AU Bank Zenith Credit Card Review – Check Features & Benefits, Apply Online

AU Bank Zenith Credit Card एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड है जो कार्डहोल्डर को अपनी केटेगरी में शानदार लाभ ऑफर करता है। यह क्रेडिट कार्ड आपको ट्रैवल लाभ और शानदार रिवॉर्ड प्वाइंट्स ऑफर करता है। ये क्रेडिट कार्ड ₹7,999 की joining और annual फीस के साथ आता हैं।

एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होने के नाते यह कार्ड आपको domestic और international airport lounge visit की सुविधा देता है। इसके अलावा आपको शानदार reward points, milestone benefits, insurance और low forex markup fee जैसे प्रीमियम लाभ भी मिलते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड की reward rate 1.25% हैं जो इसकी फीस फीस के हिसाब से काफी अच्छी है। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको Dining पर 4X रिवॉर्ड पॉइंट्स, grocery और departmental store पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट्स और international transactions पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करता हैं।

तो चलिए, आज इस पोस्ट में Zenith Credit Card के सभी फीचर्स, लाभ, चार्जेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

AU Bank Zenith Credit Card Review

Joining Fee₹7,999 + taxes
Annual Fee₹7,999 + taxes
Interest Rate1.99% per month (23.88% per year)
Best forTravel | Shopping | Dining
AU Bank Zenith Credit Card
  • Card Name: AU Bank Zenith Credit Card
  • Issuer: AU Small Finance Bank
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil

AU Bank Zenith Credit Card Benefits & Features

यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो कार्डहोल्डर को domestic और international एयरपोर्ट लाउन्ज की सुविधा ऑफर करता है, इसके अलावा आपको रेलवे लाइन विजिट की सुविधा भी मिल जाती है। इस क्रेडिट कार्ड के और भी कई फीचर्स हैं जिसकी जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

1. Welcome Benefits

  • कार्ड जारी होने के 60 दिनों के अंदर POS transaction करने पर आपको ₹1,000 का shopping voucher मिलता है।
  • इसके अलावा कार्ड जारी होने के 60 दिन के अंदर ₹1 लाख खर्च करने पर आपको 10,000 Bonus RPs मिलते हैं।

2. Reward Points Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं:

CategoryReward Points
Dining & Restaurants20 RPs/₹100
International Transaction10 RPs/₹100
Grocery, Departmental Stores10 RPs/₹100
Merchant Category5 RPs/₹100
BBPS, Utility & Telecom Categories1 RPs/₹100

Note: कार्डहोल्डर इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि आपको Cash, EMI, Fuel और Quashi Cash transactions पर किसी भी प्रकार के रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलते हैं।

Reward Redemption:

रिवॉर्ड प्वाइंट्स को आप AU Rewardz portal पर रिडीम कर सकते हैं:

  • Top brands के E-vouchers में
  • मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज में
  • Merchandise
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप Flight/hotel bookings में भी रिडीम कर सकते हैं।
  • 1 RP = ₹0.25

3. Travel Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को airport और railway lounge दोनों की सुविधा मिलती है:

Airport Lounges

  • कार्डहोल्डर 1 साल में 16 बार domestic airport lounge विजिट कर सकते हैं (4 per quarter)।
  • कार्डहोल्डर को Priority Pass Membership मिलती है जिसके जरिये वो एक साल में 8 international airport lounge visit कर सकते हैं।

Railway Lounges

  • कार्डहोल्डर को 1 साल में 8 railway lounge visit की सुविधा मिल जाती हैं (2 per quarter)।
  • रेलवे लाउन्ज विजिट की सुविधा Add-on कार्डहोल्डर को भी मिलती हैं।

4. Milestone Benefits

  • 1 calender quarter में ₹2 लाख खर्च करने पर आपको top ब्रांड्स का ₹1000 ,का वाउचर मिलता है।
  • एक साल में ₹8 लाख खर्च करने पर आपको Complimentary Epicure Membership मिलती है।

5. Birthday Benefit

  • आपके birthday पर 1 retail transaction पूरा करने पर आपको 2,500 bonus reward points मिलते हैं।

6. Low Forex Markup Fee

  • इस क्रेडिट कार्ड से foreign transaction करने पर आपसे सिर्फ 1.99% की foreign mark-up fees चार्ज की जाती हैं।

7. Insurrance Benefits

CategoryInsurance Amount
Air Accident Cover₹2 करोड़
Credit Shield₹15 लाख
Purchase Protection₹50,000

8. Concierge Services

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Concierge Services की सुविधा मिलती है जिसके जरिये आप अपने travel, entertainment अनुभव को और भी बेहतर बना सकते हैं।

  • Call: 1800 210 0298 (toll free) or 022-42320298

9. Fuel Surchage Waiver

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं (एक statement cycle में अधिकतम ₹1,000)।

AU Bank Zenith Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹7,999 + taxes
Annual Fee₹7,999 + taxes
Interest Rate1.99% per month (23.88% per year)
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.99% of transaction amount
Cash Advance Charges2.5% of transaction amount
Late Payment Charges₹100 से कम – Nil
₹100 से ₹500 – ₹100
₹501 to ₹5,000 – ₹500
₹5,001 to ₹10,000 – ₹700
₹10,001 to ₹20,000 – ₹800
₹20,001 to ₹50,000 – ₹900
₹50,000 से ज्यादा – ₹1,100

Card Design, Mobile App & Customer Care Service

आइये अब इस क्रेडिट कार्ड के डिजाइन, मोबाइल एप्लीकेशन और कस्टमर केयर सर्विस के बारे में बात करते हैं:

1. Card Design

AU Bank Zenith एक फिजिकल क्रेडिट कार्ड है यानी की ये आपको plastic variant में मिलता हैं। यह ग्रीन कलर का क्रेडिट कार्ड है जो देखने में काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपकी VISA नेटवर्क के साथ मिलता है।

2. AU Bank Mobile App (AU 0101 App)

AU का ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन AU 0101 App है जिसे आप Google Play Store या App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप से आप क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के अलावा ये सब कर सकते हैं:

  • अपना account balance चेक कर सकते हैं
  • Statements और Checkbooks के लिए Request कर सकते हैं
  • वीडियो कॉल पर Saving Account खोल सकते हैं
  • एक Transaction में एक से अधिक फंड ट्रांसफर कर सकते हैं
  • UPI भुगतान कर सकते हैं
  • बस या फ्लाइट टिकिट बुक कर सकते हैं
  • अपना डेबिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं
  • लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • IPO या म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं

3. Customer Care Service

आप AU Zenith क्रेडिट कार्ड के बारे में या AU Bank के किसी भी क्रेडिट कार्ड के बारे में कोई भी जानकारी या आपका कोई भी सवाल आप पूछना चाहते हैं या आपको कोई परेशानी होती हैं तो आप AU Bank Customer Service Department के टोल-फ्री नंबर 1800 1200 1500 या 1800 26 66677 पर संपर्क कर सकते हैं ।

यह Service आपके लिए 24/7 उपलब्ध है। आप customercare@aubank.in पर Email भी लिख सकते हैं। आप Phone Banking या Email द्वारा भी AU Small Finance Bank से संपर्क कर सकते हैं।

  • Contact Number: 1800 1200 1200 (Toll free numbers) 1800 26 66677 (Toll free numbers)
  • Email ID: customercare@aubank.in

AU Bank Zenith Credit Card Eligibilty Criteria & Documentation

Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास यह निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • Primary कार्डहोल्डर की आयु 21 साल से 60 साल की बीच में होनी चाहिए
  • Add-on कार्डहोल्डर की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

Documets Required

इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

AU Bank Zenith Credit Card Apply Online

AU Zenith Credit Card के लिए आवेदन करना काफी आसान है। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा तरीका आपको नीचे दिया गया है:

  • सबसे पहले आप AU Bank की ऑफिशल वेबसाइट aubank.in पर जाएँ।
  • इसके बाद आप Cards के सेक्शन में जाकर > Credit Card > Zenith Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
AU Bank Zenith Credit Card Apply Online
  • इसके बाद आपके सामने Zenith Credit Card का पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको “Apply Now” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक application form खुल जायेगा।
AU Zenith Credit Card
  • इस फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी आपको भर देनी हैं।
  • इसके बाद आपको सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना हैं।
  • अब आपको फॉर्म को सबमिट कर देना हैं।

AU Zenith Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको airport और railway lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • कार्ड की forex markup fee मात्र 1.99% हैं।
  • Dining पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • आपके birthday पर 2500 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

Cons:

  • इस क्रेडिट कार्ड की फीस कई लोगों के लिए ज्यादा हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कोई golf और movie लाभ नहीं मिलते हैं।

Conclusion

AU Zenith Credit Card एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको काफी अच्छे प्रीमियम बेनिफिट्स ऑफर करता हैं जैसे की domestic और international lounge विजिट के अलावा railway lounge विजिट की सुविधा ऑफर करता हैं। अगर इसके रिवॉर्ड पॉइंट्स की बात करें तो आपको dining पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स और international transaction पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड से foreign transaction पर आपसे मात्र 1.99% की forex markup fee चार्ज की जाती हैं। लेकिन एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होने के बाद भी इस क्रेडिट कार्ड के साथ golf और movie बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं। यहीं इस क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी कमी हैं। इसके बजाय आप HDFC Infinia Credit Card, ICICI Emerald Credit Card, SBI Aurum Credit Card जैसे क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं।

FAQs:

AU Zenith Credit Card benefits क्या हैं?

AU Zenith क्रेडिट कार्ड आपको domestic और international airport lounge visit की सुविधा देता है। इसके अलावा आपको शानदार reward points, milestone benefits, insurance और low forex markup fee जैसे प्रीमियम लाभ भी मिलते हैं।

AU Zenith Credit Card annual fee कितनी हैं?

AU Zenith Credit Card की वार्षिक फीस ₹7,999 + taxes हैं।

AU Bank Zenith Credit Card forex markup fee कितनी हैं?

इस क्रेडिट कार्ड से foreign transaction करने पर आपसे सिर्फ 1.99% की foreign mark-up fees चार्ज की जाती हैं।

क्या AU Bank Zenith Credit Card के साथ airport lounge की सुविधा मिलती हैं?

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को 16 domestic airport lounge और 8 international airport lounge visit की सुविधा मिलती है।

क्या AU Bank Zenith Credit Card के साथ railway lounge की सुविधा मिलती हैं?

कार्डहोल्डर को 1 साल में 8 railway lounge visit की सुविधा मिल जाती हैं (2 per quarter)। रेलवे लाउन्ज विजिट की सुविधा Add-on कार्डहोल्डर को भी मिलती हैं।

Leave a Comment