AU Bank Altura Credit Card Review: Introductory Offer के रूप में 7% तक का Cashback and More Benefits

AU Bank Altura Credit Card: बात अगर क्रेडिट कार्ड से Related हो तो आज के समय में कोई Bank पीछे नहीं हैं। हर बैंक का अपना एक नया क्रेडिट कार्ड आये दिन Launched होता ही रहता हैं। ऐसे में Small Finance Bank पीछे क्यों रहे भला?

AU Small Finance Bank ने अभी हाल ही में अपना एक नया क्रेडिट कार्ड Launched किया था जिसका नाम हैं – AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड। AU Bank का यह क्रेडिट कार्ड दो Variant में Launched हुआ हैं 1) AU Bank Altura Card 2) AU Bank Altura Plus Credit Card। यह क्रेडिट कार्ड आपको कई तरह के बेनिफिट्स प्रदान करता हैं।

भारतीय बैंक AU Small Finance Bank की शुरुआत 1996 में AU Financiers नामक कंपनी के रूप में हुई थी, जो कारों को financed करती थी। अप्रैल 2017 में यह low और middle income वाले लोगों की मदद करने के लक्ष्य के साथ AU Small Finance Bank बन गया। AU Small Finance Bank उन सभी लोगो और Companies की मदद करता हैं जो Finance के लिए इधर -उधर भटकते हैं।

आइये AU Bank Altura Card के बारे में विस्तार से जाने।

AU Bank Altura Card Review

AU Small Finance Bank Altura Credit एक Simple Return क्रेडिट कार्ड है जो आपका बहुत सारा पैसा बचाता है क्योंकि आप जो भी चीज़ खरीदते हैं उस पर आपको Cashback मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड की Annual Fees 199 रुपये हैं जो कि बहुत कम हैं।

Welcome Bonus के रूप में, आपको अपना कार्ड Activate करने के बाद पहले 2 महीनों में Stores में की गई Shopping पर 5% Cashback मिलता है। आप जो कुछ भी खरीदते हैं उस पर 2% तक Cashback भी प्राप्त कर सकते हैं, जो सीधे आपके Account में Add हो जाता है। आप सामान्य Cashback के अलावा हर महीने 50 रुपये का Cashback पा सकते हैं।

यह क्रेडिट कार्ड आपको Travel Benefits के रूप में आपको Indian Train Lounge का Free में उपयोग करने की सुविधा भी देता है। आप कितना खर्च करते हैं उसके आधार पर अपनी Joining Fees और Annual Fees Waive करवा सकते हैं।

Key Highlights of AU Bank Altura Credit Card

DetailsAltura Credit CardAltura Plus Credit Card
Card TypeEntry – LevelEntry – Level
Reward TypeReward PointsReward Points
Joining Fee₹199 + Applicable Tax₹499 + Applicable Taxes
Annual Fee₹199 + Applicable Tax₹499 + Applicable Taxes
Best Suited forShoppingShopping

AU Altura Credit Card

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड, AU Bank Altura Plus Credit Card Variant से अलग हैं। आप AU Bank Alture Credit Card की जानकारी निम्नलिखित देख सकते हैं:

Basic Information

AU Bank Altura Credit Card
  • Card Name: AU Altura Credit Card
  • Issuer: AU Small Finance Bank
  • Network: VISA Platinum
  • Type of Card: Entry-level

Key Features of AU Altura Credit Card

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड आपको कई तरह की सुविधाएँ प्रदान करता हैं। आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ढेर सारे Cashback प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही आप इस क्रेडिट कार्ड पर अपनी Fees भी माफ़ करवा सकते हैं। ऐसे ही बेहतरीन Benefits और Features को आप निम्नलिखित देख सकते हैं:

1- Sign-Up Bonus/ Welcome Benefits

  • यदि Cardholder Card जारी होने की तारीख के पहले 60 दिनों के अंदर अपने क्रेडिट कार्ड का Use करके 2500 रुपये या इससे अधिक की राशि खर्च करता हैं तो उसे 5% Cashback मिलेगा।
  • प्रति स्टेटमेंट चक्र में अधिकतम Cashback 150 रुपये तय किया गया है।

2- Cashback Benefits

Spend CategoryCashback
Grocery stores, Departmental stores and Utility Bills2% (Max. Cashback per statement cycle ₹50)
All other spend1% (Max. Cashback per statement cycle ₹50)
Fuel, Rent, and WalletNo cashback

3- Milestone Benefit

प्रत्येक statement cycle में न्यूनतम 10,000 रुपये का retail spending पूरा करने पर 50 रुपये का Extra Cashback प्राप्त करें।

4- Travel Benefits

  • रेलवे स्टेशनों पर वीज़ा कार्ड का उपयोग करके, प्रति calendar quarter 2 complimentary lounge का उपयोग।
  • आप कोलकाता, नई दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, आगरा और मदुरै सहित selected locations पर लाउंज सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • Add-on कार्डधारक Visit की Mentioned Complimentary Numbers के अंदर इन Railway Lounge Benefits का भी आनंद ले सकते हैं।

5- Fuel Surcharge Waiver

कार्डधारकों को देश के सभी Fuel Stations पर 400 रुपये से 5000 रुपये के बीच किये गए Fuel Transaction पर 1% Fuel Surcharge Waiver (अधिकतम 100 रुपये प्रति स्टेटमेंट चक्र)।

6- Interest Rates

AU Bank आपको अपने Altura Credit Card पर कई बेनिफिट्स के साथ एक और बेनिफिट्स देता हैं और वो हैं कम ब्याज दर। आप Altura Credit Card के साथ 3.49% per month तक की ब्याज दर के साथ भुगतान चुन सकते हैं। यह Interest Rate अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड की तुलना में काफी ज्यादा कम हैं। AU Altura Credit Card वाकई में आपके लिए ज्यादा Beneficial हैं।

AU Bank Altura Credit Card

7- Credit Limit

AU Altura Credit Card की क्रेडिट लिमिट आपकी Income और CIBIL Score पर निर्भर करती है। आप अपनी क्रेडिट लिमिट को Check कर सकते हैं। आपकी क्रेडिट लिमिट को प्रभावित करने वाले अन्य कारकों में शामिल हैं: Existing loans, liabilities, credit history, type of employment।

यदि आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक है, तो आप quick approval और High credit limit प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपकी Income ज्यादा हैं तो आपका सिबिल स्कोर के साथ -साथ क्रेडिट लिमिट भी बढ़ने की पूरी संभावना हैं।

8- Introductory Offers

अब आप AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड के साथ ज्यादा Savings कर सकते हैं। आप Introductory Offer के रूप में 7% तक का Cashback प्राप्त कर सकते हैं।

9- Spend-Based Waiver

  • यदि क्रेडिट कार्डधारक कार्ड जारी होने की तारीख के पहले 90 दिनों के अंदर अपने क्रेडिट कार्ड का Use करके 10,000 रुपये या उससे अधिक की राशि खर्च करता है, तो 199 रुपये की Joining Fee माफ़ कर दी जाएगी।
  • यदि कार्डधारक एक साल में 40,000 रुपये या इससे अधिक खर्च करता है तो इस क्रेडिट कार्ड के लिए 199 रुपये की Annual Fees माफ कर दी जाएगी।

10- Additional Benefits

  • यदि आप अपना क्रेडिट कार्ड खो देते हैं, तो बैंक को नुकसान के बारे में बताने के बाद उससे की गई किसी भी Illegal Shopping के लिए आप जिम्मेदार नहीं होंगे।
  • आप कार्ड जालसाज़ी/स्किमिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी से भी सुरक्षित रहते हैं।
  • जब आप Selected Store पर अपने AU Credit Card को टैप करते हैं, तो आप 5000 रुपये तक की राशि के लिए अपना क्रेडिट कार्ड पिन दर्ज किए बिना जल्दी, सुरक्षित और आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
  • 2,000 रुपये या उससे अधिक मूल्य की Shopping को आसान EMI भुगतान में बदलें।
  • मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक खरीदारी पर मुफ़्त Insurance और Extended Warranty।

AU Bank Altura Plus Credit Card

AU Bank Altura Plus Credit Card भी एक शानदार क्रेडिट कार्ड हैं। इस क्रेडिट कार्ड की भी फीस कम हैं लेकिन यह क्रेडिट कार्ड AU Altura Credit Card की तुलना में ज्यादा बेनिफिट्स देता हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं।

Basic Information

AU Bank Altura Plus Credit Card
  • Card Name: AU Bank Altura Plus Credit Card
  • Issuer: AU Small Finance Bank
  • Network: VISA Platinum
  • Type of Card: Entry-level

Key Features of AU Bank Altura Plus Credit Card

AU Bank Altura Plus Credit Card आपको कई तरह की सुविधाएँ प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको Cashback के साथ -साथ Reward Points भी देता हैं। आप इस क्रेडिट कार्ड की Annual Fees भी माफ़ करवा सकते हैं। ऐसे कई Benefits और Features हैं, जिन्हे आप निम्नलिखित देख सकते हैं:

1- Sign-Up Bonus/ Welcome Benefits

कार्ड सेटअप के 60 दिनों के अंदर किए गए न्यूनतम 10,000 रुपये के Retail Spending पर 500 रुपये के वाउचर।

2- Reward Points or Cashback Benefits

Spend CategoryReward Points or Cashback
All POS retail spend1.5% % (Max. Cashback per statement cycle ₹100)
POS retail purchases1 Reward Point for every ₹100
Spend on Utility, Rent, Insurance & Education & Govt. category spends.1 Reward Point per ₹100 

Reward Points Redemption:

Amazing Benefits के लिए अपनेReward को Redeem के लिए ढेर सारे ऑप्शन प्राप्त करें। उनमें से कुछ हैं:

  • 1 Reward Point = Re. 0.25.
  • E-vouchers of top brands
  • Merchandise
  • Mobile/DTH recharges
  • Flight/Hotel bookings and much more

3- Milestone Benefit

प्रत्येक statement cycle में न्यूनतम 20,000 रुपये का retail spending पूरा करने पर 500 Bonus Reward Points प्राप्त करें।

AU Bank Altura Plus Credit Card

4- Travel Benefits

  • रेलवे स्टेशनों पर वीज़ा कार्ड का उपयोग करके, प्रति calendar quarter 2 complimentary lounge का उपयोग।
  • आप कोलकाता, नई दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, आगरा और मदुरै सहित selected locations पर लाउंज सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • Add-on कार्डधारक Visit की Mentioned Complimentary Numbers के अंदर इन Railway Lounge Benefits का भी आनंद ले सकते हैं।

5- Fuel Surcharge Waiver

कार्डधारकों को देश के सभी Fuel Stations पर 400 रुपये से 5000 रुपये के बीच किये गए Fuel Transaction पर 1% Fuel Surcharge Waiver (अधिकतम 150 रुपये प्रति स्टेटमेंट चक्र)।


AU Altura Credit Card Fees & Charges

DetailsAU Bank Altura CardAU Bank Altura Plus Card
Joining Fee199+ Applicable Taxes499+ Applicable Taxes
Annual Fee199+ Applicable Taxes499+ Applicable Taxes
Interest Rate3.49% per month3.49% per month
Foreign Transaction Fees3.49%3.49%
Cash Advance Charges2.5% of the amount withdrawn,
(min. of Rs.100)
2.5% of the amount withdrawn,
(min. of Rs.100)
Overlimit Charges 2.5% of over limit amount, min. of ₹5002.5% of over limit amount, min. of ₹500
Balance Transfer FeeNANA
Late Payment Fees₹100 से कम या बराबर – Nil
₹100 से ज्यादा और ₹500 तक- ₹100
₹500 से ज्यादा और ₹5000 तक – ₹500
₹5000 से ज्यादा और ₹10000 तक – ₹700
₹10000 से ज्यादा और ₹20000 तक – ₹800
₹20000 से ज्यादा और ₹50000 तक – ₹900
₹50000 से ज्यादा – ₹1100
₹100 से कम या बराबर – Nil
₹100 से ज्यादा और ₹500 तक- ₹100
₹500 से ज्यादा और ₹5000 तक – ₹500
₹5000 से ज्यादा और ₹10000 तक – ₹700
₹10000 से ज्यादा और ₹20000 तक – ₹800
₹20000 से ज्यादा और ₹50000 तक – ₹900
₹50000 से ज्यादा – ₹1100

AU Altura Credit Card Usability

1- Card Design

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड एक Physical Credit Card हैं। यानी यह एक Plastic Credit Card हैं। जिसकी डिजाइन काफी सुन्दर हैं। हैं। इस Credit Card को आप AU Bank App (AU 0101 – Digital Banking) से Manage कर सकते हैं।

आप इस Credit Card को App के through Active कर सकते हैं। एक बार जब यह AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड Active हो गया तब आप इस कार्ड से Online Shopping कर सकते हैं।

2- Online/Mobile App

आप AU 0101 ऐप को Google Play और App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।  AU Bank App (AU 0101 – Digital Banking) का उपयोग आप निम्न के लिए कर सकते हैं:

  • अपने Account की Balance राशि चेक करें।
  • Statements और Checkbooks के लिए Request करें
  • विभिन्न भुगतान options का उपयोग करके धनराशि Transfer करें
  • वीडियो कॉल पर Saving Account खोलें
  • एक Transaction में एक से अधिक फंड ट्रांसफर करें
  • UPI भुगतान करें
  • बिल भुगतान सेट करें
  • बस या फ्लाइट बुक करें
  • अपना डेबिट कार्ड Manage करें
  • कार या पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें
  • IPO या म्यूचुअल फंड में निवेश करें।

3- Customer Service

आप अपने AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड के बारे में किसी भी सहायता के लिए AU Bank Customer Service Department को टोल-फ्री नंबर 1800 1200 1500 या 1800 26 66677 पर कॉल कर सकते हैं। यदि आपको इस क्रेडिट कार्ड से Related या अन्य AU Credit Card से Related कोई भी समस्या हैं तो आप AU Bank की कस्टमर सर्विस पर संपर्क कर सकते हैं।

यह Service आपके लिए 24/7 उपलब्ध है। आप customercare@aubank.in पर Email भी लिख सकते हैं। आप Phone Banking या Email द्वारा भी AU Small Finance Bank से संपर्क कर सकते हैं।

ServiceContact NumberEmail ID
Credit Card1800 1200 1500 (Toll-free numbers)creditcard.support@aubank.increditcard.priority@aubank.in (For Vetta, Zenith and Zenith+ customers)
 –0141-7141100 (Non-Toll free numbers)0141-4455000 (Non-Toll free numbers)customercare@rewardz.aubank.in (Reward Points related)corpcc.support@aubank.in (For Commercial Credit Cards customers)

4- Accepted Locations

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड को भारत में आप कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल इस क्रेडिट कार्ड की Accepted Location “भारत” हैं। यह कार्ड अभी भारत के बाहर उपयोग हेतु नहीं हैं। AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड भारत में कई स्थानों पर स्वीकार किया जाता है, जिनमें शामिल हैं: नई दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, आगरा, मदुरै।

Eligibility & Application

Eligibility Criteria

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपनी Eligibility Check करनी होगी। यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए Eligible होते हैं तो आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाता हैं:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • Primary cardholder की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए।
  • Add-on cardholder की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक Salaried Person और Self – Employed हो सकता हैं।
  • आवेदक का CIBIL Score 750 या इससे अधिक होना चाहिए।

Documents Required

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने में नीचे दिए गए दस्तावेज आपकी मदद कर सकते हैं:

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

AU Altura Credit Card Apply Online

AU Altura Credit Card के लिए आवेदन करना बहुत आसान हैं। आप बिना किसी परेशानी के Online आवेदन कर सकते हैं। आपको बस नीचे दिए गए Steps को Follow करना हैं:

  • आप सबसे पहले AU Bank की Official Website पर जायेंगे।
  • अब आपको होम पेज पर “Cards” का Option दिखेगा जिस पर आपको “Credit Card” पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने AU Bank के सारे Cards आ जायेंगे, आपको यहाँ पर Altura Card/ Altura Plus Card चुनना हैं।
AU Bank Altura Credit Card

  • अब आपको Altura Credit Card के पेज पर “Apply” के Option पर क्लिक करना हैं।
  • अब आप जैसे ही Apply पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक Application Form Open हो जायेगा।
AU Bank Altura Credit Card

  • अब आप इस Form में सबसे पहले अपना Mobile Number डालेंगे।
  • अब “I agree to the Terms and Conditions” पर क्लिक करने के बाद आप “GET OTP” पर क्लिक कर देंगे।
  • OTP वेरिफाई करने के बाद आपके सामने एक और Form Open होगा।
  • आपको इसमें अपनी Personal & Professional Details Share करनी हैं।
  • अब आखिर में आप “Submit” पर क्लिक कर देंगे।

ऊपर दिए गए Process Follow करने के बाद आपको KYC Verification करना होगा और फिर कुछ Formalities के बाद आपका Credit Card Application Process आपकी तरफ से कम्पलीट हो जायेगा और यह आपको Bank द्वारा भेजे गए Message के माध्यम से पता चल जायेगा। इसके बाद आपका Altura Credit Card आपको आपके Address पर मिल जायेगा।

Pros and Cons of AU Altura Credit Card

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही बेहतरीन क्रेडिट कार्ड हैं, जिसके कई सारे बेफिट्स में एक हैं इसकी Annual Fees जो कि काफी कम हैं। लेकिन इस क्रेडिट कार्ड के कुछ नुकसान हैं जिन्हे आपको ध्यान में रखना चाहिए। आप निम्नलिखित इस क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान देख सकते हैं:

Advantages:

  • पहले 60 दिनों के अंदर Retail Spending पर 5% Cashback प्राप्त करें।
  • Groceries, department store और utility bills पर Cashback प्राप्त करें।
  • अन्य सभी खर्चों पर 1% Cashback प्राप्त करें।
  • भारत में Selected Railway Lounge तक Free Access की सुविधा।
  • Fuel लेनदेन पर 1% की surcharge waiver की सुविधा।
  • आप Introductory Offer के रूप में 7% तक का Cashback प्राप्त कर सकते हैं।

Disadvantages:

  • इस क्रेडिट कार्ड में Late Fees, Annual Fees, Cash Advance Fees, & Over-Limit Fees शामिल हैं।
  • यदि आप पूरा भुगतान नहीं करते हैं तो आपको Late Fees का भुगतान करना पड़ सकता है।
  • एयू बैंक अल्टुरा क्रेडिट कार्ड किसी भी Airport के लाउंज तक Access प्रदान नहीं करता है।

Conclusion

केवल 199 रुपये की Annual Fees के साथ, AU Small Finance Bank Altura Credit Card आपको शानदार Cashback Offer देता है। यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए भी एक बढ़िया Option है जो अभी-अभी क्रेडिट बनाना शुरू कर रहे हैं और बेहतरीन Savings Options वाला कार्ड चाहते हैं।

आप इस कार्ड से Cashback प्राप्त कर सकते हैं, और हर साल Annual Fees हटा दिया जाता है, जिससे आपका बहुत सारा पैसा बच जाता है। यदि आप क्रेडिट बनाना शुरू करना चाहते हैं तो AU Small Finance Bank Altura Credit Card एक शानदार Option हैं।

FAQs:

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड के बारे में बताइये?

Credit Card

AU Small Finance Bank Altura Credit एक Simple Return क्रेडिट कार्ड है जो आपका बहुत सारा पैसा बचाता है क्योंकि आप जो भी चीज़ खरीदते हैं उस पर आपको Cashback मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड की Annual Fees 199 रुपये हैं जो कि बहुत कम हैं। Welcome Bonus के रूप में, आपको अपना कार्ड Activate करने के बाद पहले 2 महीनों में Stores में की गई Shopping पर 5% Cashback मिलता है।

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड benefits बताइये?

AU Bank Altura Credit Card

पहले 60 दिनों के अंदर Retail Spending पर 5% Cashback प्राप्त करें।
Groceries, department store और utility bills पर Cashback प्राप्त करें।
अन्य सभी खर्चों पर 1% Cashback प्राप्त करें।
आप Introductory Offer के रूप में 7% तक का Cashback प्राप्त कर सकते हैं।

AU Bank altura card की limit बताइये?

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट आपकी Income और CIBIL Score पर निर्भर करती है। आप अपनी क्रेडिट लिमिट को Check कर सकते हैं। आपकी क्रेडिट लिमिट को प्रभावित करने वाले अन्य कारकों में शामिल हैं: Existing loans, liabilities, credit history, type of employment।

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड का वेलकम बेनिफिट्स बताइये?

AU Bank Altura Credit Card

यदि Cardholder Card जारी होने की तारीख के पहले 60 दिनों के अंदर अपने क्रेडिट कार्ड का Use करके 2500 रुपये या इससे अधिक की राशि खर्च करता हैं तो उसे 5% Cashback मिलेगा।
प्रति स्टेटमेंट चक्र में अधिकतम Cashback 150 रुपये तय किया गया है।

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड के Travel Benefits बताइये?

Credit Card

रेलवे स्टेशनों पर वीज़ा कार्ड का उपयोग करके, प्रति calendar quarter 2 complimentary lounge का उपयोग। Add-on कार्डधारक Visit की Mentioned Complimentary Numbers के अंदर इन Railway Lounge Benefits का भी आनंद ले सकते हैं।

AU Bank Altura क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर बताइये?

credit card

AU Bank आपको अपने Altura Credit Card पर कई बेनिफिट्स के साथ एक और बेनिफिट्स देता हैं और वो हैं कम ब्याज दर। आप Altura Credit Card के साथ 3.49% per month तक की ब्याज दर के साथ भुगतान चुन सकते हैं। यह Interest Rate अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड की तुलना में काफी ज्यादा कम हैं। AU Altura Credit Card वाकई में आपके लिए ज्यादा Beneficial हैं।

ऐड-ऑन कार्ड के लिए लागू फीस क्या है?

AU Bank Altura Credit Card

आप अपने परिवार के सदस्यों को जारी किए गए 3 लाइफटाइम फ्री ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। Annual कार्ड फीस ऐड-ऑन कार्ड पर लागू नहीं है।

AU Altura Credit Card की Eligibility Criteria बताइये?

आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
Primary cardholder की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए।
Add-on cardholder की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
आवेदक Salaried Person और Self – Employed हो सकता हैं।
आवेदक का CIBIL Score 750 या इससे अधिक होना चाहिए।

Leave a Comment