review नहीं आया हैं जो इस ऐप को Fake साबित करता हो। यह ऐप पूरी तरह से RBI के अंतर्गत Rules & Regulation की पालना करती हैं।