SIP Calculator with Inflation and Tax (Inflation + Tax)

Invested Amount: ₹0
Estimated Return (After Tax): ₹0
Total Value: ₹0

Mutual Funds को आज के समय में निवेश का एक सबसे अच्छा विकल्प माना जाता हैं क्योंकि ये आपको आसानी से अपने वित्तीय लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करते हैं। सबसे ख़ास बात ये हैं की mutual funds एक तरह से tax-efficient निवेश का एक तरीका हैं, इसलिए ये आपको टैक्स फ्री return प्रदान करता हैं। लेकिन, अगर आप टैक्स पर विचार किये बिना mutual funds में निवेश करते हैं तो आप गलत निवेश कर रहे हैं।

SIP Calculator with Inflation and Tax

Mutual Fund SIPs निवेष का एक साधन बन चुका हैं जिसमेँ निवेश करके आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को आसनी से हासिल कर सकते हो। Mutual Funds अलग-अलग अवधियों के हो सकते हैं जैसे की daily, monthly या quarterly आदि। हालांकि कई बार mutual funds के return को inflation जैसे कारक प्रभावित कर करते हैं।

लेकिन क्या SIP return पर टैक्स लगता हैं? सबसे जरुरी ये हैं की आप Inflation और tax के बाद के return की गणना आप कैसे करते हैं? इसके लिए आपको SIP Calculator with Inflation and Tax का इस्तेमाल करना होगा।

आपको return की गण्ना करने के लिए आपको निचे दी values को दर्ज करना होता हैं:

  • Monthly Investment
  • Expected Return Rate
  • Annual Inflation Rate
  • Long Term Capital Gains Tax
  • Time Period

Tax On Mutual Funds

अगर आप वर्तमान में या भविष्य में कभी म्यूच्यूअल फंड्स में कभी भी निवेश करने की सोचते हैं तो आपके लिए ये जानना जरुरी हैं की आपके म्यूच्यूअल फण्ड के return पर टैक्स कैसे लगता हैं। Mutual फंड्स returns पर भी टैक्स लागू होते हैं, ठीक वैसे ही जैसे दूसरे प्रकार के निवेशों में होता हैं। इसलिए निवेश शुरू करने से पहले आपको टैक्स के नियमों में बारे में जानना जरुरी हैं।

टैक्स से बचने के लिए आपको निवेश करने से पहले एक investment plan बनाना होगा, इसके लिए आपको टैक्स के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए।

STCG & LTCG on SIP Returns

सभी Mutual funds पर टैक्स उनकी अवधि पर निर्भर करता हैं, यानी की जितने समय के लिए आपने उन्हें रखा हुआ हैं। निवेश नियमों के अनुसार म्यूच्यूअल फंड्स निवश में term capital gains (STCG) और long-term capital gains (LTCG) जैसे टैक्स लागू होते हैं।

How To Use Loanmafiya SIP Calculator with Inflation and Tax?

Loanmafiya के इस कैलकुलेटर को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान हैं क्योंकि इसका user-interface बहुत ही आसान हैं। आपको बस निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको स्लाइडर की मदद से monthly investment की values की दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Expected Return Rate को सेट करना होगा।
  • अब आपको Annual Inflation Rate को अपने हिसाब से सेट करना होगा।
  • इसके बाद आपको Long Term Capital Gains Tax को सेट करना होगा।
  • Last में आपको time period को सेट करना होगा।

इन सभी values को दर्ज करने के बाद SIP Calculator with Inflation and Tax आपको return की पूरी जानकारी दिखा देगा।

Benefits Of Using SIP Calculator with Inflation and Tax mutual fund calculator

एक SIP Calculator with Inflation and Tax को इस्तेमाल करने के कई फायदे हो सकते हैं:

  • इस cacluator का user-interface काफी आसान हैं जिसे कोई भी समझ सकता हैं।
  • इसे online उपयोग किया जा सकता हैं।
  • इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने निवेश की tax के बाद का return निकाल सकते हैं।
  • इसका उपयोग करने के लिए आपको expert होने की जरुरत नहीं हैं।
  • इसकी मदद से आप कठिन calculations से बच सकते हैं।

Related Calculators

SIP Calculator With InflationMutual Fund SIP Calculator
SIP CalculatorStep Up Calculator

SIP Calculator with Inflation and Tax – FAQs

क्या Mutual funds में हर साल टैक्स देना होता हैं?

अगर आप mutual funds में निवेश करते हैं तो आपको tax केवल तभी देना होगा जब कमाई गयी units को redeem करवाते हैं। इसे हर साल नहीं गिना जाता हैं।

क्या mutual funds से मिलने वाले लाभ पर टैक्स लागू होता हैं?

हाँ, म्यूच्यूअल फंड्स में जो आपको return के रूप में लाभ मिलता हैं उस पर टैक्स लागू होता हैं। हालांकि, टैक्स की ब्याज दरें mutual funds में अलग-अलग होती हैं। इसके अलावा tax की ब्याज दरें short-term और long term capital gains में भी अलग-अलग होती हैं।

Inflation, SIP को कैसे प्रभावित करता हैं?

Inflation होने की वजह से पैसों की खरीदने की क्षमता कम हो जाती हैं और इससे निवेश में प्राप्त होने वाले return पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं। Inflation rate की SIP से return की गण्ना करते समय काम में लिया जाता हैं ताकि return का एक सही अनुमान लगाया जा सके।

Mutual funds से पैसा निकालते समय कितना टैक्स देना होता हैं?

Income Tax bracket के अनुसार म्यूच्यूअल फंड्स से पैसा निकालने ओर 15% टैक्स लागू होता हैं।

SIP Inflation होने पर Mutual funds का क्या होता हैं?

SIP Inflation होने पर Mutual funds की value समय के साथ-साथ कम होती जाती हैं। इसलिए निवश करने से पहले आपको सही फाइनेंसियल प्लानिंग बनाने की जरुरत होती है। इसके अलावा आपको अपने portfolio को हमेशा diversified रखना चाहिए।

Mutual funds में टैक्स से कैसे बच सकते हैं?

Mutual Fund निवेश में आप टैक्स से तभी बच सकते हैं जब आपका सालाना Long-Term Capital Gains 1 लाख से कम हो। ऐसी स्थिति में आपको टैक्स नहीं देना होता हैं।