5 Best Credit Cards for Students With No Income in India

Credit Card for Students With No Income: क्या आप एक teenager या college student हैं, जो अपने खर्चों को पूरा करने के लिए best credit card for students/teenager की तलाश में हैं? क्योंकि आपकी भी ऐसी कई जरूरतें होंगी जिन्हें आप पूरा करना चाहते हैं। किशोरों की भी ऐसे कई जरूरतें होती हैं जिन्हें वो पूरा करना चाहते हैं, लेकिन हर बार अपने माता-पिता से पैसे नहीं मांग सकते।

मार्केट में कई बैंकों ने students और teenagers के लिए कई क्रेडिट कॉर्ड्स लांच कर रखे है, जिनमें से आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Teenagers या student credit cards की ब्याज दरें काफी कम होती हैं, वार्षिक फीस शून्य या बहुत ही कम होती हैं। जब भी आप इन क्रेडिट कार्ड से खर्चा करते हैं तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर नहीं हैं, फिर भी teenagers या student credit Card ले सकते हैं.

तो आइये, आज इस लेख में सबसे अच्छे teenagers credit cards और student credit cards के बारे में बात करते हैं।


Best Credit Card for Students With No Income in India

Teenagers/Student’s Credit Cards खासतौर पर किशोरों की आर्थिक जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किये जाते हैं। ये क्रेडिट कार्ड्स साधारण फीचर्स के साथ आते हैं जैसे की reward points, discounts और interest free period आदि। भारत में बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक जैसे की HDFC, SBI, ICICI और Kotak आदि teenagers के लिए क्रेडिट कार्ड्स ऑफर करते हैं।

एक Teenager Credit Card क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने और पर्सनल खर्चों को संभालने के लिए एक शानदार टूल हैं। 19 साल से कम उम्र के teenagers इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि इनके लिए बहुत ही कम इनकम दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती हैं।

Teenagers क्रेडिट कार्ड्स foreign currency conversion के साथ आते हैं जिससे यात्रा पसंद करने वालों छात्रों को शानदार फायदा मिलता हैं। इसके अलावा foreign transaction पर ये क्रेडिट कार्ड काफी कम फीस चार्ज करते हैं, जबकि दूसरे क्रेडिट कार्ड्स ज्यादा फीस चार्ज करते हैं।


List Of Best Credit Card For Students/Teenagers In India

Credit CardsJoining FeeAnnual Fee
IDFC First WOW Credit CardNilNil
ICICI Student Forex Prepaid Card₹499₹199
HDFC ISIC Student Forexplus Card₹300₹75
HDFC Multi-currency Platinum ForexPlus Chip cardINR 500 + GSTINR 75 + GST
Slice Credit CardNilNil

Credit Cards for Students with no Income in India

#1. IDFC First WOW Credit Card

IDFC First WOW Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil

IDFC First WOW Credit Card खासतौर पर Students और यात्रा पसंद करने वालों लोगो के लिए बनाया गया हैं। यह एक secured credit Card हैं जिसकी कोई भी ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस नहीं हैं। IDFC First Bank में एक FD खाता खुलवाकर आप ये क्रेडिट कार्ड ले सकते है और इसका उपयोग कर सकते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee 0% हैं और इसकी ब्याज दरें भी मात्र 9% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यह एक lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं जिसे कोई भी स्टडेंट ले सकता हैं.

यह क्रेडिट कार्ड आपको खरीदारी करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं और FD पर 725% की ब्याज दर प्रदान करता हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको discount और cashback जैसे फायदे भी देता हैं.

IDFC First WOW Credit Card Benefits & Features:

  • यह एक lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं।
  • सभी प्रकार के खर्चों पर आपको 4x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • इस केडिट की Forex transaction fee 0% हैं।
  • यह क्रेडिट कार्ड आपको 300 से व्यापारियों और ₹1500 से ज्यादा रेस्टोरेंट पर डिस्काउंट प्रदान करता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस नहीं हैं।
  • IDFC के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको credit shield का भी फायदा मिलता हैं।

Fees & Charges:

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate9% प्रति वर्ष से शुरू
Forex markup feeNil
Fuel Surcharge1%

#2. ICICI Student Forex Prepaid Card

ICICI-Bank-Student-Forex-Prepaid-Card
  • Joining Fee: ₹499
  • Annual Fee: ₹199

ICICI Student Forex Prepaid Card उन स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा हैं जो ज्यादा घूमना पसंद करते हैं क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड foreign में आसानी से सामान खरीदने की अनुमति देता हैं। ICICI का यह क्रेडिट कार्ड ऐसे स्टूडेंट्स के लिए हैं बाहर रहकर पढाई कर रहे हैं।

यह क्रेडिट कार्ड ₹499 की ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं जो इस क्रेडिट कार्ड के लिए बिलकुल सही हैं। यह क्रेडिट कार्ड ₹5000 के welcome benefit प्रदान करता हैं जिसमें ISIC की मेम्बरशिप और कुछ discount vouchers शामिल होते हैं।

इसके अलावा ये क्रेडिट कई देशो की currency को सपोर्ट करता हैं ताकि आप दुनिया में कहीं भी घूम सके। यह क्रेडिट कार्ड Students को excess baggage पर 40% और DHL की courier service पर 20% का discount प्रदान करता हैं।

ICICI Student Forex Prepaid Card Benefits & Features:

  • Welcome benefit के रूप में ₹999 की ISIC की मेम्बरशिप मिलती हैं।
  • कार्डधारकों को excess luggage पर 40% डिस्काउंट और DHL courier services पर 20% का डिस्काउंट मिलता हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर खर्च करने पर शानदार discounts और offers मिलते हैं।
  • कार्ड के खो जाने पर ₹5 लाख का insurance cover भी मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ ₹1600 का Card Protection Plus का insurance cover भी मिलता हैं।

Fee & Charges:

Joining Fee₹499
Annual Fee₹199
Interest RateN/A
Add-on card feeNil
Forex Markup fee3.5%

#3. HDFC ISIC Student Forexplus Card

HDFC ISIC Student Forexplus Card
  • Joining Fee: ₹300
  • Annual Fee: ₹75

HDFC Student Forex Credit Card एक शानदार क्रेडिट कार्ड हैं जो एक teenager या student के पास जरूर होना चाहिए। यह क्रेडिट कार्ड दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली करेंसी USD, EUR और EUR को सपोर्ट करता हैं।

HDFC Student Forex Credit Card के साथ आपको ISIC की मेम्बरशिप भी मिलती हैं। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप ATM से कैश निकालने के लिए भी कर सकते हैं।

HDFC के इस क्रेडिट कार्ड को आप Visa और Mastercard के सभी आउटलेट्स पर इस्तेमाल का सकते हो। इस क्रेडिट कार्ड की एक खास बात ये भी हैं की आपको इसके साथ में ISIC की मेम्बरशिप भी मिलती हैं। इसलिए इस क्रेडिट कार्ड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी जाती हैं।

HDFC ISIC Student Forexplus Card Benefits & Features:

  • यह क्रेडिट कार्ड दुनिया में 3 बड़ी करेन्सियों (USD, GBP और Euro) को सपोर्ट करता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड से आप ATM से पैसा भी निकाल सकते हैं।
  • HDFC के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको दुनियाभर में 150,000 से भी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर डिस्काउंट मिलता हैं।
  • कार्डधारकों को धोखाधड़ी के खिलाफ ₹5,00,000 का insurance cover का लाभ मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड को आप Visa और Mastercard एक सभी आउटलेट्स पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।
  • यह एक single currency forex क्रेडिट कार्ड हैं यानी की आपको करेंसी के उतार-चढ़ाव के बारे में चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं।

Fee & Charges:

Joining Fee₹200
Annual Fee₹75
Interest RateN/A
ATM cash Withdrawal$2.00
Forex Markup Fee0.18% से शुरू

#4. Axis Bank Insta Credit Card

HDFC Multicurrency Platinum Forexplus Chip card
  • Joining Fee: INR 500 + GST
  • Annual Fee:  INR 75 + GST

HDFC Bank Multicurrency ForexPlus Card एक Pe-Paid Forex कार्ड हैं, आपको कई सारे बेनिफिट्स प्रदान करता हैं। जैसा कि नाम से पता चलता हैं यह क्रेडिट कार्ड Multicurrency Credit Card हैं जिसका मतलब हैं कि इस Credit Card में कई अलग-अलग Foreign Currencies Load की जा सकती हैं। यह क्रेडिट कार्ड सिर्फ Students के लिए बनाया गया हैं जो भारत के भारत के बाहर अपनी Study Complete करना चाहते हैं।

User Forex Card को उस देश की Currency के साथ Load कर सकता हैं जिस देश वह जाना चाहता हैं। इसे USD, Euro, Pound, AUD और Dirham जैसी 22 अलग -अलग Currency के साथ लोड किया जा सकता है।

भले इस इस क्रेडिट कार्ड में कोई Rewards सिस्टम नहीं हैं लेकिन यह क्रेडिट कार्ड फिर भी कई अलग-अलग बेनिफिट्स आपको प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ अन्य बेनिफिट्स जैसे- अमेज़ॅन वाउचर (हर बार कार्ड को reload करने पर), एक बेहतर Exchange Rate (कार्ड ऑनलाइन लोड होने पर) और 24 घंटे Concierge service आदि।

Axis Bank Insta Credit Card Benefits & Features:

  • यह क्रेडिट कार्ड आपको 22 Multicurrency में अपना Credit Card Load करने की सुविधा देता हैं।
  • आपके ForexPlus Card में EVM चिप होने से आप स्किमिंग और अन्य जालसाज चीजों से सुरक्षित रहेंगे।
  • आप जब इस कार्ड का Use नहीं करते हैं तो आप इसकी सुरक्षा के लिए इसे ब्लॉक कर सकते हैं या ATM Pin बदल सकते हैं।
  • यदि आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता हैं या इसका Abuse किया जाता हैं तो आपको इस पर 5 लाख रुपए तक का Insurance Cover मिलता हैं।
  • आपका एक्सीडेंट हो जाने की स्थिति में आपको 2 लाख रुपये का कवरेज भी मिलता हैं।

Fee & Charges:

Joining Fee₹500 + GST
Annual Fee₹75 + GST
Interest Rate2.5% प्रति महीना
Add-on card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

#5. Slice Credit Card

Slice Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil

Slice एक ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफार्म हैं जो कई लोकप्रिय NBFCs के साथ मिलकर Slice Credit Card की पेशकश करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड से आपको हर एक transaction पर रिवॉर्ड के रूप में 2% का कैशबैक मिलता हैं।

Slice Credit Card उनके लिए सबसे अच्छा हैं जो पहली बार किसी क्रेडिट कार्ड को ले रहे हैं या जिनका कोई क्रेडिट स्कोर नहीं हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड की कोई joining और annual fee नहीं हैं।

अगर आपकी कोई भी credit history नहीं हैं तो शुरुआत में आपको 16000 की क्रेडिट लिमिट मिलती हैं, जो धीरे-धीरे बढ़ती जाती हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से आप पैसों को अपने बैंक अकॉउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हो।

Slice Credit Card Benefits & Features:

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ हर ट्रांसैक्शन पर आपको 2% कैशबैक मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी joining और annual fee नहीं हैं।
  • Slice Credit Card भारत में सभी Visa outlets पर स्वीकार किया जाता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को ₹2000 से लेकर ₹10 लाख तक की क्रेडिट लिमिट मिलती हैं।
  • भारत में कहीं भी शॉपिंग करके आप कीमत को EMI में बदल सकते हो।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹5000 से कम के लेनदेन पर फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं।

Fee & Charges:

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Card Replacement Fee₹500
ATM Withdrawal ChargesNil
Rental Fee1.5%

Eligibility Criteria For Best Credit Card For Students In India

आमतौर पर स्टूडेंट्स के पास पैसा कमाने का कोई जरिए नहीं होता हैं, इसलिए एक student credit card के लिए कोई ख़ास पात्रता मानदंड नहीं होते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे जरुरी पात्रता मानदंड होते हैं जिन्हें एक छात्र को पूरे करने चाहिए, जैसे की एक सबसे जरुरी पात्रता हैं की छात्र की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

वर्तमान में स्टूडेंस्ट के लिए बहुत कम क्रेडिट कार्ड्स मौजूद हैं तो ऐसे में अगर आपको कोई क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता हैं तो आप student loan और secured credit cards जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।


Best Credit Card for Students Documents Required

अगर आप एक student credit card के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • PAN Card
  • Birth Certificate
  • College ID
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Best Credit Card for Students Apply Online

एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड के प्रकार पर निर्भर करती हैं। आप निचे बताए गए इन तरीकों की मदद से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं:

  • Secured Credit Card: सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वो क्रेडिट कार्ड होता है जिसे आप FD अकाउंट पर ले सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में एक fd account खुलवाना होगा। इसके बाद आप बैंक से एक secured credit card के लिए request कर सकते हैं।
  • Add-on Card: अगर आपके घर में पहले से ही किसी के पास क्रेडिट कार्ड हैं जिसमे add on क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन हैं तो उनसे आप अनुरोध करके एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
  • Student Loan के विरुद्ध क्रेडिट कार्ड: कई बैंक स्टूडेंट लोन के आधार पर भी क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं। अगर आपके बैंक में भी ऐसी सुविधा हैं तो आप बैंक से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

Conclusion

एक स्टूडेंट होने के नाते अगर आप credit history की शुरुआत करना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं। लेकिन, एक क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको एक बार घर में बड़ों की सलाह जरूर लेनी चाहिए ताकि आप क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल कर सके।

अगर आपक कोई भी क्रेडिट स्कोर नहीं हैं तो आप secured credit card के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब जैसे-जैसे आपका क्रेडिट स्कोर बनता हैं तो इसके बाद आप एक regular credit card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

FAQs:

Best Credit Cards for Students With No Income कोनसा हैं?

credit card for students with no income

– IDFC First WOW Credit Card
– ICICI Student Forex Prepaid Card
– HDFC ISIC Student Forexplus Card
– Axis Bank Insta Credit Card
– Slice Credit Card

Best HDFC Student Credit Card कोनसा हैं?

HDFC ISIC Student Forexplus Card

HDFC Student Forex Credit Card एक शानदार क्रेडिट कार्ड हैं जो एक teenager या student के पास जरूर होना चाहिए। यह क्रेडिट कार्ड दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली करेंसी USD, EUR और EUR को सपोर्ट करता हैं।

Which Student Credit Card is Best?

IDFC First WOW Credit Card

IDFC First WOW Credit Card खासतौर पर Students और यात्रा पसंद करने वालों लोगो के लिए बनाया गया हैं। यह एक secured credit Card हैं जिसकी कोई भी ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस नहीं हैं। IDFC First Bank में एक FD खाता खुलवाकर आप ये क्रेडिट कार्ड ले सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या मुझे बिना income proof के क्रेडिट कार्ड मिल सकता हैं?

credit card for students with no income

हाँ, बिना इनकम प्रूफ के भी स्टूडेंट को क्रेडिट कार्ड मिल सकता हैं। वर्तमान में स्टूडेंस्ट के लिए बहुत कम क्रेडिट कार्ड्स मौजूद हैं तो ऐसे में अगर आपको कोई क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता हैं तो आप student loan और secured credit cards जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए मासिक आय कितनी होनी चाहिए?

credit card for students with no income

आमतौर पर स्टूडेंस्ट पैसे नहीं कमाते हैं, इसलिए बैंक स्टूडेंट्स के लिए ऐसे क्रेडिट कार्ड्स की पेशकश करते हैं जो खासकर स्टूडेंट्स के लिए ही बनाये जाते हैं। ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के लिए किसी भी प्रकार की income proof की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं।

Leave a Comment