9 Best Credit Card for Online Shopping in India 2024: बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग क्रेडिट कार्ड

आजकल ऑफलाइन शॉपिंग की तुलना में online shopping का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया हैं, इसलिए credit card से ऑनलाइन शॉपिंग करना आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया हैं. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने के लिए आपको Best Credit Card for Online Shopping की जरुरत पड़ेगी.

एक shopping credit card आपको ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा groceries, utility और fuel जैसी केटेगरी में भी काफी अच्छे लाभ देता हैं. इसलिए सभी ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले व्यक्ति को best shopping credit card की जरुरत पड़ती है.

एक shopping credit card से आपको EMI के अलावा instant discount भी मिलता हैं, जिससे आप कम कीमत में किसी भी प्रोडक्ट को खरीद पाते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग पर आपको reward points और cashback जैसे कई लाभ मिल जाते हैं.

अगर आप भी online shopping के शौक़ीन हैं और एक best shopping credit card की तलाश कर रहे हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े.

Best Credit Card for Online Shopping (2024)

एक अच्छे शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर शानदार cashback, discount और EMI conversion जैसे लाभ मिलने चाहिए. इसके अलावा कई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को reward points, airport lounge benefits और insurance जैसे लाभ भी देते हैं.

आमतौर पर शॉपिंग क्रेडिट कार्ड्स की joining और annual fee बाकी क्रेडिट कार्ड्स की तुलना में कम होती हैं. अब कुछ क्रेडिट कार्ड आपको Amazon पर ज्यादा कैशबैक देते हैं तो कुछ क्रेडिट कार्ड Flipkart और Myntra जैसे प्लेटफार्म पर ज्यादा कैशबैक देते हैं.

एक क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको अपनी जरूरतों को समझना होगा. इसलिए हमने आपके लिए Best Card for Online Shopping की एक लिस्ट तैयार की हैं, ताकि आपको एक अच्छा कैशबैक क्रेडिट कार्ड चुनने में आसानी हो.

List of Best Credit Cards for Online Shopping India 2024

Credit CardAnnual FeeBest FeatureBest Shopping Platform
Cashback SBI Card ₹999 + taxesOnline spend करने पर 5% cashback मिलता हैंAll platforms
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card NilPrime customers को Amazon पर शॉपिंग करने पर 5% cashback मिलता हैंAmazon
HDFC Bank Millennia Credit Card ₹1000 + taxesAmazon, Flipkart, Myntra और Swiggy जैसे प्लेटफार्म पर शॉपिंग करने पर आपको 5% cashback मिलता हैंAmazon, Flipkart, Myntra, Swiggy
Axis Bank Ace Credit Card ₹499 + taxesGoogle Pay से bill payment, DTH recharge और mobile recharge पर 5% cashback मिलता हैं.Swiggy, Zomato, Ola
HSBC Cashback Credit Card ₹999 + taxesसभी online transaction पर 1.5% cashback मिलता हैंAmazon, Swiggy, Sony, Myntra, Ajio
Swiggy HDFC Bank Credit Card ₹500 + taxesSwiggy, grocery और dineout पर 10% cashback मिलता हैंSwiggy,
HDFC MoneyBack Plus Credit Card ₹500 + taxesFlipkart, Amazon, Swiggy, Reliance Smart SuperStore और BigBasket पर 10x CashPoints मिलते हैंFlipkart, Amazon, Swiggy, Reliance Smart SuperStore
Flipkart Axis Bank Credit Card₹500 + taxesFlipkart और Myntra पर ऑनलाइन शॉपिंग पर 1.5% unlimited cashback मिलता हैंFlipkart, Myntra
American Express Smartearn Credit Card ₹495 + taxesAmazon, Flipkart और Uber पर 10X Membership Rewards Points मिलते हैं.Amazon, Flipkart, Myntra, Uber, Paytm

Best Credit Card in India for Online Shopping

ज्यादातर शॉपिंग क्रेडिट कार्ड्स entry-level क्रेडिट कार्ड होते हैं, लेकिन इनकी reward rate काफी ज्यादा होती हैं. इसके अलावा कई क्रेडिट कार्ड co-branded होते हैं जो कार्डहोल्डर्स को किसी एक प्लेटफार्म पर ज्यादा cashback प्रदान करते हैं. चलिए, सब best Shopping credit card के फीचर्स और बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं.

1) Cashback SBI Card

  • Best Card for Online Shopping SBI
sbi cashback credit card
  • Joining Fee: ₹999 + taxes
  • Annual Fee: ₹999 + taxes
  • Welcome Benefits: NA

Cashback SBI Card ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्डों में से एक हैं. SBI का यह क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को ऑनलाइन शॉपिंग पर unlimited 5% cashback और offline shopping पर 1% cashback प्रदान करता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड में ऑनलाइन शॉपिंग पर किसी भी प्रकार की capping नहीं है, इसलिए ये ऑनलाइन शॉपिंग के लिए best cashback credit card हैं. इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee ₹999 हैं, जो कई लोगों को थोड़ी ज्यादा लग सकती हैं लेकिन एक साल में ₹2 लाख खर्च करके पर इसकी फीस माफ़ हो जाती हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 1% fuel surcharge waiver का लाभ भी मिल जाता हैं. हालाँकि, इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको utility bills और grocery stores पर कोई लाभ नहीं मिलता हैं. अगर आपको केवल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ही क्रेडिट कार्ड चाहिए तो ये आपके लिए सबसे best credit card हैं.

Read Cashback SBI Card Review

Cashback SBI Card Key Benefits

  • Online spend करने पर 5% cashback मिलता हैं.
  • Offline spend करने पर 1% cashback मिलता है.
  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.
  • कैशबैक सीधा आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता हैं.
  • एक साल में ₹2 लाख खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं.

Cashback SBI Card Charges & Fee

Joining Fee₹999
Annual Fee₹999
Interest Rate3.50% प्रति महीना (42% प्रति वर्ष)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

2) Amazon Pay ICICI Bank Credit Card

  • Best Card for Online Shopping without Annual Fee
  • Free Credit Card for Online Shopping
  • Best Credit Card for Amazon India
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: 3 महीने की Prime membership और ₹1500 के welcome benefits

अगर आप Amazon पर ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए Amazon Pay ICICI Bank Credit Card सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आपको Amazon पर 5% cashback मिलता हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास Amazon Prime membership होनी चाहिए. जिनके पास Amazon Prime membership नहीं हैं, उन्हें 3% cashback मिलता हैं.

Amazon ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म हैं, जहां से आप लगभग हर एक सामान खरीद सकते हैं. इसलिए Amazon पर शॉपिंग करने के लिए ये सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं.

इसके अलावा Amazon Pay पर आपको 2% cashback और insurance, dining और travel पर 1% cashback मिलता है. ICICI Bank के Culinary Treats Program के जरिये आपको 2500 से अधिक रेस्टोरेंट पर 15% का discount मिलता हैं.

यह एक lifetime free credit card हैं, यानी आपको किसी प्रकार की joining और annual fee नहीं देनी पड़ती हैं.

Read Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Review

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Key Benefits

  • Amazon Pay ICICI Bank Credit Card एक lifetime free credit card हैं.
  • Prime customers को Amazon पर शॉपिंग करने पर 5% cashback मिलता हैं.
  • Non-prime customers को अमेज़न पर शॉपिंग करने पर 3% cashback मिलता हैं.
  • Amazon Pay पर 2% cashback मिलता हैं.
  • Culinary Treat Program के जरिये आपको 2500 से ज्यादा रेस्टोरेंट पर 15% discount मिलता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate 3.5% – 3.8% per month
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

Read: Best Credit Cards for Students in India

3) HDFC Millennia Credit Card

  • Best Card for Online Shopping HDFC
Millennia credit card
  • Joining Fee: ₹1000 + taxes
  • Annual Fee: ₹1000 + taxes
  • Welcome Benefits: 1000 Cash Points मिलते है

HDFC Millennia Credit Card एक बहुत ही शानदार क्रेडिट कार्ड हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग करने पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं. यह क्रेडिट कार्ड आपको Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra और Swiggy पर ऑनलाइन खर्च करने पर 5% cashback प्रदान करता हैं. इसके अलावा सभी प्रकार के online और offline खर्चों पर 1% cashback मिलता हैं.

कैशबैक के अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको एक साल में 8 domestic airport lounge visits का लाभ भी मिल जाता हैं. इस क्रेडिट कार्ड की annual fee ₹1000 + taxes हैं, जो जेब पर थोड़ी भारी पड़ती हैं लेकिन इससे मिलने वाले कैशबैक इसकी फीस की भरपाई कर देते हैं.

HDFC के इस क्रेडिट कार्ड से आपको Swiggy Dineout के जरिये पार्टनर रेस्टोरेंट पर 20% का discount मिलता हैं. इसके अलावा कार्डहोल्डर्स को 1% का fuel surcharge waiver भी मिल जाता हैं.

Read HDFC Millennia Credit Card Review

HDFC Millennia Credit Card Key Benefits

  • वेलकम बेनिफिट के तौर पर आपको 1000 CashPoints मिलते हैं.
  • Amazon, Flipkart, Myntra और Swiggy जैसे प्लेटफार्म पर शॉपिंग करने पर आपको 5% cashback मिलता हैं.
  • Offline Shopping करने पर 1% cashback मिलता हैं.
  • सभी तरह की online purchases पर आपको 2.5% cashback मिलता हैं.
  • एक साल में 8 domestic airport lounge visits का लाभ मिलता हैं.
  • Swiggy dineout के जरिये आपको dining पर 20% का discount मिलता हैं.

HDFC Millennia Credit Card Lounge Access

  • अब से lounge access progarm आपके क्रेडिट कार्ड के खर्च पर आधारित होगा।
  • अब से lounge visit का लाभ लेने के लिए आपको एक calendar quarter (Jan-Mar | Apr-June | Jul-Sept | OctDec) में ₹1 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
  • माइलस्टोन पूरा करने के बाद आपको Millennia Milestone पेज पर एक SMS प्राप्त होगा। यहां से आप lounge access voucher को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप एक quarter में 1 domestic lounge visit कर सकते हैं।

HDFC Millennia Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹1000 + taxes
Annual Fee₹1000 + taxes
Interest Rate3.6% per month (43.2% per year)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

4) Axis Bank Ace Credit Card

Axis Bank Ace Credit Card
  • Joining Fee: ₹499 + taxes
  • Annual Fee: ₹499 + taxes
  • Welcome Benefits: NA

Axis Bank Ace Credit Card भी सबसे बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक हैं. इस क्रेडिट कार्ड से utility payment करने पर आपको 5% cashback मिलता हैं. इसके अलावा Swiggy, Zomato और Ola पर 4% cashback और बाकी खर्चों पर 2% कैशबैक मिलता हैं.

ये क्रेडिट कार्ड daily expneses पर आपको काफी अच्छे बेनिफिट्स देता हैं, क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड में cashback पर कोई capping नहीं हैं. इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 4 complimentary domestic airport lounge visits का लाभ भी मिल जाता हैं.

अगर आप एक एंट्री लेवल cashback credit card की तलाश कर रहे हैं तो Axis Bank Ace Credit Card आपके लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड रहेगा.

Read Axis Bank Ace Credit Card Review

Axis Bank Ace Credit Card Key Features

  • Google Pay से bill payment, DTH recharge और mobile recharge पर 5% cashback मिलता हैं.
  • Swiggy, Zomato और Ola पर 4% cashback मिलता हैं.
  • बाकी सभी खर्चों पर 2% cashback मिलता हैं.
  • एक साल में 4 domestic airport lounge visits का लाभ मिलता हैं.
  • 4000 से बीच ज्यादा रेस्टोरेंट्स पर आपको 20% का discount मिलता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

Axis Bank Ace Credit Card Charges & Fee

Joining FeeRs. 499 + taxes
Annual FeeRs. 499 + taxes
Interest Rate3.6% per month | 43.2% per year
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

Read: Best Cashback Credit Cards in India

5) HSBC Cashback Credit Card

HSBC Cashback Credit Card
  • Joining Fee: Nil + taxes
  • Annual Fee: ₹999 + taxes
  • Welcome Benefits: 500 का Amazon gift voucher और 3 domestic airport lounge

HSBC Cashback Credit Card आपको सभी प्रकार के खर्चों पर unlimited cashback प्रदान करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आपको सभी प्रकार के ऑनलाइन खर्चों पर 1.5% cashback और बाकी सभी खर्चों पर 1% cashback मिलता हैं. वैसे इस क्रेडिट कार्ड की joining fee Nil हैं लेकिन annual fee के लिए आपको ₹999 देने होंगे.

इस क्रेडिट कार्ड की ख़ास बात ये हैं की आपको हर महीने Amazon, Eazydiner और Blinkit जैसे ब्रांड्स के नए-नए vouchers मिलते रहते हैं. इसके अलावा कार्डहोल्डर्स को 4 domestic और international lounge visits का लाभ भी मिल जाता हैं. अगर आप BookMyShow से टिकट बुक करते हो तो आपको 1 टिकट फ्री मिलता हैं.

इन बेनिफिट्स के अलावा कार्डहोल्डर्स को TATA CliQ, Big Basket, MakeMyTrip और Goibibo जैसे प्लेटफार्म पर भी काफी अच्छा ख़ासा cashback मिलता हैं.

HSBC Cashback Credit Card Key Features

  • Welcome benefit के तौर पर आपको Amazon, Swiggy और Sony Liv जैसे ब्रांड्स के वाउचर्स मिलते हैं.
  • सभी online transaction पर 1.5% cashback मिलता हैं.
  • बाकि सभी केटेगरी में खर्च करने पर 1% cashback मिलता हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड के cashback पर किसी प्रकार की capping नहीं हैं.
  • पहले साल के लिए आपको 4 domestic और international airport lounge visits का लाभ मिलता हैं.
  • BookMyShow पर आपको एक फ्री मूवी टिकट भी मिलता हैं.
  • Tata CLiq से प्रोडक्ट्स आर्डर करने पर आपको 15% तक का discount मिलता हैं.
  • एक साल में 2 लाख खर्च करने पर इस कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं.

HSBC Cashback Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual Fee₹999+ taxes
Interest Rate 3.49% per month (41.88% per year)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

6) Swiggy HDFC Bank Credit Card

swiggy hdfc credit card
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes
  • Welcome Benefits: 3 महीने के लिए Swiggy one Membership मिलती हैं

Swiggy HDFC Bank Credit Card एक नया क्रेडिट कार्ड हैं जिसे HDFC और Swiggy ने मिलकर लांच किया हैं. ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए बेस्ट हैं जो Swiggy से खाना आर्डर करते हैं क्योंकि आपको Swiggy app, grocery और dineout पर 10% cashback मिलता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड से online spend करने पर आपको 10% cashback और बाकी केटेगरी में खर्च करने पर 1% cashback मिलता हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम बेनिफिट के तौर पर आपको 3 महीने के लिए Swiggy One Membership मिलती हैं.

अगर आप Swiggy के रेगुलर कस्टमर हैं और ऑनलाइन शॉपिंग भी करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं.

Read Swiggy HDFC Bank Credit Card Review

Swiggy HDFC Bank Credit Card Key Features

  • Welcome benefit के तौर पर 3 महीने की Swiggy One membership मिलती हैं.
  • Swiggy, grocery और dineout पर 10% cashback मिलता हैं.
  • Online spend करने 5% cashback मिलता हैं.
  • बाकी सभी केटेगरी में कार्डहोल्डर्स को 1% cashback मिलता हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को 50 दिनों का interest free period मिलता हैं.
  • Cashback को आप Swiggy Money में रिडीम कर सकते हो.
  • एक साल में 2 लाख खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं.

Swiggy HDFC Bank Credit Card

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.6% per month | 43.2% per year
Add-on card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

Read: Best Credit Cards for Groceries

7) HDFC MoneyBack Plus Credit Card

HDFC MoneyBack Plus Credit Card
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes
  • Welcome Benefits: 500 Cash Points मिलते है

HDFC MoneyBack Plus Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जो reward points के रूप में आपको कैशबैक प्रदान करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Amazon, BigBasket , Flipkart, Reliance Smart SuperStore & Swiggy जैसे ब्रांड्स पर शॉपिंग करने पर 10x CashPoints मिलते हैं.

इसके अलावा EMI spends पर आपको 5x CashPoints मिलते हैं. बाकी सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर आपको 2 reward points मिलते हैं. इस क्रेडिट कार्ड की annual fee ₹500 हैं और वेलकम बेनिफिट के तौर पर आपको 500 CashPoints मिलते हैं.

अगर आप एक बिगिनर हैं और पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक परफेक्ट क्रेडिट कार्ड हो सकता हैं.

Read HDFC MoneyBack Plus Credit Card Review

HDFC MoneyBack Plus Credit Card Key Benefits

  • वेलकम गिफ्ट के तौर पर 500 CashPoints मिलते हैं.
  • Flipkart, Amazon, Swiggy, Reliance Smart SuperStore और BigBasket पर 10x CashPoints मिलते हैं.
  • Merchant पार्टनर पर EMI spend पर 5x CashPoints मिलते हैं.
  • बाकी सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर 2 CashPoints मिलते हैं.
  • Swiggy dineout के जरिये पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% discount मिलता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं.

HDFC MoneyBack Plus Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate 3.6% per month | 43.2% per year
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

8) Flipkart Axis Bank Credit Card

Flipkart Axis Bank Credit Card
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes
  • Welcome Benefits: Flipkart, Swiggy और Myntra के ₹1100 के vouchers

Flipkart Axis Bank Credit Card भी एक शानदार कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं. पहले ये क्रेडिट कार्ड Flipkart और Myntra पर unlimited 5% cashback प्रदान करता था, लेकिन Axis Bank ने इस क्रेडिट कार्ड का devaluation कर दिया हैं. अब आपको Flipkart और Myntra पर केवल 1.5% unlimited cashback ही मिलेगा.

इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से preferred merchants पर खर्च करने पर आपको 4% cashback और ऑनलाइन और ऑफलाइन खच करने पर 1% कैशबैक मिलता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको एक साल में 4 domestic airport lounge visit का लाभ मिलता हैं. इसी के साथ dining पर पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 15% का discount भी मिलता हैं. भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.

Read Flipkart Axis Bank Credit Card Review

Note: 12 अगस्त 2023 से Flipkart और Myntra प्लेटफार्म पर आपको अब 1.5% unlimited cashback मिलेगा, जबकि पहले cardholders को 5% cashback मिलता था.

Flipkart Axis Bank Credit Card Key Benefits

  • Welcome benefit के तौर पर आपको ₹1100 के activation benefits मिलते हैं.
  • Flipkart और Myntra पर ऑनलाइन शॉपिंग पर 1.5% unlimited cashback मिलता हैं.
  • Cleartrip, cult.fit, PVR, Swiggy, TATA PLAY, Uber जैसे पार्टनर मर्चेंट्स पर आपको 4% cashback मिलता हैं.
  • बाकी केटेगरी में 1.5% cashback मिलता हैं.
  • एक साल में कार्डहोल्डर्स को 4 domestic airport lounge visit का लाभ भी मिलता हैं.
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

Flipkart Axis Bank Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.4% per month (49.36% per year)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

Read: Best Credit Card for Fuel in India

9) American Express SmartEarn Credit Card

American Express SmartEarn Credit Card
  • Joining Fee: ₹495 + taxes
  • Annual Fee: ₹495 + taxes
  • Welcome Benefits: 500 cashback के तौर पर मिलते हैं

American Express SmartEarn Credit Card एक एंट्री लेवल रिवॉर्ड आधारित क्रेडिट कार्ड हैं. इस क्रेडिट कार्ड की joining fee ₹495 हैं जो शॉपिंग के लिये एक बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं. Welcome benefit के तौर पर आपको ₹500 का cashbak मिलता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड से Amazon, Flipkart, Uber पर खर्च करने पर आपको 10x membership rewards points मिलते हैं. इसके अलावा BookMyShow, Paytm और Swiggy पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

Fuel, Insurance, Utilities, Cash Transactions और EMI conversion पर आपको हर ₹50 रुपये पर 1 membership reward point मिलता हैं.

American Express SmartEarn Credit Card

  • Amazon, Flipkart और Uber पर 10X Membership Rewards Points मिलते हैं.
  • Myntra, Paytm Wallet, Swiggy PVR Cinemas, BookMyShow, Grofers, Big Bazaar पर 5X membership rewards points मिलते हैं.
  • Fuel, insurance और utilities आदि पर है बार ₹50 खर्च करने पर 1 membership rewards point मिलता हैं.
  • वेलकम बेनिफिट के तौर पर ₹500 का कैशबैक मिलता हैं.
  • एक साल में ₹40,000 खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की फीस माफ़ हो जाती हैं.

American Express SmartEarn Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹495 + taxes
Annual Fee₹495 + taxes
Interest Rate 3.5% per month
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

***New Update for Amex SmartEarn Credit Card

जब आप American Express credit card के लिए आवेदन करते हैं तो आप अन्य विशेष Benefits और Bonus के अलावा, पहले साल की Fees Free प्राप्त कर सकते हैं। Referral Offer 9 अगस्त, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक Valid है। यदि आपको कार्ड के लिए Recommended किया जाता है और आप इसके लिए authorized हैं, तो आप ऑफर अवधि के दौरान निम्नलिखित प्राप्त कर सकते हैं।

Benefits & Features

  • 2000 Membership का बोनस प्राप्त करें, अपना कार्ड प्राप्त करने के 90 दिनों के अंदर 5000 रुपये या अधिक खर्च करने पर points अर्जित करें।
  • वेलकम बोनस के रूप में, Cashback में 500 रुपये प्राप्त करें।
  • Limited-edition playing cards का एक सेट प्राप्त करें।

Annual Fees – Annual Fees 495 रुपये + Tax हैं जिसे आप साल भर में 40000 रुपये खर्च करने पर माफ़ करवा सकते हैं।

Highlights – Flipkart, Amazon, Uber खर्च पर 10x mr points अर्जित करें, और Swiggy, Myntra, Big Bazaar और अन्य पर 5x mr point अर्जित करें


How to Select the Best Card for Online Shopping

किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनने से पहले आपको निचे बताई गयी बातों का ख़ास ध्यान रखना होगा:

1. Fees

आमतौर पर शॉपिंग क्रेडिट कार्ड्स की फीस ₹500 के आसपास होती हैं, जबकि कुछ क्रेडिट कार्ड्स lifetime free होते हैं, जैसे की Amazon Pay ICICI Credit Card. किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले उस क्रेडिट कार्ड की फीस के बारे में जरूर चेक कर की आपको इतनी फीस के बदले क्या-क्या मिलेगा?

2. Cashback

आजकल हर एक इंसान का एक favourite shoping platform हैं, जहां से वो अक्सर शॉपिंग करता हैं. ऐसे में अगर आप किसी e-commerce platform पर ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो आप उस क्रेडिट कार्ड को ले जो आपको उस प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा लाभ दे.

3. Discount

कई पॉपुलर क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को cashback के अलावा discount भी प्रदान करते हैं. जैसे कई क्रेडिट कार्ड BookMyShow से टिकट बुक करने पर आपको discount देते हैं तो कई क्रेडिट कार्ड्स डाइनिंग पर 15% से 20% का discount देते हैं. हमेशा ऐसे क्रेडिट कार्ड को चुने जो आपको cashback के साथ-साथ discount भी प्रदान करें.

4. Milestone Benefits

कई क्रेडिट कार्ड्स milestone पूरा करने पर गिफ्ट वाउचर्स या बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करते हैं. अगर आप बहुत ज्यादा खर्च करते है तो आपको milestone benefits का फायदा मिलता हैं. इसलिए कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड ले जो आपको अच्छे-खासे माइलस्टोन बेनिफिट्स प्रदान करें.

Other Popular Credit Card Category

Best Credit Cards In IndiaBest Business Credit Cards India
Best Credit Cards For Airport Lounge AccessBest Credit Card for Daily Use

Conclusion – Best Credit Card for Shopping in India

एक सही क्रेडिट कार्ड चुनना आपके लिए मुश्किल हो सकता हैं, जब तक आपको सही जानकारी ना हो. सबसे पहले आपको अपनी खर्च की आदत को पहचानना होगा और ये समझना होगा की आप सबसे ज्यादा कहाँ पर खर्च करते हैं.

जैसे अगर आप Amazon पर ज्यादा खर्च करते हैं तो आपको Amazon Pay ICICI Bank Credit Card लेना चाहिए और अगर आप Flipkart पर ज्यादा खर्च करते हैं तो आपको Flipkart Axis Bank Credit Card लेना चाहिए. हमेशा एक co-branded क्रेडिट कार्ड लेने की कोशिश करें ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

FAQs:

Which is best card for online shopping?

sbi cashback credit card

Cashback SBI Card ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्डों में से एक हैं. SBI का यह क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को ऑनलाइन शॉपिंग पर unlimited 5% cashback और offline shopping पर 1% cashback प्रदान करता हैं.

Which is best credit card for online transactions?

best credit card for online shopping

– Cashback SBI Card
– Amazon Pay ICICI Bank Credit Card
– HDFC Bank Millennia Credit Card
– Axis Bank Ace Credit Card
– HSBC Cashback Credit Card
– Swiggy HDFC Bank Credit Card
– HDFC MoneyBack Plus Credit Card
– Flipkart Axis Bank Credit Card

Which is best card for online shopping without annual fee?

best credit card for online shopping

अगर आप Amazon पर ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए Amazon Pay ICICI Bank Credit Card सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड हैं। इस क्रेडिट कार्ड से आपको amazon पर 5% cashback मिलता हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास Amazon Prime membership होनी चाहिए. जिनके पास Amazon Prime membership नहीं हैं, उन्हें 3% cashback मिलता हैं.

Which is best credit card for daily use?

best credit card for online shopping

HDFC MoneyBack Plus Credit card रोजमार्रा के खर्चों के लिए एक बहुत ही अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Amazon, BigBasket , Flipkart, Reliance Smart SuperStore & Swiggy जैसे ब्रांड्स पर शॉपिंग करने पर 10x CashPoints मिलते हैं.

Which is best card for online shopping HDFC?

Millennia credit card

HDFC Millennia Credit Card एक बहुत ही शानदार क्रेडिट कार्ड हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग करने पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं. यह क्रेडिट कार्ड आपको Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra और Swiggy पर ऑनलाइन खर्च करने पर 5% cashback प्रदान करता हैं. इसके अलावा सभी प्रकार के online और offline खर्चों पर 1% cashback मिलता हैं.

Leave a Comment