SBI Aurum Credit Card: Features, Eligibility, Benefits, Fees

Aurum Credit Card – दोस्तों अगर आप ढूंढ रहे है एक ऐसा credit card जो की अभी कुछ ही दिन पहले SBI द्वारा launch किया गया है, जिसका नाम है Aurum क्रेडिट कार्ड यह एक लैटिन शब्द है जिसका मतलब इंग्लिश में गोल्ड और हिंदी में सोना होता हैं.

इस credit card में SBI द्वारा 22 carat gold का इस्तेमाल किया गया है. यह SBI का अब तक का सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो की मेटल से बना हुआ है.

अब जानते है SBI Aurum क्रेडिट कार्ड क्या है, SBI Aurum क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे क्या – क्या है, SBI Aurum क्रेडिट कार्ड की फीस कितनी है, SBI Aurum क्रेडिट कार्ड किन – किन को मिलेगा, SBI Aurum क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन डाले, SBI Aurum क्रेडिट कार्ड में आपको कितने रूपए तक की लिमिट मिलेगी ये सब कुछ आज आप इस पोस्ट के द्वारा जान लेंगे, तो चलिए जानते है.

SBI Aurum Credit Card Review in Hindi

SBI Aurum क्रेडिट कार्ड एक all rounder super premium credit card हैं जो रुपये की तुलना में उच्च वार्षिक शुल्क पर उपलब्ध हैं। फिलहाल 10,000 क्रेडिट कार्ड निमंत्रण कार्ड के रूप में लांच किया गया हैं.

SBI ने इस क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष वेबसाइट बनायीं हैं और पत्र लाभार्थी इस वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी पा सकते हैं। यह एक मेटल क्रेडिट कार्ड हैं जो अमीरों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया हैं.

sbi aurum credit card

SBI Aurum Card Key Highlights – 2023

Joining Fee / Renewal FeeRs. 10,000 + GST (waived off on spending Rs. 12 lakh in a year)
Best Suited ForRewards and Travel
Card TypeSuper Premium
EligibilityInvite-only
Welcome Benefit40,000 bonus reward points worth Rs. 10,000
Official Websiteaurumcreditcard.com
aurum credit card
  • Joining Fee: ₹10,000 + taxes
  • Annual Fee: ₹10,000 + taxes
  • Welcome Benefits: 40000 reward points

SBI Aurum Card Benefits & Features

यह SBI का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड इसलिए ये आपको travel, shopping, dining और cashback जैसी सभी श्रेणियों में शानदार लाभ प्रदान करता हैं। इसके सभी फीचर्स की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

1. Welcome Benefits

  • वेलकम लाभ के तौर पर आपको 40000 AURUM reward points मिलते है, जिनकी कीमत 10,000 रूपए के बराबर हैं।
  • 6 महीने के लिए Zomato Pro, Eazydiner Prime, Amazon Prime, Discovery Plus, Lenskart Gold और BBStar की मेम्बरशिप भी मिलती हैं।

2. Reward Points

  • हर बार 100 खर्च करने पर 4 reward points मिलते हैं।
  • Reward redemption fee: ₹99

Reward Redemption:

  • SBI Aurum क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स को आप e-gift vouchers, flights, hotels जैसी श्रेणियों में रिडीम कर सकते हो।
  • रिवार्ड पोइन्स को आप Statement Credit में रिडीम नहीं कर सकते हैं।
  • Redemption Charges: Rs.99+GST per redemption

2. Travel and Airport Lounge Benefits

Lounge TypeVisits
Domestic Lounge4 per quarter
International Lounge*Unlimited
Airport Spa (Domestic)*1 per quarter

Dreamfolk सदस्यता एक digital card है जिसका उपयोग international lounge access, Spa और कई अन्य हवाईअड्डा सेवाओं (भुगतान) के लिए किया जा सकता है।

Complimentary Lounge यात्राओं और स्पा सेवाओं का आनंद लेने के लिए, आपको Aurum Dashboard से एक QR code जेनरेट करना होगा। सुपर-प्रीमियम होने के नाते, केवल 1 स्पा सेवा बहुत उदार नहीं है, यह कम से कम 2 प्रति तिमाही होनी चाहिए थी।

यहां अच्छी बात यह है कि SBI Prime और SBI Elite के मामले में अंतरराष्ट्रीय लाउंज एक्सेस सदस्यता 1 वर्ष में समाप्त नहीं होती है।

3. Milestone Benefits

  • एक महीने में ₹1 लाख खर्च करने पर आपको ₹1500 का TataCliq voucher मिलता हैं.
  • एक साल में ₹5 लाख खर्च करने पर ₹5000 का LUXE voucher मिलता हैं.
  • अगर आप एक साल में ₹10 लाख रुपये खर्च करते हो तो आपको ₹10,000 का Taj Voucher मिलता हैं.

4. Entertainment Benefits

  • इसमें आपको फ्री मूवी टिकट मिलती है जिसकी कीमत है ₹12,000 रूपए यानी के आप एक महीने में ₹1,000 रूपए तक इस्तेमाल कर सकते है.
  • इसमें 4 मूवी टिकट फ्री और हर महीने ₹1000 रूपए की छूट मिलती है.
  • इसके लिए आपको एक महीने में कम से कम 4 Transaction करनी होंगी और इसमें आपको ₹250 तक की छूट मिल सकती है.

5. Membership Benefits

Discovery PlusWorth INR 299/year.
Amazon PrimeWorth INR 999/year.
Eazydiner PrimeWorth INR 2095/year.
HotstarWorth INR 598/year.
Lenskart GoldWorth INR 708/year.
Zomato ProWorth INR 800/year.

6. Airport Lounge Benefits

  • कार्डधारकों को Visa/MasterCard Domestic Lounge Program के तहत हर एक quarter में 4 complimentary domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • Dreamfolks airport lounge program के तहत आपको unlimited international airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।

7. Dining & Movie Benefits

  • आपको Zomato Pro और Eazydiner Prime की Complimentary membership मिलती हैं।
  • BookMyShow से आपको हर महीने 4 movie tickets मिलते हैं (हर टिकट की कीमत 250 होनी चाहिए )। आप केवल 24 घंटो के अंदर 2 tickets बुक कर सकते हैं।

8. Golf Benefits

  • Complimentary Games: 4 per year
  • Complimentary Lessons: 12 per year

SBI Aurum Card Charges & Fee

Joining Fees₹10,000 + GST
Annual Fees₹10,000 + GST
Interest Rate3.50% प्रति महीना
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee2%
Late Payment Charges₹0 से ₹500 तक = शून्य
₹500 से ₹1000 तक = ₹400
₹1000 से ₹10,000 तक = ₹750
₹10,000 से ₹25,000 तक = ₹950
₹25,000 से ₹50,000 तक की राशि के लिए – ₹1,100
₹50,000 से अधिक की राशि के लिए – ₹1,300
aurum credit card

SBI Aurum Card Eligibility Criteria

SBI Aurum क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक की न्यूनतम आय Salaried के लिए 21 साल और Self-employed के लिए 25 साल होनी चाहिए.
  • आवेदक की सालाना आय 40 लाख से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आवेदक का Cibil score बहुत अच्छा होना चाहिए.

SBI Aurum Credit Card Apply Online

HDFC Infinia Credit Card की तरह SBI Aurum क्रेडिट कार्ड को भी आप सिर्फ निमंत्रण के बाद ही मिल सकता हैं, यानी की इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस क्रेडिट को आप सिर्फ तभी ले सकते हैं जब बैंक खुद आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कहें। आप इस बात का ध्यान रखे की इस कार्ड को लेने के लिए आपकी income काफी ज्यादा होनी चाहिए और आपका cibil score भी अच्छा ख़ासा होना चाहिए।

Conclusion

एक super premium Credit card होने की वजह से SBI Aurum क्रेडिट कार्डलगभग सभी श्रेणियों में प्रीमियम लाभ देता हैं जैसे की 40000 रिवार्ड पॉइंट्स और unlimited international lounge visit और प्रीमियम मेम्बरशिप्स आदि। ऐसे में ये क्रेडिट कार्ड HDFC Infinia, ICICI Emeralde और American Express Platinum जैसे क्रेडिट कार्ड्स को कड़ी टक्कर देता है।

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को एक primary card के तौर पर इस्तेमाल करते हो तो आपको खर्च करने पर शानदार माइलस्टोन लाभ मिलते हैं।अगर आपके पहले से ही कोई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं तो आप एक बार फीचर्स और लाभ की तुलना जरूर कर ले।

FAQs

SBI Aurum क्रेडिट कार्ड क्या है?

SBI Aurum क्रेडिट कार्ड SBI द्वारा जारी एक आल-राउंडर सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो रुपये की तुलना में उच्च वार्षिक शुल्क पर उपलब्ध हैं। यह एक मेटल क्रेडिट कार्ड हैं जो अमीरों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया हैं।

SBI Aurum Card के लिए Apply कैसे करें?

SBI Aurum क्रेडिट कार्ड केवल एक निमंत्रण आधारित क्रेडिट कार्ड हैं। अगर आप इस कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी SBI ब्रांच में जाये या Aurum की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।

SBI Aurum Cards Benefits क्या है?

SBI Aurum credit लेने पर आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं जैसे:
– Welcome benefits
– Travel benefits
– Entertainment

SBI Aurum Card Minimum Income कितनी होनी चाहिए?

अगर आप SBI Aurum Credi card के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी annual income ₹40 लाख से अधिक होनी चाहिए।

Leave a Comment