Axis Bank Ace Credit Card Review – Apply for Best Entry Level Credit Card

Axis Ace Credit Card: Axis Bank एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक हैं जो आपको कई अच्छी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करवाता हैं। इस बैंक के क्रेडिट कार्ड काफी ज्यादा अच्छे हैं और आपको ढेर सारे बेनिफिट्स देते हैं। Axis Bank के कई क्रेडिट कार्ड में एक हैं Axis Ace Credit Card। भारत में सबसे अच्छे Cashback क्रेडिट कार्ड्स में से एक Axis Bank Ace Credit Card कार्ड है।

यह एक Popular क्रेडिट कार्ड है क्योंकि यह अधिकांश खरीदारी पर 2% Cashback और Google Pay बिल भुगतान पर 5% Cashback देता है। यह एक Entry – Level क्रेडिट कार्ड हैं। इस क्रेडिट कार्ड के अन्य बेनिफिट्स और इस क्रेडिट कार्ड की फीस आदि जानने के लिए लेख अंत तक अवश्य पढ़े।

Axis Bank Ace Credit Card Review

अगर आप एक ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहते हैं जो आपके खर्च पर आपको Cashback दे तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए अच्छा Option हो सकता हैं। Axis Ace Credit Card, जिसे Google Pay और VISA के साथ Partnership में जारी किया गया था। इस क्रेडिट कार्ड की Annual Fees ₹ 499 हैं, जो कि बहुत कम हैं। इस कार्ड से आप Google Pay Android App के माध्यम से अपने Electricity, gas, water & internet bills का भुगतान कर सकते हैं और 5% Cashback पा सकते हैं।

आप Swiggy, Zomato & Ola जैसे Famous Store पर 4% Cashback भी प्राप्त कर सकते हैं। Cashback ऑफ़र के अलावा, ACE क्रेडिट कार्ड आपको Domestic Airport के लाउंज में Free प्रवेश और 4,000 से अधिक Partner रेस्टोरेंट में 20% तक की छूट देता है। वास्तव में यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए ढेर सारे आकर्षक Reward Points और बेनिफिट्स प्रदान करता हैं।

Axis Ace Credit Card Review

SegmentEntry-Level
Card Network VISA Signature
Joining Fee₹499+ GST (कार्ड जारी होने के 45 दिनों के अंदर ₹10,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर Joining Fees माफ कर दी जाती हैं।)
Annual Fee/Renewal Fee₹499+ GST (1st Year – Nil) 2 लाख रुपये से अधिक Annually खर्च पर Annual Fees माफ
Welcome BenefitsN/A
Best Suited forShopping
Axis Ban Ace Credit Card
  • Card Name: Axis Bank Ace Credit Card
  • Issuer: Axis Bank
  • Joining Fee: ₹499 + taxes
  • Annual Fee: ₹499 + taxes

Axis Ace Credit Card Benefits

मार्किट में सबसे ज्यादा Popular क्रेडिट कार्ड में से एक Axis Ace Credit Card हैं, जो आपको ढेर सारे बेनिफिट्स प्रदान करते हैं। इसमें अलग-अलग Category में शानदार Cashback Rate और कई अन्य आकर्षक सुविधाएं हैं। Axis Bank का यह कार्ड निम्नलिखित Features और Benefits के साथ आता है:

1). Axis Ace Credit Card Lounge Access/Travel Benefits

  • आप अपने ACE Credit Card के साथ Domestic Airports पर प्रति कैलेंडर साल में 4 complimentary lounge visits का आनंद लें सकते हैं ।
TypeComplimentary VisitsAccess
Domestic Lounge access4 visits/calendar yearAvailable
International Lounge accessNot AvailableNot Available

2). Fuel Surcharge waiver Benefits

  • भारत में सभी Fuel Stations पर Fuel खरीद पर 1% Fuel Surcharge की सुविधा।
  • 400 रुपये से 4000 रुपये के बीच Transection पर Fuel Surcharge Valid हैं; प्रति स्टेटमेंट अधिकतम 500 रुपये तक का लाभ।
  • फ्यूल सरचार्ज पर लगाया गया GST Refundable नहीं होगा।
  • Fuel Transaction पर कोई Cashback Earn नहीं किया जाता है।

3). Dining Delights Benefits

  • Axis bank के 4000 से भी ज्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% discount मिलता हैं।

4). Spends Based Waiver

  • कार्ड जारी होने के 45 दिनों के अंदर यदि आप ₹10,000 रुपये से अधिक खर्च करते हैं तो आपकी Joining Fees माफ कर दी जाती हैं।
  • अगर आप पिछले एक साल में 2 लाख रुपये से अधिक खर्च करते हैं तो आपकी Annual Fees माफ कर दी जाती हैं, जिससे आप अपने क्रेडिट कार्ड को लाइफटाइम फ्री बना सकते हो।

5). Axis Ace Credit Card Cashback Benefits

CategoryCashback
Swiggy, Zomato, and Ola spends4%
Bill Payments on Google Pay (Electricity, Internet, Gas, DTH, and Mobile Recharges)5%
All other Spend2%

Revision of Axis Bank Credit Card Terms & Condition

  • Government Services (MCCs – 9399) के लिए किये गए पेमेंट पर आपको किसी भी प्रकार का कैशबैक नहीं मिलता हैं।
  • इन केटेगरी में भी आपको कोई कैशबैक नहीं मिलेगा:
    • fuel spends
    • EMI transactions
    • purchases converted to EMI post facto
    • wallet loading transactions
    • cash advances
    • rental payment
    • purchase of gold/jewellery items
    • insurance premium payments
    • payment of outstanding balances
    • payment of card fees

Axis Ace Credit Card Charges & Fee

DetailsCredit Card
Joining Fee₹499 (2nd year onwards)
Annual Fee₹499 (2nd year ahead)
Interest Rate3.6% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%
Cash Withdrawal Fee2.5% (Min. Rs. 500) of the cash amount)
Late payment fees₹500 रुपये तक है तो Nil
₹501 – ₹5000 रुपये – ₹500
₹5,001 रुपये – ₹10,000 रुपये – ₹750
₹10,001 रुपये और उससे अधिक है तो ₹1200

Axis Ace Credit Card Eligibility

Axis Bank Ace क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Eligibility चेक करनी होगी। अगर आप नीचे दिए गए Eligibility Criteria के अंतर्गत आते हो तो आप आसानी से Axis Bank Ace क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • Axis Bank Ace क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आय का एक निश्चित स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक का CIBIL Score 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए।

Document Required

Axis Bank Ace क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। यह दस्तावेज आपको Application Form भरने में आपकी मदद करेंगे और साथ ही KYC के समय आपको इन्हे अपलोड करना होगा:

Residence Proof (Anyone)ID ProofIncome Proof
– Passport
– Driving License
– Ration card
– Electricity bill
– Landline telephone bill
– Aadhar Card
– Voter Id Card
– PAN card photocopy or Form 60
– Latest payslip
– Form 16/IT return copy

Axis Ace Credit Card Apply

Axis Bank Ace क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना बहुत आसान हैं। आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए Apply, Axis Bank की ब्रांच में जाकर भी कर सकते हैं, या फिर आप घर बैठे Online आवेदन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी आसान हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हो:

  • आप सबसे पहले Axis Bank की Official Website पर जायेंगे।
  • अब आप होम पेज पर “Credit card” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Axis Bank Ace Credit Card
  • अब आपको यहाँ पर Axis Bank के कई सारे क्रेडिट कार्ड दिखेंगे।
  • आपको इन क्रेडिट कार्ड में से “Axis Bank Ace क्रेडिट कार्ड” चुनना हैं और “Apply Now” पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक Application फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको Fill करना हैं।
Best Axis Bank Credit Card
  • अब आप इस फॉर्म को तीन Steps में पूरा करेंगे जो कि निम्नलिखित हैं:
  • 1) Check Eligibility 2) Offer For You 3) Complete Application ।
  • आपको इन तीनो Steps को पूरा करना हैं और जो भी डिटेल्स आपसे मांगी जाती हैं आपको उसे Fill करना हैं और आखिर में “Submit” पर क्लिक करना हैं।

यदि ऊपर दिए गए Process को Follow करते हैं तो आप Axis Bank Ace क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने में सफल हो जायेंगे और आपको आपका क्रेडिट कार्ड 15 से 20 दिन में मिल जायेगा। जिसका Use करके आपो कई सरे बेनिफिट्स कमा सकते हैं।

Axis Ace Credit Card Application Status

Axis Bank क्रेडिट कार्ड का Application Status चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow कीजिये:

  • Axis Bank Credit Card का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आप इस दी गई लिंक पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको 2 Option दिए गए होंगे जो निम्नलिखित हैं: Application ID & Mobile Number; PAN Number & Mobile Number।
axis bank application status check
  • अब आप Application Status चेक करने के लिए फॉर्म में पूछी गई डिटेल्स को Fill करेंगे।
  • इसके बाद सारी डिटेल्स Fill भरने के बाद आप अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे।

इस तरह से आप इस ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Axis Ace Credit Card Activation

Axis Ace Credit Card Activation की प्रक्रिया नीचे दी गई हैं जिसे आप Follow कर सकते हैं:

  • आप Internet Banking के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।
  • आप अपने Axis Bank Customer Care Services से संपर्क करके भी अपना क्रेडिट कार्ड Activate कर सकते हैं।
  • आप Axis Bank मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से भी ऐसा कर सकते हैं। App पर खुद को रजिस्टर करें और Credit card genration option देखें।
  • आप ATM के माध्यम से भी अपना Credit Card पिन जनरेट कर सकते हैं।

Axis Ace Credit Card Limit

Axis Bank ACE क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को अच्छी क्रेडिट लिमिट देता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड की लिमिट हर कार्डधारक के लिए समान नहीं होती है। इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड लिमिट उनकी Income, बैंक के साथ उनके संबंध, उनके Credit History और कुछ अन्य चीज़ों पर निर्भर करता है।

अधिकांश समय, उच्च Credeit Score वाले लोगों को कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगों की तुलना में बड़ी क्रेडिट Limit मिलती है। लेकिन आप उस कंपनी से पूछकर, जिसने आपको कार्ड दिया है, समय के साथ अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़वा सकते हैं।


Pros and Cons of the Axis Ace Credit Card

Pros

  • आपको Bills पर Instant Cashback मिलता हैं।
  • आपके द्वारा की गई Spends पर आपको 2% Cashback, 5% और 4% Cashback दिया जाता हैं।
  • Cashback सीधा Users के Ace credit card account में Redeem किया जा सकता हैं।
  • आपको इस क्रेडिट कार्ड में Domestic Lounge Access की सुविधा भी दी जाती हैं।

Cons

  • Fuel, Rent, Education, Wallet और अधिक के भुगतान पर कोई Cashback नहीं हैं।
  • आपको किसी तरह का कोई Welcome Benefits नहीं दिया जाता हैं।

क्या आपको Axis Ace Credit Card लेना चाहिए?

Axis Ace credit card एक बहुत अच्छा ऑप्शन है अगर आप कम फीस में ज्यादा कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं। दूसरे क्रेडिट कार्ड आपको utility bill payments पर काफी कम रिवार्ड्स ऑफर करते हैं Axis Ace क्रेडिट कार्ड आपको 5% तक कैशबैक ऑफर करता है।

इसके अलावा एक क्रेडिट कार्ड आपको dining पर भी काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करता है। इस क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसके साथ domestic airport lounge visit की सुविधा भी मिल जाती है।

ये क्रेडिट कार्ड आपको लेना चाहिए अगर आप:

  • आप अक्सर bill payment और recharge करते हैं।
  • अगर आप एक एक कम फीस वाला क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं।
  • आप अक्सर Swiggy और Zomato से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना पसंद करते हैं।

Conclusion

Axis Bank ACE क्रेडिट कार्ड की annual fees 500 + taxesरुपये हैं जो कि काफई ज्यादा कम हैं। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको google pay android app के माध्यम से Utility Bills पर शानदार Cashback की सुविधा देता हैं। यह क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए बहुत अच्छा हैं जो अभी Beginner हैं।

इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको Ola, Swiggy and Zomato जैसी साइट्स पर Spends करने पर 4% Cashback देता हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको कई तरह के बेनिफिट्स देता हैं और आपके Credit Score को मजबूत बनाने में आपकी मदद करता हैं। अगर आप ऐसा क्रेडिट कार्ड तलाश रहे हैं जो कम Annual Fees के साथ ज्यादा बेनिफिट्स दे तो आपको यह Credit Card जरूर लेना चाहिए।

Customer Care Number

यदि आपको Axis Bank Ace क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए हो या आपका क्रेडिट कार्ड काम नहीं करता हो तो आप इसके लिए नीचे दिए गए Customer Care Number पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Toll-Free Number: 1860-419-5555 or 1860-500-5555 or 1800-103-5577
  • If Card Blocked: 1860-419-5555 / 1860-500-5555.

FAQs:

What is Axis ace credit card?

Axis Bank Ace Credit Card

अगर आप एक ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहते हैं जो आपके खर्च पर आपको Cashback दे तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए अच्छा Option हो सकता हैं। Axis Ace Credit Card, जिसे Google Pay और VISA के साथ Partnership में जारी किया गया था। इस क्रेडिट कार्ड की Annual Fees ₹ 499 हैं, जो कि बहुत कम हैं।

Axis ace credit card features बताइये?

CREDIT CARD

आप अपने ACE Credit Card के साथ Domestic Airports पर प्रति कैलेंडर साल में 4 complimentary lounge visits का आनंद लें सकते हैं ।
भारत में सभी Fuel Stations पर Fuel खरीद पर 1% Fuel Surcharge की सुविधा।
Axis bank के 4000 से भी ज्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% का discount मिलता हैं।
कार्ड जारी होने के 45 दिनों के अंदर यदि आप 10,000 रुपये से अधिक खर्च करते हैं तो आपकी Joining Fees माफ कर दी जाती हैं।

Axis ace credit card discontinued?

Axis Bank Ace Credit Card

नहीं, Axis Ace Credit Card अभी बंद नहीं किया गया हैं। यह क्रेडिट कार्ड अभी भी जारी हैं। आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं और इसके साथ आने वाले बेनिफिट्स का आनंद ले सकते हैं।

Axis ace credit card limit बताइये?

best credit card

Axis Bank ACE क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को अच्छी क्रेडिट लिमिट देता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड की लिमिट हर कार्डधारक के लिए समान नहीं होती है। इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड लिमिट उनकी Income, बैंक के साथ उनके संबंध, उनके Credit History और कुछ अन्य चीज़ों पर निर्भर करता है।

Axis Ace credit card cctivation की प्रक्रिया बताइये?

Axis Bank Ace Credit Card

आप Internet Banking के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।
आप अपने Axis Bank Customer Care Services से संपर्क करके भी अपना क्रेडिट कार्ड Activate कर सकते हैं।
आप Axis Bank मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से भी ऐसा कर सकते हैं। App पर खुद को रजिस्टर करें और Credit card genration option देखें।
आप ATM के माध्यम से भी अपना Credit Card पिन जनरेट कर सकते हैं।

Leave a Comment