SBI Reliance RuPay Credit Card Launched – Get Discount, Vouchers, Rewards on Reliance Store

SBI Card भारत के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं में से एक है। SBI Cards ने हाल ही में दो नए Rupay Credit Card को लांच किया है जो काफी आकर्षक बेनिफिट्स और रिवॉर्ड के साथ आते हैं। SBI ने इस बार रिलायंस के साथ मिलकर SBI Reliance RuPay Credit Card और SBI Reliance Prime RuPay Credit Card किये हैं। इस पोस्ट में हम Reliance SBI RuPay Credit Card के बारे में डिटेल से बात करने वाले हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको ₹500 का Reliance Retail Voucher मिलता है। इसके अलावा आपको Reliance Trends, Jio, Centro, Jiomart, Netmeds जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शानदार वाउचर और डिस्काउंट मिलता है।

अगर इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स की बात करें तो रिलायंस रिटेल स्टोर पर ₹100 खर्च करने पर आपको 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है। वही डाइनिंग और मूवीस पर भी आपको ₹100 खर्च करने पर 5 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं।

तो चलिए आज इस पोस्ट में Reliance SBI RuPay Credit Card के फीचर्स बेनिफिट्स चार्जेस और इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में डिटेल से जानते हैं।

SBI Reliance RuPay Credit Card Review & Highlights

Joining Fee₹499 + taxes
Annual Fee₹499 + taxes
Interest Rate3.5% per month (43.2% per year)
Welcome Benefits₹500 का Reliance Retail Voucher मिलता है
SBI Reliance RuPay Credit Card
  • Card Name: SBI Reliance RuPay Credit Card
  • Issuer: SBI Cards
  • Joining Fee: 499 + taxes
  • Annual Fee: 499 + taxes

SBI Reliance RuPay Credit Card Benefits & Features

यह क्रेडिट कार्ड रिलायंस स्टोर पर शॉपिंग करने के लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड में से एक है क्योंकि इसके साथ आपको काफी अच्छे वेलकम बेनिफिट्स discount vouchers और milestone benefits मिल जाते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और बेनिफिट्स की जानकारी आपको नीचे डिटेल से दी गई है:

1. Welcome Benefits

  • इस में क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको ₹500 का Reliance Retail Voucher मिलता है।
  • ये वेलकम गिफ्ट आपको जॉइनिंग फीस का भुगतान करने के 45 दिन के बाद मिलेगा।
  • इससे क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ₹3,200 रुपए के रिलायंस के अलग-अलग ब्रांड के discount vouchers भी मिलते हैं।

2. Reward Points Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न कैटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं:

Spend CategoryReward Points
Reliance Retail stores (except on UPI payments)5 RPs/₹100
Dinning & Movies5 RPs/₹100
Retail spend (except fuel, property rental, wallet upload)1 RP/₹100

Note: 1 Reward Point = ₹0..25

3. Discount Vouchers

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको रिलायंस के कई ब्रांच पर डिस्काउंट वाउचर्स मिलते हैं इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है:

BrandsDiscount Voucher
Reliance Trends₹2499 खर्च करने पर ₹500 का वाउचर
AJIO₹1499 खर्च करने पर ₹500 का वाउचर
Centro₹3000 खर्च करने पर ₹500 का वाउचर
Zivame/Clovia₹1199 खर्च करने पर ₹300 का वाउचर
Converstory₹1499 खर्च करने पर ₹250 का वाउचर
Jiomart₹500 खर्च करने पर ₹100 का वाउचर
Urban Ladder₹4999 खर्च करने पर ₹500 का वाउचर
Fashion Factory₹1499 खर्च करने पर ₹500 का वाउचर
Netmeds Online₹1499 खर्च करने पर ₹500 का वाउचर
  • Discount vouchers का लाभ आपको जोइनिंग फीस का भुगतान करने के बाद मिलता हैं।
  • Discount vouchers प्राप्त करने के लिए आपको पूरा पेमेंट रिलायंस एसबीआई क्रेडिट कार्ड से करना होगा।

Read also: Cashback SBI Credit Card

3. Transaction Discount Offers

BrandDiscount Offers
Reliance Trends5% Instant discount
AJIO5% Instant discount
Centro5% Instant discount
Zivame/Clovia5% Instant discount
Converstory5% Instant discount
Grocery offline stores1 Reliance One point/200
Jiomart*5% cashback on Jiomart Wallet
Urban Ladder5% Instant discount
Fashion Factory1 Reliance One point/₹100

*इसको आप सिर्फ GM और फैशन केटेगरी में ही रिडीम कर सकते हो।

4. Milestone Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के माइलस्टोन बेनिफिट्स कुछ ऐसे प्रकार है:

  • रिलायंस रिटेल स्टोर पर 1 साल में ₹25,000 खर्च करने पर ₹500 का रिलायंस रिटेल वाउचर मिलता है।
  • रिलायंस रिटेल स्टोर पर 1 साल में ₹50,000 खर्च करने पर ₹750 का रिलायंस रिटेल वाउचर मिलता है
  • एक साल में ₹80,000 खर्च करने पर कार्ड होल्डर को ₹1000 का रिलायंस रिटेल वाउचर मिलता है।

5. Annual Fee Waiver

  • पिछले 1 साल में ₹1 लाख खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee भी माफ हो जाती है।

6. Fuel Surcharge Waiver

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ सभी फ्यूल स्टेशन पर ₹500 से ₹4000 के लेनदेन पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • एक स्टेटमेंट साइकिल में आप अधिकतम ₹100 का फ्यूल सर चार्ज वेवर प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस तरह आप एक साल में ₹1200 तक का फ्यूल बचा सकते हैं।

Reliance SBI RuPay Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹499 + GST
Annual Fee₹499 + GST
Interest Rate3.5% per month (43.2% per year)
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Card Design, Mobile Application & Customer Care Service

आइये अब इस क्रेडिट कार्ड के डिजाइन, मोबाइल एप्लीकेशन और कस्टमर केयर सर्विस के बारे में बात करते हैं:

1. Card Design

यह एक प्लास्टिक कहां क्रेडिट कार्ड है जो आपको vertical form में मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड के ऊपर आपको RuPay की ब्रांडिंग मिलती है यानी कि यह एक रुपए क्रेडिट कार्ड है। इस क्रेडिट कार्ड से आप upi payment भी कर सकते हैं।

2. SBI Mobile Application

एसबीआई का ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन SBI Yono App हैं। इस ऐप से आप अपने एसबीआई के सेविंग अकाउंट और क्रेडिट कार्ड दोनों को मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप में आपको निम्न सुविधा मिलती है:

  • Instant account opening
  • Paperless transactions
  • Fund transfers via UPI
  • Smart spending analysis
  • Pre-approved personal loans
  • Lifestyle and entertainment services, such as Booking travel tickets, Shopping, and Paying bills

3.SBI Customer Care Service

अगर आपको एसबीआई के क्रेडिट कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप नीचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

Toll free numberEmailSMS
1800 1234
1800 2100
1800 11 2211
800 425 3800
080-26599990
customercare@sbi.co.in
contactcentre@sbi.co.in 
Unhappy with services: SMS UNHAPPY to 8008 20 20 20
Missed call Banking @ SBI QUICK

Reliance SBI RuPay Credit Card Eligibility & Documentation

Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास यह निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक salaried या self employed होना चाहिए।
  • आवेदक का cibil score भी अच्छा होना चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

SBI Reliance RuPay Credit Card Apply Online

Reliance SBI RuPay Credit Card के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप ऊपर दिए गए Apply Now के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbicard.com पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाकर ‘Reliance SBI RuPay Credit Card’ को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको ‘Apply Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको मांगी गई सारी जानकारी भरनी है।
  • अब सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।

Reliance SBI RuPay Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • कार्ड होल्डर को आकर्षक वेलकम बेनिफिट्स मिलते हैं।
  • रिलायंस स्टोर और इसके कई ब्रांच पर आपको काफी अच्छे डिस्काउंट वाउचर्स और डिस्काउंट ऑफर्स मिलते हैं।
  • Diningऔर movies पर भी रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं।

Cons:

  • कोई ट्रैवल लाभ नहीं मिलते हैं।

Conclusion

Reliance SBI RuPay Credit Card आपके लिए एक काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड हो सकता है अगर आप रिलायंस स्टोर और इसके पार्टनर ब्रांड पर शॉपिंग करते हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको रिलायंस स्टोर पर काफी अच्छे वेलकम बेनिफिट्स, डिस्काउंट वाउचर्स और डिस्काउंट ऑफर की पेशकश करता है।

रिलायंस स्टोर्स पर हर बार खरीदारी करने पर आपको काफी अच्छे reward points, discount का लाभ मिलता है। अगर आप एक साल में माइलस्टोन भी पूरा कर लेते हैं तो भी आपको काफी अच्छे लाभ मिलते हैं। अपनी फीस के हिसाब से यह एक काफी अच्छा शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है।

हालांकि, आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ कोई ट्रैवल लाभ नहीं मिलते हैं लेकिन अगर आप रिलायंस स्टोर पर शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

FAQs:

Reliance SBI RuPay Credit Card annual fee कितनी हैं?

Reliance SBI RuPay Credit Card की annual fee 499 + taxes हैं।

Reliance SBI RuPay Credit Card benefits क्या हैं?

यह क्रेडिट कार्ड रिलायंस स्टोर पर शॉपिंग करने के लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड में से एक है क्योंकि इसके साथ आपको काफी अच्छे वेलकम बेनिफिट्स discount vouchers और milestone benefits मिल जाते

Reliance SBI RuPay Credit Card reward benefits क्या हैं?

इस क्रेडिट कार्ड से Reliance Store पर 100 खर्च करने पर आपको 5 reward points मिलते हैं। इसके अलावा dining और movies पर भी आपको 5 reward points मिलते हैं।

क्या Reliance SBI RuPay Credit card के साथ आपको ट्रेवल लाभ मिले हैं?

नहीं, इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको किसी भी प्रकार के ट्रेवल लाभ नहीं मिलते हैं।

क्या Reliance SBI RuPay Credit Card लेना चाहिए?

अगर आप Reliance store और इसके पार्टनर रेस्टोरेंट पर शॉपिंग करते है तो आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं। रिलायंस स्टोर पर शॉपिंग करने पर आपको काफी अच्छे वेलकम बेनिफिट्स डिस्काउंट वाउचर्स और डिस्काउंट ऑफर्स मिलते हैं। वहीं अगर आप एक साल में माइलस्टोन भी पूरा करते हो तो भी आपको काफी अच्छे रिमोट पॉइंट्स मिलते हैं।

Leave a Comment