10 Best Cashback Credit Cards in India: बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन आवेदन करें

अगर आप ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको जरूर एक best cashback credit card की तलाश होगी. क्योंकि एक अच्छा cashback credit card लेने का फायदा ये होता हैं की आप ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ कई केटेगरी में अच्छी खासी बचत कर पाते हैं.

जब भी आप कहीं पैसा खर्च करते हो तो आपको कुछ पैसा वापस (value back) मिल जाता हैं. वैसे लगभग सभी क्रेडिट कार्ड्स कार्डहोल्डर्स को कैशबैक का लाभ देते हैं, लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड्स खासतौर पर cashback benefits को ध्यान में रखकर बनाये जाते हैं.

अब मार्केट में ऐसे कई क्रेडिट कार्ड्स है जो कई केटेगरी में शानदार कैशबैक प्रदान करते हैं, इसलिए आपको अपन जरूरतों और खर्च की आदत के हिसाब से एक cashback credit card चुनना होगा.

आइए, भारत में मौजूद सबसे best cashback क्रेडिट कार्ड की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

Cashback Credit Card in India 2023

आमतौर पर सभी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल financial stability और अपने खर्चों मैनेज करने के लिए करते हैं. लेकिन कुछ लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल क्रेडिट लिमिट के अलावा cashback, reward और discounts जैसे बेनिफिट्स के लिए भी करते हैं.

कई popular cashback credit cards कार्डहोल्डर्स को ऑनलाइन, Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफार्म पर खर्च करने पर 5% cashback देते हैं. इन्हीं क्रेडिट कार्ड्स को लोग लेना पसंद करते हैं.

अब मार्केट में बहुत सारे cashback credit cards मौजूद हैं और इनमें से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल हैं. इसलिए, आपका काम आसान करने के लिए हमे best cashback क्रेडिट कार्ड की एक लिस्ट तैयार की हैं की हैं जो आपको एक सही क्रेडिट कार्ड चुनने में मदद करेगी.

Best Cashback Credit Card India Highlights

Credit CardAnnual feeBenefits
HDFC Bank Millennia Credit Card ₹1000 + taxesAmazon, Cult.fit, BookMyShow, Sony LIV, Flipkart, Myntra, Swiggy, Tata CLiQ, Zomato और Uber पर 5% cashback मिलता हैं.
Cashback SBI Card ₹999 + taxesOnline spend पर 5% cashback मिलता हैं.
Swiggy HDFC Bank Credit Card ₹500 + taxesSwiggy app पर food ordering, instamart और dineout & Genie पर 10% cashback मिलता हैं.
Axis Bank Ace Credit Card ₹499 + taxesGoogle Pay पर bill payments और recharge पर 5% cashbak मिलता हैं.
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card NilAmazon Prime customers को अमेज़न पर 5% cashbak मिलता हैं.
Standard Chartered Smart Credit Card₹499 + taxesOnline spend करने पर 2% cashback मिलता हैं (एक महीने में अधिकतम Rs. ₹1,000 cashback).
Airtel Axis Bank Credit Card₹500 + taxesAirtel Mobile, Broadband, Wi-Fi और DTH Payments पर आपको 25% cashback मिलता हैं.
Flipkart Axis Bank Credit Card₹500 + taxesFlipkart और Myntra पर आपको 1.5% cashback मिलता हैं.
Myntra Kotak Credit Card ₹500 + taxesWelcome benefit के तौर पर आपको ₹500 का myntra voucher मिलता हैं।
HSBC Cashback Credit Card ₹999 + taxesOnline spend पर 1.5% cashback मिलता हैं.

Best Unlimited Cashback Credit Card India Benefits & Features

कई cashback credit card कार्डहोल्डर्स को reward points के तौर पर कैशबैक देते हैं तो कुछ क्रेडिट कार्ड्स cashpoints के रूप में. इन्हें आप कई केटेगरी में रिडीम भी कर सकते हैं। चलिए अब सभी क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं:

1) HDFC Bank Millennia Credit Card

Millennia credit card
  • Joining Fee: ₹1000 + taxes
  • Annual Fee: ₹1000 + taxes
  • Welcome Benefits: 1000 Cash Points मिलते है

HDFC Bank Millennia Credit Card सबसे पॉपुलर कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक हैं, क्योंकि ये आपको कई कैटेगरी में कैशबैक प्रदान करता हैं। HDFC Millennia Credit Card आपको Amazon और Flipkart पर 5% cashback प्रदान करता हैं.

इन लाभों के अलावा आपको online और offline खर्च करने पर 1% कैशबैक मिलता हैं. इसी के साथ आपको EMI और wallet loading पर भी कैशबैक मिलता हैं. HDFC Millennia Credit Card कार्डहोल्डर्स को कैशबैक के अलावा domestic airport lounge विजिट का लाभ देता हैं.

अगर आप dining पसंद करते है तो ये क्रेडिट कार्ड पार्टनर रेस्टोरेंट पर 20% का discount प्रदान करता हैं. इसलिए ये क्रेडिट कार्ड cashback और discount के लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्डों में से एक हैं.

HDFC Bank Millennia Credit Card Key benefits

  • Amazon, Cult.fit, BookMyShow, Sony LIV, Flipkart, Myntra, Swiggy, Tata CLiQ, Zomato और Uber पर 5% cashback मिलता हैं.
  • Offline spends, EMI और wallet reloads पर 1% cashback मिलता हैं.
  • Cashback आपको cashpoints के रूप में मिलते हैं.
  • एक साल में 8 domestic Airport lounge विजिट का लाभ मिलता हैं.
  • Swiggy Dineout से ₹2 हज़ार से ज्यादा रेस्टोरेंट पर आपको 20% का डिस्काउंट मिलता हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को 50 दिनों का interest free period मिलता हैं.

HDFC Millennia Credit Card Airport Lounge Access Update

  • अब से lounge access progarm आपके क्रेडिट कार्ड के खर्च पर आधारित होगा।
  • अब से lounge visit का लाभ लेने के लिए आपको एक calendar quarter (Jan-Mar | Apr-June | Jul-Sept | OctDec) में ₹1 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
  • माइलस्टोन पूरा करने के बाद आपको Millennia Milestone पेज पर एक SMS प्राप्त होगा। यहां से आप lounge access voucher को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप एक quarter में 1 domestic lounge visit कर सकते हैं।

HDFC Bank Millennia Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹1000 + taxes
Annual Fee₹1000 + taxes
Interest Rate3.6% per month (43.2% per year)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%
Reward Redemption Fee₹99 per request
Late Payment Fee100 रुपये से कम: शून्य
₹100 से ₹500: 100
₹501 से ₹5001: 500
₹5001 से ₹10,001: 600
₹10,001 से ₹25,000: 800
₹25,001 से ₹50,000:1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

2) Cashback SBI Card

sbi cashback credit card
  • Joining Fee: ₹999 + taxes
  • Annual Fee: ₹999 + taxes
  • Welcome Benefits: NA

Cashback SBI Card ऑनलाइन खर्चों पर सबसे ज्यादा कैशबैक प्रदान करता हैं। SBI का ये क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खर्चों पर 5% cashback प्रदान करता हैं. यह क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खर्च पर cashback देने के मामले में सभी क्रेडिट कार्ड्स को कड़ी टक्कर देता है.

इस क्रेडिट कार्ड की ख़ास बात यह हैं की इसमें किसी प्रकार की merchant restrictions नहीं हैं, यानी आपको हर एक प्लेटफार्म पर 5% cashback मिलेगा. इसके अलावा ऑफलाइन खर्चों पर आपक 1% का कैशबैक भी मिलता हैं.

आपको जो cashback मिलता हैं, वो सीधा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता हैं. इसके अलावा cashback प्राप्त करने के लिए इस क्रेडिट कार्ड की कोई लिमिट भी नहीं हैं. जैसे अगर आप एक महीने में 5% कैशबैक के लिए ₹10,000 की लिमिट पूरी कर लेते हो तो आपको Offline spend पर 1% कैशबैक मिलता रहेगा.

Cashback SBI Card Key Benefits

  • Online spend पर 5% cashback मिलता हैं।
  • Offline और utiity spends 1% cashback मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।
  • एक साल में ₹2 लाख खर्च करने पर annual fee माफ़ हो जाती हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड से आप ₹5000 तक का contactless payment कर सकते हैं।

Cashback SBI Card Charges & Fee

Joining Fee₹999
Annual Fee₹999
Interest Rate3.50% प्रति महीना (42% प्रति वर्ष)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%
Late Payment Fee₹0 से ₹500 तक = शून्य
₹500 से ₹1000 तक = ₹400
₹1000 से ₹10,000 तक = ₹750
₹10,000 से ₹25,000 तक = ₹950
₹25,000 से ₹50,000 तक की राशि के लिए – ₹1,100
₹50,000 से अधिक की राशि के लिए – ₹1,300

3) Swiggy HDFC Bank Credit Card

swiggy hdfc credit card
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes
  • Welcome Benefits: 3 महीने के लिए Swiggy one Membership मिलती हैं

Swiggy HDFC Bank Credit Card उन लोगों के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड हैं जो Swiggy से खाना आर्डर करते हैं या dineout करते हैं क्योंकि आपको Swiggy app, grocery और dineout पर 10% cashback मिलता हैं.

इसके अलावा online spend पर आपको 5% cashback मिलता हैं, इसी वजह से ये क्रेडिट कार्ड HDFC Millennia और Cashback SBI Card को कड़ी टक्कर देता हैं. बाकी प्रकार के खर्चों पर आपको 1% cashback मिलता हैं.

यह एक सबसे बढ़िया co-branded क्रेडिट कार्ड है जो ऑनलाइन खर्च करने और Swiggy users के लिए बहुत अच्छा हैं. इस क्रेडिट कार्ड की फीस ₹500 हैं जो एक साल में ₹2 लाख खर्च करने पर माफ़ हो जाती हैं.

Swiggy HDFC Bank Credit Card Key Benefits

  • Swiggy app पर food ordering, instamart और dineout & Genie पर 10% cashback मिलता हैं।
  • Online spends पर 5% cashback मिलता हैं।
  • Offline spends पर 1% cashback मिलता हैं।
  • Welcome gift के तौर पर 3 महीने के लिए Swiggy one Membership मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को 50 दिनों का interest free period मिलता हैं।
  • एक साल में ₹2 लाख खर्च करने पर annual fee माफ़ हो जाती हैं।

Swiggy HDFC Bank Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.6% per month | 43.2% per year
Add-on card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%
Late Payment Charges
100 रुपये से कम:शून्य
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

4) Axis Bank Ace Credit Card

Axis Bank Ace Credit Card
  • Joining Fee: ₹499 + taxes
  • Annual Fee: ₹499 + taxes
  • Welcome Benefits: NA

Axis Bank Ace Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को सभी प्रकार के खर्चों पर 2% cashback प्रदान करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड से bill payments पर 5% cashback और Swiggy, Zomato और Ola पर 4% cashback मिलता हैं.

ये क्रेडिट कार्ड आपको daily expenses पर शानदार कैशबैक प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की एक ख़ास बात ये हैं की इसमें कैशबैक पर कोई capping नहीं हैं.

मात्र ₹499 की फीस के साथ आने वाला ये क्रेडिट कार्ड सबसे best entry level credit card हैं जो आपको कई केटेगरी में शानदार कैशबैक देता हैं.

Axis Bank Ace Credit Card Key Benefits

  • Google Pay पर bill payments और recharge पर 5% cashback मिलता हैं।
  • Swiggy, Zomato और Ola पर 4% cashback मिलता हैं।
  • बाकी खर्चों पर 2% cashback मिलता हैं।
  • पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% का डिस्काउंट मिलता हैं।
  • एक साल में 4 domestic airport lounge visits का लाभ मिलता हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं।

Axis Bank Ace Credit Card Charges & Fee

Joining FeeRs. 499 + taxes
Annual FeeRs. 499 + taxes
Interest Rate 3.6% per month | 43.2% per year
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

5) Amazon Pay ICICI Bank Credit Card

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: 3 महीने की Prime membership और 1500 के वेलकम लाभ

Amazon Pay ICICI Credit Card एक बहुत ही शानदार कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जो Amazon पर आपको सबसे ज्यादा कैशबैक देता है. अगर आप एक Amazon Prime member हैं तो आपको 5% cashback मिलता हैं, वहीं non-prime members को 3% cashback मिलता हैं.

इसके अलावा 1500 से भी ज्यादा पार्टनर merchants पर पेमेंट करने पर आपको 2% कैशबैक मिलता हैं और shopping, dining, insurance payments, travel पर 1% cashback मिलता हैं। Dining पर भी आपको 15% discount मिलता हैं। कार्डहोल्डर्स को 1% fuel surcharge waiver का लाभ भी मिलता हैं.

से में अगर आप अच्छे शॉपिंग और cashback क्रेडिट कार्ड की तलाश हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए.

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Key Features

  • Amazon Prime customers को अमेज़न पर 5% cashbak मिलता हैं.
  • Non-Prime customers को अमेज़न पर 3% cashbak मिलता हैं.
  • 100 से भी ज्यादा पार्टनर merchants पर पेमेंट करने पर 2% cashback मिलता हैं.
  • बाकी सभी प्रकार के लेनदेन पर 1% cashback मिलता हैं.
  • Welcome बेनिफिट के तौर पर 3 महीने के लिए Prime membership मिलती हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Charges & Fee

Joining Fee Nil
Annual FeeNil
Interest Rate 3.5% – 3.8% per month
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

6) Standard Chartered Smart Credit Card

Standard Chartered Smart Credit Card
  • Joining Fee: ₹499 + taxes
  • Annual Fee: ₹499 + taxes
  • Welcome Benefits: 90 दिनों का extended interest free period मिलता हैं

Standard Chartered Smart Credit Card एक नया कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जिसे Standard Chartered Bank ने कुछ समय पहले ही लांच किया हैं. यह कैशबैक क्रेडिट कार्ड आपको सभी प्रकार के online spends पर 2% cashback और बाकी केटेगरी में खर्च करने पर 1% cashback प्रदान करता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड से आप एक साल में अधिकतम ₹18000 का cashback प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ 90 दिनों का interest free period भी मिल जाता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee मात्र ₹500 हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आप हर महीने 1500 reward points प्राप्त कर सकते हो.

Standard Chartered Smart Credit Card Key Benefits

  • Online spend करने पर 2% cashback मिलता हैं (एक महीने में अधिकतम Rs. 1,000 cashback).
  • Offlne spend करने पर 1% cashback मिलता हैं (एक महीने में अधिकतम Rs. 500 cashback).
  • कार्डहोल्डर्स को 90 दिनों का interest free period मिलता हैं.
  • कार्डहोल्डर्स इस क्रेडिट कार्ड से एक साल में ₹18000 तक बचा सकते हैं.
  • एक साल में ₹1.2 लाख खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की फीस माफ़ हो जाती हैं.

Standard Chartered Smart Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹499 + taxes
Annual Fee₹499 + taxes
Interest Rate 3.75% per month | 45% per year
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

7) Airtel Axis Bank Credit Card

Airtel Axis Bank Credit Card
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes
  • Welcome Benefits: 500 का Amazon e-voucher

Axis Bank ने टेलीकॉम कंपनी Airtel के साथ मिलकर इस क्रेडिट कार्ड को लांच किया हैं। ये क्रेडिट कार्ड Airtel users के लिए बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं क्योंकि Airtel mobile, WiFi, DTH और broadband recharges का पेमेंट करने पर आपको 25% cashback मिलता हैं.

इसके अलावा Airtel Thanks app से utility bills के पेमेंट पर आपको 10% cashback मिलता हैं. बाकी सभी खर्चों पर आपको 1% unlimited cashback मिल जाता है.

अगर आप Airtel के कस्टमर हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए, और अगर आप नहीं भी हैं तो इस क्रेडिट कार्ड से आप utility bills पर 10% तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

Airtel Axis Bank Credit Card Key Benefits

  • Airtel Mobile, Broadband, Wi-Fi और DTH Payments पर आपको 25% cashback मिलता हैं।
  • Utility bills, bigbasket, Swiggy और Zomato के बिल्स का पेमेंट Airtel Thanks app से करने पर 10% cashback मिलता हैं।
  • पार्टनर रेस्टोरेंट पर 20% discount मिलता हैं।
  • बाकी सभी खर्चों पर unlimted 1% cashback मिलता हैं।
  • Welcome गिफ्ट के तौर पर कार्डहोल्डर्स को ₹500 का amazon gift voucher मिलता हैं।

Airtel Axis Bank Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + GST
Annual Fee₹500 + GST
Interest Rate3.6% per month | 43.2% per year
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

8) Flipkart Axis Bank Credit Card

Flipkart Axis Bank Credit Card
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes
  • Welcome Benefits: Flipkart, Swiggy और Myntra के ₹1100 के vouchers

Flipkart Axis Bank Credit Card एक बहुत ही शानदार कैशबैक क्रेडिट कार्ड है जो Flipkart और Myntra पर 5% cashback ऑफर करता है. इसके अलावा बाकी प्लेटफॉर्म्स जैसे की ClearTrip, PVR, Uber, और Cure.fit पर 4% cashback मिलता हैं.

अगर आप shopping, travel और cashback के लिए एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। इस क्रेडिट कार्ड से आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर accelerated reward points भी मिलते हैं.

Note: 12 अगस्त 2023 से Flipkart और Myntra प्लेटफार्म पर फ्लाइट और होटल्स आदि का पेमेंट करने पर आपको अब 1.5% unlimited cashback मिलेगा, जबकि पहले cardholders को 5% cashback मिलता था।

Flipkart Axis Bank Credit Card Key Benefits

  • Flipkart और Myntra पर आपको 5% cashback मिलता हैं।
  • Cleartrip, cult.fit, PVR, Swiggy, TATA PLAY, Uber जैसे पार्टनर मर्चेंट्स पर आपको 4% cashback मिलेगा।
  • बाकी सभी केटेगरी में शॉपिंग करने पर 1.5% cashback मिलता हैं।
  • एक साल में 4 domestic airport lounge visits का लाभ मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को ₹1100 के welcome benefits मिलते हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.4% per month (49.36% per year)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

9) Myntra Kotak Credit Card

Myntra Kotak Credit Card
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes
  • Welcome Benefits: 500 रुपये का Myntra voucher

Myntra Kotak Credit Card एक बहुत ही शानदार कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको Myntra पर शॉपिंग करने पर 7.5% discount प्रदान करता हैं। इसके अलावा partner merchants पर 5% cashback और बाकी केटेगरी में unlimited 1.25% cashback मिलता हैं।

Myntra Kotak Credit Card के साथ आपको 2 complimentary PVR tickets और एक साल में 4 complimentary domestic airport lounge विजिट की सुविधा भी मिलती हैं.

अगर आप एक all-rounder कैशबैक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए.

Myntra Kotak Credit Card Key Benefits

  • Welcome benefit के तौर पर आपको ₹500 का Myntra voucher मिलता हैं।
  • Myntra पर खर्च करने पर आपको 7.5% discount मिलता हैं।
  • पार्टनर ब्रांड्स जैसे की Swiggy, PVR, Urban Company पर आपको 5% cashback मिलता हैं।
  • बाकी केटेगरी में 1.25% unlimited cashback मिलता हैं।
  • माइलस्टोन पूरा करने पर 2 PVR tickets मिलते हैं।
  • एक साल में 4 domestic lounge visits की सुविधा मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को 1% fuel surcharge waiver का फायदा भी मिलता हैं।

Myntra Kotak Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.7% per month (44.4% per year)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5% GST

10) HSBC Cashback Credit Card

HSBC Cashback Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: ₹999 + taxes
  • Welcome Benefits: 500 का Amazon gift voucher और 4 domestic airport lounge

HSBC Cashback Credit Card उन लोगों के लिए बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं ये क्रेडिट कार्ड आपको सभी प्रकार के ऑनलाइन ट्रांसैक्शन पर 1.5% cashback प्रदान करता हैं. इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Amazon और Swiggy के वाउचर्स मिलते हैं.

HSBC Cashback Credit Card के साथ आपको domestic और international lounge visits का लाभ भी मिल जाता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के कैशबैक पर किसी प्रकार की capping नहीं हैं.

अगर आप केवल online shopping और travel के लिए एक बढ़िया क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए.

HSBC Cashback Credit Card Key Features

  • Online spend पर 1.5% cashback मिलता हैं।
  • बाकी सभी केटेगरी में 1% cashback मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को Swiggy और Amazon के vouchers मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को domestic और international airport lounge विजिट का लाभ भी मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को exclusive monthly offers मिलते हैं।
  • एक साल में ₹2 लाख खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं।

HSBC Cashback Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual Fee₹999+ taxes
Interest Rate3.49% per month (41.88% per year)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

Top Cashback Credit Card Benefits & Features

अगर आप खर्चों पर बचत करना चाहते हैं तो आपको एक cashback credit card लेना चाहिए. कैशबैक क्रेडिट कार्ड से आप हर बार cashback प्राप्त कर सकते हैं. कैशबैक को आसानी से रिडीम भी किया जा सकता हैं. एक cashbac credit card लेने के फायदे कुछ इस प्रकार हैं:

  • एक cashback credit card से आप 20-25% तक की बचत कर सकते हैं। आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है या कहीं भी खर्च करते हैं तो थोड़ा बहुत cashback जरूर मिलेगा.
  • कैशबैक को रिडीम करना रिवॉर्ड पॉइंट्स की तुलना में आसान हैं क्योंकि ये सीधा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता हैं.
  • आपको जो cashback मिलता हैं उसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हो.
  • ज्यादातर cashback credit cards की फीस काफी कम होती हैं जिससे है कोई एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड ले सकता हैं.
  • Cashback credit card आपको अलग-अलग पार्टनर कम्पनीज के साथ मिलकर नए-नए ऑफर देती हैं.

Cashback Credit Card vs Reward Credit Card

अब कई लोगों को ये confusion रहता हैं की reward credit Card और cashback credit Card एक जैसे होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं। आमतौर पर रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड के साथ आपको reward points मिलते हैं जबकि कैशबैक क्रेडिट कार्ड से आपको cashback मिलता हैं। चलिए, अब इन दोनों में अंतर समझते हैं:

Cashback Credit CardReward Credit Card
एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर आपको Cashback मिलता हैं.एक रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर आपको reward points मिलते हैं.
आपको कैशबैक को रिडीम करने की जरुरत नहीं पड़ती, क्योंकि ये सीधा आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता हैं.रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको redeem करना पड़ेगा। रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप website/portal की मदद से रिडीम कर सकते हैं.
कैशबैक कभी भी expire नहीं होते हैं. आप जब चाहे तब कैशबैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.Reward Points एक फिक्स टाइम के लिए valid रहते हैं. अगर आप इन्हे इस्तेमाल नहीं करेंगे तो ये expire हो जायेंगे.
Cashback की value कभी भी कम नहीं होती हैं.Reward Points की वैल्यू हर केटेगरी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं.

एक अच्छा Cashback Credit Card कैसे चुने?

एक best cashback क्रेडिट कार्ड को चुनने से पहले आपको इस बात पर ध्यान देना होगा की आप कहाँ और कैसे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसके लिए आपको पहले अपनी जरुरत को समझना होगा.

जैसे अगर आप Swiggy पर ज्यादा आर्डर करते हैं तो आपको Swiggy HDFC Bank credit Card लेना चाहिए और अगर आप Amazon पर ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो आपको Amazon Pay ICICI Credit Card लेना चाहिए.

एक बार अपनी shopping habits के बारे में जरूर सोचे और उसी के बाद क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें.

Other Popular Credit Card Category

Best Credit Cards for Students With No IncomeBest Fuel Credit Card
Best Credit Card for Lounge AccessBest Credit Card For Foreign Travel

Conclusion

एक cashback credit card आपको कई केटेगरी में शानदार लाभ देता हैं। कुछ कैशबैक क्रेडिट कार्ड co-branded होते हैं जो आपको किसी एक प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा कैशबैक देते हैं। आपको बस उस क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा जो आपकी जरूरतों को पूरा करता हो.

किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको comparison करना होगा और देखना होगा की कोनसा क्रेडिट कार्ड आपकी जरूरतों को पूरा कर रहा हैं. एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड का ये फायदा भी होता हैं की आप आसानी से कैशबैक को रिडीम कर सकते हैं.

Cashback credit cards की फीस भी दूसरे क्रेडिट कार्ड्स की तुलना में कम होती हैं, इसलिए इन्हे afford करना थोड़ा आसान हैं।

FAQs:

Which is the top cashback credit card in india?

best cashback credit card

Cashback SBI Card ऑनलाइन खर्चों पर सबसे ज्यादा कैशबैक प्रदान करता हैं। SBI का ये क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खर्चों पर 5% cashback प्रदान करता हैं. यह क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खर्च पर cashback देने के मामले में सभी क्रेडिट कार्ड्स को कड़ी टक्कर देता है.

Which credit card gives the highest cashback on Swiggy?

swiggy hdfc credit card

Swiggy HDFC Bank Credit Card उन लोगों के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड हैं जो Swiggy से खाना आर्डर करते हैं या dineout करते हैं क्योंकि आपको Swiggy app, grocery और dineout पर 10% cashback मिलता हैं.

Which credit card gives the highest cashback on Amazon?

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card

Amazon Pay ICICI Credit Card एक बहुत ही शानदार कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जो Amazon पर आपको सबसे ज्यादा कैशबैक देता है. अगर आप एक Amazon Prime member हैं तो आपको 5% cashback मिलता हैं, वहीं non-prime members को 3% cashback मिलता हैं.

Which is the best credit card for shopping on Flipkart?

Flipkart Axis Bank Credit Card

Flipkart Axis Bank Credit Card एक बहुत ही शानदार कैशबैक क्रेडिट कार्ड है जो Flipkart और Myntra पर 5% cashback ऑफर करता है. इसके अलावा बाकी प्लेटफॉर्म्स जैसे की ClearTrip, PVR, Uber, और Cure.fit पर 4% cashback मिलता हैं.

Leave a Comment