Yes Bank Uni NX Wave Credit Card: 1% Cashback + 5x Rewards+ Zero Forex Markup

Uniorbit Technologies (Uni) ने Yes Bank के साथ मिलकर अपना एक Co-Branded क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया हैं। जिसका नाम हैं Yes Bank Uni Credit Card या Uni NX Wave Credit Card। यह क्रेडिट कार्ड पूरी तरह से Yes Bank की Website पर Show हो चुका हैं, जिसके लिए आप Apply कर सकते हैं।

Uni ने 2022 में भी अपना ऐसा ही एक क्रेडिट कार्ड RBL Bank, State Bank of Mauritius (SBM) and Liquiloans के साथ मिलकर लॉन्च किया था, लेकिन कुछ Technical Issue के कारण वह क्रेडिट कार्ड Launch होने के तुरंत बाद ही बंद कर दिया गया था।

यानी उस Credit Card का Apply Option जारी नहीं किया गया था। लेकिन इस क्रेडिट कार्ड के साथ ऐसा कुछ नहीं हैं, क्यूंकि यह Credit Card Yes Bank की Website पर जारी किया जा चुका हैं। इस क्रेडिट कार्ड की जानकारी के लिए आगे विस्तार से पढ़े।

About Uni Cards

Uniorbit Technologies (Uni) प्राइवेट लिमिटेड एक प्राइवेट कंपनी है जिसे 25 अगस्त, 2020 को स्थापित किया गया था। यह एक Non-Government Business के रूप में दिल्ली में कंपनी रजिस्ट्रार के साथ रेजिस्टर्ड है।

आप इसमें 10,000,000 Shares खरीद सकते हैं और कंपनी 599,528 Shares का भुगतान पहले ही कर चुकी है। यह कंपनी कंप्यूटर से संबंधित अन्य कार्य भी करती है, जैसे अन्य कंपनियों की वेबसाइटों को अपडेट रखना और अन्य कंपनियों के लिए मल्टीमीडिया स्लाइड शो बनाना आदि।

Yes Bank Uni NX Wave Credit Card

Yes Bank एक Private Limited Bank हैं जो आपको कई सारी Banking & Financial Services प्रदान करता हैं। Yes Bank आपको कई सारे Credit Cards प्रदान करता हैं। यह बैंक आये दिन नए Credit Cards Launched करता ही रहता हैं।

हाल ही में Yes Bank ने Uniorbit Technologies (Uni) के साथ मिलकर अपना एक Co – Branded Credit Card Launched किया हैं। यह क्रेडिट कार्ड फिलहाल एक Lifetime Free Credit Card के रूप में आप सभी को मिल जाएगा।

लेकिन यह Offer बस कुछ समय के लिए ही होगा, क्यूंकि उसके बाद बैंक इस पर ₹499 की Annual Fees लगा देगा। आप इस क्रेडिट कार्ड को Uni App या Yes Bank की Websites से Apply कर सकते हैं।

Yes Bank UNI Credit Card Key Highlights

Card TypeLifetime Free Offer/Entry-Level Card
Reward TypeUni Points
Joining Fee₹499+Taxes / LTF Offer
Annual Fees₹499+Taxes/LTF Offer
Best Suited forShopping

Basic Information:

Yes Bank UNI Credit Card
  • Card Name: Yes Bank Uni Credit Card
  • Issuer: Yes Bank & Uniorbit Technologies (Uni)
  • Network: Mastercard
  • Type of Card: Entry-level/ LTF

Key Features and Benefits of Uni Credit Card

Yes Bank Uni Card के कुछ Benefits और Features हैं, जो आपके इस क्रेडिट कार्ड को एक शानदार और बेहतरीन क्रेडिट कार्ड बनाते हैं, जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं:

1- Welcome Benefits

Uni NX Wave Credit Card अभी हाल ही में Launched हुआ ही हैं, इसलिए फिलहाल Bank ने इस क्रेडिट कार्ड के Basic Benefits ही Show किये हैं। लेकिन बहुत जल्द बैंक आपको इस क्रेडिट कार्ड के बाकि के बेनिफिट्स भी Show कर देगा, जिसके बाद आप उन Benefits का आनंद ले सकेंगे।

2- Cashback Benefits/ UNI Points Benefits

Yes Bank Uni क्रेडिट कार्ड आपको निम्नलिखित Cashback Benefits प्रदान करता हैं:

Spend CategoryCashback Benefits
Spend on Online Transaction1% Cashback
Spend on Offline Transaction1% Cashback
On spending at Uni Stores5x Uni Points

कुछ Categories को छोड़कर आपको सभी Category पर Online या Offline Transaction पर 1% तक का Cashback मिलेगा। अब यह Categories कौनसी हैं जिन पर आपको कोई Cashback नहीं मिलेगा तो यह निम्नलिखित दी गई हैं:

  • Fuel
  • Rent
  • Wallet Load
  • Govt. Spends
  • ATM Withdrawal
  • Utility Payments
  • Cash advance
  • EMI and Forex Spends

Uni Points

अगर आप अपने इस क्रेडिट कार्ड से Uni Stores (Uni App) पर Uni के किसी भी Products पर Spent करते हैं, तो वहां पर आपको 5X Uni Points मिल जाते हैं। यानी अगर आप Uni Store पर 1 रुपये खर्च करते हो तो आपको 5 Uni Points मिल जाते हैं।
उदाहरण के लिए, आप प्रत्येक 100 रुपये के लिए 500 Points अर्जित करेंगे।

Uni Points Redemption:

  • 100 Uni Points = Rs. 1
  • आप इन Uni Points को Uni Store (UNI App) पर जाकर Cashback में Convert करने के लिए भी Redeem कर सकते हैं।
  • Uni Points को Redeem करने के लिए आपको कोई Redemption Fees नहीं देनी हैं यानी No Redemption Fees ।

3- Interest Free Period

Uni NX Wave Credit Card आपको 50 दिन का Interest Free Period प्रदान करता हैं। यानी अगर आप अपने Uni Credit Card के साथ Spends करते हैं तो आपको 50 दिन तक कोई Interest नहीं चुकाना होगा। यह Benefits आपके काफी पैसो का Save करता हैं।

4- Fuel Surcharge Waiver

Yes Bank Uni Card आपको Fuel Surcharge के रूप में 1% का Waiver प्रदान करती हैं। आप इस Benefitss से हर महीने 500 रुपये की Savings कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Yes Bank Uni क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अगर आप 7500 रुपये तक का Fuel Purchase करते हैं तो आपसे कोई Fuel Surcharge नहीं लिया जाता हैं।

5- Spend Based Waiver

  • पहले 30 दिनों के अंदर अगर आप 5,000 रुपये तक खर्च करते हैं, तो आपकी Joining Fees माफ़ कर दी जाती हैं।
  • अगर आप अपने Uni NX Wave Credit Card के माध्यम से Card Anniversary Year में 50000 रुपये खर्च करते हैं तो आपकी Renewal Fees माफ़ कर दी जाती हैं।

6- Credit Limit

Yes Bank Credit Card की क्रेडिट लिमिट बैंक द्वारा तय की जाती है। हर कार्ड की लिमिट अलग-अलग होती है। यह लिमिट बैंक तभी Decide करते हैं जब Cardholder क्रेडिट कार्ड के लिए पूरी तरह से Elegible हो जाता हैं। आपके UNI Credit Card की Limit भी कई कारको पर निर्भर करती हैं जैसे आपकी Income, Credit History, या अन्य कोई कारक।

इसके आधार पर ही बैंक आपको न्यूनतम और अधिकतम Limit प्रदान करता हैं। यदि आपका Credit Score अच्छा है, तो आपको बेहतर Yes Bank क्रेडिट कार्ड और High credit लिमिट मिलेगी।

7- Additional Benefits

  • आपको यह क्रेडिट कार्ड 1% हर Transaction पर 1% Cashback प्रदान करता हैं।
  • यदि अब आप International Traval करते हैं तो आपको 0% Forex Markup Fees देनी होती हैं।
  • यह क्रेडिट कार्ड आपको फिलहाल Lifetime Free ऑफर के तौर पर मिल रहा हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपसे कोई Fuel Surcharge नहीं लिया जाता हैं।
  • यह कार्ड आपको चौबीसों घंटे Whatsapp support प्रदान करता हैं।

Uni NX Wave Credit Card Fees and Charges

DetailsCharges
Annual Fees₹499+Applicable Taxes /LTF Offer
Cash Advance LimitUp to 30% of the Credit Limit
Supplementary / Add-on Card feeNIL (Max. up to 3 add-on cards can be issued)
Foreign Currency Conversion Charges0%
Finance Charges on Revolving Credit/ Interest Rate3.80% p.m. (45.60% Annualized)
Cash Advance Fee2.5%or ₹300, whichever is higher
Over limit Fee2.5% or ₹500, whichever is higher
Late Payment Fees<= ₹100 = NIL
₹100 – ₹500 = ₹100
₹501-₹5000 = ₹500
₹5001 – ₹20,000 = ₹750
₹20,001 – ₹25,000 = ₹750
₹25,001 – ₹50,000 = ₹1100
Over ₹50,000 = ₹1200

Uni NX Wave Credit Card Usability & Customer Services

Card Design

यह एक Physical Credit Card हैं। यानी यह एक Plastic Credit Card हैं। इस Credit Card को आप ni App (Uni : Next-gen cards & Paychek) से Manage कर सकते हैं।

आप इस Credit Card को App के through Active कर सकते हैं। एक बार जब यह Active हो गया तब आप इस कार्ड से Online Shopping कर सकते हैं।

Online/Mobile App

आप अपने Yes Bank Uni Card को Uni App से मैनेज कर सकते हैं। इस App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

  • आपको इस App में की गई हर Shopping पर Uni Coins मिलते हैं।
  • Uni Store पर Cashback या 5 गुना अधिक मूल्य के लिए Uni Coins को Cashback में Convert कर सकते हैं।
  • इस App में यह चुनना कि आप कैसे और कहाँ खर्च करते हैं आप चुन सकते हैं।
  • आप अपने कार्ड को Lock और Unlock कर सकते हैं।
  • इस App से आप अपने क्रेडिट कार्ड को पूरी तरह मैनेज कर सकते हैं।

Customer Service

अगर आपको Yes Bank Uni Card से संबन्धित कोई भी सवाल हो या कार्ड से संबन्धित कोई भी आपको परेशानी हो तो आप नीचे दिए गए Custumer Service से संपर्क कर सकते हैं:

Uni Customer Services:

  • Contact: 080 68216821
  • Email: care@uni.club
  • Address: Indiqube Sigma No.3/B, Nexus Koramangala 3rd Block SBI Colony, Koramangala, Bengaluru, Karnataka 560034

Yes Bank Customer Services:

  • Toll-Free: 1800 1200
  • Credit Card Queries: 1800-103-1212, 1800-103-6000

Uni Credit Card Eligibility and Documentation

Eligibility Criteria Uni NX Wave Credit Card

अगर आप Yes Bank Uni क्रेडिट कार्ड के लिए Apply करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Eligibility Process से गुजरना होगा। यदि आप नीचे दिए गए Criteria के अंतर्गत आते हैं तो आप यह क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति Salaried या Self – Employed होना चाहिए।
  • आवेदक की Monthly Income 25000 रुपये या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक का एक अच्छा CIBIL Score होना चाहिए।

Documents Required

Uni NX Wave Credit Card लेने के लिए आपको नीचे दिए गए Documents की Need होगी:

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– Aadhar Card
– Pan Card
– Driving License
– Passport
– Aadhar Card
– Passport
– Voter ID Card
– Driving License
– Utility Bill
– Salary slip for last 3 months
– Bank statement for the last 6 months
– ITR return copy
– Form 16

How to Apply Yes Bank Uni Credit Card

Yes Bank Uni Credit Card के लिए आवेदन करना बहुत आसान हैं। आप इस क्रेडिट कार्ड को Uni App से भी Apply कर सकते हैं और Yes Bank की Website पर जाकर भी आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। Uni NX Wave Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें:

1- Online Application through Yes Bank Website:

  • आप सबसे पहले Yes Bank की Official Website पर जायेंगे या इस लिंक पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने Yes Bank के कई क्रेडिट कार्ड्स आ जायेंगे।
  • अब आप जैसे ही Scroll Down करेंगे आपको Yes Bank Uni क्रेडिट कार्ड दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।
Yes Bank Uni NX Wave Credit Card
  • यहाँ पर इस क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी आपको Show हो जाएगी।
  • अब आप “Apply” पर Click करके इस Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2- Online Application by Uni App

  • आप सबसे पहले Uni App Install करेंगे।
  • अब आपको Sign Up करने के लिए अपना Mobile Number Type करना हैं और OTP Verify करना हैं।
Yes Bank Uni NX Wave Credit Card
  • अब आपको “Check Eligibility” के Option पर क्लिक करना हैं।
  • अगर आप Credit Card के लिए Eligible हो जाते हैं तब आपको “Apply” पर क्लिक करना हैं।
  • इस Credit Card से Related सभी Fees और Charges देखने के बाद आप अपना Application Form Fill करेंगे।
  • इसके बाद आपको अपनी KYC Complete करनी हैं और Form “Submit” करना हैं।

Pros and Cons of Uni Credit Card

Uni Credit Card के कई फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए। आप इस क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के लिए नीचे देख सकते हैं:

Advantages:

  • एक तरह से यह क्रेडिट कार्ड फिलहाल Lifetime Free हैं।
  • यह क्रेडिट कार्ड आपको 50 दिन का Interest free period प्रदान करता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड में कोई Forex Markup Fees नहीं हैं।
  • आपको इस पर 0% Fuel Surcharge देना होता हैं।
  • सभी Spends पर 1% Cashback की सुविधा।

Disadvantages:

  • Fuel, Rent, Wallet Load, Govt. Spends, ATM Withdrawal, Utility Payments, Cash advance, EMI and Forex Spends पर कोई Cashback नहीं देता हैं।
  • यह क्रेडिट कार्ड आपको कम Cashback और Uni Points प्रदान करता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ धोखाधड़ी का खतरा हैं।

In Conclusion

Yes Bank Uni Card एक बेहतरीन Co – Branded क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको बहुत कम फीस के साथ ढेर सारे बेनिफिट्स प्रदान करता हैं। आप इस क्रेडिट कार्ड को Lifetime Free Offer के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं।

Uni का यह क्रेडिट कार्ड इस बार अपने नए रूप में लॉन्च हुआ हैं जो आपको Uni App और Yes Bank की Website पर मिल जायेगा। आप इस क्रेडिट कार्ड से Uni Stores पर Shopping कर सकते हो और Extra 5x Uni Points प्राप्त कर सकते हैं। आपको एक बार इस कार्ड के बारे में विस्तार से सोचना चाहिए। आप इस क्रेडिट कार्ड के बारे में अपने Financial Advisor से भी सलाह ले सकते हैं।

FAQs:

Yes Bank Uni क्रेडिट कार्ड के बारे में बताइये?

Yes Bank UNI Credit Card

हाल ही में Yes Bank ने Uniorbit Technologies (Uni) के साथ मिलकर अपना एक Co – Branded Credit Card Launched किया हैं। यह क्रेडिट कार्ड फिलहाल एक Lifetime Free Credit Card के रूप में आप सभी को मिल जाएगा।

UNI Credit Card के Joining और Annual Fees बताइये?

UNI Credit Card के फिलहाल एक Lifetime Free क्रेडिट कार्ड ऑफर में मिल रहा हैं। लेकिन अगर इसके Joining और Annual Fees की बात की जाए, तो यह क्रेडिट कार्ड ₹499 + Taxes की फीस के साथ आता हैं, जिसे आप सालाना 50,000 रुपये Spends करके माफ़ करवा सकते हैं।

Yes Bank Uni NX Wave क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं बताइये?

credit card

आपको यह क्रेडिट कार्ड 1% हर Transaction पर 1% Cashback प्रदान करता हैं। 0% Forex Markup Fees। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपसे कोई Fuel Surcharge नहीं लिया जाता हैं।
यह कार्ड आपको चौबीसों घंटे Whatsapp support प्रदान करता हैं।

क्या Uni NX Wave क्रेडिट कार्ड आपको कोई वेलकम बेनिफिट्स देता हैं?

Credit Card

नहीं, Yes Bank Uni क्रेडिट कार्ड हाल ही में Launched हुआ ही हैं, इसलिए फिलहाल Bank ने इस क्रेडिट कार्ड के Basic Benefits ही Show किये हैं। लेकिन बहुत जल्द बैंक आपको इस क्रेडिट कार्ड के बाकि के बेनिफिट्स भी Show कर देगा, जिसके बाद आप उन Benefits का आनंद ले सकेंगे।

क्या Uni क्रेडिट कार्ड आपको सभी केटेगरी पर Cashback देता हैं?

CREDIT CARD

नहीं, कुछ Categories को छोड़कर आपको सभी Category पर Online या Offline Transaction पर 1% तक का Cashback मिलेगा। Fuel, Rent, Wallet Load, Govt. Spends, ATM Withdrawal, Utility Payments, Cash advance, EMI and Forex Spends पर कोई Cashback नहीं देता हैं।

How to Apply Yes Bank Uni NX Wave क्रेडिट कार्ड?

Yes Bank UNI Credit Card

आप सबसे पहले Uni App Install करेंगे।
अब आपको Sign Up करना हैं।
अब आपको “Check Eligibility” के Option पर क्लिक करना हैं।
अगर आप Credit Card के लिए Eligible हो जाते हैं तब आपको “Apply” पर क्लिक करना हैं।
इसके बाद आपको अपनी KYC Complete करनी हैं और Form “Submit” करना हैं।

अगर मुझे Yes Bank Uni क्रेडिट कार्ड से संबन्धित कोई भी समस्या हैं तो मैं क्या करू?

अगर आपको Yes Bank Uni क्रेडिट कार्ड से संबन्धित कोई भी सवाल हो या कार्ड से संबन्धित कोई भी आपको परेशानी हो तो आप नीचे दिए गए Custumer Service से संपर्क कर सकते हैं:
Contact: 080 68216821
Email: care@uni.club.

Leave a Comment