7 Best Business Credit Cards India – Lifetime Free Card

Business Credit Cards India: आजकल क्रेडिट कार्ड्स सिर्फ पर्सनल उपयोग के लिए ही नहीं बल्कि business के उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किये जाते हैं। ऐसे कई क्रेडिट कार्ड्स मौजूद हैं जो खासतौर पर बिज़नेस की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किये गए हैं.

Business credit cards भी normal क्रेडिट कार्ड्स की तरह होते हैं, लेकिन ये क्रेडिट कार्ड्स बिज़नेस से सम्बंधित खर्चों के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। दूसरे क्रेडिट कार्डों की तरह ही ये क्रेडिट कार्ड्स भी अलग-अलग श्रेणियों जैसे की travel, rewards और cashback जैसे कई श्रेणियों में आते हैं। इतने सारे क्रेडिट कार्ड्स में से किसी एक business credit card को चुनना काफी मुश्किल हो सकता हैं.

एक सबसे अच्छे business credit card को चुनने में आपकी मदद करने के लिए इस आर्टिकल में हमने आपके लिए सबसे best business credit cards की एक लिस्ट तैयार की हैं। इस लिस्ट में भारत में मौजूद सबसे अच्छे बिज़नेस क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी दी गयी हैं ताकि आपको ये पता लगाने में आसानी हो की आपके लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कोनसा हैं?


What are Business Credit Cards?

जैसा की आपको पहले बताया की business credit cards को खासतौर पर बिज़नेस से सम्बंधित खर्चों के लिए बनाया जाता हैं, अपने पर्सनल उपयोग के लिए नहीं। ये क्रेडिट कार्ड्स आपको अपने business और corporate को सही से चलाने में मदद करते हैं और मुख्य रूप से आपको बिज़नेस से सम्बंधित लाभ प्रदान करते हैं।

ऐसे कई बैंक्स हैं जो काफी शानदार business क्रेडिट कार्ड्स की पेशकश करते हैं। लेकिन इतने सारे विकल्पों में से एक सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड को चुनना बहुत जरुरी हैं क्योंकि आप एक साधारण क्रेडिट कार्ड को Business के उद्देश्यों के इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

अगर आप एक बिज़नेस क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी कंपनी की credit reputation बढ़ती हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड्स आपको ऐसे कई फीचर्स भी देते हैं जिससे आपके बिज़नेस को आगे बढ़ने में मदद मिलती हैं। तो चलिए भारत में सबसे अच्छे business credit cards के बारे में सब कुछ जानते हैं.


Best Business Credit Cards in India

Credit CardJoining FeesAnnual Fee
SBI Platinum Corporate Credit CardNilNil
HDFC Business MoneyBack Credit Card₹500 + taxes₹500 + taxes
AU Bank Business Cashback Rupay Credit Card₹99 per month + tax₹99 per month + tax
Axis Bank My Business Credit Card₹999 + taxes₹499 + taxes
Yes Prosperity Business Credit Card₹399 + taxes₹399 + taxes
Axis Bank Executive Corporate Credit Card₹3500 + taxes₹3500 + taxes
HDFC Business Regalia Credit Card₹2500 + taxes₹2500 + taxes

Best Credit Cards for Business in India

#1. SBI Platinum Corporate Credit Card (Free Business Credit Cards India)

SBI Platinum Corporate Credit Card
  • Joining Fees: Nil
  • Annual Fees: Nil
  • Welcome Benefits: N/A

SBI Platinum Corporate Credit Card आपके बिज़नेस को सही से चलाने में आपकी काफी मदद करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपनी कंपनी से सम्बंधित सभी खर्चों को track कर सकते हैं। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपकी कंपनी के कर्मचारियों के खर्चों को सँभालने में आपकी काफी मदद करता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड में आपको अपने खर्चों के तरीकों को जानने के लिए हर महीने का एक statement मिलता हैं जिससे आप अपने भविष्य के खर्च करने के पैटर्न को जान सकते हैं.

SBI के इस क्रेडिट में ग्राहकों को एक insurance policy भी मिलती हैं जो किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में आपकी कंपनी की liability को कवर करता हैं.

Benefits & Features:

  • SBI Platinum Corporate Card दुनियाभर में 38 million outlets और भारत में 3 million outlets पर स्वीकार किया जाता हैं।
  • Visa Intellilink management टूल की मदद से आप कंपनी के खर्चों को track और manage कर सकते हैं।
  • SBI Corporate क्रेडिट कार्ड पर आपको complimentary insurance cover भी मिलता हैं।
  • कार्डधारकों को 20 से 50 दिनों का interest free period मिलता हैं।
  • ₹180 रुपये + tax के बदले आपको Priority Pass Program मेम्बरशिप मिलती हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड को आप दुनिया में कहीं भी replace करवा सकते हो।

Fee & Charges:

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.35% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup FeeInterest Rate

#2. HDFC Business MoneyBack Credit Card (Business Credit Cards HDFC)

HDFC Business MoneyBack Credit Card
  • Joining Fees: ₹500 + taxes
  • Annual Fees: ₹500 + taxes
  • Welcome Benefits: N/A

HDFC Business MoneyBack Credit Card हर एक Business transaction पर रिवॉर्ड पॉइंट्स पाने के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं। जैसे की इस क्रेडिट कार्ड के नाम से पता लगता हैं की यह क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को हर एक लेन-देन पर reward points प्राप्त करने में मदद करता हैं.

यह क्रेडिट कार्ड आपको हर एक ऑनलाइन transaction और फ्यूल पर बहुत सारे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको telecom, utility payments और tax payments पर कैशबैक प्रदान करता है। कार्डधारक, इस क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स को cashback, gift और airmiles में रिडीम कर सकते हैं।

HDFC का यह क्रेडिट कार्ड DIineoutPay की मदद से dining पर 20% का डिस्काउंट प्रदान करता हैं।

Benefits & Features:

  • प्रत्येक ₹150 रुपये ऑनलाइन खर्च करने पर आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • ₹150 रुपये के सभी तरह के transaction पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • Fuel transaction पर आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • एक साल में ₹1.8 लाख रुपये खर्च करने पर आपको बोनस के रूप में 2500 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • 50 दिनों का interest free period मिलता हैं।
  • बिज़नेस से सम्बंधित खर्चों जैसे की electricity bills, telephone & internet bills, Government और टैक्स के भुगतान पर आपको हर महीने में 5% कैशबैक मिलता हैं।
  • भारत के सभी पेट्रोल पम्पों पर 1% फ्यूल सरचार्ज की सुविधा।

Reward Rate:

CategoryRewards
Online Spend4 RP/150
Retail Spend2 RP/150

Reward Redemption:

Redemption CategoryValue
Cashback100 RP = ₹20
Airmiles1 RP = 0.25 air mile
Products & Vouchers1 RP = 0.25 air mile

Fee & Charges:

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.6% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

#3. AU Bank Business Cashback RuPay Credit Card

AU Bank Business Cashback Credit Card
  • Joining Fees: ₹90 per month
  • Annual Fees: ₹90 per month
  • Welcome Benefits: N/A

AU Bank Business Cashback RuPay Credit Card एक बहुत ही शानदार क्रेडिट कार्ड हैं जो बिज़नेस और self-employed लोगों के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं। AU Bank का यह क्रेडिट कार्ड आपको 1% Cashback, लोन, रेलवे लाउन्ज और फ्यूल सरचार्ज जैसे सभी जरुरी लाभ देता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड से आप अपने बिज़नेस और employees के खर्चों को आसानी से संभाल सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining fee ₹99 प्रति महीना हैं जिसे आप एक statement cycle में ₹10000 खर्च करके माफ़ कर सकते हैं। AU bank के अनुसार ये बिज़नेस क्रेडिट कार्ड्स आपके व्यावसायिक खर्चों (Business expenses) को सँभालने में आपकी मदद करेंगे और आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाते हुए आपको cash flow प्रदान करेंगे।

Benefits & Features:

  • इस क्रेडिट कार्ड से बचे हुए क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने पर आपको 1% कैशबैक मिलता हैं।
  • AU Bank के इस क्रेडिट कार्ड से आपको बहुत जल्दी लोन मिल जाता हैं।
  • Silver Spoon Dining Program के जरिये आपको पार्टनर रेस्टोरेंट पर 30% का डिस्काउंट मिल जाता हैं।
  • एक quarter में आपको 2 railway lounge visit का लाभ मिलता हैं (यानी एक साल में 8 बार)।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ भी मिल जाता हैं।
  • AU Bank के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Business insurance, fire, burglary, Card liability और air accidental cover का लाभ मिल जाता हैं।

Reward Rate:

CategoryReward Rate/Cashback
Repayment of Total Amount Due (बची हुई राशि का वापस भुगतान करने पर)1% Cashback

Fee & Charges:

Joining Fee₹99 प्रति महीना + tax
Annual Fee₹99 प्रति महीना + tax
Interest Rate3.59% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.49%

#4. Axis Bank My Business Credit Card

Axis Bank My Business Credit Card
  • Joining Fees: ₹999 + taxes
  • Annual Fees: ₹499 + taxes
  • Welcome Benefits: N/A

Axis Bank My Business Credit Card एक बिज़नेस क्रेडिट कार्ड हैं आपके बिज़नेस को आसानी से चलाने और transactions को आसानी से मैनेज करने में मदद करता है। अगर आपका एक छोटा बिज़नेस हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए परफेक्ट हैं क्योंकि इसकी joining fees और annual fees काफी कम हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ travel और fuel जैसी श्रेणियों में ट्रांसैक्शन करने पर आपको हर बार रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। इसके अलावा आपको complimentary lounge visit की सुविधा भी मिलती हैं और आपको भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर फ्यूल सरचार्ज की सुविधा मिलती हैं।

इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप telephone, electricity और मोबाइल के बिलों का भी भुगतान कर सकते है और खरीदी गयी महंगी वस्तुओं की कीमत को EMI में बदल सकते हो.

Benefits & Features:

  • हर बार ₹200 रुपये खर्च करने पर आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
  • पहले transaction पर आपको 100 पॉइंट्स मिलेंगे।
  • भारत में सभी fuel transactions पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप क्रेडिट लिमिट का 30% cash निकाल सकते हैं।
  • कार्डधारकों को airport lounge उपयोग की सुविधा भी मिलती हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड में आप महँगी वस्तुओं की कीमत को EMI में बदल सकते हो।
  • जन्मदिन के महीने में आपको 2 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है।

Reward Rate:

CategoryRewards
हर बार ₹200 खर्च करने पर4 RP

Fee & Charges:

Joining Fee₹999 + taxes
Annual Fee₹499 + taxes
Interest Rate3.25% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

#5. Yes Prosperity Business Credit Card

Yes Prosperity Business Credit Card
  • Joining Fees: ₹399 + taxes
  • Annual Fees: ₹399 + taxes
  • Welcome Benefits: N/A

YES PROSPERITY Business Credit Card एक रिवॉर्ड पॉइंट्स क्रेडिट कार्ड हैं जो बिज़नेस सम्बंधित खर्चो और माइलस्टोन प्राप्त करने पर ढेरों पॉइंट्स प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड की foreign currency markup फीस भी 2.5% हैं, जो इसे एक काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड बनाती हैं.

यह क्रेडिट कार्ड travel, fuel, lifestyle जैसे और भी कई श्रेणियों पर लाभ प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड शानदार माइलस्टोन लाभ और बिज़नेस से सम्बंधित खर्चों पर शानदार लाभ प्रदान करता हैं। इन लाभों के अलावा ये क्रेडिट कार्ड international और domestic lounge के उपयोग की सुविधा भी प्रदान करता हैं। लाउन्ज उपयोग के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको एक golf program की पहुँच भी प्रदान करता हैं.

Benefits & Features:

  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee 2.50% हैं.
  • सभी श्रेणियों में ₹200 खर्च करने पर आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • कुछ चुनिंदा श्रेणियों में प्रति ₹200 खर्च पर आपको 8 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • कार्डधारकों को एक साल में 6 international और 4 domestic airport lounge visit का लाभ मिलता हैं.
  • एक कलेंडर महीने में 1 golf lesson की सुविधा मिलती हैं.
  • कार्डधारकों को ₹50 लाख का air accident cover मिलता हैं.

Reward Rate:

CategoryRewards
सभी श्रेणियों में ₹200 खर्च करने पर4 RP
कुछ चुनिंदा श्रेणियों में प्रति ₹200 खर्च पर8 RP

Reward Redemption:

Redemption CategoryValue
Flight/Hotel/Movie ticket booking को airmiles में redeem कर सकते हैं।8 Reward Points = 1 Air mile

Fee & Charges:

Joining Fee₹399 + taxes
Annual Fee₹399 + taxes
Interest Rate3.50% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee2.5%

#6. Axis Bank Executive Corporate Credit Card

Axis Bank Executive Corporate Credit Card
  • Joining Fees: ₹3500 + taxes
  • Annual Fees: ₹3500 + taxes
  • Welcome Benefits: N/A

Axis Bank Executive Corporate Credit Card एक शानदार रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको हर प्रकार के खर्चों पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं। एक बिज़नेस क्रेडिट कार्ड होने के नाते ये क्रेडिट कार्ड आपको ट्रेवल, गोल्फ, फ्यूल और डाइनिंग पर काफी अच्छे लाभ प्रदान करता हैं।

Axis Bank के इस क्रेडिट कार्ड की joining fee मात्र ₹3500 हैं और इसकी फीस के हिसाब से ये क्रेडिट कार्ड काफी अच्छे खासे लाभ प्रदान करता हैं। भारत में खर्च करने पर ये क्रेडिट कार्ड आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स और international खर्च करने पर आपको 8 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको domestic और international airport lounge visit की सुविधा भी प्रदान करता हैं।

Benefits & Features:

  • इस क्रेडिट कार्ड से भारत में ₹200 खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स और international खर्च करने पर 8 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • कार्डधारकों को एक साल में 8 international और 4 domestic airport lounge विजिट का लाभ मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Airport Concierge की सुविधा मिलती हैं जिसमे आप एक साल में 3 complimentary VIP assistance services का लाभ ले सकते हैं।
  • एक साल में आप 4 complimentary golf rounds बुक कर सकते हैं।
  • भारत में 4000 से भी ज्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% का डिस्काउंट मिल जाता हैं।
  • कार्डधारकों को ₹10 करोड़ का personal accident (air ) भी मिलता हैं।

Reward Rate:

CategoryRewards
भारत में ₹200 खर्च करने पर4 RP
Foreign में ₹200 खर्च करने पर8 RP

Fee & Charges:

Joining Fee₹3500 + taxes
Annual Fee₹3500 + taxes
Interest Rate3% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee2%

#7. HDFC Business Regalia Credit Card

HDFC Business Regalia Credit Card
  • Joining Fees: ₹2500 + taxes
  • Annual Fees: ₹2500 + taxes
  • Welcome Benefits: N/A

HDFC Bank Business Regalia Credit Card एक लक्ज़री लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड हैं। यह क्रेडिट कार्ड सभी business transaction पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक प्रदान करता हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड यात्रा लाभों में domestic और international airport lounge visit की सुविधा भी प्रदान करता हैं।

HDFC Business Regalia Credit Card भी ₹2500 की joining और annual fee के साथ आता हैं, लेकिन यह क्रेडिट कार्ड बिज़नेस क्लास के लोगों को टारगेट करता हैं। हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको electricity bills, telephone और internet bills का भुगतान करने पर 5% कैशबैक प्रदान करता हैं। यात्रा लाभों में ये क्रेडिट कार्ड आपको एक साल में 12 domestic और 6 international airport lounge visit की सुविधा प्रदान करता हैं।

Benefits & Features:

  • ₹150 के सभी transactions पर आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • बिज़नेस से सम्बंधित खर्चों जैसे की बिजली का बिल, इंटरनेट का बिल, टेलीफोन का बिल आदि पर आपको 5% कैशबैक मिलता हैं।
  • कार्डधारकों को 50 दिन का interest free period मिलता हैं।
  • एक साल में 12 domestic और 6 international airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • Primary कार्डधारक और add-on कार्डधारक दोनों को ही Priority Pass की मेम्बरशिप मिलती हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं।

Reward Rate:

Type of spendsRewards
हर बार ₹150 खर्च करने पर4 Reward Points

Reward Redemption:

Redemption CategoryValue
Hotel booking & flight tickets via Smartbuy1 RP = ₹0.25
Airmiles1 RP = ₹0.5
Products & Vouchers1 RP = ₹0.35

Fee & Charges:

Joining Fee₹2500 + taxes
Annual Fee₹2500 + taxes
Interest Rate3.6% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee2%

Business Credit Cards Benefits & Features

अब भारत में भी कई तरह के बिज़नेस क्रेडिट कार्ड्स मौजूद हैं और हर एक क्रेडिट क्रेडिट कार्ड के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। लेकिन सभी क्रेडिट कार्ड्स में कुछ न कुछ ख़ास होता हैं जो उन्हें सबसे अलग बनाता हैं। निचे आपको क्रेडिट कार्ड्स की कुछ विशेषताओं और लाभों की जानकारी दी गयी हैं।

  • Credit Limit: आमतौर पर बिज़नेस क्रेडिट कार्ड की लिमिट बाकि सामान्य क्रेडिट कार्डों से ज्यादा होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि business credit cards का उपयोग बिज़नेस के खर्चों के लिए किया जाता हैं और बाकी सामान्य क्रेडिट कार्ड्स की लिमिट बाकी खर्चों के लिए कम पड़ जाती हैं।
  • Rewards: दूसरे क्रेडिट कार्ड्स की तरह ही बिज़नेस क्रेडिट कार्ड्स भी खरीदारी करने पर काफी अच्छे रिवार्ड्स और कैशबैक प्रदान करते हैं। हालांकि, इन सभी क्रेडिट कार्ड्स की रिवॉर्ड रेट अलग-अलग हो सकती हैं।
  • Travel Benefits: लगभग सभी अच्छे business Credit cards यात्रा पर airport lounge और टिकट बुक कराने पर discount देते हैं। इससे आपका यात्रा का अनुभव काफी अच्छा हो जाता हैं।
  • Entertainment/Lifestyle Benefits: कई बिज़नेस क्रेडिट कार्ड्स मनोरंजन की श्रेणी में भी काफी अच्छे लाभ प्रदान करते हैं। जैसे कई क्रेडिट कार्ड्स dining और मूवी टिकट्स बुक करने पर डिस्काउंट प्रदान करते हैं।

Business Credit Cards Eligibility Criteria

सामान्य क्रेडिट कार्ड्स की तरह ही बिज़नेस क्रेडिट कार्ड्स के लिए भी कुछ खास पात्रता मानदंड निर्धारित किये जाते हैं जिन्हे एक आवेदक को पुरे करने होते हैं। एक बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक का बिज़नेस होना चाहिए जो चलन में हो (running business)।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक के बैंक से अच्छे सम्बन्ध होने चाहिए।

Best Business Credit Card In India Documents Required

एक सामान्य क्रेडिट कार्ड के बजाय एक बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको ज्यादा दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती हैं। निचे आपको इन सभी दस्तावेज़ों की जानकारी दी गयी हैं:

Identity ProofAddress ProofIncome Proof (for salaried persons)Income Proof (for self-employed)
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– Voter ID Card
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– राशन कार्ड
– बिजली का बिल आदि
– पिछले 3 महीनों की salary slip
– पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
– लेटेस्ट ITR रिटर्न्स
– बिज़नेस से सम्बंधित दस्तावेज़

How To Apply for Business Credit Cards India

आप किसी भी बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और दस्तावेज़ों के साथ एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • इस बाद क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाकर उस business credit card को चुने जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • इसके बाद “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको भरकर जरुरी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको submit कर देना हैं।

Conclusion

अब शायद आपको भारत में मौजूद सबसे अच्छे बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के बारे में काफी अच्छा आइडिया लग गया होगा। इस आर्टिकल में बताये गए सभी क्रेडिट कार्ड्स अपनी-अपनी जगह पर बेस्ट हैं। आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी एक क्रेडिट कार्ड को चुन सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

FAQs:

Best Credit Card In India कोनसे हैं?

business credit cards india

ये भारत के सबसे अच्छे बिज़नेस क्रेडिट कार्ड्स हैं:
– SBI Platinum Corporate Credit Card
– HDFC Business MoneyBack Credit Card
– AU Bank Business Cashback Rupay Credit Card
– Axis Bank My Business Credit Card
– Yes Prosperity Business Credit Card
– Axis Bank Executive Corporate Credit Card
– HDFC Business Regalia Credit Card

Lifetime Free Business Credit Card कोनसा हैं?

business credit cards india

SBI Platinum Corporate Credit Card आपके बिज़नेस को सही से चलाने में आपकी काफी मदद करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपनी कंपनी से सम्बंधित सभी खर्चों को track कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee Nil हैं, यानी की यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं।

Best Credit Card Company in India कोनसी हैं?

business credit cards india

HDFC Bank भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जो सबसे अच्छे और प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स लांच करती है।

क्या कोई भी business credit card ले सकता हैं?

business credit cards india

हाँ, कोई भी व्यक्ति बिज़नेस क्रेडिट कार्ड ले सकता हैं। एक बिज़नेस क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको किसी बड़ी कंपनी की जरुरत नहीं हैं। आगरा आप एक ही व्यक्ति है और अपने अपने बिज़नेस को सेटअप कर रखा हैं तो आप एक बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Business Credit Cards Eligibility Criteria क्या हैं?

business credit cards india

– आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक का बिज़नेस होना चाहिए जो चलन में हो (running business)।
– आवेदक का क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
– आवेदक के बैंक से अच्छे सम्बन्ध होने चाहिए।

Leave a Comment