Tata Neu HDFC Bank Credit Card एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हैं जिसे HDFC Bank और Tata Neu ने मिलकर लांच किया हैं. इस क्रेडिट कार्ड की रिवॉर्ड रेट 1.5% से 10% हैं जो इसे UPI से सम्बंधित लेनदेन के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट बनाती हैं.
HDFC Bank ने Tata Neu के साथ मिलकर 2 क्रेडिट कार्ड्स लांच किये हैं – Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card और Tata Neu Infinity HDFC Credit Card. इन दोनों क्रेडिट कार्ड में से Infinity वैरिएंट एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जबकि Neu plus एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं.
Tata Neu Infinity HDFC Credit Card को मार्केट में उपलब्ध सबसे अच्छे शॉपिंग क्रेडिट कार्ड्स में से एक माना जाता हैं क्योंकि ये क्रेडिट कार्ड आपको कई श्रेणियों में कैशबैक प्रदान करता हैं जो आपको Neu Coins के रूप में मिलते हैं.
आइये, इस पोस्ट में जानते हैं की ये क्रेडिट कार्ड शॉपिंग इतना ख़ास क्यों हैं?
Tata Neu infinity HDFC Bank Credit Card Review
यह क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम श्रेणी का क्रेडिट कार्ड है, इसलिए इसकी joining और annual fee ₹1499 हैं. वेलकम लाभ के तौर पर आपको 1499 Neu coins मिलते हैं.
इस क्रेडिट कार्ड की रिवॉर्ड रेट 10% हैं, इसलिए इस क्रेडिट कार्ड को शॉपिंग के लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स में से एक माना जाता हैं. शॉपिंग के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको travel, insurance और lifestyle जैसे लाभ भी प्रदान करता हैं.
Tata Neu Infinity Credit Cards 2 वैरिएंट में आता हैं Visa और RuPay. इस क्रेडिट कार्ड के दोनों ही वैरिएंट के साथ एयरपोर्ट लाउन्ज की सुविधा मिल जाती हैं.
Tata Neu Infinity Credit Card Highlights
Card Segment | Premium |
Joining Fee | ₹1499 + taxes |
Annual Fee | ₹1499 + taxes |
Welcome Benefits | 1499 Neu coins |
Best for | Shopping |
- Joining Fee: ₹1499 + taxes
- Annual Fee: ₹1499 + taxes
- Welcome Benefits: 1499 Neu coins
Tata Neu HDFC Bank Credit Card Benefits
Tata Neu Infinity HDFC Credit Card एक शानदार को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हैं जिसे HDFC और Tata Digital ने कुछ समय पहले ही लांच किया हैं. एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होने के नाते शॉपिंग के अलावा आपको एयरपोर्ट लाउन्ज और insurance जैसे लाभ भी मिल जाते हैं. इसके बाद सभी फीचर्स और लाभ की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:
1) Welcome Benefits
2) Reward Points Benefits
एक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड होने की वजह से इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं:
Spend Category | Reward Points/NeuCoins |
---|---|
Tata Brands, EMI | 5% NeuCoins |
Tata Neu app, website, TataNeu Pass | 5% NeuCoins |
Non-Tata Brands | 1.5% NeuCoins |
UPI spends, Tata Brands | 1.5% NeuCoins |
Reward Redemption:
इस क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले NeuCoins को आप निम्न वेबसाइट्स के जरिये रिडीम कर सकते हो:
- AirAsia India
- Bigbasket
- Croma, Westside.
- Tata CLiQ, Tata CLiQ Luxury
- Hotel Bookings/Purchases on IHCL
- TATA 1MG
- Qmin
- Titan and Tanishq (only via Tata Neu)
3) Airport Lounge/Travel Benefits
इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को निम्न ट्रेवल लाभ मिलते हैं:
Lounge Type | Number of visits | Variant |
---|---|---|
Domestic | 8 (एक quarter में अधिकतम 2 बार) | Visa & RuPay |
International | 4 (एक quarter में अधिकतम 1 बार) | Visa & RuPay |
*अगर आप 4 से ज्यादा international lounge विजिट करते हैं तो आपसे US $27 + GST एक विजिट के लिए चार्ज किये जायेंगे.
4) Annual Fee Waiver
5) Insurance Benefits
Condition | Insurance Amount |
---|---|
Accidental Air Death | ₹1 करोड़ |
Health Emergency | ₹15 लाख |
Lost Card Liability | ₹9 लाख |
6) Fuel Surcharge Waiver
7) Other Benefits
*Smartbuy Neu Offer of Tata New Infinity HDFC Bank Credit Card (Neu Coin Offer)
सभी Tata Neu कार्डधारक 30 सितम्बर 2023 तक की गई अपनी सभी Shopping के लिए नीचे दी गई Categories में Extra Neu Coin Earn कर सकते हैं। यदि आपके पास TATA Neu के दोनों Co – Branded क्रेडिट कार्ड में से कोई भी एक या फिर दोनों क्रेडिट कार्ड हैं तो आप ये Spend HDFC Smartbuy के माध्यम से कर सकते हैं। यदि आप अधिकतम Benefits प्राप्त करना चाहते हैं तो।
Category | Additional Neu Coins |
---|---|
Hotels via Cleartrip, MakeMyTrip and Yatra | 6% |
Flight Bookings via Cleartrip, EaseMyTrip, Goibibo and Yatra | 1.50% |
Flipkart | 1.50% |
IRCTC Bookings | 1.50% |
Instant Voucher | 1.50% |
IGP.com | 6% |
Apple Imagine/Tresor | 1.50% |
RedBus | 1.50% |
How to Avail The Offer
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए, आप HDFC Smartbuy Portal पर Flight/Hotel/Voucher Section पर जा सकते हैं और भुगतान करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। आप इन Offer का लाभ HDFC Smartbuy Portal पर ही उठा सकते हैं।
Tata Neu Infinity HDFC Credit Card Charges & Fee
Joining Fee | ₹1499 + taxes |
Annual Fee | ₹1499 + taxes |
Interest Rate | 3.49% per month | 41.8% per year |
Add-on card Fee | Nil |
Foreign Currency Fee | 2% |
Late Payment Charges | 100 रुपये से कम:शून्य ₹100 से ₹500: ₹100 ₹501 से ₹5001: ₹500 ₹5001 से ₹10,001: ₹600 ₹10,001 से ₹25,000: ₹800 ₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100 ₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300 |
Tata Neu Infinity HDFC Credit Card Eligibility
Income & age criteria:
Criteria | Salaried | Self-employed |
---|---|---|
Age | 21 साल से 65 साल | 21 साल से 65 साल |
Minimum Income | ₹1 लाख/महीना | ₹12 लाख/महीना |
Tata Neu HDFC Credit Card Documents Required
Identity Proof | Address Proof | Income Proof |
---|---|---|
– आधार कार्ड – पैन कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – पासपोर्ट | – आधार कार्ड – पासपोर्ट – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – बिजली का बिल | – पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप – पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट – ITR return copy – Form 16 |
Tata Neu Infinity HDFC Credit Card Apply (Tata Neu Credit Card Apply)
HDFC के Tata Neu Infinity क्रेडिट कार्ड के लिए आप दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो – ऑफलाइन और ऑनलाइन. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको अपनी नजदीकी HDFC की ब्रांच में जाना होगा और एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.
- अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाए.
- इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाएँ और Tata Neu Infinity HDFC Credit Card को चुने.
- इसके बाद आपको “Apply Online” पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि.
- इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना हैं.
- अब आपका ऑनलाइन आवेदन हो चूका हैं.
Tata Neu Infinity HDFC Credit Card limit
Bank आपके क्रेडिट स्कोर, पेमेंट हिस्ट्री और इनकम के आधार पर आपको Tata Neu Credit Cards की लिमिट सेट करके देते हैं.
हालांकि, अगर आप पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो आपको कम क्रेडिट लिमिट मिल सकती हैं. ऐसे में अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट धीरे-धीरे बढ़ जाती हैं.
अगर आप अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट से खुश नहीं हैं तो आप बैंक से या कस्टमर केयर नंबर से लिमिट बढ़ाने के लिए request कर सकते हैं.
क्या आपको Tata Neu Infinity HDFC Bank क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
Tata Neu HDFC Credit Card शॉपिंग पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स की पेशकश करता हैं खासकर Tata Neu और इसके पार्टनर ब्रांड्स पर। इसके अलावा ये आपको fuel surcharge, airport lounge और fee waiver जैसे लाभ भी देता हैं.
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो ₹1499 की annual fee देकर शॉपिंग और प्रीमियम लाभ लेना चाहते है तो ये क्रेडिट कार्ड आप आसानी से ले सकते हैं. रिवॉर्ड पॉइंट्स आपको Neu Coins की फॉर्म में मिलते हैं जिन्हें आप AirAsia India, Croma, Westside जैसे ब्रांड्स में रिडीम कर सकते हो.
Other HDFC Credit Cards
Shoppers Stop HDFC Credit Card | HDFC Diners Club Privilege Credit Card |
HDFC Regalia Gold Credit Card | HDFC MoneyBack Plus Credit Card |
HDFC Bank Credit Card Customer Care Number
अगर आपको HDFC के क्रेडिट कार्ड्स से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हैं या आपको कोई समस्या हैं तो आप HDFC customer care से सम्पर्क कर सकते हैं:
Conclusion
Tata Neu Infinity Bank Credit Card ऐसे लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं जो Tata brands के साथ शॉपिंग करना पसंद करते हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको शानदार रिवॉर्ड रेट मिलती हैं जिससे आपको शॉपिंग पर ज्याद से ज्यादा फायदा होता हैं.
अक्सर यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी यह काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 8 domestic और 4 international lounge visit मिल जाते हैं. इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड की पात्रता भी काफी आसान हैं। अगर आप Tata brands से ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए.
FAQs:
Tata Neu Infinity HDFC Bank क्रेडिट कार्ड लिमिट कितनी हैं?
Bank आपके क्रेडिट स्कोर, पेमेंट हिस्ट्री और इनकम के आधार पर आपको Tata Neu Credit Cards की लिमिट सेट करके देते हैं. हालांकि, अगर आप पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो आपको कम क्रेडिट लिमिट मिल सकती हैं. ऐसे में अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट धीरे-धीरे बढ़ जाती हैं.
Tata Neu Infinity HDFC Credit Card Eligibility क्या हैं?
– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
– आवेदक के पास आय का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए.
– आवेदक का cibil score अच्छा होना चाहिए.
क्या Tata Neu Infinity HDFC Bank क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो ₹1499 की annual fee देकर शॉपिंग और प्रीमियम लाभ लेना चाहते है तो ये क्रेडिट कार्ड आप आसानी से ले सकते हैं. रिवॉर्ड पॉइंट्स आपको Neu Coins की फॉर्म में मिलते हैं जिन्हें आप AirAsia India, Croma, Westside जैसे ब्रांड्स में रिडीम कर सकते हो.
Tata Neu Infinity HDFC Credit Card के लिए मासिक आय कितनी होनी चाहिए?
Tata Neu Infinity क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक की न्यूनतम आय 1 लाख महीना होनी चाहिए।