Scapia Federal Credit Card: लाइफटाइम फ्री ट्रेवल क्रेडिट कार्ड, लाभ, पात्रता, फीस, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Scapia Federal Credit Card: फ़ेडरल बैंक (Federal Bank) भारत का पहला बैंक बन चुका हैं जिसने अपनी सभी ब्रांचों को ऑनलाइन कर दिया है। फ़ेडरल बैंक भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक हैं जो अपने ग्राहकों को कई प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं देता हैं। इसी के साथ Federal Bank भारत में एक प्रमुख क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता भी हैं।

फ़ेडरल बैंक कई श्रेणियों में क्रेडिट कार्ड की पेशकश करता हैं जैसे की ट्रेवल, लाइफस्टाइल, शॉपिंग आदि। फ़ेडरल बैंक ने अपनी ट्रेवल केटेगरी में एक और क्रेडिट कार्ड को शामिल कर लिया हैं। फ़ेडरल बैंक ने Scapia Federal केडिट कार्ड को लांच किया हैं जो मुख्य रूप से एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड हैं।

फ़ेडरल बैंक का यह क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से उन लोगों को टारगेट करता हैं जो अक्सर यात्रा करते हैं। तो आइये आज इस आर्टिकल में हम, Scapia Federal Credit कार्ड के सभी फीचर, लाभ और फीस के बारे में सब कुछ जानते हैं।


Scapia Federal Credit Card

फ़ेडरल बैंक का यह एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जिसे Federal Bank ने Scapia Technology Pvt. Ltd. के साथ मिलकर Federal Scapia Co-branded Credit Card को लांच किया हैं।

इस क्रेडिट कार्ड कोई भी जोइनिंग और वार्षिक फीस नहीं हैं यानी की यह एक लाइफटाइम फ्री (lifetime free) क्रेडिट कार्ड हैं। इसके अलावा international trasnactions करने पर भी आपसे कोई चार्ज नहीं लिए जाता हैं।

Scapia एक प्राइवेट कंपनी हैं जो ट्रांसपोर्ट एजेंसियों को सपोर्ट करती हैं जिसके जरिये आप रोजमर्रा के ख़र्चों को यात्रा के अनुभवों में इस्तेमाल कर सकते हैं। Federal Bank और Scapia के इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए आप फ़ेडरल बैंक की वेबसाइट या Scapia के मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Federal Bank के अनुसार virtual card आपको आवेदन के तुरंत बाद ही मिल जाता है और फिजिकल क्रेडिट कार्ड आपको 2 से 5 दिनों में मिल जायेगा।


Scapia Federal Bank Credit Card Highlights

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Forex Charges 0% (Nil)
Best for Travel
Welcome BenefitsNA
federal scapai credit card

Benefits & Features

फ़ेडरल बैंक ने कई शानदार क्रेडिट कार्ड लांच कर रखे हैं जो अपनी केटेगरी में शानदार लाभ देते हैं। हर एक क्रेडिट कार्ड एक अलग सेगमेंट को टारगेट करता हैं जैसे Scapia Federal केडिट कार्ड ट्रेवल सेगमेंट को टारगेट करता हैं। तो आइये, इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं:

1. Travel Benefits:

  • Scapia app से यात्रा के लिए बुकिंग करने पर 20% Scapia coins मिलते हैं.
  • अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन पर 0% forex markup fee चार्ज की जाती हैं.

2. Reward Points:

  • सभी online और offline खर्च पर आपको 10% Scapia Coins मिलते हैं.
  • ट्रेवल बुकिंग पर 20% Scapia Coins मिलते हैं.

Reward Redemption:

  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप Scapia app की मदद से फ्लाइट्स या होटल्स में रिडीम कर सकते हैं.
  • Reward Value: 5 Scapia coins = ₹1

3. Airport Lounge Benefits:

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को unlimited domestic airport लाउन्ज विजिट का लाभ मिलता हैं ( एक महीने में ₹5 हज़ार खर्च करने पर).

4. No Cost EMI for Travel Transactions on Scapia App:

  • कार्डधारकों को Scapia app के माध्यम से ट्रेवल बुकिंग लेनदेन करने पर No Cost EMI सुविधा का लाभ मिलेगा.
  • यह सुविधा कार्डधारकों को Flight/Hotel बुकिंग के लेनदेन पर मिलेगी.

4. Other Benefits:

  • इस क्रेडिट कार्ड का पेमेंट आप तुरंत Scapia app में ही कर सकते हो.
  • Scapia के ऐप से ट्रांसक्शन लिमिट को सेट कर सकते हैं और परमिशन को मैनेज कर सकते हैं.
  • कार्डधारकों को 24×7 कस्टमर सपोर्ट मिलता हैं.

Scapia Federal Bank Credit Card Charges & Fee

Type of fee/ChargesAmount
Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.49% प्रति महीना ( 41.88% वार्षिक)
Add-on Card Nil
Interest Rate for EMI Transactions16%
Forex markup Fee0% (Nil)
Late payment charges₹0 से ₹100 तक = शून्य
₹100 से ₹500 तक = ₹100
₹501 से ₹5,000 तक = ₹500
₹5001 से ₹10,000 तक = ₹600
₹10,001 से ₹25,000 तक की राशि के लिए – ₹750
₹25,001 से ₹50000 – ₹950
₹50000 से ज्यादा – ₹1000

Eligibility Criteria

Federal Bank के क्रेडिट कार्ड की पात्रता अलग-अलग फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं जैसे की आवेदक की उम्र, इनकम, क्रेडिट स्कोर आदि। बाकी जो भी सामान्य पात्रता मानदंड हैं उनकी जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक salaried या self-employed होना चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए.

Documents Required

अगर आप Scapia Federal केडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– पैन कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– Utility Bills (बिजली का बिल, पानी का बिल आदि ) या सरकार द्वारा जारी कोई आईडी प्रमाण पत्र
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

Scapia Federal Bank Credit Card Apply Online

इस केडिट कार्ड के लिए आवेदन आप फ़ेडरल बैंक की वेबसाइट या फिर आप Scapia Card की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप Federal Bank की वेबसाइट पर चले जाएँ।
  • इसके बाद आपको co-branded क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाकर Scapia Federal केडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Federal Scapia credit card apply online
  • अब आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आप Scapia Credit Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे।
  • यहां से आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Scapia App Features

आप Scapia के app से भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • इस ऐप से आप क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं.
  • आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं.
  • पिन को set/manage कर सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड की लिमिट को सेट कर सकते हैं.
  • ट्रांसक्शन को चालू या बंद कर सकते हैं.

क्या आपको Scapia Credit Card लेना चाहिए?

अगर आप एक lifetime free travel credit card की तलाश कर रहे हैं तो Scapia Credit Card आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं. इस क्रेडिट का सबसे ख़ास फीचर हैं 0% markup fee जिसे आप बिना किसी टेंशन के international transaction कर सकते हैं.

इसके अलावा आपको unlimited domestic airport lounge की सुविधा भी मिल जाती हैं जो आपकी यात्रा को और ज्यादा आसान बनाता हैं। रिवॉर्ड पॉइंट्स में आपको 20% Scapia Coins भी मिल जाते हैं जिसमें किसी भी प्रकार की कैपिंग नहीं है. कार्डहोल्डर अपने ट्रेवल के खर्चों को मासिक EMI में भी कर सकते हैं.

मार्केट में मौजूद ज्यादातर travel credit cards ज्यादा फीस चार्ज करते हैं लेकिन Scapia Credit card एक lifetime free Credit card हैं, इसलिए ये बाकी क्रेडिट कार्ड्स को कड़ी टक्कर देता हैं. ऐसे में अक्सर यात्रा करने वालों के लिए ये एक बहुत ही अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं.


Customer Care Number

अगर आपको Scapia Federal Card से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हैं, तो आप निचे बताये गए कस्टमर केयर नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Helpline Number: 080-48675100
  • Email: grievance@scapia.cards
  • Federal Bank Customer Care: 1800-425-1199, 1800-420-1199

FAQs:

Scapia Federal Bank Credit Card क्या हैं?

scapia federal bank credit card

फ़ेडरल बैंक का यह एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हैं जिसे Federal Bank ने Scapia Technology Pvt. Ltd. के साथ मिलकर Federal Scapia Co-branded Credit Card को लांच किया हैं।

क्या Scapia Federal Bank Credit Card Lifetime Free हैं?

scapia federal bank credit card

इस क्रेडिट कार्ड कोई भी जोइनिंग और वार्षिक फीस नहीं हैं यानी की यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं। इसके अलावा international trasnactions करने पर भी आपसे कोई चार्ज नहीं लिए जाता हैं।

Scapia Federal Bank Credit Card Eligibility Criteria क्या हैं?

scapia federal credit card

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक salaried या self-employed होना चाहिए।
– आवेदक के पास आय का एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए।

Scapia App से क्या-क्या कर सकते हैं?

scapia federal bank credit card

– इस ऐप से आप क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।
– आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं।
– पिन को set/manage कर सकते हैं।
– क्रेडिट कार्ड की लिमिट को सेट कर सकते हैं।
– ट्रांसक्शन को चालू या बंद कर सकते हैं।

Scapia Federal Bank Credit Card Forex Charge कितना हैं?

scapia federal credit card

Scapia Federal क्रेडिट कार्ड की foreign transaction fee zero हैं।

Leave a Comment