Public Provident Fund 2023 – PPF Calculator Online, Maturity

Invested Amount:
Estimated Return:
PPF Maturity Amount:

What is PPF Calculator?

PPF Calculator एक ऐसा ऑनलाइन टूल हैं जो आप द्वारा Public Provident Fund ने निवेश राशि की maturity value निकालने में आपकी मदद करता हैं। जब आप एक PPF Calculator का उपयोग करते हैं तो इसमें एक PPF Calculation फार्मूला का उपयोग किया जाता हैं। भारत सरकार ने एक लम्बी बचत योजना के लिए PPF का लाभ और भी ज्यादा बढ़ाया हैं। इससे निवेशक अपने पैसे बचा सकते हैं और ब्याज पर पैसे भी कमा सकते हैं।

PPF में ब्याज दरें Ministry Of Finance के द्वारा निर्धारित की जाती हैं जो हर तिमाही में बदलती रहती हैं।

अगर आप भी एक नए कर्मचारी हैं और भविष्य के लिए पैसे बचाना चाहते हैं तो PPF आपके लिए एक अच्छा विकल्प हैं। अब PPF में ब्याज दर को कैलकुलेट करना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता हैं। Calculation को आसान करने के लिए आप ppf Calculator का उपयोग कर्त सकते हैं।

What Is PPF Scheme?

PPF का मतलब होता हैं – Public Provident Fund। इस स्कीम की शुरुआत 1968 में एक छोटी बचत के रूप में tax बचाने के लिए और ज्यादा लाभों के साथ ज्यादा return के उद्देश्य से की गयी थी। यह स्कीम रिटायरमेंट में बचत करने में आपकी मदद करती हैं। वर्तमान में PPF की ब्याज दरें 7.1% प्रति वर्ष हैं जो हर साल compound होती हैं।

PPF स्कीम भारत सरकार द्वारा चलायी जाती हैं, इसलिए इसमें बहुत ही कम risk होता हैं। यह स्कीम आपको बिना किसी risk के गारंटीड रिटर्न देती हैं। इसके अलावा यह स्कीम EEE Status के अंतर्गत आती हैं जिसमे आपको जो ब्याज मिलता हैं वो टैक्स फ्री होता हैं।

pPF interest rate 2023

Financial YearInterest Rate
2022-20237.10%

How does the PPF Calculator Help You?

अगर आप निवेश के लिए एक योजना बना रहे हो तो इसका अनुमान लगाने के लिए एक PPF Calculator आपकी काफी मदद कर सकता हैं:

  • एक PPF खाता कैसे काम करता हैं, ये जानने में एक ppf calculator आपकी काफी मदद कर सकता हैं।
  • आपके द्वारा निवेश राशि पर आपको कितना return मिलेगा, ये भी आप आसानी से जान सकते हैं।
  • यह एक ऑनलाइन कैलकुलेटर हैं, यानी इसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह एक automated कैलकुलेटर हैं, इसके आपको खुद को कैलकुलेशन नहीं करनी पड़ती हैं।
  • अगर आप एक PPF कैलकुलेटर का उपयोग करते हैं तो आप गलतियों से बच सकते हैं।

How To Use PPF Calulator?

Loanmafiya का PPF Calculator एक ऑनलाइन टूल हैं बिल्कुल फ्री हैं। इसकी मदद से आप PPF Return निकाल सकते हैं। इसमें आप vlaues को दर्ज करके अपने निवेश की maturity value निकाल सकते हैं। इसके लिए Calculator में आपको निम्न values दर्ज करनी होगी:

  • Yearly Investment: वो राशि जो आप एक साल में PPF में निवेश करना चाहते हैं।
  • Interest Rate: पोस्ट ऑफिस द्वारा निर्धारित ब्याज दरें। इसे हर बार अपडेट किया जाता हैं।
  • Time Period (Years): वैसे PPF में 15 सालों का lokin पीरियड होता हैं जिसे आप 5 साल के लिए और बढ़वा सकते हैं।

How is PPF interest calculated – PPF Calculation Formula

एक Public Provident Calculator भी उसी फार्मूला का उपयोग करता हैं जिसका उपयोग annuity निकालने के लिए किया जाता हैं। PPF Calculation का फार्मूला निचे दिया गया हैं:

A = P [({(1+i) ^n}-1)/i]

इस फार्मूला में:

  • A = Maturity Amount
  • P = PPF account में निवेश की गयी राशि
  • I = Expected Interest Rate
  • N = Time Period

मान लेते हैं की आप, 15 सालों के 7.1% प्रति वर्ष की ब्याज दरों के साथ 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपकी PPF Maturity की वैल्यू होगी:

  • M = ₹ 1 lakh [ ( { (1 + 7%) ^ 15 } – 1 ) / 7% ] x (1 + 0.07)
  • M = ₹ 27,12,139

तो 15 साल सालों के बाद आपकी PPF Maturity की वैल्यू होगी ₹ 27,12,139.

अगर ये कैलकुलेशन आप खुद करते हैं तो आपसे कहीं न कहीं गलती जरूर होगी, इसलिए आपकी एक PPF Calculator का ही उपयोग करना चाहिए।

Benefits Of Using a PPF Calculator

एक सटीक PPF Calculator को उपयोग करने के कई फायदे हो सकते हैं, जिसकी जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

  • इस कैलकुलेटर की मदद से आप ये जान सकते हैं की आपको एक निश्चित राशि के निवेश पर कितना ब्याज मिलेगा।
  • एक PPF Calculator की मदद से आप ज्यादा टैक्स देने से बच सकते हैं।
  • आप एक PPF कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके maturity अवधि को तय कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप एक वित्तीय वर्ष में कुल निवेश का अनुमान लगा सकते हैं।

More Calculators:

PPF Calculator – FAQs

PPF Scheme क्या हैं?

PPF का मतलब होता हैं – Public Provident Fund। इस स्कीम की शुरुआत 1968 में एक छोटी बचत के रूप में tax बचाने के लिए और ज्यादा लाभों के साथ ज्यादा return के उद्देश्य से की गयी थी। यह स्कीम रिटायरमेंट में बचत करने में आपकी मदद करती हैं। वर्तमान में PPF की ब्याज दरें 7.1% प्रति वर्ष हैं जो हर साल compound होती हैं।

PPF Calculator क्या होता हैं?

PPF Calculator एक ऐसा ऑनलाइन टूल हैं जो आप द्वारा Public Provident Fund ने निवेश राशि की maturity value निकालने में आपकी मदद करता हैं। जब आप एक PPF Calculator का उपयोग करते हैं तो इसमें एक PPF Calculation फार्मूला का उपयोग किया जाता हैं। भारत सरकार ने एक लम्बी बचत योजना के लिए PPF का लाभ और भी ज्यादा बढ़ाया हैं। इससे निवेशक अपने पैसे बचा सकते हैं और ब्याज पर पैसे भी कमा सकते हैं।

PPF account की वर्तमान ब्याज दरें कितनी हैं?

PPF account की वर्तमान ब्याज दरें 7.1% प्रति वर्ष हैं जो हर साल compound होती हैं।

एक PPF account में निवेश कब mature होता हैं?

PPF अकाउंट में 15 सालों के बाद आपके निवेश की maturity हो जाती हैं। इसके बाद आप अपने पूरे पैसों को निकाल सकते हैं।

PPF account में न्यूनतम कितनी राशि निवेश कर सकते हैं?

एक PPF अकाउंट में आप न्यूनतम 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं।

PPF Calulator का उपयोग कैसे करें?

PPF Calculator में आपको निम्न values दर्ज करनी होगी:
– Yearly Investment: वो राशि जो आप एक साल में PPF में निवेश करना चाहते हैं।
– Interest Rate: पोस्ट ऑफिस द्वारा निर्धारित ब्याज दरें। इसे हर बार अपडेट किया जाता हैं।
– Time Period (Years): वैसे PPF में 15 सालों का lokin पीरियड होता हैं जिसे आप 5 साल के लिए और बढ़वा सकते हैं।

क्या PPF में निवेश tax free होता हैं?

हाँ, अगर आप PPF account में 1.5 लाख रुपये सालना निवेश करते हैं तो आपको जो भी ब्याज आपको मिलेगा वो tax – free होगा।

क्या मैं, एक से ज्यादा PPF account खोल सकता हूँ?

नहीं, एक व्यक्ति केवल एक ही PPF अकाउंट खुलवा सकता हैं। लेकिन आप अपने छोटे बच्चे के नाम पर भी एक PPF account खोल सकते हैं।

PPF Calculation का फार्मूला क्या हैं?

A = P [({(1+i) ^n}-1)/i]
इस फार्मूला में:
A = Maturity Amount
P = PPF account में निवेश की गयी राशि
I = Expected Interest Rate
N = Time Period